ट्रंप के इस फ़ैसले से सीरियाई शरणार्थियों में जगी उम्मीद

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रियाद में आयोजित सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फ़ोरम में सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का एलान किया. जिसके बाद से सीरियाई शरणार्थी सीरिया लौटने की उम्मीद में हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

इफ़्तेख़ार अली और कीर्ति रावत

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. ट्रंप के इस फ़ैसले से सीरियाई शरणार्थियों में जगी उम्मीद

    सीरियाई शरणार्थी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रियाद में आयोजित सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फ़ोरम में सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटाने का एलान किया. जिसके बाद से सीरियाई शरणार्थी सीरिया लौटने की उम्मीद में हैं.

    बीबीसी अरबी के 'मिडिल ईस्ट डेली' रेडियो प्रोग्राम ने सीरिया में सालों तक युद्ध के बाद शरणार्थी शिविरों में रहने वाले लोगों से बात की,जो सीरिया पर लगे प्रतिबंधों के हटने के बाद वहां लौटने की उम्मीद करते हैं.

    एक महिला कहती हैं, "एक सीरियाई नागरिक के तौर पर, मैंने युद्ध और बमबारी का सामना किया. हिंसा के कारण मुझे अपने गांव और घर को छोड़ना पड़ा. पिछले 14 सालों से मैं एक तंबू में रह रही हूं."

    वहीं दूसरे व्यक्ति ने कहा, "एक विस्थापित व्यक्ति के तौर पर, मैं अपने गांवों और तबाह हुए शहरों में लौटने का सपना देखता हूं, ताकि हम अपने देश का पुनर्निर्माण शुरू कर सकें. मैं अपने घर वापस जाना चाहता हूं, अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहता हूं."

    बशर ल-फ़ारेस नाम के एक और शरणार्थी कहते हैं, "अंतरराष्ट्रीय संगठनों की भागीदारी से पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो सकता है, जिससे नागरिक अपने जीवन को फिर से संवार सकें."

    ट्रंप के सीरिया से प्रतिबंध हटाने के फ़ैसले को सीरिया के विदेश मंत्री असद हसन अल-शबानी ने देश के पुनर्निर्माण के रास्ते के लिए नई शुरुआत बताया.

  3. छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने 31 माओवादियों को मारने का दावा किया, आलोक पुतुल, रायपुर से बीबीसी हिंदी के लिए

    नक्सल विरोधी अभियान

    इमेज स्रोत, CG Khabar

    इमेज कैप्शन, ऑपरेशन में बरामद गोलाबारूद व हथियार

    छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर स्थित बीजापुर के कर्रेगुट्टालू पहाड़ पर पिछले 24 दिनों से चल रहे ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 31 माओवादियों को मारने का दावा किया है.

    छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम और सीआरपीएफ़ के महानिदेशक जीपी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि इस पहाड़ पर संदिग्ध माओवादियों द्वारा लगाए गए 450 आईईडी और अत्याधुनिक हथियार बनाने की 4 फैक्ट्री को भी सुरक्षाबलों ने नष्ट कर दिया.

    पुलिस ने कहा कि कर्रेगुट्टालू पहाड़ी लगभग 60 किलोमीटर लंबा और पांच किलोमीटर से लेकर 20 किलोमीटर चौड़ा पहाड़ी क्षेत्र है. जो 300-350 हथियारबंद माओवादियों की शरणस्थली थी.

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में अधिकारियों ने बताया कि कर्रेगुट्टालू पहाड़ पर 21 अप्रैल से लेकर 11 मई तक माओवादियों के साथ मुठभेड़ की 21 घटनाएं हुईं.

    इस दौरान 24 अप्रैल को 3 शव, 5 मई को 1 शव, 7 मई को 22 शव और 8 मई को 5 शव बरामद किए गए.

    मुठभेड़ पर सवाल

    कर्रेगुट्टालू में हुई मुठभेड़ों को लेकर सवाल भी उठे हैं.

    छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया था कि सरकार मुठभेड़ों के मामले में पारदर्शिता नहीं बरत रही है.

    एक दिन पहले ही भूपेश बघेल ने 7 मई को कथित 22 माओवादियों के शव बरामद किए जाने को लेकर राज्य के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के विरोधाभासी बयानों पर सवाल उठाए थे.

    गौरतलब है कि 7 मई को हुए मुठभेड़ की घटना में 22 माओवादियों के मारे जाने की ख़बर का राज्य के गृहमंत्री ने खंडन किया था.

    इसके बाद 12 मई को पहली बार पुलिस ने 22 माओवादियों के शव मिलने की बात कही थी.

    इस महीने की 7 तारीख़ को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कर्रेगुट्टालू पहाड़ी में पिछले पखवाड़े भर से माओवादियों के ख़िलाफ़ चल रहे अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में 22 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया था.

    उन्होंने इस सफलता के लिए जवानों को बधाई भी दी थी.

    लेकिन रात को राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने अपनी तरफ़ से एक वीडियो बयान जारी कर इस मुठभेड़ से इंकार किया था.

    गृहमंत्री विजय शर्मा ने बस्तर में 'ऑपरेशन संकल्प' चलाये जाने से भी इंकार किया था.

    उन्होंने अपने बयान में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के बयान का खंडन करते हुए कहा था, "इस पूरे अभियान के पीछे, अगर उसी अभियान को सोच कर के कहा जा रहा हो; तो आंकड़ों से अतिरिक्त और भी बहुत कुछ है. और ये 22 का आंकड़ा भी बिल्कुल भी गलत है. ये 22 का आंकड़ा भी ठीक नहीं है."

    गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा था, "इसलिए जो कुछ भी है, कर्रेगुट्टालू के पहाड़ों पर जो कुछ भी ऑपरेशन चलाया जा रहा है, अनेक चलने वाले ऑपरेशन की तरह यह भी एक ऑपरेशन है. इस ऑपरेशन को हमारे जवानों की भुजाओं की ताकत के बल पर ही चलाया जा रहा है. जवानों के साहस, शौर्य पर ही चलाया जा रहा है और जब ये पूर्ण हो जाएगा, तो इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी."

    "इसलिए मैं बड़ी स्पष्टता से कहना चाहता हूं कि संकल्प नामक कोई भी ऑपरेशन, नक्सल ऑपरेशन वहां नहीं चलाया जा रहा है और जो भी आंकड़े सामने आ रहे हैं, वह भी भ्रामक हैं, वह ग़लत हैं. किसी भी सोर्स से अगर ये इंफ़ॉर्मेशन आ रहा है तो आप उसे न मानें."

  4. क़तर, अमेरिका से ख़रीदेगा 200 अरब डॉलर के बोइंग विमान

    अमेरिका-क़तर डील

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और क़तर के अमीर शेख़, दोनों देशों के बीच हुए समझौतों पर हस्ताक्षर करते हुए

    क़तर दौरे पर पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को वहां के अमीर शेख़ से मुलाकात की.

    इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने क़तर और अमेरिका के बीच एक संयुक्त घोषणा पर हस्ताक्षर किए.

    क़तर के अमीर शेख़ ने ट्रंप से कहा, "मैं जानता हूं कि आप शांति के दूत हैं."

    उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि क़तर और अमेरिका के बीच संबंध एक नए स्तर पर पहुंचने वाले हैं.

    ट्रंप ने क़तर को सहयोगी होने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि दोनों नेताओं ने विश्व, यूक्रेन युद्ध और ईरान जैसे विषयों पर चर्चा की.

    ट्रंप ने व्यापार और विशेष रूप से बोइंग समझौते पर बात की, जिसे उन्होंने कंपनी के इतिहास में सबसे बड़ा जेट ऑर्डर कहा.

    ट्रंप ने क़तर के अमीर शेख़ तमीम बिन हमाद अल-थानी की तारीफ़ करते हुए उनकी दोस्ती के लिए धन्यवाद किया.

    उन्होंने कहा, "हम दोनों एक-दूसरे जैसे हैं."

    दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ?

    ट्रंप ने कहा कि क़तर एयरवेज ने बोइंग से 160 विमानों का रिकॉर्ड ऑर्डर दिया है, जिसकी क़ीमत 200 अरब डॉलर से अधिक है.

    दोनों देशों के बीच एमक्यू-9बी ड्रोन की भी डील हुई.

    इसके अलावा, दोनों देशों के बीच सहयोग करने को लेकर एक संयुक्त घोषणा पत्र पर भी हस्ताक्षर किए गए.

    इससे पहले ट्रंप सऊदी अरब के दौरे पर थे, वहां भी उन्होंने अरबों डॉलर की डील साइन की.

  5. दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर शाहिद और सुमिरन प्रीत कौर से..

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. जेएनयू ने तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ समझौते को किया निलंबित

    जेएनयू

    इमेज स्रोत, Getty Images

    जवाहर लाल नेहरु यूनिवर्सिटी ने तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के साथ समझौते को निलंबित कर दिया है.

    इसकी जानकारी यूनिवर्सिटी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट के ज़रिए साझा की.

    पोस्ट में लिखा गया, "राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, जेएनयू और तुर्की की इनोनू यूनिवर्सिटी के बीच मेमोरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है. जेएनयू देश के साथ खड़ा है."

    भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हवाई हमले किए थे.

    इस सैन्य कार्रवाई को भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई बताया था और इस जवाबी कार्रवाई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया था.

    भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान तुर्की ने खुलकर पाकिस्तान का समर्थन किया था.

    भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम की घोषणा के बाद तुर्की ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है और कहा था कि दोनों देश इस मौक़े का इस्तेमाल सीधे और स्वस्थ बातचीत के लिए करें.

  7. भारतीय सैन्य प्रमुखों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से की मुलाकात

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

    इमेज स्रोत, @rashtrapatibhvn/X

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की भारत के सेना प्रमुखों से मुलाक़ात

    चीफ़ ऑफ़ डिफ़ेंस स्टॉफ़ जनरल अनिल चौहान, थल सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, वायु सेना प्रमुख एयर चीफ़ मार्शल ए.पी. सिंह और नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की. उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मु को 'ऑपरेशन सिंदूर' के बारे में जानकारी दी.

    इस मुलाकात की जानकारी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने एक्स पर पोस्ट कर दी.

    इस पोस्ट में लिखा है, “राष्ट्रपति ने सशस्त्र बलों की उस वीरता और समर्पण की सराहना की जिसनेआतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की प्रतिक्रिया को बेहद सफल बनाया.”

    भारत ने 7 मई को पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई की थी.

    इस सैन्य कार्रवाई को भारत ने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए हमले के ख़िलाफ़ जवाबी कार्रवाई बताया था और इस जवाबी कार्रवाई को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया था.

  8. कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी पर विवादित टिप्पणी मामला: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने मंत्री के ख़िलाफ़ FIR के निर्देश दिए, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी और मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी और मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह (फ़ाइल फोटो)

    मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी से संबंधित विवादित बयान पर हाईकोर्ट ने 14 मई को स्वतः संज्ञान लेते हुए राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को उनके ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

    मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की डिविजन बेंच ने बुधवार को राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता प्रशांत सिंह के माध्यम से सरकार को निर्देश दिए कि देरी न करते हुए जल्द ही मंत्री विजय शाह के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.

    हाईकोर्ट ने राज्य के डीजीपी को इस मामले पर जल्द करवाई के निर्देश के साथ यह भी कहा, "मंत्री विजय शाह का यह बयान सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाला है."

    कांग्रेस नेता अरुण यादव ने भी इस मामले में एक्स पर पोस्ट किया.

    उन्होंने लिखा, "सरकार तत्काल मंत्री विजय शाह के ख़िलाफ़ एफ़आईआर कर उन्हें पार्टी से बाहर करे. प्रथम दृष्टया में माननीय उच्च न्यायालय ने मंत्री विजय शाह के भारतीय सेना और राष्ट्रधर्म निभाने वाली भारतीय बेटी कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी जी को लेकर दिए गए बयान को सेना के अपमान, उसकी अस्मिता और मनोबल को गिराने वाला माना है."

    वहीं राज्य सरकार की ओर से पैरवी कर रहे महाधिवक्ता प्रशांत सिंह ने बीबीसी से कहा, "हम कोर्ट के लिखित ऑर्डर आने का इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद ही इस मामले में कुछ कह पाएंगे."

    मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने क्या कहा था?

    बीजेपी नेता और मंत्री विजय शाह रविवार को इंदौर जिले के महू के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

    उनके इस संबोधन का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया में वायरल हो गया था.

    जिसमें उन्होंने कथित तौर पर भारतीय सेना की पहली महिला इंफेंट्री अधिकारी, कर्नल सोफ़िया क़ुरैशी, को "आतंकवादियों की बहन" बताया.

    इस वीडियो में मंत्री शाह को कहते हुए सुना जा सकता है कि "प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई के लिए उनकी समाज की बहन को भेजा है."

    वीडियो के वायरल होने के बाद न सिर्फ़ मध्य प्रदेश, बल्कि देशभर में शाह के ख़िलाफ़ काफ़ी लोगों ने विरोध व्यक्त किया है.

    विपक्षी कांग्रेस ने उनके बयान को अस्वीकार्य और भड़काऊ बताते हुए बीजेपी से विजय शाह को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की मांग की है.

  9. ग्रेटर नोएडा में 3700 करोड़ रुपये के निवेश से लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट के जरिए बताया कि ग्रेटर नोएडा में एक सेमीकंडक्टर यूनिट लगाई जाएगी.

    उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में एक सेमीकंडक्टर यूनिट बनाने की मंजूरी दे दी है, जो 'आत्मनिर्भर भारत' की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है."

    योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इस सेमीकंडक्टर यूनिट पर 3700 करोड़ रुपये का निवेश होगा.

    यह यूनिट मोबाइल फोन, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल और अन्य उपकरणों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप बनाएगी.

    उन्होंने ये भी लिखा, "भारत अब सेमीकंडक्टर के निर्माण में वैश्विक नेतृत्व की ओर बढ़ रहा है और यूपी हाई-एंड इलेक्ट्रॉनिक्स और सेमीकंडक्टर उत्पादन केंद्र के रूप में उभर रहा है."

    यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेमीकंडक्टर यूनिट के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया.

  10. दिल्ली कैपिटल्स में 2 साल बाद हुई इस विदेशी खिलाड़ी की वापसी

    मुस्तफ़िज़ुर रहमान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत होने से पहले दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है.

    फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के ज़रिये ये जानकारी दी.

    पोस्ट में कहा गया है कि मुस्तफ़िज़ुर रहमान की टीम में वापसी हो रही है, बांग्लादेश के मुस्तफ़िज़ुर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जैक फ्रेजर मैकगुर्क की जगह लेंगे.

    दिल्ली कैपिटल्स ने मुस्तफ़िज़ुर को आईपीएल के बचे हुए मैचों के लिए रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में चुना है.

    मैकगुर्क दिल्ली कैपिटल्स के उन कई खिलाड़ियों में शामिल थे जो आईपीएल स्थगित होने के बाद घर लौट गए थे.

    भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद आईपीएल को एक हफ़्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था.

    आईपीएल के लिए मुस्तफ़िज़ुर नया नाम नहीं है. बांग्लादेश के मुस्तफ़िज़ुर अब तक 57 आईपीएल मुक़ाबले खेल चुके हैं और उन्होंने 61 विकेट हासिल किए हैं.

    उन्होंने आईपीएल में 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के साथ डेब्यू किया था, इसके बाद वह 2022 और 2023 के सत्र में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ गए थे.

    साल 2024 में वह चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे.

  11. ट्रंप ने इसराइल के साथ रिश्तों को लेकर सीरिया से ये अपील की

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, Anadolu

    इमेज कैप्शन, सऊदी अरब में बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से मुलाकात की

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब में एक बैठक के दौरान सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से इसराइल के साथ रिश्ते सामान्य बनाने और देश से विदेशी "आतंकवादियों" को बाहर निकालने का आह्वान किया है.

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने कहा कि राष्ट्रपति रेचैप तैय्यप अर्दोआन और मोहम्मद बिन सलमान ने सीरिया पर प्रतिबंध हटाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया.

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने इसे एक साहसिक कदम बताया है.

    एक्स पर एक पोस्ट में कैरोलीन ने लिखा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने सीरियाई राष्ट्रपति से कहा कि उनके पास अपने देश के लिए कुछ ऐतिहासिक करने का एक अद्भुत अवसर है.

    उन्होंने सीरिया को अब्राहम समझौते पर हस्ताक्षर करने और देश से विदेशी आतंकवादियों को बाहर निकालने के लिए प्रोत्साहित किया.

    अब्राहम समझौता अमेरिका द्वारा प्रस्तावित एक पहल है जिसका उद्देश्य मध्य पूर्वी देशों और इसराइल के बीच संबंधों को सामान्य बनाना है.

    व्हाइट हाउस के अनुसार, राष्ट्रपति ट्रंप ने सीरियाई राष्ट्रपति के साथ बैठक के दौरान रूस, यूक्रेन और ग़ज़ा में युद्ध पर भी चर्चा की.

    कैरोलीन लेविट के अनुसार, अहमद अल-शार्ह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि सीरिया पूर्व और पश्चिम के बीच एक महत्वपूर्ण व्यापारिक संपर्क बन सकता है.

  12. डोनाल्ड ट्रंप ने सीरिया पर लगे प्रतिबंध हटाने का एलान किया

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को रियाद में आयोजित सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फ़ोरम में एलान किया कि वह सीरिया पर लगाए गए प्रतिबंधों को हटा रहे हैं.

    ट्रंप के इस फ़ैसले को सीरिया के विदेश मंत्री असद हसन अल-शबानी ने देश के पुनर्निर्माण के रास्ते के लिए नई शुरुआत बताया है.

    उन्होंने सोशल प्लेटफ़ार्म एक्स पर लिखा, "सऊदी अरब के नेतृत्व में हमारे भाइयों के रुख के लिए धन्यवाद, हम सीरियाई लोगों के योग्य भविष्य की दिशा में एक नया पन्ना पलट रहे हैं."

    ट्रंप के इस एलान के बाद सीरिया की राजधानी दमिश्क में जश्न का माहौल है.

    बीबीसी संवाददाता लीना सिंजाब ने बताया कि राजधानी दमिश्क में जश्न मनाते हुए हवाई फ़ायरिंग की आवाज़ें आ रही हैं.

    सीरिया में बशर अल-असद ने लगभग 25 सालों तक सख़्ती के साथ शासन किया था और अक्सर पश्चिमी देशों सहित कई अन्य देश इसकी निंदा भी करते रहे हैं.

    लेकिन पिछले साल नवंबर में हयात तहरीर अल-शाम या एचटीएस के नेतृत्व वाले विद्रोहियों ने असद सरकार को उखाड़ फेंका और देश पर क़ब्ज़ा कर लिया.

    बशर अल-असद के सत्ता से बेदख़ल होने के बाद एचटीएस के प्रमुख अहमद अल-शरा उर्फ अबू मोहम्मद अल जुलानी देश की कमान संभाल रहे हैं.

  13. डोनाल्ड ट्रंप : 'मैं ईरान के साथ डील करना चाहता हूं'

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान पर अपना रुख़ बदलते हुए कहा है कि वह 'ईरान के साथ डील करना चाहते हैं.'

    सऊदी अरब पहुंचे राष्ट्रपति ट्रंप ने रियाद में सऊदी-अमेरिका इन्वेस्टमेंट फ़ोरम को संबोधित करते हुए ईरान पर आरोप लगाया कि वह क्षेत्र को तोड़ने और विदेशों में रक्तपात के लिए फ़ंडिग कर रहा है.

    उन्होंने कहा, "मैं ईरान के साथ डील करना चाहता हूं. अगर मैं ईरान के साथ डील कर सका तो मुझे बहुत खुशी होगी."

    ट्रंप ने यह भी कहा कि उनकी यह यात्रा केवल ईरान के नेताओं की ओर से अतीत में फैलाई गई अराजकता की निंदा करने के लिए नहीं हैं, बल्कि उन्हें "आशापूर्ण भविष्य" की दिशा में "नया और बेहतर रास्ता" दिखाने के लिए है.

    उन्होंने कहा कि ईरान का नेतृत्व अगर पड़ोसी देशों पर हमला जारी रखता है तो हमारे पास कोई विकल्प नहीं होगा और ईरान पर अधिकतम दबाव बनाना होगा. इसके लिए "हम ईरान का तेल निर्यात पूरी तरह बंद कर देंगे."

  14. अभी तक बीबीसी संवाददाता इफ़्तेख़ार अली आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थें.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  15. बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार साव के लौटने पर उनकी पत्नी ने क्या बताया?

    बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार साव की पत्नी रजनी साव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार साव की पत्नी रजनी साव

    पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ़ के जवान पूर्णम कुमार साव को बुधवार को भारत को सौंप दिया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने उनकी पत्नी रजनी साव से बात की है.

    जवान की वापसी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रतिक्रिया दी है.

    पत्नी रजनी ने बताया, "आज सुबह ही फोन आया था कि पीके साव भारत आ चुके हैं और वह सही सलामत हैं. मेरे पति ने भी मुझे वीडियो कॉल किया था, वह फिट हैं."

    उन्होंने कहा, "सभी का समर्थन है, पूरा देश मेरे लिए खड़ा था. सबको धन्यवाद आप लोगों की वजह से ही मेरे पति भारत आए हैं. मोदी जी हैं तो सब कुछ मुमकिन है."

    सीएम ममता ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "मुझे यह जानकारी पाकर खुशी हुई कि हमारे बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार साव को रिहा कर दिया गया है."

    पंजाब में अटारी बॉर्डर पर 23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पूर्णम कुमार को पकड़ लिया था.

  16. पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने कहा- 'मुल्क भी मेरा और फ़ौज भी मेरी'

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान अटक जेल में बंद हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत और पाकिस्तान के हालिया संघर्ष पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि "मुल्क भी मेरा और फ़ौज भी मेरी."

    इमरान ख़ान ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर कहा, "भारत के साथ हालिया तनाव ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि पाकिस्तानी एक बहादुर देश है."

    उन्होंने कहा, "जिस तरह हमारे सैनिकों ने सीमाओं पर मोदी को हराया, उसी तरह पाकिस्तानी लोगों ने, खासकर सोशल मीडिया ने दुनिया भर में मोदी और आरएसएस के नैरेटिव को हराया."

    इमरान खान ने बयान में कहा, "मोदी ने पाकिस्तान में नागरिक बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाकर कायरता का परिचय दिया, जिसका हमारी सेनाओं ने पूरी ताक़त और सटीकता से जवाब दिया."

    बीबीसी उर्दू के मुताबिक़ इमरान खान ने कहा, "मोदी पाकिस्तान को आर्थिक रूप से भी नुक़सान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे, किसी भी नए हमले की स्थिति में देश को तैयार और एकजुट रहना चाहिए."

  17. अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों के नाम बदलने पर चीन को भारत ने क्या जवाब दिया?

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने चीन के प्रयासों को ख़ारिज किया है

    भारत के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में कुछ स्थानों का नाम बदलने के चीन के प्रयासों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.

    विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस तरह के 'बेतुके' प्रयासों से इसकी 'अखंडनीय सच्चाई' में कोई बदलाव नहीं आएगा.

    भारत की यह प्रतिक्रिया चीन की ओर से अरुणाचल प्रदेश के कुछ जगहों के लिए चीनी नामों की घोषणा के जवाब में आई है, जिसे चीन पड़ोसी देश तिब्बत का दक्षिणी भाग बताता है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा, "हमने देखा है कि चीन अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का नाम लेने के अपने बेकार और बेतुके प्रयासों में लगा हुआ है. हम ऐसी कोशिशों को पूरी तरह ख़ारिज करते हैं."

    उन्होंने कहा, "नाम बदलने की कोशिश से वह सच्चाई नहीं बदलेगी कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा."

    चीन ने दिसंबर 2022 में अरुणाचल प्रदेश की 15 जगहों के नाम बदलते हुए इसके 'मानकीकृत' नाम जारी किए थे.

  18. बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार साव को पाकिस्तान ने छोड़ा

    बीएसएफ़ के जवान पूर्णम कुमार साव

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीएसएफ़ के जवान पूर्णम कुमार साव को 23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने हिरासत में लिया था

    पाकिस्तानी रेंजर्स ने बीएसएफ़ के जवान पूर्णम कुमार साव को बुधवार को भारत को सौंप दिया है. पंजाब में अटारी बॉर्डर पर 23 अप्रैल को पाकिस्तानी रेंजर्स ने पूर्णम कुमार को पकड़ लिया था.

    बीएसएफ़ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, "आज बीएसएफ़ जवान पूर्णम कुमार, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर पर लगभग 10.30 बजे भारत को सौंप दिया गया."

    बयान में कहा गया, "यह हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया."

    22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया था और सात मई को पाकिस्तान में भारत के हवाई हमले के बाद हालात संघर्षपूर्ण हो गए थे.

    10 मई को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम पर सहमति बनी, जिसके बाद दोनों देश तनाव कम करने की कोशिशें कर रहे हैं.

  19. तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में पाकिस्तान पर क्या बोले मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, लखनऊ में तिरंगा यात्रा के दौरान सीएम योगी ने पाकिस्तान पर निशाना साधा

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में 'तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा' के दौरान पाकिस्तान पर निशाना साधा.

    उन्होंने कहा, “आतंकवाद एक दिन पाकिस्तान को भी निगल लेगा. पूरी तरह खोखला हो चुका पाकिस्तान आज जिस तरह की हिमाक़त कर रहा है ऑपरेशन सिंदूर उसका जवाब था.”

    उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया ने भारत की सेना के बहादुर जवानों के पराक्रम और शौर्य का लोहा माना है."

    'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर भारतीय जनता पार्टी 13 मई से 23 मई तक देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है.

    मंगलवार को दिल्ली के इंडिया गेट पर भी एक तिरंगा यात्रा निकाली गई थी जबकि पंचकुला में तिरंगा यात्रा की अगुवाई खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया.

  20. उत्तर प्रदेश: गोरखपुर में बाघिन की बर्ड फ्लू से मौत के बाद 7 दिन के लिए चिड़िया घर बंद, सैयद मोज़िज़ इमाम, बीबीसी संवाददाता

    यूपी में बर्ड फ्लू का ख़तरा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, (सांकेतिक तस्वीर)

    दुधवा वन जीव रेंज से 2024 में रेस्क्यू की गई घायल बाघिन की मौत के बाद सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं.

    बाघिन की मौत गोरखपुर प्राणी उद्यान में हुई थी. इसके विसरा जांच में मौत की वजह बर्ड फ्लू थी.

    प्रधान वन्य जीव संरक्षक अनुराधा वेमुरी ने पत्रकारों से कहा कि गोरखपुर, लखनऊ कानपुर के प्राणी उद्यान और इटावा का लॉयन सफारी एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा.

    सरकार की तरफ से सभी वन्य जीव अभारण्य पर सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है.

    गोरखपुर में 30 मार्च के बाद से ये चौथी घटना है. इससे पहले एक बाघ ,एक मादा तेंदुए और बहराइच से रेस्क्यू किए गए भेड़िए की मौत हो गई थी.

    प्राणी उद्यान में काम करने वाले कर्मचारियों के भी सैंपल लिए गए हैं.

    इसके बाद यूपी सरकार के निर्देश पर सभी प्राणी उद्यान एक हफ्ते के लिए बंद कर दिए गए हैं.

    इस मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बैठक भी की थी.

    मुख्यमंत्री ने इस बैठक में प्राणी उद्यान परिसरों को नियमित रूप से सैनेटाइज़ करने, सभी वन्य जीवों एवं पक्षियों की जांच करने और उनके आहार की गहन जांच करने के निर्देश दिए.

    सरकार ने राज्य के सभी पोल्ट्री फार्मों की मानकों के अनुरूप निगरानी रखने की हिदायत दी है.