नीरज चोपड़ा ने विनेश फोगाट को लेकर क्या कहा?
भारत के लिए जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल विजेता पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के लिए अपनी मां की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.
उन्होंने कहा, "मेरी मां जो भी बोलती हैं वो दिल से बोलती हैं. वो एक मां की तरह बोलती हैं. उनको भी पता है जैसे वो हमारे लिए दुआ कर रही थीं, या भारत के लोग मेरे लिए दुआ कर रहे थे, वैसे ही सभी देशों के लोग अपने खिलाड़ियों के लिए दुआ करते हैं."
नीरज से पूछा गया कि दो देशों के रिश्तों (भारत और पाकिस्तान) के लिए खेल कितना ज़रूरी है.
इस पर उन्होंने जवाब दिया, "स्पोर्ट्स तो हम हमेशा ही खेलते हैं. सीमा पर जो दिक्कतें हैं वो बिलकुल ही अलग दिक्कतें हैं. खेल के ज़रिए हम कोशिश करते हैं कि आपस में मिलना सिखाएं लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं कि फिर से समस्या खड़ी हो जाती हैं. हम तो चाहते हैं कि हमेशा शांति रहे लेकिन वो हमारे हाथ में नहीं है."
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की स्पोर्ट्स कोर्ट केस की सुनवाई पर नीरज ने कहा, "मेडल मिलेगा तो बहुत अच्छा रहेगा. अगर नहीं मिलेगा तो हम सबको पता है कि जो स्थिति बनीं अगर नहीं बनती तो उनका मेडल पक्का था."
नीरज ने मुताबिक़, "लेकिन जब तक मेडल हमारे गले में नहीं आता तब तक वो बात मन में रह ही जाती है. लोग कुछ दिनों तक बोलते हैं कि आप हमारे चैंपियन हैं लेकिन मुझे लगता है कि जब तक हम पोडियम पर ना हों तो वे जल्दी भूल भी जाते हैं."
नीरज ने लोगों से गुज़ारिश करते हुए कहा, "अगर लोग नहीं भूलते हैं तो मेडल मिले या ना मिले फ़र्क नहीं पड़ता. बस मेरी लोगों से गुज़ारिश है कि जो विनेश ने किया उसे ज़रूर याद रखें."
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो के फ़ाइनल मुक़ाबले में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता था.
इसके बाद नीरज की मां ने अरशद के लिए कहा था कि वो भी हमारा ही बच्चा है. जबकि अरशद की मां ने भी नीरज को अपना बेटा कहा था.