You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.

Take me to the main website

नीरज चोपड़ा ने विनेश फोगाट को लेकर क्या कहा?

नीरज चोपड़ा ने महिला पहलवान विनेश फोगाट के मामले पर टिप्पणी की. साथ ही ये भी बताया कि दो देशों के रिश्तों के लिए खेल कितना ज़रूरी है.

सारांश

  • बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है.
  • योगी ने दावा किया कि बांग्लादेश में जो हिंदू हैं उनमें से 90 फ़ीसदी दलित समुदाय से हैं.
  • ग़ाज़ियाबाद में बांग्लादेशी बताकर मुसलमानों की झुग्गी-झोपड़ियों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने हिंदूवादी संगठनों पर दर्ज़ की एफ़आईआर
  • कोलकाता के एक अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या के बाद सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में भारतीय सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ की एक और घटना हुई है.

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार

  1. नीरज चोपड़ा ने विनेश फोगाट को लेकर क्या कहा?

    भारत के लिए जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल विजेता पाकिस्तानी एथलीट अरशद नदीम के लिए अपनी मां की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है.

    उन्होंने कहा, "मेरी मां जो भी बोलती हैं वो दिल से बोलती हैं. वो एक मां की तरह बोलती हैं. उनको भी पता है जैसे वो हमारे लिए दुआ कर रही थीं, या भारत के लोग मेरे लिए दुआ कर रहे थे, वैसे ही सभी देशों के लोग अपने खिलाड़ियों के लिए दुआ करते हैं."

    नीरज से पूछा गया कि दो देशों के रिश्तों (भारत और पाकिस्तान) के लिए खेल कितना ज़रूरी है.

    इस पर उन्होंने जवाब दिया, "स्पोर्ट्स तो हम हमेशा ही खेलते हैं. सीमा पर जो दिक्कतें हैं वो बिलकुल ही अलग दिक्कतें हैं. खेल के ज़रिए हम कोशिश करते हैं कि आपस में मिलना सिखाएं लेकिन कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं कि फिर से समस्या खड़ी हो जाती हैं. हम तो चाहते हैं कि हमेशा शांति रहे लेकिन वो हमारे हाथ में नहीं है."

    भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की स्पोर्ट्स कोर्ट केस की सुनवाई पर नीरज ने कहा, "मेडल मिलेगा तो बहुत अच्छा रहेगा. अगर नहीं मिलेगा तो हम सबको पता है कि जो स्थिति बनीं अगर नहीं बनती तो उनका मेडल पक्का था."

    नीरज ने मुताबिक़, "लेकिन जब तक मेडल हमारे गले में नहीं आता तब तक वो बात मन में रह ही जाती है. लोग कुछ दिनों तक बोलते हैं कि आप हमारे चैंपियन हैं लेकिन मुझे लगता है कि जब तक हम पोडियम पर ना हों तो वे जल्दी भूल भी जाते हैं."

    नीरज ने लोगों से गुज़ारिश करते हुए कहा, "अगर लोग नहीं भूलते हैं तो मेडल मिले या ना मिले फ़र्क नहीं पड़ता. बस मेरी लोगों से गुज़ारिश है कि जो विनेश ने किया उसे ज़रूर याद रखें."

    नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो के फ़ाइनल मुक़ाबले में सिल्वर मेडल जीता था. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीता था.

    इसके बाद नीरज की मां ने अरशद के लिए कहा था कि वो भी हमारा ही बच्चा है. जबकि अरशद की मां ने भी नीरज को अपना बेटा कहा था.

  2. जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सेना और चरमपंथियों की एक और मुठभेड़

    जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को भारतीय सेना और चरमपंथियों के बीच मुठभेड़ की एक और घटना हुई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई के मुताबिक़, “अनंतनाग में हुई इस मुठभेड़ में सेना के दो जवानों की मौत हुई है. वहीं तीन जवान घायल हुए हैं.ऑपरेशन अभी भी जारी है.”

    कश्मीर ज़ोन पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “अनंतनाग ज़िले के अहलान गगरमांडू इलाक़े में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं.”

    भारतीय सेना के चिनार कॉर्प्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा, “चल रहे ऑपरेशन में आतंकवादियों की अंधाधुंध गोलीबारी के कारण दो नागरिक भी घायल हुए हैं. उन्हें तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की गई है. ऑपरेशन जारी है.”

    चिनार कॉर्प्स के एक और पोस्ट के मुताबिक़, “विशेष ख़ुफ़िया इनपुट के आधार पर, आज भारतीय सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ़ ने अनंतनाग के कोकरनाग क्षेत्र में एक ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया. गोलीबारी में दो जवान भी घायल हो गए हैं.”

    हालांकि भारतीय सेना ने किसी भी जवान के मारे जाने की जानकारी साझा नहीं की है.

    हाल के दिनों में भारतीय सेना और चरमपंथियों के बीच कई मुठभेड़ें हुई हैं जिनमें कई सैनिकों की जान भी गई है.

  3. मालदीव के राष्ट्रपति मुइज़्ज़ू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा क्यों किया

    मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने मालदीव और भारत के बीच ऐतिहासिक और घनिष्ठ संबंधों को मज़बूत करने के लिए अपने प्रशासन की पूर्ण प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.

    उन्होंने कहा कि भारत हमेशा से सबसे क़रीबी सहयोगियों और अमूल्य भागीदारों में से एक रहा है, जिसने मालदीव को जब भी ज़रूरत पड़ी है, सहायता दी है.

    मोहम्मद मुइज़्ज़ू, मालदीव की वाटर सप्लाई और सीवरेज सुविधाओं के पूरा होने पर राष्ट्रपति कार्यालय में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस समारोह में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी हिस्सा लिया.

    मालदीव की इन सुविधाओं के लिए भारत सरकार की ईएक्सआईएम बैंक ऑफ़ इंडिया ने फंड किया था.

    राष्ट्रपति ने अपने भाषण को इस बात पर ज़ोर देकर ख़त्म किया कि सदियों की दोस्ती, आपसी सम्मान और रिश्तेदारी की मज़बूत भावना ने मालदीव और भारत के बीच संबंधों को बनाया है.

    राष्ट्रपति चुने जाने से पहले अपने चुनाव प्रचार के दौरान मुइज़्ज़ू ने भारत विरोधी नारा दिया था. उनके पद संभालने के बाद भारत और मालदीव के रिश्तों में कड़वाहट भी देखी गई थी.

  4. पीएम नरेंद्र मोदी के वायनाड दौरे पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, बेहतर होता अगर...

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वायनाड दौरे पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है.

    उन्होंने कहा, "जहां तक मुझे लगता है कि ये ‘देर आए दुरुस्त आए’ जैसा मामला है. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो ज़्यादा बेहतर होता कि वे पहले जाकर यह देखते कि ज़मीनी हालात कैसे हैं."

    शशि थरूर ने कहा, "मैं पिछले हफ़्ते वहां था और वह बेहद ही भावनात्मक अनुभव था. यह बहुत गंभीर और बड़ी प्राकृतिक आपदा है. मुझे उम्मीद है प्रधानमंत्री के दौरे के बाद अब सरकार इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करेगी ताकि लोगों को उचित स्तर पर सहायता मिल सके."

    30 जुलाई की सुबह केरल राज्य के वायनाड ज़िले के मुंडक्कई और चूरलमाला इलाक़ों में भूस्खलन की घटना हुई थी.

    वायनाड में हुए भूस्खलन में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.

    इससे पहले वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी वायनाड का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया था.

  5. मणिपुर के सीएम ने कहा, बांग्लादेश के हालात हमारे लिए भी चिंता का विषय

    बांग्लादेश के हालात पर मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, “ये हमारे लिए और केंद्र सरकार के लिए चिंता का विषय है. मैं विदेश मंत्रालय के साथ लगातार संपर्क में हूं. क्योंकि ये काम उन्हीं के माध्यम से होना है.”

    उन्होंने बताया कि सुरक्षा चिंताओं के देखते हुए राज्य में सीमावर्ती इलाक़ों में कर्फ़्यू और नाइट कर्फ़्यू भी लगा दिया गया है और सरकार स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं.

    पीटीआई के मुताबिक़ उनका कहना है कि बांग्लादेश की सीमा के पास बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो रहे हैं, इसके मद्देनज़र घुसपैठियों को रोकने के लिए फेरजावल और जिरीबाम जिलों में रात्रि कर्फ़्यू लगा दिया है.

    बांग्लादेश में पिछले कुछ महीनों से आरक्षण विरोधी आंदोलन के चलते पूरे देश में उथल-पुथल जैसा माहौल है.

    छात्रों के विरोध के चलते शनिवार को बांग्लादेश के चीफ़ जस्टिस को अपना इस्तीफ़ा देना पड़ा. इससे पहले बांग्लादेश की प्रधानमंत्री रहीं शेख़ हसीना को भी देश छोड़ना पड़ा था.

  6. जापान: भूकंप की आशंकाओं के बीच लोगों से किस बात की अपील कर रही सरकार

    जापान के अधिकारियों ने भूकंप की आशंकाओं के बीच लोगों को जमाखोरी से बचने की अपील की है.

    भूकंप की चेतावनी के बाद जापान की सुपरमार्केट्स में ज़रूरी सामानों की कमी देखी जा रही है और सरकार ने इसके लिए माफ़ी भी मांगी है.

    जापान में आपदा किट और खाने-पीने के सामानों की बिक्री और क़ीमतें तेज़ी से बढ़ी हैं. बीते गुरुवार को जापान के दक्षिणी हिस्से में सात प्वाइंट की तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस हुए थे.

    इसके बाद जापान में बड़े भूकंप आने की चेतावनी दी गई थी. वहीं जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा ने मिडिल एशिया की अपनी यात्रा को रद्द कर दिया था.

    जापान के पैसेफ़िक कोस्ट पर स्थित नानकाई गर्त हर 90 से 200 साल में बड़े भूकंप और उसके बाद सुनामी का सामना करने के लिए जाना जाता है. जानकारों का कहना है कि इन शक्तिशाली भूकंपों के साथ अक्सर बड़ी सुनामी भी आती है.

  7. विनेश फोगाट को लेकर क्या बोलीं अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य नीता अंबानी

    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति की सदस्य नीता अंबानी ने विनोश फोगाट को लेकर कहा, "मैं उस यंग गर्ल (विनेश फोगाट) को सैल्यूट करना चाहूंगी जो आज यहां मौजूद नहीं हैं, लेकिन जिन्होंने पूरे देश को प्रेरित किया है."

    नीता अंबानी पेरिस के इंडिया हाउस में भारतीय एथलीटों के लिए आयोजित किए गए सम्मान समारोह को संबोधित कर रही थीं.

    उन्होंने कहा, "वे सही मायनों में एक फ़ाइटर और विनर है, ना सिर्फ रिंग में बल्कि असल ज़िंदगी में भी. हमारे देश की मिट्टी की बहादुर बेटी, चैंपियनों की चैंपियन- हमारी विनेश फोगाट."

    नीता ने कहा, "विनेश आपकी काबिलियत, निडरता और इंसानियत के गीत सारा देश गुनगुना रहा है. आपकी हर जीत, हर कोशिश और हर संघर्ष में पूरा भारत आपके साथ है. आपके जैसी कहानियां ही महान बनती हैं और पीढ़ियों तक सुनाई जाती हैं."

    विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में महिला कुश्ती प्रतियोगिता के फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया था. ऐसा करने वाली वे भारत की पहली महिला पहलवान भी बनीं.

    लेकिन फ़ाइनल मुक़ाबले से पहले विनेश को अयोग्य घोषित कर दिया गया. विनेश का वज़न तय मानक से 100 ग्राम ज़्यादा पाया गया था.

  8. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वायनाड का दौरा, क्या बोले?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के वायनाड के दौरे के बाद एक बयान देते हुए कहा कि ये त्रासदी सामान्य नहीं है.

    उन्होंने कहा, "सैंकड़ों परिवारों के सपने उजड़ गए हैं. मैंने वहां जाकर परिस्थिति को देखा है."

    प्रधानमंत्री ने कहा, "मैं रिलीफ़ कैंप में पीड़ित परिवारों से मिला हूं. मैं अस्पताल से भी उन सभी मरीज़ों से मिला हूं जो इस आपदा के कारण कई तरह की चोटों और मुसीबतों से जूझ रहे हैं. मैं विश्वास दिलाता हूं कि राज्य सरकार, केंद्र सरकार और देश इस संकट की घड़ी में यहां के लोगों के साथ है."

    30 जुलाई की सुबह केरल राज्य के वायनाड ज़िले के मुंडक्कई और चूरलमाला इलाक़ों में भूस्खलन की घटना हुई थी.

    वायनाड में हुए भूस्खलन में 200 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है. कई लोग लापता बताए जा रहे हैं.

    इससे पहले वायनाड से सांसद रहे राहुल गांधी और कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने भी वायनाड का दौरा कर हालात का जायज़ा लिया था.

  9. योगी आदित्यनाथ का बयान, बांग्लादेश के 90 फ़ीसदी हिंदू, दलित हैं

    बांग्लादेश में जारी आरक्षण विरोधी प्रदर्शनों के बीच अब वहां के चीफ़ जस्टिस भी अपना इस्तीफ़ा दे चुके हैं.

    इससे पहले वहां की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को भी देश छोड़ना पड़ा था. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर इस तरह की ख़बरें चल रही हैं कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू आबादी के साथ हिंसा की घटनाएं हो रही हैं.

    अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा, "जो राम के अस्तित्व को नहीं मानते, जो कृष्ण के अस्तित्व को नहीं मानते, जिन लोगों के मन में भारतीयता के प्रति कोई सम्मान का भाव नहीं, जिन लोगों के मन में ये भाव नहीं कि दुनिया में कोई हिंदू अगर प्रताड़ित हो रहा है तो उसके लिए आवाज़ उठा सकें, उनको लगता है कि अगर वे आवाज़ उठाएंगे तो यहां उनका वोट बैंक ना ख़त्म हो जाए."

    उत्तर प्रदेश के अयोध्या में अशर्फी भवन के राम मंदिर में नई मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ यह बात कही.

    योगी ने दावा किया कि बांग्लादेश में जो हिंदू हैं उनमें से 90 फ़ीसदी दलित समुदाय से हैं. उन्होंने कहा, "बांग्लादेश के हिन्दुओं की रक्षा करना हमारा दायित्व है."

    उन्होंने कहा, "जिनके मुंह सिले हुए हैं, उनको मालूम है कि बांग्लादेश का हिंदू उनका वोटर नहीं होगा."

  10. ग़ाज़ियाबादः बांग्लादेशी बताकर झुग्गी-बस्ती पर हमला, हिंदुत्ववादी कार्यकर्ताओं पर एफ़आईआर, मोहम्मद जावेद ग़ाज़ियाबाद से बीबीसी के लिए

    पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ियाबाद में बांग्लादेशी बताकर मुसलमानों की झुग्गी-झोपड़ियों पर हमला करने के मामले में पुलिस ने हिंदूवादी संगठन हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी समेत कई लोगों पर पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज की है.

    इस मामले में ग़ाज़ियाबाद पुलिस की तरफ़ से दी गई शिकायत पर ही मुक़दमा दर्ज किया गया है.

    ग़ाज़ियाबाद के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव के मुताबिक़, "जिन लोगों के साथ मारपीट की गई है वो बांग्लादेश के नहीं है बल्कि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले हैं. इस मामले में मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी."

    एफ़आईआर के मुताबिक़, पिंकी चौधरी अपने 15-20 कार्यकर्ताओं के साथ गुलधर रेलवे स्टेशन के क़रीब फ्री होल्ड ज़मीन पर बनी झुग्गी-बस्ती में पहुंचे और यहां कई झुग्गियों में तोड़फोड़ की और लोगों के साथ मारपीट की.

    पुलिस के मुताबिक़, "पुलिसकर्मियों के रोकने के बावजूद भी पिंकी चौधरी और उनके साथ आए कार्यकर्ता नहीं रुके."

    जिन लोगों पर हमला किया गया है वो कचरा उठाने का काम करते हैं. पुलिस जांच में पता चला है कि पीड़ित यूपी के शाहजहांपुर के ही रहने वाले हैं.

    एफ़आईआर के मुताबिक़, हमलावरों ने कई झुग्गियों में रखा सामान भी तोड़ दिया.इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए गए हैं. झुग्गियों में आग लगी भी दिख रही है.

    घटना से पहले हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने एक भड़काऊ बयान का वीडियो भी जारी किया था.

    पिंकी चौधरी ने बांग्लादेश के मौजूदा हालात का ज़िक्र करते हुए कहा, "पूरी दुनिया बांग्लादेश के हिंदुओं को लेकर मौन है, मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि चौबीस घंटे में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार बंद हो, अन्यथा यहां रह रहे बांग्लादेशी हिंदू रक्षा दल के रडार पर हैं, हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं."

    ग़ाज़ियाबाद की घटना के चश्मदीदों ने मीडिया से बात करते हुए कहा है, हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता यहां आए और पूछा कि हिंदू हो या मुसलमान. जो मुसलमान थे, उन्हें पीट दिया."

    राजेश्वरी नाम की एक चश्मदीद ने कहा, "वो लोग आए और अचानक मारना पीटना शुरू कर दिया. जिनकी झुग्गियां तोड़ी हैं,वो लोग अब यहां से चले गए हैं."

  11. कोलकाता: सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के बाद हंगामा, प्रभाकर मणि तिवारी, कोलकाता से बीबीसी हिंदी के लिए

    कोलकाता के सरकारी आर.जी.कर अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार के बाद उनकी हत्या की घटना के बाद तमाम सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

    महिला डॉक्टर का शव अस्पताल की चौथी मंजिल पर स्थित सेमिनार हाल से शुक्रवार को बरामद किया गया था.

    उसके बाद शनिवार से राज्य के तमाम सरकारी अस्पताल के डॉक्टर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और दोषी के लिए कड़ी सज़ा की मांग कर रहे हैं.

    विरोध प्रदर्शन कर रहे डॉक्टरों ने काम बंद कर दिया है.

    प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब अस्पताल में डॉक्टर ही सुरक्षित नहीं हैं तो वो आम लोगों का इलाज कैसे कर सकते हैं.

    इस बीच, सीसीटीवी फुटेज के सहारे पुलिस ने इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है.

    कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने शनिवार को पत्रकारों को बताया कि अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है.

    उन्होंने कहा, "पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. इस मामले के अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की कोशिश करेगी. यह एक जघन्य अपराध है."

    पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने बताया कि इस घटना में बलात्कार और हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

    पुलिस के अनुसार युवती के शरीर पर जगह-जगह चोट के निशान भी पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि की गई है.

    इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी मृत डॉक्टर के घरवालों से मुलाक़ात की थी और दोषियों को फांसी की सज़ा दिलाने का भरोसा दिया था.

    उन्होंने कहा कि अगर प्रदर्शनकारी डॉक्टरों या परिवार को पुलिस पर भरोसा नहीं है तो वो सीबीआई या किसी दूसरी एजेंसी से भी इस घटना की जांच की मांग कर सकते हैं.

    उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार दोषी के लिए मौत की सज़ा की मांग करेगी.

    दूसरी ओर, भाजपा ने इस घटना की पृष्ठभूमि में राज्य में क़ानून और व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाया है.

    विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपने एक ट्वीट में इस घटना की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.

    उन्होंने कहा कि सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एक 11 सदस्यीय समिति बनाई है जिसमें कुछ इंटर्न भी शामिल हैं.

    उन्होंने कहा, "वह शायद अपनी ज़िम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही हैं या फिर वह इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है."

  12. ग़ज़ा के स्कूल पर इसराइल का हमला, दर्जनों लोगों की मौत, बारबरा प्लेट-उशर और टॉमस मैकिन्टोश येरूशलम से बीबीसी न्यूज़

    ग़ज़ा के एक अस्पताल के निदेशक ने बीबीसी को बताया है कि ग़ज़ा शहर में विस्थापित फिलिस्तीनियों को आश्रय देने वाले एक स्कूल भवन पर इजरायली हवाई हमले में 70 से अधिक लोग मारे गए हैं.

    वहीं इसराइली सेना (आईडीएफ़) के एक प्रवक्ता का कहना है कि अल-तबाईन स्कूल हमास और इस्लामिक जिहाद के लिए काम कर रहा था और वहां लगभग 20 उग्रवादी सक्रिय थे.

    समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक़, ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय की एंबुलेंस सेवा ने बताया है कि इस हमले में 60 से भी ज़्यादा लोग मारे गए हैं और 47 से भी ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं ग़ज़ा नागरिक सुरक्षा एजेंसी ने कहा था कि इस हमले में कम से कम 90 लोगों की जान गई हैं.

    बीबीसी स्वतंत्र रूप से इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.

    पिछले कुछ दिनों में इसराइल ने ग़ज़ा में स्कूलों पर ऐसे कई हमलों को अंज़ाम दिया है. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़ 6 जुलाई तक ग़ज़ा में 564 स्कूलों में से 477 पर सीधे तौर पर हमला किया गया या फिर उन्हें नुक़सान पहुंचाया गया.

    स्थानीय लोगों के मुताबिक़ अल-तबाईन स्कूल को मस्जिद के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता था और इसराइली हमला सुबह की नमाज़ के दौरान हुआ था.

  13. बिहार: रेडियोएक्टिव पदार्थ के साथ तीन लोग गिरफ्तार

    बिहार के गोपालगंज ज़िले में पुलिस ने संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

    गोपालगंज पुलिस की ओर जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि आठ अगस्त को ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर पुलिस टीम, डीआईयू की टीम और एसटीएफ़ की टीम ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

    बलथरी चेक पोस्ट के पास से 50 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ (कैलिफोरियम) के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.

    पुलिस की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ की जांच हेतु एफ़एसएल की विशेष टीम को बुलाया गया है. इस बारे में डिपार्टमेंट ऑफ़ एटॉमिक एनर्जी को भी सूचित किया गया है.

    गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 50 ग्राम संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ, चार मोबाइल फ़ोन और एक साइकिल बरामद की गई है.

  14. बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने दिया इस्तीफ़ा

    बांग्लादेश के मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. बांग्लादेशी न्याय मंत्रालय के सलाहकार आसिफ़ नज़रुल ने जानकारी दी है कि उनका इस्तीफ़ा क़ानून और न्याय मंत्रालय तक पहुंच गया है.

    आसिफ़ नज़रुल ने बताया कि उनसे इस्तीफ़े को राष्ट्रपति कार्यालय भेज दिया गया है.

    आरक्षण विरोधी आंदोलन में भाग ले रहे छात्रों ने मुख्य न्यायाधीश ओबैदुल हसन के साथ-साथ अपीलीय प्रभाग के न्यायाधीशों को दोपहर एक बजे तक इस्तीफ़ा देने का अल्टीमेटम दिया था.

    बीबीसी दक्षिण एशिया संवाददाता समीरा हुसैन ने जानकारी दी है कि शनिवार की सुबह हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारी छात्र मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफ़े की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट परिसर में आ गए थे.

    इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों वकीलों ने भी हिस्सा लिया.

    वहीं आरक्षण विरोधी आंदोलन के संयोजक आसिफ़ महमूद ने मुख्य न्यायाधीश को फ़ासीवादी बताते हुए फुल कोर्ट मीटिंग रोकने और उनके इस्तीफे़ की मांग करने का अल्टीमेटम दिया था.

    बांग्लादेश में पिछले कुछ सप्ताह से आरक्षण विरोधी आंदोलन हो रहे हैं. इनमें अभी तक सैकड़ों लोगों की जान भी जा चुकी है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को भी भारी विरोध के चलते देश छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा.

    इसके बाद बांग्लादेश के नोबल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस को अंतरिम सरकार का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया. शुक्रवार शाम उन्होंने पद की शपथ ली जिसके बाद उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

  15. बांग्लादेशी हिंदुओं पर बोले हिमंत सरमा- 'भारत में शरण देना समाधान नहीं...'

    असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बांग्लादेश के हालात और वहां के अल्पसंख्यकों (हिंदू) पर बयान दिया है.

    उन्होंने कहा, “अभी हालात एकदम ठीक नहीं है और वहां की स्थिति चिंतनीय है. हमारा विश्वास है कि प्रधानमंत्री ज़रूर बांग्लादेशी सरकार के साथ काम करेंगे.”

    हिमंत बिस्वा सरमा से सवाल पूछा गया कि राहुल गांधी अल्पसंख्यकों की बात करते हैं लेकिन हिंदू शब्द का इस्तेमाल नहीं करते जबकि हिंदू बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हैं.

    इस पर उन्होंने कहा, “जो कांग्रेस का परिवार है उन्होंने ग़ज़ा के लिए कई बार ट्वीट किया. ग़ज़ा के अल्पसंख्यकों के लिए धरना प्रदर्शन किया, हंगामा किया. ग़ज़ा में जो हुआ वो आतंकी गतिविधी थी. लेकिन बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए कांग्रेस ने कितनी बार ट्वीट किया, धरना प्रदर्शन किया? ”

    असम के सीएम ने बयान दिया, “कांग्रेस ने यह साबित कर दिया है कि दुनिया में अग़र कहीं मुसलमानों को तक़लीफ़ होगी तो वे हैं लेकिन अग़र हिंदुओं को कोई तक़लीफ़ है तो वे नहीं है. इनका मक़सद केवल हिंदुओं को जातियों में तोड़ना है.”

    बांग्लादेशी हिंदुओं के बारे में बयान देते हुए उन्होंने कहा कि वहां के हिंदुओं को भारत में शरण देना समाधान नहीं है. उनको बांग्लादेश में ही पूरी सुरक्षा के साथ रखना पूरा समाधान है. भारत सरकार जो फ़ैसला करेगी असम भी उसका पालन करेगा.

    हिंदूओं की आबादी पर बयान देते हुए हिमंत ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की संख्या 33 फ़ीसदी से घटकर 8 फ़ीसदी हो गई है. हमारे यहां भी उसी हिसाब से हिंदुओं की संख्या घटी है. बांग्लादेश में 13 फ़ीसदी हिंदू कम हुए हैं और असम में 9 फ़ीसदी हिंदू घटे हैं. बांग्लादेश से सटे हुए हर एक इलाक़े में हिंदुओं की संख्या कम होती जा रही है.

  16. जेल से बाहर आने के बाद पहली बार पार्टी मुख्यालय पहुंचकर क्या बोले मनीष सिसोदिया

    जेल से बाहर आने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा है कि 'हम तो रथ के घोड़े हैं हमारा सारथी अभी जेल में बंद है.'

    उन्होंने कहा, "हमारा सारथी अभी जेल में बंद है और जेल के ताले टूटेंगे और वह जल्दी छूट के आ जाएंगे."

    उन्होंने कहा, "बाबा साहेब ने क़रीब 75 साल पहले इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि कभी न कभी इस देश में ऐसा होगा तानाशाही ताक़तें आकर आतंकवादियों पर लगाए जाने वाले क़ानून को आम आदमी के ऊपर लगाएंगे, व्यापारियों के ऊपर लगाएंगे और विपक्षियों के ऊपर लगाएंगे तो उस वक्त उन लोगों को संविधान बचाएगा."

    मनीष सिसोदिया ने कहा है कि आज हम संविधान की बदौलत खड़े हैं. संविधान की ताक़त से यहां खड़े हैं. आज मैं देश के संविधान का, बाबा साहेब का और विनम्र निवेदन के साथ सुप्रीम कोर्ट का शुक्रगुज़ार हूं.

    उन्होंने कहा, "माननीय सुप्रीम कोर्ट ने संविधान की दी हुई ताक़त का इस्तेमाल करते हुए कल तानाशाही को कुचला है."

    उन्होंने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के साथ साथ मैं उन वकीलों का दिल से शुक्रगुज़ार हूं जो पिछले डेढ़ साल से लड़ाई लड़ रहे हैं.

    मनीष सिसोदिया ने कहा, "मेरे अभिषेक मनु संघवी साहब तो वाक़ई भगवान स्वरूप हैं."

  17. बांग्लादेश में छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का किया घेराव, मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफ़े की मांग

    बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के गठन के बाद भी छात्रों का प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहा है.

    शनिवार यानी आज बांग्लादेश में प्रदर्शनकारी छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट का घेराव किया है.

    बीबीसी बांग्ला सेवा के संवाददाता अकबर हुसैन के मुताबिक प्रदर्शन कर रहे हज़ारों छात्र सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के इस्तीफे़ की मांग कर रहे हैं.

    छात्रों का आरोप है कि मुख्य न्यायाधीश पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के पक्ष में न्यायिक तख़्तापलट करने के लिए काम कर रहे हैं.

    इससे पहले बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन किया गया था. नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के तौर पर शपथ ली थी.

    प्रोफ़ेसर यूनुस को अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में नामित करने का फ़ैसला राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन, सैन्य नेताओं और छात्र नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद लिया गया था.

  18. कांस्य पदक जीतने के बाद हॉकी टीम पहुंची भारत, क्या बोले खेल मंत्री

    भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में स्पेन को 2-1 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया है.

    कांस्य पदक जीतने के बाद आज भारतीय हॉकी टीम देश वापस लौट आई है. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर टीम का स्वागत किया गया है.

    भारतीय हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा है कि हमें पूरा सहयोग मिला है हमारी सारी ज़रूरतों को पूरा किया गया है. मैं इसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

    उन्होंने कहा है कि यह हॉकी के लिए बहुत बड़ी बात, हम बहुत खुश हैं. हमें बहुत गर्व है. जितना प्यार मिल रहा है हॉकी को यह हमारी ज़िम्मेदारी को डबल करता है.

    उन्होंने कहा है कि हम कोशिश करेंगे कि हम जब भी मैदान में जाएं देश के लिए मेडल लेकर आएं.

    खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय हॉकी टीम से मुलाक़ात की है.

    हॉकी टीम से मिलने के बाद खेल मंत्री ने कहा है कि भारत की हॉकी टीम ब्रांज मेडल जीतकर पेरिस से आज वापस आई है. मैंने सभी से मुलाकात की है.

    खेल मंत्री ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को मैंने बधाई दी है. हमारी टीम के विजयी होने से पूरा देश गौरव महसूस कर रहा है. आने वाले दिनों में और अच्छी सफलता के लिए हम सभी शुभकामनाएं देते हैं.

  19. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने जन्मदिन पर क्या बोले

    झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर उनके जेल से रिहा होते वक्त हाथ पर लगाए गए निशान के साथ एक पोस्ट डाली है.

    हेमंत सोरेन ने लिखा है कि 'आज अपने जन्मदिन के मौक़े पर बीते एक साल की स्मृति मेरे मन में अंकित है. वह है यह कैदी का निशान, जो जेल से रिहा होते वक्त मुझे लगाया गया.'

    उन्होंने कहा, “यह निशान केवल मेरा नहीं बल्कि हमारे लोकतंत्र की वर्तमान चुनौतियों का प्रतीक है”

    उन्होंने कहा, “जब एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत, बिना कोई शिकायत, बिना कोई अपराध जेल में 150 दिनों तक डाल सकते हैं तो फिर ये आम आदिवासियों, दलितों और शोषितों के साथ क्या करेंगे यह मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है.”

    हेमंत सोरेन ने कहा है कि इसलिए आज के दिन मैं और ज़्यादा कृतसंकल्पित हूं हर शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, मूलवासी के पक्ष में लड़ने के अपने संकल्प को और मज़बूत करता हूं.

    उन्होंने कहा, “मैं हर उस व्यक्ति और समुदाय के लिए आवाज़ उठाऊंगा जिसे दबाया गया है, जिसे न्याय से वंचित रखा गया है. जिसे उसके रंग, समुदाय, खान पान और पहनावे के आधार पर सताया जा रहा है. हमें एकजुट होकर एक ऐसे समाज का निर्माण करना होगा जहां क़ानून सभी के लिए समान हो और जहां सत्ता का दुरुपयोग न हो.”

    हेमंत सोरेन ने कहा है कि हां, यह रास्ता आसान नहीं होगा. हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा लेकिन मुझे विश्वास है कि हम मिलकर इन चुनौतियों को पार कर सकते हैं क्योंकि हमारे देश की एकता और विविधता में ही हमारी शक्ति है.

  20. ग़ज़ा में एक स्कूल पर इसराइली हमले में 90 से अधिक लोगों की मौत

    हमास की सिविल डिफेंस एजेंसी का कहना है कि ग़ज़ा स्थित एक स्कूल में बनाए गए शेल्टर में इसराइली हमले में कई लोगों की मौत हुई है.

    इसराइल की सेना ने कहा है कि उसने स्कूल में संचालित किए जा रहे हमास के कमांड और कंट्रोल सेंटर को निशाना बनाकर हमला किया है.

    ग़ज़ा की सिविल डिफेंस एजेंसी का कहना है कि दराज ज़िले में हुए हमले में कम से कम 90 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं.

    बीबीसी स्वतंत्र रूप से इन आकड़ों की पुष्टि नहीं करता है.

    सिविल डिफेंस एजेंसी के प्रवक्ता महमूद बासल ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया है कि मरने वालों की संख्या 90-100 के बीच हो सकती है और कई लोग घायल हैं.

    तीन इसराइली रॉकेज ने उस स्कूल पर हमला किया जहां फ़लस्तीन के विस्थापित लोगों को रखा गया था.

    इससे पहले टेलीग्राम पर किए गए एक पोस्ट में सिविल डिफेंस के प्रवक्ता ने इसे 'कत्लेआम' बताया था.

    इसराइली सेना का कहना है कि उसने अल-ताबाईन स्कूल में स्थित हमास कमांड और कंट्रोल सेंटर के भीतर सक्रिय हमास के आतंकवादियों पर हमला किया है.