भारत आज रुकने के मूड में नहीं है: पीएम मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हम न रुकेंगे, न थमेंगे. हम 140 करोड़ लोग मिलकर आगे बढ़ेंगे."

सारांश

लाइव कवरेज

चंदन कुमार जजवाड़े और सुरभि गुप्ता

  1. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.

    कल सुबह एक नए लाइव पेज के साथ हम फिर हाज़िर होंगे.

    बीबीसी हिन्दी की वेबसाइट पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  2. भारत आज रुकने के मूड में नहीं है: पीएम मोदी

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI/NDTV

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एनडीटीवी वर्ल्ड समिट को संबोधित किया. पीएम ने ज़ोर देकर कहा कि भारत अब 'आतंकी हमलों' के बाद चुप नहीं रहता.

    पीएम मोदी ने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के ज़रिए भारत ताकत से जवाब देता है."

    "भारत आज रुकने के मूड में भी नहीं है. हम न रुकेंगे, न थमेंगे. हम 140 करोड़ लोग मिलकर आगे बढ़ेंगे."

    उन्होंने कहा, "पहले दुनिया सोचती थी कि इतनी सारी समस्याओं में उलझा भारत कभी इनसे उबर नहीं पाएगा, लेकिन पिछले 11 सालों में भारत ने हर डर को दूर किया है और हर चुनौती पर विजय पाई है."

    भारत की अर्थव्यवस्था पर पीएम मोदी ने कहा, "आज भारत नाज़ुक पांच अर्थव्यवस्थाओं से बाहर निकलकर दुनिया की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में से एक बन गया है...आज चिप से लेकर जहाज़ों तक, भारत एक आत्मनिर्भर भारत है, आत्मविश्वास से भरा हुआ भारत है."

  3. रिवाबा जडेजा के मंत्री बनने पर रवींद्र जडेजा ने क्या कहा?

    रिवाबा जडेजा

    इमेज स्रोत, @imjadeja

    इमेज कैप्शन, रिवाबा जडेजा गुजरात की जामनगर उत्तर सीट से विधायक हैं

    गुजरात में मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है. नए मंत्रिमंडल में रिवाबा जडेजा को शामिल किया गया है. वो जामनगर उत्तर से बीजेपी विधायक हैं.

    रिवाबा के पति और भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने उन्हें मंत्री बनने पर बधाई दी है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘’हमें आप और आपकी उपलब्धियों पर बेहद गर्व है. मुझे पता है कि आप अपना शानदार काम जारी रखेंगी और हर वर्ग के लोगों को प्रेरणा देती रहेंगी. मैं गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री के तौर पर आपकी सफलता की कामना करता हूं.’’

    भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया है, जिसमें कई विधायकों को पहली बार मंत्री पद दिया गया.

  4. चीन ने अपनी सेना के नौ बड़े अधिकारियों को निकाला, ये वजह बताई, टेसा वोंग, एशिया रिपोर्टर

    सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के उपाध्यक्ष हे वेदोंग और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के उपाध्यक्ष हे वेदोंग और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 30 सितंबर 2024 की तस्वीर

    चीनी कम्युनिस्ट पार्टी ने सेना के नौ शीर्ष जनरलों को पार्टी और सेना से निकाल दिया है.

    चीन के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि नौ लोगों पर गंभीर वित्तीय अपराधों का शक है. इनमें से ज़्यादातर सीनियर जनरल थे और पार्टी की निर्णय लेने वाली केंद्रीय समिति के सदस्य थे.

    बयान में इस कार्रवाई को भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा बताया गया है, लेकिन विश्लेषक इसे राजनीतिक कदम के तौर पर भी देख रहे हैं.

    निष्कासित किए गए शीर्ष जनरलों में सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के उपाध्यक्ष हे वेदोंग भी शामिल हैं.

    यह कार्रवाई पार्टी के एक अधिवेशन के पहले की गई है, जिसमें केंद्रीय समिति देश की आर्थिक विकास योजना पर चर्चा करेगी और नए सदस्यों के लिए मतदान करेगी.

  5. लेह में हुई हिंसा की जांच की न्यायिक जांच होगी, गृह मंत्रालय ने जारी की अधिसूचना

    हिंसा के बाद लेह में कर्फ़्यू लगा दिया गया था

    इमेज स्रोत, Getty Images

    गृह मंत्रालय ने 24 सितंबर को लेह में हुई घटना की न्यायिक जांच की अधिसूचना जारी की है. ये जांच सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बीएस चौहान के नेतृत्व में होगी.

    मंत्रालय की अधिसूचना में कहा गया, "24 सितंबर को लेह में कानून-व्यवस्था की गंभीर स्थिति हो गई थी, जिसके कारण पुलिस कार्रवाई में चार व्यक्तियों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई."

    गृह मंत्रालय ने कहा कि इस घटना की जांच सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से कराना अनिवार्य है.

    लेह में 24 सितंबर को लोगों के हुजूम ने सड़कों पर प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन करने वालों में युवाओं की बड़ी तादाद थी. यह प्रदर्शन देखते-देखते हिंसक हो गया था.

    हिंसक प्रदर्शनों के बाद शिक्षाविद् और पर्यावरण कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को गिरफ़्तार किया गया. सोनम वांगचुक की पत्‍नी गीतांजल‍ि अंगमो ने उनकी गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ सुप्रीम कोर्ट में एक याच‍िका दायर की है.

  6. मोहम्मद शमी की फ़िटनेस पर क्या बोले बीसीसीआई के चीफ़ सेलेक्टर अजित अगरकर

    बीसीसीआई के चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, बीसीसीआई के चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एनडीटीवी के एक कार्यक्रम में मोहम्मद शमी की फ़िटनेस से जुड़े सवालों का जवाब दिया

    बीसीसीआई के चीफ़ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में कहा है कि अगर मोहम्मद शमी फ़िट होते, तो टीम में होते.

    एनडीटीवी वर्ल्ड समिट में अगरकर से मोहम्मद शमी की एक हालिया टिप्पणी पर सवाल किया गया था.

    मोहम्मद शमी ने हाल ही में अपनी फ़िटनेस को लेकर कहा था कि अगर वह फ़िट नहीं होते तो रणजी ट्रॉफ़ी कैसे खेल रहे होते.

    शमी की टिप्पणी को लेकर किए गए सवाल के जवाब में अजीत अगरकर ने कहा, "मुझे ठीक से पता नहीं है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर क्या कहा. पिछले कुछ महीनों में मेरी उनसे चैट हुई है...वह भारत के लिए बेहतरीन परफ़ॉर्मर रहे हैं."

    "अगर उन्होंने कुछ कहा, तो शायद मुझे उनसे या उन्हें मुझसे बात करनी होगी. इंग्लैंड दौरे से पहले भी हमने कहा था कि अगर वह फ़िट होते, तो टीम में होते. दुर्भाग्य से, वह फ़िट नहीं थे और हमारा घरेलू सत्र अभी शुरू ही हुआ है."

    "हम देखेंगे कि क्या वह पर्याप्त रूप से फ़िट हैं...क्योंकि अभी रणजी का पहला राउंड चल रहा है, हमें कुछ और खेलों में पता चल जाएगा."

    अगरकर ने कहा, "अगर वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं तो कोई शमी जैसे खिलाड़ी को क्यों नहीं रखना चाहेगा, लेकिन हमने देखा कि पिछले कुछ महीनों से...यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले भी उनकी फ़िटनेस ठीक नहीं थी."

  7. ट्रंप के पूर्व सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन के ख़िलाफ़ चलेगा आपराधिक मुक़दमा, एना फागुए और एओइफ़ वॉल्श, बीबीसी न्यूज़

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुखर आलोचक जॉन बोल्टन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जॉन बोल्टन ने एक बयान जारी कर ख़ुद को बेगुनाह बताया है. (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुखर आलोचक जॉन बोल्टन के ख़िलाफ़ आपराधिक मुकदमा चलाया जाएगा.

    ट्रंप के आलोचक बनने से पहले जॉन बोल्टन उनके राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार थे.

    बोल्टन पर आठ बार नेशनल डिफेंस इन्फ़ॉर्मेशन को ज़ाहिर करने और दस बार ऐसी जानकारी गैर कानूनी तौर पर जमा करने का आरोप लगा है.

    डिपार्टमेंट ऑफ़ जस्टिस ने गुरुवार को मैरीलैंड में एक ग्रैंड जूरी के सामने एक मामला पेश किया और ये माना कि बोल्टन के ख़िलाफ़ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं.

    वहीं बोल्टन ने एक बयान जारी कर ख़ुद को बेगुनाह बताया है.

    गोपनीय सूचनाओं से जुड़े एक मामले की जांच के तहत एफ़बीआई ने अगस्त में बोल्टन के घर और ऑफ़िस की तलाशी ली थी.

    इस मामले में अगर उन्हें दोषी पाया जाता है, तो उन्हें कई साल जेल की सजा सुनाई जा सकती है.

  8. कार्टून: दिवाली पर...

    गुजरात में मंत्रिमंडल के बदलाव पर कार्टून

    गुजरात में मंत्रिमंडल के बदलाव पर आज का कार्टून.

  9. त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी नागरिकों की मौत, भारत के विदेश मंत्रालय ने क्या बताया

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, भारत के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में मीडिया के सवालों पर एक बयान जारी किया है

    भारत के विदेश मंत्रालय ने त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी नागरिकों की मौत के मामले में प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल नेमृतक बांग्लादेशी नागरिकों को 'तस्कर' बताया है, जिन्होंने 'मवेशी चुराने की कोशिश' की थी.

    वहीं बांग्लादेश ने त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी नागरिकों की मौत पर कड़ा विरोध जताया है.

    बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया

    बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक प्रेस रिलीज़ में कहा, “बांग्लादेश की सरकार 15 अक्तूबर को त्रिपुरा में तीन बांग्लादेशी नागरिकों की बुरी तरह पीट-पीटकर हत्या करने की घटना का कड़ा विरोध और निंदा करती है.”

    “इस जघन्य अपराध को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. यह मानवाधिकारों और क़ानून के शासन का उल्लंघन है.”

    भारत के विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया

    भारत के विदेश मंत्रालय ने इस मामले में मीडिया के सवालों पर एक बयान जारी किया है.

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, "हमें पता चला है कि 15 अक्तूबर, 2025 को त्रिपुरा में एक घटना हुई, जिसमें तीन बांग्लादेशी तस्करों की मौत हो गई."

    "बांग्लादेश के तीन बदमाशों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार की और भारतीय क्षेत्र के बिद्याबिल गांव से मवेशी चुराने की कोशिश की."

    "उन्होंने स्थानीय ग्रामीणों पर लोहे के डंडों और चाकु से हमला कर उन्हें घायल कर दिया और एक ग्रामीण की हत्या कर दी, वहीं अन्य ग्रामीणों ने हमलावरों का विरोध किया."

    भारत के विदेश मंत्रालय के मुताबिक़ अधिकारी जब घटनास्थल पर पहुंचे, तब वहां दो तस्कर मृत पाए गए और तीसरे व्यक्ति की अगले दिन अस्पताल में मौत हो गई.

    रणधीर जायसवाल ने कहा कि तीनों मृतकों के शव बांग्लादेशी पक्ष को सौंप दिए गए हैं और पुलिस ने इस मामले में एक केस भी दर्ज कर लिया है.

  10. ज़ुबिन गर्ग के परिवार से मिले राहुल गांधी, कहा- लोग जानना चाहते हैं कि क्या हुआ था

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी शुक्रवार को असम पहुंचे. यहां उन्होंने सिंगर जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि दी और उनके परिवार से मिले.

    इसके बाद राहुल गांधी ने मीडिया से बात की.

    राहुल गांधी ने कहा, "मैंने उनके परिवार से मुलाक़ात की और उन्होंने सिर्फ़ एक बात कही कि हमने अपने ज़ुबिन को खो दिया और हम चाहते हैं कि सच्चाई सामने आए. लोग जानना चाहते हैं कि क्या हुआ था."

    "यह सरकार का कर्तव्य है कि वह पारदर्शी तरीके से जांच करे और परिवार को बताए कि असल में क्या हुआ था."

    राहुल गांधी ने कहा कि वो और उनकी पार्टी ज़ुबिन के परिवार के साथ हैं.

    उन्होंने कहा, "मैं असम के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने ज़ुबिन गर्ग को खो दिया है. मैं इस दुःख की घड़ी में उनके साथ हूं."

  11. ट्रंप से व्हाइट हाउस में मिलेंगे ज़ेलेंस्की, अमेरिका से इस मिसाइल की रखी है मांग, शॉन सेडन, बीबीसी संवाददाता

    ज़ेलेंस्की और ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, इस साल जनवरी के बाद से अपनी तीसरी अमेरिकी यात्रा पर पहुंचे हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की शुक्रवार को वाशिंगटन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे.

    ट्रंप यूक्रेन को टॉमहॉक मिसाइलें देने के बारे में विचार कर रहे हैं. ये मिसाइलें रूस में गहराई तक हमला करने में सक्षम हैं.

    ज़ेलेंस्की की ट्रंप से मुलाक़ात ऐसे वक़्त पर हो रही है, जब एक दिन पहले ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बातचीत हुई है.

    ट्रंप का कहना है कि पुतिन के साथ बातचीत 'बेहद सकारात्मक' रही और दोनों की मुलाक़ात के लिए अमेरिका और रूस की टीमें अगले हफ़्ते मिलकर चर्चा करेंगीं.

    ट्रंप ने कहा है कि पुतिन के साथ फ़ोन पर हुई उनकी बातचीत में 'अच्छी प्रगति' हुई है. इसके बाद दोनों नेता जल्द ही हंगरी में मुलाक़ात करेंगे.

    इस साल जनवरी के बाद से अपनी तीसरी अमेरिका यात्रा पर पहुंचे यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस "टॉमहॉक मिसाइलों के बारे में सुनते ही फ़िर से बातचीत शुरू करने के लिए तैयार हुआ है."

    ज़ेलेंस्की ने अमेरिका से यूक्रेन को एडवांस्ड मिसाइलें उपलब्ध कराने की अपील की है, जिनकी मारक क्षमता 2,500 किलोमीटर (1,500 मील) है.

  12. ज़ुबिन गर्ग की मौत के मामले में सिंगापुर पुलिस ने बयान जारी कर क्या बताया?

    सिंगर ज़ुबिन गर्ग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में कथित तौर पर पानी में डूबने से मौत हो गई थी

    सिंगर ज़ुबिन गर्ग की मौत के मामले में सिंगापुर पुलिस ने शुक्रवार को एक बयान जारी किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस मामले में अटकलें न लगाएं.

    सिंगापुर पुलिस ने कहा, "सिंगापुर पुलिस फ़ोर्स (एसपीएफ़) को ज़ुबिन गर्ग के निधन की परिस्थितियों को लेकर ऑनलाइन फ़ैलाई जा रही अटकलों और झूठी सूचनाओं की जानकारी है."

    "एसपीएफ़ इस मामले की जांच कर रही है. शुरुआती जांच के आधार पर पुलिस को किसी गड़बड़ी का शक नहीं है."

    पुलिस ने कहा है कि उनकी जांच पूरी होने में लगभग तीन महीने लग सकते हैं.

    इसके बाद जांच रिपोर्ट एक न्यायिक अधिकारी के सामने पेश की जाएगी, जो कि ये तय करेंगे कि इस मामले में आगे की जांच जाए या नहीं.

    सिंगापुर पुलिस ने बताया कि ज़ुबिन गर्ग के शव के पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की एक कॉपी और शुरुआती जांच के नतीजे भारतीय उच्चायोग की अपील पर 1 अक्तूबर उन्हें सौंपे गए.

    जुबिन गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में कथित तौर पर पानी में डूबने से मौत हो गई थी.

    जुबिन नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने सिंगापुर गए थे. लेकिन उनके कार्यक्रम से एक दिन पहले ही उनका निधन हो गया.

    इस मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है.

  13. बिहार: महागठबंधन में सीट बंटवारे पर देरी को लेकर क्या बोले दीपांकर भट्टाचार्य

    सीपीआईएमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सीपीआईएमएल महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने विपक्षी गठबंधन में एकजुटता का दावा किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

    सीपीआईएमएल के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा है कि बिहार में विपक्षी इंडिया गठबंधन में कोई मतभेद या दरार नहीं है.

    उन्होंने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनावों के लिए इंडिया गठबंधन की ओर से सीट बंटवारे और उम्मीदवारों की घोषणा में हो रही देरी का मतलब कोई दरार या मतभेद नहीं है.

    दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि यह देरी इसलिए हो रही है क्योंकि गठबंधन लगातार बड़ा हो रहा है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ दीपांकर ने कहा कि जैसे-जैसे नए दल और समूह विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन से जुड़ रहे हैं, उनसे चर्चा और तालमेल में स्वाभाविक रूप से समय लग रहा है.

    उन्होंने दावा किया कि गठबंधन में एकता और साझा रणनीति बनी हुई है.

    शुक्रवार को बिहार विधानसभा चुनावों के पहले चरण के लिए नामांकन का आख़िरी दिन है लेकिन ख़बर लिखे जाने तक इसके सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

    6 और 11 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव की वोटिंग होनी है. नतीजों की घोषणा 14 नवंबर को की जाएगी.

  14. नमस्कार!

    अब तक बीबीसी संवाददाता चंदन कुमार जजवाड़े आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिन्दी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  15. रिवाबा जडेजा भी बनीं गुजरात सरकार में मंत्री

    रिवाबा जडेजा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रिवाबा जडेजा जामनगर उत्तर से बीजेपी विधायक हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

    गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल में नए मंत्रियों को शपथ दिलाई गई है.

    शुक्रवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में रिवाबा जडेजा को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई है. वो क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी हैं.

    गुरुवार को भूपेंद्र पटेल के मंत्रिमंडल के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दे दिया था.

    शुक्रवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में जीतू वघानी और अर्जुन मोढवाडिया ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.

    पटेल की नई कैबिनेट में हर्ष सांघवी ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वो माजूरा सीट से विधायक हैं. नए मंत्रिमंडल में अर्जुन मोढवाडिया (पोरबंदर), जीतू वाघाणी (भावनगर पश्चिम), प्रफुल्ल पंसेरिया (कामरेज), दर्शन वाघेला (असरवा), कांतिलाल अमृतिया (मोरबी), डॉ. प्रद्युम्न वाजा (कोडिनार), और रमेश कटारा (फतेपुरा) के साथ ही मनीषा वकील (वडोदरा शहर), ईश्वर सिंह पटेल (अंकलेश्वर), नरेश पटेल (गणदेवी) ने भी शपथ ली है.

    ऐसा माना जा रहा है कि गुजरात में लगभग तीन दशकों से सत्ता पर मौजूद बीजेपी के ख़िलाफ़ कुछ हलकों में व्याप्त नाराजगी को शांत करने के लिए मंत्रिमंडल में फेरबदल किया गया है.

    गुजरात विधानसभा चुनाव अभी दो साल दूर हैं.

    राज्य में काफ़ी लंबे समय से मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा चल रही थी. इससे पहले ही सभी मंत्रियों के एक साथ इस्तीफ़ा देने से राज्य में सियासी हलचल पैदा हो गई थी.

  16. जीतन राम मांझी ने कहा, 'सीएम चेहरे का एलान चुनाव से पहले होना चाहिए'

    जीतन राम मांझी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जीतन राम मांझी ने कहा है कि किसी तरह का भ्रम नहीं बने रहना चाहिए

    बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता जीतनराम मांझी ने कहा है कि बिहार में चुनावों से पहले एनडीए के सीएम पद के चेहरे की घोषणा की जानी चाहिए.

    जीतनराम मांझी ने कहा, “अमित शाह एनडीए के बड़े नेताओं में एक हैं और उन्होंने जो कहा है उसे आधिकारिक बयान माना जाना चाहिए. हालांकि व्यक्तिगत तौर पर मैं मानता हूं कि नेता का नाम यानी बिहार के संभावित मुख्यमंत्री का नाम चुनाव से पहले घोषित होना चाहिए.”

    उन्होंने कहा, "कुछ भी अस्पष्ट नहीं रहना चाहिए. यही महागठबंधन में मौजूद है, इसलिए आज तक उनकी सीटें तय नहीं हुई हैं."

    इससे पहले अमित शाह ने पटना में एक निजी चैनल के कार्यक्रम में कहा था बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फ़ैसला विधायक दल की बैठक में होगा.

    हालांकि बीजेपी की बिहार यूनिट ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, “ क्लिप काट कर झूठ फैलाना छोड़ो और चेक करो कि आपका गठबंधन बचा है कि नहीं?”

    बीजेपी ने एक अमित शाह के कार्यक्रम की एक क्लिप भी साझा की है जिसमें वो कह रहे हैं कि अभी हम (एनडीए) नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ रहे हैं.

  17. राहुल गांधी ने हरिओम वाल्मीकि के परिवार से की मुलाक़ात, सरकार पर लगाया ये आरोप

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि पूरे देश में दलितों के ख़िलाफ़ अत्याचार हो रहे हैं

    लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिवार से मुलाक़ात की है.

    आरोप है कि 2 अक्तूबर को वाल्मीकि की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.

    युवक की पिटाई वाले कई वीडियो वायरल हुए थे.

    वहीं रायबरेली के पुलिस अधीक्षक यश वीर सिंह ने बताया था कि हादसे के दिन गांव वालों ने चोरी के शक़ में युवक से मारपीट की थी.

    राहुल गांधी ने कहा, "कुछ दिन पहले हरियाणा में एक दलित अफसर ने आत्महत्या की थी. मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं. इस परिवार ने कुछ ग़लत नहीं किया, अपराध इनके ख़िलाफ़ हुआ है लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह लोग अपराधी हैं.”

    राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि न्याय की मांग कर रहे पीड़ित परिवार को घर में बंद कर रखा है और डराया जा रहा है.

    राहुल गांधी ने कहा, “ हम केवल न्याय मांग रहे हैं... पूरे देश में दलितों के ख़िलाफ़ अत्याचार, हत्याएं, बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही हैं. मैं मुख्यमंत्री से कहना चाहता हूं, इन्हें न्याय दीजिए, इनका सम्मान कीजिए. जो अपराधी हैं उनके ख़िलाफ़ जल्द से जल्द कार्रवाई कीजिए.”

    (आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है.अगर आप भी तनाव से गुज़र रहे हैं, तो भारत सरकार की स्पाउस हेल्पलाइन 1800 233 3330 पर मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.)

  18. ग़ज़ा हिंसा के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को दी ये नई चेतावनी

    ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हमास के मुद्दे पर ट्रंप का पुराना रुख़ बदलता हुआ दिखता है (फ़ाइल फ़ोटो)

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फ़लस्तीनी संगठन हमास को नई चेतावनी दी है.

    ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया अकाउंटट्रुथ सोशल पर लिखा है, “अगर समझौते के ख़िलाफ़ जाकर हमास ग़ज़ा में लोगों की हत्या जारी रखता है तो हमारे पास उन्हें ख़त्म करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं होगा.”

    इससे पहले ट्रंप ने ग़ज़ा में अमेरिकी सैनिकों की तैनाती से इनकार किया था.

    डोनाल्ड ट्रंप के ताज़ा बयान को ग़ज़ा में हो रही हिंसा से जोड़ा जा रहा है. इस हिंसा के पीछे आरोप है कि हमास अपने विरोधियों को निशाना बना रहा है.

    हमास और इसराइल के बीच युद्धविराम के बाद ग़ज़ा में लोग अपने घरों की ओर लौट रहे हैं और ज़रूरी सामान जुटाने की जद्दोजहद में जुटे हुए हैं.

    सहायता सामग्री वाले ट्रक ग़ज़ा में पहुंच रहे हैं और सहायता एजेंसियों ने इनकी संख्या बढ़ाने की मांग की है.

  19. बांग्लादेश: अतंरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को मौत की सज़ा देने की मांग की, केली एनजी

    शेख़ हसीना

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, शेख़ हसीना ने अपने ऊपर लगे आरोपों से लगातार इनकार किया है

    बांग्लादेश में अंतरिम सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को मौत की सज़ा देने की मांग की है. उन पर पिछले साल छात्रों के नेतृत्व वाले प्रदर्शनों को रोकने के लिए मानवता के ख़िलाफ़ अपराध करने का आरोप लगाया गया है.

    बांग्लादेश में छात्रों का यह प्रदर्शन काफ़ी हिंसक हो गया था, जिसमें सुरक्षाबलों की कार्रवाई में भी कई लोगों की मौत हुई थी. इस हिंसा के बाद शेख़ हसीना को सत्ता से बेदखल होना पड़ा था.

    हसीना इस समय भारत में शरण लिए हुए हैं. उनके ख़िलाफ़ चल रहे मुक़दमे में एक लीक हुई ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें कथित तौर पर उन्होंने सुरक्षा बलों को प्रदर्शनकारियों पर “घातक हथियारों का इस्तेमाल” करने का आदेश दिया था.

    हालांकि हसीना ने इन आरोपों से इनकार किया है.

    पिछले साल हुई इस हिंसा में क़रीब 1,400 लोगों की मौत हुई थी. यह बांग्लादेश में साल 1971 के स्वतंत्रता संग्राम के बाद की सबसे भीषण हिंसा मानी जाती है.

    बांग्लादेश के मुख्य सरकारी वकील ताजुल इस्लाम ने कहा, “हसीना को 1,400 मौत की सज़ाएं मिलनी चाहिए. “क्योंकि यह इंसानी तौर पर संभव नहीं है, इसलिए हम कम से कम एक बार मौत की सज़ा की मांग करते हैं.”

  20. अफ़ग़ान तालिबान और पाकिस्तान के बीच शांति के लिए दोहा में होगी बातचीत

    तालिबान-पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अफ़ग़ान तालिबान और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच हिंसक झड़पों में कई लोगों की मौत भी हुई है (सांकेतिक तस्वीर)

    अफ़ग़ान तालिबान और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच चल रहे संघर्ष के मुद्दे पर क़तर की राजधानी दोहा में शुक्रवार को बातचीत होगी.

    तालिबान के सोशल मीडिया अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक़, रक्षा मंत्री मौलवी मोहम्मद याकूब मुजाहिद के नेतृत्व में अफ़ग़ानिस्तान के इस्लामिक अमीरात का एक प्रतिनिधिमंडल और पाकिस्तान के कई खुफ़िया और सुरक्षा अधिकारी शुक्रवार को दोहा में बातचीत करेंगे.

    हालांकि पाकिस्तान ने अब तक इस मामले पर कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की है.

    बीबीसी उर्दू के मुताबिक़ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने अपने कैबिनेट को संबोधित करते हुए कहा है कि क़तर ने इसकी पेशकश की है.

    दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान के कंधार प्रांत के स्पिन बोल्डक ज़िले में पाकिस्तानी सैनिकों और तालिबान सरकारी बलों के बीच झड़पें हुई हैं.

    सीमावर्ती इलाक़े में बीते कुछ दिनों में हुई झड़पों में दोनों पक्षों के कई लोगों की जान भी गई है और कई लोग घायल हुए हैं.