बैंकॉक के एक होटल से छह लोगों के शव बरामद, क्या है मामला

थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक आलीशन होटल के कमरे में वियतनामी मूल के कम से कम छह लोग मृत पाए गए हैं.

सारांश

  • जम्मू-कश्मीर के डोडा में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में एक कैप्टन समेत चार जवानों की मौत.
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- हमारे सैनिक आतंकवाद के अभिशाप को समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
  • विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख और बिहार में मंत्री रहे मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की दरभंगा के बिरौल बाज़ार स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई.
  • ट्रंप ने किया ऐलान, जेडी वेंस होंगे रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार.
  • इसराइल ने ग़ज़ा में एक और स्कूल पर किया हमला, 22 फ़लस्तीनियों की मौत.
  • डॉ. आरज़ू राणा देऊबा नेपाल की विदेश मंत्री बनीं, भारत के साथ सीमा विवाद सुलझाने पर दिया बयान.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल, अभिषेक पोद्दार

  1. बैंकॉक के एक होटल से छह लोगों के शव बरामद, क्या है मामला, जेमी व्हाइटहेड, बीबीसी न्यूज़

    होटल में जाच के दौरान थाईलैंड की पुलिस
    इमेज कैप्शन, होटल में जाच के दौरान थाईलैंड की पुलिस

    थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक आलीशन होटल के कमरे में वियतनामी मूल के कम से कम छह लोग मृत पाए गए हैं.

    सरकार के मुताबिक़, इन मृतकों में कुछ लोग वियतनामी-अमेरिकी थे. शुरू में स्थानीय मीडिया की ख़बरों में ऐसा कहा जा रहा था कि पांच सितारा ग्रैंड हयात इरावन बैंकॉक में गोलीबारी हुई थी, लेकिन पुलिस ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया और कहा कि गोलीबारी का कोई सबूत नहीं मिला है.

    हालांकि अब पुलिस का कहना है कि हो सकता है इन लोगों को ज़हर दिया गया हो. लेकिन ज़हर देने वाली बात की भी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

    थाईलैंड के प्रधानमंत्री, श्रेथा थाविसिन ने भी घटनास्थल का दौरा किया और उन्होंने मौतों की जांच के आदेश दे दिये हैं.

    प्रधानमंत्री ने कहा कि वे नहीं चाहते कि इस घटना से देश की छवि प्रभावित हो और उनके पर्यटन पर कोई असर पड़े.

    उन्होंने कहा कि पुलिस को संदेह है कि मृतकों को मरे हुए 24 घंटे हो चुके थे. यह पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम जांच की जाएगी कि क्या उन्होंने कुछ खाया था.

    इससे पहले, थाई पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस ने पुलिस के हवाले से कहा था कि तीन महिलाओं और तीन पुरुषों की मौत हुई है.

    पुलिस मेजर जनरल थिराडेक थमसुथी ने थाई पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग सर्विस को बताया था कि पीड़ितों को ज़हर दिया गया था.

  2. ओमान में हुई गोलीबारी की घटना में एक भारतीय व्यक्ति की मौत

    ओमान की राजधानी मस्कट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ओमान की राजधानी मस्कट

    ओमान की राजधानी मस्कट शहर में हुई गोलीबारी की घटना में एक भारतीय व्यक्ति की भी मौत हुई है. इसके अलावा इस घटना में घायल हुए लोगों में एक भारतीय व्यक्ति भी शामिल है.

    ओमान स्थित भारतीय दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से किए एक पोस्ट में बताया, "15 जुलाई को मस्कट शहर में हुई गोलीबारी की घटना के बाद, ओमान सल्तनत के विदेश मंत्रालय ने सूचित किया है कि एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई है और दूसरा घायल हो गया है. दूतावास अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और परिवारों को हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है."

    पाकिस्तानी नागरिकों की भी हुई है मौत

    ओमान की राजधानी मस्कट के एक शिया मस्जिद के पास हुई गोलीबारी की घटना में चार पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इमाम अली मस्जिद के पास हुए इस हमले को "कायरतापूर्ण आतंकवादी" हमला बताते हुए इसकी निंदा की है.

    विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, इस घटना में 30 पाकिस्तानी नागरिक घायल भी हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि हमलावारों को मार दिया गया है.

    मस्जिद में श्रद्धालुओं की यह भीड़ शियाओं के पवित्र दिन अशूरा से पहले की शाम को इकट्ठा हुई थी.

  3. न्यूज़ीलैंड के सागर तट पर मृत पाई गई व्हेल की हुई पहचान, वैज्ञानिकों ने बताया दुर्लभ प्रजाति

    न्यूजीलैंड के बीच पर मृत पाई गई व्हेल

    इमेज स्रोत, New Zealand Department of Conservation

    इमेज कैप्शन, न्यूजीलैंड के बीच पर मृत पाई गई व्हेल

    इस महीने की शुरुआत में न्यूज़ीलैंड के बीच पर मृत पाई गई व्हेल की पहचान एक दुर्लभ प्रजाति वाली व्हेल के तौर पर की गई है.

    इस व्हेल की ख़ासियत इसके कुदाल जैसे नुकीले दांत हैं और यह एक ऐसी दुर्लभ प्रजाति है जिसे कभी भी जीवित नहीं देखा जा सका है.

    मृत पाई गई व्हेल पांच मीटर तक लंबी थी और इसकी पहचान उसके कलर पैटर्न, खोपड़ी, चोंच और दांतों के आकार से की गई.

    व्हेल के मृत शरीर के अवशेषों को एक कोल्ड स्टोरेज में रखा गया है ताकि डीएनए की जांच की जा सके. हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि व्हेल की अंतिम पहचान की पुष्टि होने में अभी कुछ और हफ़्तों का समय लगेगा.

    इस व्हेल के काफी नमूने ही मिल पाए हैं और कभी भी इसे जीवित नहीं देखा गया है जिस वजह से इसके बारे में वैज्ञानिकों के पास काफ़ी कम जानकारी उपलब्ध है.

    शोधकर्ताओं का कहना है कि यह खोज इस प्रजाति के बारे में ज़्यादा जानकारी जुटाने में सहायक होगी. न्यूज़ीलैंड के दक्षिणी हिस्से में स्थित द्वीप ओटागो प्रांत में तयारी नदी के मुहाने पर इस व्हेल को देखा गया था. जिसकी जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दी गई.

    संरक्षण विभाग (डीओसी) के अधिकारी गेबे डेविस ने एक बयान में कहा कि कुदाल-दांतेदार व्हेल सबसे कम ज्ञात बड़ी स्तनधारी प्रजातियों में से एक है, जिसके केवल छह नमूने ही दुनिया भर में दर्ज किए गए हैं.

  4. उत्तर कोरिया के एक सीनियर डिप्लोमैट ने देश छोड़ा, दक्षिण कोरिया में ली पनाह

    नॉर्थ कोरिया बॉर्डर (फ़ाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नॉर्थ कोरिया बॉर्डर (फ़ाइल फोटो)

    क्यूबा में तैनात उत्तर कोरिया के एक सीनियर डिप्लोमैट ने दक्षिण कोरिया में पनाह ले ली है. दक्षिण कोरिया की जासूसी संस्था ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि की है.

    साल 2016 के बाद उत्तर कोरिया से दक्षिण कोरिया आने वाले ये अब तक के सबसे सीनियर डिप्लोमैट हैं.

    राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) ने बताया कि ये राजनयिक नवंबर में दक्षिण कोरिया आ गए थे.

    उत्तर कोरिया से दक्षिण कोरिया में आने वाले लोगों की जानकारी आने में काफी समय लगता है. उत्तर से दक्षिण कोरिया आने वाले लोगों को समाज में शामिल होने से पहले वहां के सामाजिक नियमों को सीखना होता है.

    दक्षिण कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, बागी राजनयिक एक काउंसलर हैं जो क्यूबा स्थित उत्तर कोरिया के दूतावास में पदस्थ थे और राजनैतिक संबंधों के लिए जिम्मेदार थे. एनआईएस ने बीबीसी से इस बात की पुष्टि नहीं की है.

    चोसुन इल्बो अखबार ने कहा है कि उसने राजयनिक का इंटरव्यू लिया है. अख़बार ने राजनयिक की पहचान 52 वर्षीय री इल क्यू के रूप में की है. पेपर में कहा गया है कि उत्तर कोरिया से मोह भंग होने और भविष्य को देखते हुए वह दक्षिण कोरिया आए हैं.

    राजनयिक का काम क्यूबा और दक्षिण कोरिया के बीच शुरू हो रहे कूटनयिक संबंधों में अड़ंगा लगाना था. हालांकि फरवरी में दोनों देशों के बीच कूटनयिक संबंध स्थापित हो गए थे. उत्तर कोरिया में इसे हार की तरह देखा गया था.

    अखबार ने राजनयिक के हवाले से लिखा है कि "उत्तर कोरिया का हर नागरिक एक बार दक्षिण कोरिया में रहने के बारे में जरूर सोचता है."

  5. पाकिस्तान: इमरान ख़ान की पार्टी पर प्रतिबंध के सवाल पर क्या बोला विदेश मंत्रालय

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार

    पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने कहा है कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने का अंतिम फैसला अभी नहीं लिया गया है.

    मंगलवार को लाहौर में उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पहले हम इस मामले को देखेंगे, उसके बाद हम अपने सहयोगियों से बात करेंगे."

    इसहाक़ डार ने कहा, "पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का फै़सला कानून और संविधान के मुताबिक लिया जाएगा. कानून के ख़िलाफ़ राजनीतिक फ़ैसलों जैसा कोई फ़ैसला नहीं होगा."

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाज़ा आसिफ ने सियालकोट में मीडिया से बात करते हुए कहा, "पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने का फै़सला संसद में लाने से पहले सभी दलों से बात की जाएगी."

    ऑपरेशन रिजॉल्व के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि "ख़ैबर पख्तूनख्वाह में सबसे ज्यादा आतंकवाद है और वहां पर पीटीआई की सरकार है."

    उन्होंने आरोप लगाया कि पीटीआई सरकार ऑपरेशन में भाग लेने से मना कर रही है.

    उन्होंने कहा, "इस वक्त यह जरूरी है कि सभी संस्थाएं अपने निजी स्वार्थ को छोड़कर देश को आर्थिक रूप से स्थिर करने, आतंकवाद से लड़ने और संविधान की रक्षा करने में मदद करें."

  6. ओमान में मस्ज़िद के पास हुई गोलाबारी में चार पाकिस्तानियों की मौत

    ओमान की राजधानी मस्कट
    इमेज कैप्शन, ओमान की राजधानी मस्कट

    ओमान की राजधानी मस्कट के एक शिया मस्जिद के पास हुई गोलीबारी की घटना में चार पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हुई है.

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इमाम अली मस्जिद के पास हुए इस हमले को "कायरतापूर्ण आतंकवादी" हमला बताते हुए इसकी निंदा की है.

    विदेश मंत्रालय के मुताबिक़, इस घटना में 30 पाकिस्तानी नागरिक घायल भी हुए हैं. विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि हमलावारों को मार दिया गया है.

    हमले के एक वीडियो में देखा जा सकता है कि मस्जिद के प्रांगण में गोलियों की आवाज़ के साथ ही लोगों की भीड़ छुपने के लिए इधर-उधर भाग रही है.

    मस्जिद में श्रद्धालुओं की यह भीड़ शियाओं के पवित्र दिन अशूरा से पहले की शाम को इकट्ठा हुई थी.

    ओमान स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, "पाकिस्तान ओमान के मस्कट में वादी कबीर में इमाम बारगाह अली बिन अबू तालिब पर हुए नृशंस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है. इस हमले में दो पाकिस्तानियों की मौत हुई है और कई सारे लोग घायल हुए हैं."

    पाकिस्तानी दूतावास ने मारे गए पाकिस्तानी नागरिकों के नाम भी उजागर किए हैं.

  7. अमेरिका: राष्ट्रपति बाइडन ने माना ट्रंप पर उनका कमेंट गलत था

    राष्ट्रपति जो बाइडन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति जो बाइडन

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने उस बयान को लेकर गलती स्वीकार की है जिसमें उन्होंने कहा था कि अब 'ट्रंप को निशाने पर लेने का समय' आ गया है.

    पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप पर हुए हमले के कुछ दिन पहले जो बाइडन ने अपने एक बयान में ये बात कही थी.

    बाइडन ने ट्रंप पर हुए हमले के बाद दिए गए अपने पहले इंटरव्यू में अपनी ग़लती की बात स्वीकार की है. इसमें उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के ख़िलाफ़ की गई अपनी बयानबाज़ी का बचाव किया है और यह बताया है कि यह क्यों महत्वपूर्ण था.

    राष्ट्रपति बाइडन ने एनबीसी चैनल के लेस्टर होल्ट को बताया कि उनके चुनाव अभियान का यह दायित्व है कि वह लोगों को ट्रंप के दोबारा राष्ट्रपति बनने पर पैदा होने वाले खतरों के बारे में बताएं, उन्होंने कहा उनकी बातों को तोड़ा मरोड़ा नहीं जाना चाहिए.

    बाइडन ने कहा कि उनका मतलब यह था कि डेमोक्रेट्स को ट्रंप की ग़लत नीतियों और ट्रंप के द्वारा पिछले महीने चुनाव प्रचार के दौरान की गई ग़लत बयानबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की अवाश्यकता है.

    पूरे इंटरव्यू के दौरान बाइडन ने यह स्पष्ट कर दिया कि डिबेट में उनके ख़राब प्रदर्शन और उनकी पार्टी के लोगों के कहने के बाद भी वह राष्ट्रपति पद की रेस से खुद को अलग नहीं करेंगे.

    उन्होंने कहा कि 'मैं वृद्ध हूं' पर मैं ट्रंप से सिर्फ तीन साल बड़ा हूं. उन्होंने अपनी मानसिक स्थिति को ठीक बताते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाईं, साथ ही उन्होंने यह बात भी स्वीकार की कि वे अमेरिकी लोगों को यह यकीन दिलाना चाह रहे हैं कि वह फिट हैं.

    राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि 'मैं समझता हूं कि लोग ऐसा क्यों कहते हैं कि मैं 81 साल का हूं, जब मैं 83 या 84 साल का होऊंगा तब कैसा होऊंगा.'

    उन्होंने कहा कि इस तरह के सवाल सही सवाल हैं.

    बाइडन ने कहा कि उनको अपने मतदाताओं पर पूरा भरोसा है जो उनका समर्थन करते हैं और वे उनकी बातें सुनते हैं.

    राष्ट्रपति बाइडन ने शनिवार को ट्रंप पर हुए हमले की घटना के बाद बार-बार अमेरिका के लोगों से हालात को सामान्य बनाए रखने की अपील की है.

    हमले के दौरान ट्रंप के कान को छेंदते हुए एक गोली निकल गई थी. हमले में एक शख्स़ की मौत हो गई थी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

  8. पाकिस्तान में सैन्य छावनी पर हमले में आठ जवानों और दस चरमपंथियों की मौत

    सैनिक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग आईएसपीआर ने बताया है कि सोमवार को ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के बन्नू शहर में दस चरमपंथियों ने एक सैन्य छावनी पर हमला किया जिसमें आठ जवान मारे गए हैं.

    आईएसपीआर के मुताबिक़, "सुरक्षा बलों ने इन चरमपंथियों की छावनी में घुसने की कोशिश को प्रभावी ढंग से नाकाम कर दिया."

    आईएसपीआर ने बताया, "इन आतंकियों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी को इस इलाके में एक दीवार से टकरा दिया."

    आईएसपीआर ने बताय इस आत्मघाती विस्फोट के कारण दीवार का एक हिस्सा ढह गया जबकि आसपास के कुछ बुनियादी ढांचे को भी नुक़सान पहुंचा है. विस्फोट में आठ सैनिक मारे गए हैं.

    आईएसपीआर ने जानकारी दी कि, ऑपरेशन के दौरान सभी दस चरमपंथी मारे गए. वहीं सेना का कहना है कि, सुरक्षाबलों के समय पर और प्रभावी जवाब के कारण सैन्य छावनी को बड़े विनाश से बचा लिया गया और निर्दोष क़ीमती जानें भी बचाई गईं.

    हमले के लिए हाफ़िज़ गुल बहादुर समूह को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है, जिसे 'गुड तालिबान' के रूप में जाना जाता था

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हमले के लिए हाफ़िज़ गुल बहादुर समूह को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है, जिसे 'गुड तालिबान' के रूप में जाना जाता था

    सेना के मुताबिक़ ये हमला हाफ़िज़ गुल बहादुर ग्रुप ने किया था. पाकिस्तानी सेना के अनुसार, यह ग्रुप अफ़ग़ानिस्तान से ऑपरेट करता है और पहले भी यह ग्रुप पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चरमपंथी गतिविधियों के लिए अफ़ग़ानिस्तान की धरती का इस्तेमाल करता रहा है.

    आईएसपीआर के मुताबिक़,पाकिस्तान अपनी चिंताओं से अफ़ग़ानिस्तान की अंतरिम सरकार को अवगत कराता रहा है.

    आईएसपीआर का कहना है कि पाकिस्तान की सेना हर क़ीमत पर अपनी भूमि और लोगों को आतंकवाद के ख़तरे से बचाएगी और अफ़ग़ानिस्तान से इन ख़तरों के ख़िलाफ़ आवश्यक क़दम उठाएगी.

    कुछ महीने पहले पाकिस्तान ने भी सीमा पार अफ़ग़ानिस्तान में इस ग्रुप के ख़िलाफ़ कार्रवाई की थी.

  9. डोडा एनकाउंटर पर ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल- 'ये सब क्या हो रहा है?'

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी (फ़ाइल फ़ोटो)

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना के चार जवानों के मारे जाने पर एआईएमआईएम चीफ़ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है.

    ओवैसी ने कहा, "नरेंद्र मोदी बड़ी-बड़ी बातें कर रहे थे कि हम घर में घुस कर मारेंगे. फिर ये क्या हो रहा है?"

    ओवैसी ने कहा कि "ये सरासर सरकार की नाक़ामी है. वो आतंकवाद को काबू नहीं कर पा रही है. डोडा में जो कुछ भी हुआ वो बहुत ख़तरनाक है और उसकी जांच होनी चाहिए."

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में चरमपंथियों के साथ एनकाउंटर में सेना के एक कैप्टन समेत चार जवानों की मौत हुई है.

    ओवैसी ने कहा कि "मैं यह बताना चाहता हूं हम तो इसकी निंदा करते हैं और करते आए हैं. लेकिन ये मोदी सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है."

    पीएम मोदी को घेरते हुए ओवैसी बोले, "डोडा का जो इलाक़ा है वो एलओसी से काफ़ी दूर है. यह बेहद गंभीर बात है कि एलओसी से इतना दूर आतंकी हमला कर रहे हैं, जिसमें हमारी सेना के चार जवान जिसमें कैप्टन और मेजर भी हैं मारे जाते हैं. ये घटना नरेंद्र मोदी सरकार की नाकामी को भी बयान करती है."

    उन्होंने आगे कहा कि '2021 के बाद सबसे ज़्यादा आतंकी घटनाएं जम्मू में हो रही हैं. यहां तक कि अलगाववाद के उफ़ान के वक़्त भी इतनी घटनाएं नहीं हुई थीं. इसमें अभी तक 48 जवानों, 19 नागरिकों और 48 ही आतंकियों की जानें जा चुकी हैं.'

  10. शंभू बॉर्डर से बैरिकेड्स हटाने का हरियाणा सरकार के पास कल तक का समय, क्या बोले किसान नेता, प्रवीण, बीबीसी संवाददाता

    शंभू बॉर्डर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, शंभू बॉर्डर

    न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के मुद्दे को लेकर किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए शंभू बॉर्डर पर की गई बैरिकेडिंग को हटाने को लेकर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने पिछले हफ्ते आदेश दिया था.

    कोर्ट ने हरियाणा सरकार को एक हफ्ते में बैरिकेडिंग हटाने के आदेश दिए थे. कोर्ट के आदेशानुसार सरकार के पास कल तक का वक्त है.

    भारतीय किसान यूनियन (भगत सिंह) के प्रवक्ता तेजवीर सिंह ने बीबीसी से कहा है कि “दिल्ली जाने के लिए हम तैयार हैं, हम तैयारी कर रहे हैं. हमें तैयारी पूरी करने में 5 से 7 दिन का वक्त लगेगा.”

    किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा, “जैसे ही हरियाणा सरकार बैरिकेड्स हटाएगी वैसे ही किसान एमएसपी गारंटी कानून की मांग को लेकर दिल्ली की तरफ बढ़ेंगे.”

    एमएसपी की मांग को लेकर किसान फ़रवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे हैं.

  11. मुज़फ़्फ़रनगर और मेरठ में दलित दूल्हों की बारात पर हमला, महिला समेत 9 लोग घायल, अमित सैनी, बीबीसी हिंदी के लिए

    मेरठ

    इमेज स्रोत, AMIT SAINI/BBC

    इमेज कैप्शन, मेरठ में दलित दूल्हे की बारात के दौरान दो समुदायों के बीच टकराव

    उत्तर प्रदेश के मुज़फ़्फ़रनगर और मेरठ ज़िले में सोमवार को दलित युवकों की घुड़चढ़ी के दौरान डीजे बजाने को लेकर हुए विवाद में संघर्ष हुआ.

    दोनों जगह हुए संघर्ष में लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है.

    मुज़फ़्फ़रनगर और मेरठ में दलित दूल्हे की बारात पर हुए हमले का आरोप दो अलग-अलग समुदाय के लोगों पर है. पुलिस ने 17 नामजद और आठ अज्ञात अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है. सभी अभियुक्त फ़रार हैं.

    मुज़फ़्फ़रनगर में कथित जातिगत गाना बजाने पर हुआ विवाद

    युवक अमृत

    इमेज स्रोत, AMIT SAINI

    इमेज कैप्शन, युवक अमृत

    खतौली कोतवाली इलाके़ के मढ़करीमपुर गांव में दलित युवक अमृत की घुड़चढ़ी निकालने के दौरान डीजे पर कथित जातिगत आधारित गाना बज रहा था.

    दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा गाने का विरोध किया गया जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया.

    सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया, ‘’एक समाज के पक्ष की ओर से घुड़चढ़ी की परंपरा का पालन किया जा रहा था. डीजे में जातिगत आधारित गाने बजाने पर दूसरी जाति के युवकों ने आपत्ति की.”

    “दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई. मारपीट में तीन लोगों को चोट आई है. मौके़ पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद है और जो भी उनकी परंपरा के अनुसार वैवाहिक कार्यक्रम था, वह सुचारू रूप से जारी है.”

    जबकि अमृत ने बताया, ‘’घुड़चढ़ी के दौरान डीजे पर गाना बज रहा था. गांव के कुछ लोगों ने गाना बंद कराने को लेकर मारना-पीटना शुरू कर दिया.’'

    मुज़फ़्फ़रनगर में दूल्हे के भाई समेत 4 लोग घायल हुए हैं.

    मुज़फ़्फ़रनगर

    इमेज स्रोत, AMIT SAINI

    इमेज कैप्शन, मुज़फ़्फ़रनगर में विवाद के बाद का एक दृश्य

    मेरठ में बारात पर पथराव

    मेरठ के फलावदा थाना इलाके के रसूलपुर गांव में दलित युवक सचिन की घुड़चढ़ी सोमवार सुबह क़रीब साढ़े ग्यारह बजे दूसरे समुदाय के मोहल्ले से होकर गुज़र रही थी.

    दलितों का आरोप है कि उस समुदाय के लोगों ने उन पर हमला बोल दिया. पथराव भी किया गया, जिसमें महिला समेत 5 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

    मेरठ एसपी (देहात) कमलेश बहादुर

    इमेज स्रोत, AMIT SAINI

    इमेज कैप्शन, मेरठ एसपी (देहात) कमलेश बहादुर

    सचिन ने बताया, ''हम लोग बारात लेकर जा रहे थे. घुड़चढ़ी के दौरान हमला बोल दिया. हमला करने वालों में महिलाएं भी शामिल थीं.''

    मेरठ एसपी देहात कमलेश बहादुर बताते हैं, ''रसूलपुर गांव में दलित समाज के सचिन की बारात में डीजे पर महिलाएं डांस कर रही थीं. जिसको लेकर विवाद हुआ और दूसरे समुदाय के लोगों की ओर से मारपीट और पथराव की घटना की गई. मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.''

  12. डोडा मुठभेड़ में मारे गए कैप्टन बृजेश थापा के माता-पिता ने क्या कहा

    कैप्टन बृजेश थापा

    इमेज स्रोत, @KirenRijiju

    इमेज कैप्शन, कैप्टन बृजेश थापा (फ़ाइल फ़ोटो)

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ के दौरान मारे गए भारतीय सेना के कैप्टन बृजेश थापा के माता-पिता से समाचार एजेंसी एएनआई ने बात की है.

    बृजेश की मां नीलिमा थापा ने कहा है, "मैंने अपने बेटे को खो दिया है. अब वो कभी वापस नहीं आएगा. मेरा लड़का काफ़ी सभ्य था. वो कभी शिकायत नहीं करता था."

    बृजेश की मां ने कहा, "उसे आर्मी में ही जाना था. हमने उसे बता भी रखा था कि आर्मी का जीवन कठिन होता है. उसने अपने पापा को भी देखा था. हमने उससे कहा था कि या तो एयरफोर्स में जाओ या नेवी में लेकिन उसने आर्मी में ही जाने का सोचा."

    "उसने देश के लिए जो कुछ भी किया उस पर हमें गर्व महसूस होता है. सरकार को इसके पीछे ज़िम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए."

    बृजेश थापा के पिता जो कि खुद भारतीय सेना के रिटायर्ड कर्नल हैं, उन्होंने कहा, "मेरा बेटा बचपन से ही आर्मी में जाना चाहता था. उसने बीटेक किया था लेकिन फिर भी वो आर्मी में ही जाना चाहता था."

    "उसने बहुत ज़्यादा तैयारी भी नहीं की थी लेकिन फिर भो वो पहली ही बार में एसएसबी सहित सारी परीक्षाओं में पास हो गया. मुझे गर्व है कि उसने देश के लिए अपनी जान दी."

  13. अमित शाह का आरक्षण के मुद्दे पर कांग्रेस पर निशाना, बोले- हरियाणा में नहीं होने देंगे मुस्लिम आरक्षण

    अमित शाह (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अमित शाह (फ़ाइल फ़ोटो)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरक्षण के मुद्दे पर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधा है.

    हरियाणा के महेंद्रगढ़ में 'पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन' को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने कहा, "कांग्रेस पार्टी हमेशा से पिछड़ा वर्ग की विरोधी रही है. ओबीसी की विरोधी रही है. 1980 में इंदिरा गांधी जी ने मंडल कमीशन को ठंडे बस्ते में डाला."

    कर्नाटक में मुस्लिम रिज़र्वेशन के मुद्दे पर कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए शाह ने कहा, "कर्नाटक में पिछड़े वर्ग का रिज़र्वेशन छीन कर मुसलमानों को देने का कार्य किया गया. अगर ये हरियाणा में आएंगे तो यहां भी यही करेंगे. हम हरियाणा में मुस्लिम रिज़र्वेशन नहीं होने देंगे."

    हरियणा सरकार के लिए कई फ़ैसलों की तारीफ़ करते हुए गृह मंत्री बोले, "नायब सिंह जी की कैबिनेट ने तीन फ़ैसले किए हैं. सबसे पहला फ़ैसला क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ा कर 8 लाख करने का निर्णय नायब सिंह सैनी की सरकार ने किया है. 8 लाख को गिनने में तन्ख्वाह भी नहीं गिनी जाएगी और कृषि की आय भी नहीं गिनी जाएगी. अब हर बच्चे को ओबीसी का फायदा मिलेगा. "

    शाह ने कहा कि अब तक पंचायत में जो रिज़र्वेशन था उसको भी बदलने का फ़ैसला किया गया है. पंचायत में 8 प्रतिशत रिजर्वेशन ग्रुप ए के लिए था उसके साथ 5 प्रतिशत रिजर्वेशन ग्रुप बी के लिए भी आज से शुरू हो जाएगा. म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन में भी ग्रुप बी के लिए 5 प्रतिशत रिज़र्वेशन शुरू होगा.

  14. मुकेश सहनी के पिता की हत्या के बारे में क्या बोलीं एसआईटी चीफ़

    दरभंगा ग्रामीण की एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दरभंगा ग्रामीण की एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है

    बिहार में विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या के मामले में पुलिस ने कहा है कि अभी तक इस मामले में सारे सुबूत सामने नहीं आए हैं. सुबूतों की जांच के बाद ही कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है.

    मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या की जांच के लिए दरभंगा (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक (एसपी) काम्या मिश्रा की अगुआई में एक कमेटी गठित की गई है.

    उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, ''अभी तक पूरे सुबूत सामने नहीं आए हैं. इनकी जांच के बाद ही इस मामले कोई निष्कर्ष निकाला जा सकता है. मुकेश सहनी के पिता के शरीर पर धारदार चीजों से वार के निशान थे. वहां से एक बक्सा भी बरामद हुआ है. हम लोग फिंगर प्रिंट की जांच कर रहे हैं. चोरी की कोई घटना नहीं हुई है और ना ही घटनास्थल से कोई हथियार बरामद हुआ है.''

    मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार रात दरभंगा के बिरौल बाज़ार स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई थी.

    मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में दरभंगा ग्रामीण की एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है.

    बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि हत्यारे चोरी की नीयत से घर में घुसे थे. घर का सामान बाहर बिखरा पड़ा था.

    मुकेश सहनी ने बीबीसी हिंदी से बातचीत में कहा है कि,''मुझे उम्मीद है कि इस हत्याकांड को जिन लोगों ने भी अंजाम दिया है वो जल्द ही पुलिस की गिरफ़्त में होंगे.''

  15. पाकिस्तान सरकार के पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले पर बोला अमेरिका

    अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर (फ़ाइल फ़ोटो)

    पाकिस्तान सरकार के इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पर प्रतिबंध लगाने के फै़सले को लेकर अमेरिका ने चिंता ज़ाहिर की है.

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि इस तरह की कार्रवाई से राजनीतिक बदले की शुरुआत हो सकती है.

    सोमवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान पाकिस्तान सरकार के इमरान ख़ान की पार्टी पीटीआई पर प्रतिबंध लगाने के फ़ैसले को लेकर पूछे गए सवाल के जबाव में अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, "पाकिस्तान सरकार के इस फ़ैसले पर अमेरिका नज़र बनाए हुए है. इस तरह के फ़ैसलों से राजनीतिक बदले की शुरुआत हो सकती है."

    उन्होंने कहा पाकिस्तान सरकार के इस आंतरिक घटनाक्रम और फ़ैसले पर अमेरिका क़रीब से नज़रें बनाए रखेगा.

    उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों पर इस तरह के प्रतिबंध चिंता का विषय हैं क्योंकि इस तरह के फ़ैसले मानवाधिकारों, अभिव्यक्ति की आज़ादी, संविधान और राजनीतिक सिद्धांतों के विपरीत हैं.

    उन्होंने ज़ोर देते हुए कहा कि अमेरिका न्याय को बढ़ावा देने वाले कार्यों का समर्थन करता है, जिसमें लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और क़ानून का पालन शामिल हो.

  16. ट्रंप ने वेंस को अपने उप-राष्ट्रपति के लिए चुना उन पर क्या बोले बाइडन, टॉम बेटमैन, बाइडन के साथ सफ़र करते हुए

    बाइडन

    इमेज स्रोत, Reuters

    अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का अपने सहयोगी के तौर पर उप-राष्ट्रपति पद के लिए जेडी वेंस को चुनने पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रतिक्रिया दी है.

    एयर फ़ोर्स 1 में पत्रकारों के साथ सफ़र कर रहे बाइडन के क़ाफ़िले में मैं भी हूं.

    मैंने उनसे जेडी वेंस के बारे में पूछा कि ट्रंप ने उन्हें चुना है तो इस पर बाइडन ने रिपब्लिकन नेता के बारे में कहा कि वो ‘मुद्दों के मामले में ट्रंप के हूबहू हैं.’

    इसके साथ ही उनसे सीक्रेट सर्विस पर भरोसे को लेकर सवाल किया गया क्योंकि ट्रंप पर हमले के बाद इस सर्विस पर सवाल उठ रहे हैं. इस पर ट्रंप ने कहा कि उनको सर्विस पर पूरा भरोसा है.

    राष्ट्रपति बाइडन ने एनबीसी को एक इंटरव्यू दिया है जो आज रात प्रसारित किया जाएगा. बाइडन की टीम ने साफ़ संकेत दिया है कि वो अपने चुनावी अभियान पर वापस लौट रही है.

    बाइडन की टीम डोनाल्ड ट्रंप को ही मुख्य मुद्दा बनाएगी जिसमें उन्हें बार-बार लोकतंत्र के लिए ख़तरा बताया जाता रहा है.

  17. वीआईपी दल के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर आमने-सामने नेता और मंत्री

    गिरिराज सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (फ़ाइल फ़ोटो)

    बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर अलग-अलग राजनीतिक दलों के नेताओं ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

    राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा कि बिहार में कोई राजनीतिक नेता सुरक्षित नहीं है. व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है.

    उन्होंने कहा, ''बिहार में ये हो क्या रहा है. कोई ऐसा दिन नही है जहां हत्या की ख़बर नहीं आती है. शासन पूरी तरह पंगु हो गया है. माइंडलेस गवर्नमेंट है बिहार में. शासक अचेत अवस्था में है. अभी तक पता भी नहीं होगा कि बिहार में कोई घटना घटी है. बिहार में व्यवस्था ध्वस्त हो गई है. राज्य भगवान भरोसे है.''

    आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा, ''बिहार में जब राजनेता का परिवार सुरक्षित नहीं है तो आम लोग तो भगवान भरोसे हैं.''

    वहीं पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, ''बिहार में लगातार, हत्या, घटनाएं और बच्चियों का शोषण हो रहा है. पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में है. अपराधी और नेता के गठजोड़ से बिहार चल रहा है. नीतीश बाबू के सुशासन का क्या हुआ? क्या यही सुशासन है?''

    बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है.

    उन्होंने कहा, ''हत्या की वजह निजी रंजिश हो सकती है. कुछ दूसरी वजहें भी हो सकती हैं. जांच से सच सामने आ जाएगा. जो लोग जंगलराज की बात करते हैं. जंगलराज तो तब था, जब अपराधी तेजस्वी यादव के घर में छिप जाते थे और वहीं से अपनी गतिविधियों को अंजाम देते थे.''

    वहीं केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा, ''मुकेश सहनी के पिता की हत्या का मामला राजनीतिक विषय नहीं है. मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर मैं दु:ख जताता हूं और अपराधी बच नहीं पाएगा. राज्य सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है.''

    एक और बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, "हत्या किसी की भी हो यह एक जघन्य अपराध है... 72 घंटों के अंदर इसका पर्दाफ़ाश होगा... सभ्य समाज में आप अपराध को रोक नहीं सकते हैं चाहे आप कितने ही सक्षम हो जाएं.”

  18. वीआईपी चीफ़ मुकेश सहनी पिता जीतन सहनी की हत्या पर क्या बोले, विभाष झा, दरभंगा से बीबीसी हिंदी के लिए

    मुकेश सहनी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मुकेश सहनी (फ़ाइल फ़ोटो)

    विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने पिता की हत्या पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने बीबीसी हिंदी से बातचीत के दौरान कहा, ''उम्मीद है कि इस हत्याकांड को जिन लोगों ने भी अंजाम दिया है वो जल्द ही पुलिस की गिरफ़्त में होंगे.''

    उन्होंने कहा, ''मुझे फ़ोन पर पिता की हत्या की जानकारी मिली. घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुझे फ़ोन कर मामले की जानकारी ली. हत्याकांड को लेकर पुलिस के आला अधिकारी के अलावा कई राजनेताओं के फ़ोन मेरे पास आए हैं."

    "पुलिस हर स्तर पर मामले की जांच कर रही है. मुझे उम्मीद है कि इस हत्याकांड को जिन्होंने भी अंजाम दिया है वे जल्द पुलिस की गिरफ़्त में होंगे.''

    मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार रात दरभंगा के बिरौल बाज़ार स्थित उनके घर में हत्या कर दी गई थी.

    मुकेश सहनी के पिता की हत्या मामले में दरभंगा ग्रामीण की एसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया गया है.

    बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी ने बताया कि शुरुआती जांच से लग रहा है कि हत्यारे चोरी की नीयत से घर में घुसे थे. घर का सामान बाहर बिखरा पड़ा था.

  19. डोडा में चार जवानों की मौत, राहुल गांधी बोले- भाजपा की ग़लत नीतियों का ख़मियाज़ा जवान भुगत रहे

    सेना

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एक ऑपरेशन के दौरान जवान (फ़ाइल फ़ोटो)

    जम्मू-कश्मीर के डोडा में चरमपंथियों के साथ एनकाउंटर में सेना के एक कैप्टन समेत चार जवानों की मौत हुई है.

    भारतीय सेना ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि चरमपंथियों के साथ मुठभेड़ में कैप्टन ब्रजेश थापा, नाइक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय की मौत हुई है.

    सेना ने पोस्ट में लिखा है, ''थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी और भारतीय सेना के सभी रैंक की ओर से कैप्टन ब्रजेश थापा, नाइक डी राजेश, सिपाही बिजेंद्र और सिपाही अजय के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की जाती हैं, जिन्होंने डोडा में क्षेत्र में शांति सुनिश्चित करने के लिए आतंक-रोधी अभियान के दौरान अपना कर्तव्य निभाते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.''

    ''भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी है.

    राजनाथ सिंह ने जानकारी दी है,'आतंक रोधी अभियान जारी है और हमारे जवान आतंकवाद के अभिशाप को ख़त्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में मारे गए जवानों को श्रद्धांजलि दी है और केंद्र सरकार पर सवाल उठाए हैं.

    राहुल गांधी ने लिखा है, ''आज जम्मू कश्मीर में फिर से एक आतंकी मुठभेड़ में हमारे जवान शहीद हो गए. शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिजनों को गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.''

    ''एक के बाद एक ऐसी भयानक घटनाएं बेहद दुखद और चिंताजनक है. लगातार हो रहे ये आतंकी हमले जम्मू-कश्मीर की जर्जर स्थिति बयान कर रहे हैं. भाजपा की ग़लत नीतियों का खमियाज़ा हमारे जवान और उनके परिवार भुगत रहे हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  20. इसराइली सेना का ग़ज़ा के एक और स्कूल पर हमला, 22 लोगों की मौत

    इसराइल

    इमेज स्रोत, EPA

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में इसराइली हमले में ध्वस्त स्कूल

    मध्य ग़ज़ा में यूएन संचालित एक स्कूल पर इसराइली सेना के हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई है. हमले में 100 लोग घायल भी हुए हैं.

    हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इस स्कूल में विस्थापित लोग रह रहे थे.

    लेकिन इसराइली सेना ने कहा नुसरत रिफ्यूजी कैंप में चल रहे अबु ओरेबेन स्कूल में हमास के लड़ाके अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे थे.

    जबकि चश्मदीदों ने बीबीसी की अरबी सेवा से कहा कि कैंप में कोई हथियारबंद लड़ाका नहीं था. उनका कहना है कि हताहतों में बच्चे भी शामिल हैं.

    पिछले आठ दिनों में स्कूलों और इसके आसपास किया गया ये पांचवां हमला है.

    ग़ज़ा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ग़ज़ा में मानवीय ज़ोन के रूप में चिह्नित किए गए क्षेत्र पर इसराइली हवाई हमले में कम से कम 141 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

    हमास ने एक बयान जारी कर कहा है कि ख़ान यूनिस के नज़दीक अल-मसावी इलाके़ में हुए अब तक के हमलों में 400 लोग घायल भी हुए हैं.

    इसराइली सेना का एक हवाई हमला उस जगह हुआ जिसे सेना ने एक मानवीय ज़ोन के रूप में चिह्नित किया था और फ़लस्तीनी लोगों से यहां पनाह लेने के लिए कहा गया था.

    इसराइल ने इस हमले के बारे में कहा है कि ये हमला हमास के सीनियर नेता मोहम्मद दैफ़ और उनके सहयोगी राफ़ा सलामा को निशाना बना कर किया गया था.

    इसराइल ने पिछले दिनों दावा किया था कि उसकी सेना ने सलामा को मार दिया है.