भारतीय सेना ने कहा- जम्मू-कश्मीर के सांबा में दिखे संदिग्ध ड्रोन

भारतीय सेना ने सोमवार को कहा है कि जम्मू-कश्मीर के सांबा क्षेत्र में कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं.

सारांश

लाइव कवरेज

कीर्ति रावत और सुरभि गुप्ता

  1. आईपीएल 17 मई को फिर होगा शुरू, तीन जून को फ़ाइनल

    आईपीएल 2025 का फ़ाइनल तीन जून को होगा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आईपीएल 2025 का फ़ाइनल तीन जून को होगा

    इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) 17 मई से फिर से शुरू होगा. इस सीज़न का फ़ाइनल तीन जून को होगा.

    आईपीएल ने अपने एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी.

    आठ मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच रद्द होने के बाद आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित कर दिया गया था.

    हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आईपीएल में पंजाब और दिल्ली का मैच चल रहा था और इसी बीच स्टेडियम में ब्लैकआउट किया गया और मैच को रद्द कर दिया गया था.

    भारतीय रक्षा मंत्रालय के अनुसार, आठ मई की रात को पाकिस्तान की ओर से भारत में कई जगहों पर मिसाइल और ड्रोन से हमला किया गया.

  2. भारतीय सेना ने कहा- जम्मू-कश्मीर के सांबा में दिखे संदिग्ध ड्रोन, राघवेंद्र राव, बीबीसी संवाददाता

    जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाकर्मी

    भारतीय सेना ने सोमवार को कहा है कि जम्मू-कश्मीर के सांबा क्षेत्र में कुछ संदिग्ध ड्रोन देखे गए हैं, लेकिन उन्हें निष्क्रिय करने की कार्रवाई की जा रही है. चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.

    हालांकि, अभी तक सेना ने ये नहीं बताया है कि ड्रोन किस ओर से आए हैं.

    दरअसल,पहलगाम में हुए हमले के बाद दोनों देशों के बीच चार दिनों तक सैन्य संघर्ष के बाद 10 मई को इसे रोकने को लेकर सहमति बनी थी.

    लेकिन सहमति बनने के कुछ घंटे बाद ही भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने आरोप लगाया था कि पाकिस्तान ने समझौते का उल्लंघन किया है.

  3. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  4. पीएम मोदी के संबोधन पर कांग्रेस बोली- अब भी कई सवालों के जवाब बाकी हैं

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता जयराम रमेश (फ़ाइल फ़ोटो)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के बाद कांग्रेस ने कहा है कि वो देश की सेना को सलाम करती है, लेकिन प्रधानमंत्री को अब भी कई सवालों के जवाब देने बाकी हैं.

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री का लंबे समय से टलता आ रहा राष्ट्र के नाम संबोधन राष्ट्रपति ट्रंप के कुछ मिनट पहले किए गए खुलासों से पूरी तरह दब गया. प्रधानमंत्री ने उन पर एक शब्द भी नहीं कहा."

    सोमवार रात 8 बजे पीएम मोदी के संबोधन से कुछ देर पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी.

    ट्रंप ने क्या कहा था?

    ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फ़ायर कराने में अमेरिका ने बहुत मदद की'.

    ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की ओर से व्यापार का हवाला देने के बाद दोनों देश सीज़फायर के लिए तैयार हुए.

    ट्रंप ने कहा, "उन्होंने (भारत और पाकिस्तान ने) बहुत सारी वजहों से ये फैसला (सीज़फायर) किया. लेकिन ट्रेड एक बड़ी वजह है. हम पाकिस्तान के साथ बहुत ट्रेड करते हैं. हम भारत के साथ भी बहुत सारा ट्रेड करते हैं. हम भारत के साथ वार्ता कर रहे हैं. हम पाकिस्तान के साथ भी वार्ता भी करेंगे."

    कांग्रेस का सवाल

    इसी संदर्भ में जयराम रमेश ने सवाल किया, "क्या भारत ने अमेरिका की मध्यस्थता स्वीकार कर ली है? क्या भारत पाकिस्तान के साथ वार्ता के लिए किसी तटस्थ स्थल पर सहमत हो गया है? क्या अब भारत अमेरिका की इन मांगों को मान लेगा कि वह ऑटोमोबाइल, कृषि और अन्य क्षेत्रों में अपने बाज़ार खोल दे?"

    जयराम रमेश ने ये भी मांग की कि पीएम मोदी को सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक करनी चाहिए.

    उन्होंने लिखा, "आने वाले महीने सतर्क कूटनीति और सामूहिक संकल्प की मांग करेंगे. सिर्फ़ एक-दो लाइनें बोलना इस वक्त की जरूरतों का विकल्प नहीं हो सकते."

    कांग्रेस नेता ने लिखा, "हम अपनी सशस्त्र सेनाओं को बिना किसी शर्त के सलाम करते हैं और उनका सम्मान करते हैं. उन्होंने देश का मान बढ़ाया है. हम हर समय 100% उनके साथ हैं. लेकिन प्रधानमंत्री को अब भी कई सवालों के जवाब देने बाकी हैं."

  5. पीएम मोदी बोले, 'भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा'

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया

    भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, "भारत कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल नहीं सहेगा."

    सोमवार रात आठ बजे राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत पर आतंकी हमला हुआ, तो मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. हम अपने तरीके से अपनी शर्तों पर जवाब देकर रहेंगे. हर उस जगह जाकर कठोर कार्रवाई करेंगे, जहां से आतंकी जड़ें निकलती हैं."

    22 अप्रैल को पहलगाम में पर्यटकों पर हमले के बाद छह-सात मई की रात भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में हवाई हमले किए थे. भारत ने दावा किया था कि पाकिस्तान स्थित आतंकी कैंप को निशाना बनाया गया. भारत ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम दिया.

    इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 'पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक़ है.' उन्होंने भारत के इस हमले को 'एक्ट ऑफ़ वॉर' बताया.

    सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "कोई भी न्यूक्लियर ब्लैकमेल भारत नहीं सहेगा. न्यूक्लियर ब्लैकमेल की आड़ में पनप रहे आतंकी ठिकानों पर भारत सटीक और निर्णायक प्रहार करेगा."

    भारत के हवाई हमलों के बाद पाकिस्तान ने भी जम्मू कश्मीर से सटे नियंत्रण रेखा पर गोलाबारी बढ़ा दी थी और भारत ने कहा था कि इस गोलाबारी में उसके 16 नागरिक मारे गए जबकि कई लोग घायल हो गए.

    सोमवार को पीएम मोदी ने ये भी कहा, "हम आतंक की सरपरस्त सरकार और आतंक के आकाओं को अलग-अलग नहीं देखेंगे."

    ट्रंप का दावा- 'अमेरिका ने कराया सीज़फ़ायर'

    इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से कुछ देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में अमेरिका ने मदद की.

    उन्होंने कहा, "शनिवार को, मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की. मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम है, जिससे बहुत सारे परमाणु हथियार वाले दो देशों के बीच एक खतरनाक संघर्ष समाप्त हो गया."

    ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की ओर से व्यापार का हवाला देने के बाद दोनों देश सीज़फायर के लिए तैयार हुए.

    ट्रंप ने कहा, "हमने बहुत मदद की. हमने ट्रेड से मदद की. हमने दोनों देशों से कहा कि हम आपके साथ बहुत सारा ट्रेड करते हैं, इसलिए इस संघर्ष को बंद करें. अगर आप रुकेंगे तो हम ट्रेड करेंगे, अगर नहीं रुकेंगे तो हम ट्रेड नहीं करेंगे."

    उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने (भारत और पाकिस्तान ने) बहुत सारी वजहों से ये फैसला (सीज़फायर) किया. लेकिन ट्रेड एक बड़ी वजह है."

  6. पीएम मोदी ने कहा- 'पानी और ख़ून एक साथ नहीं बह सकता'

    पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, PIB INDIA/YOUTUBE

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एकसाथ नहीं हो सकते."

    भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश को संबोधित किया.

    पीएम मोदी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम हमले के बाद पूरा देश, हर राजनीतिक दल, एक स्वर में आतंक के खिलाफ उठ खड़ा हुआ."

    उन्होंने कहा, "हमने आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने के लिए भारत की सेनाओं को पूरी छूट दे दी. आज हर आतंकी, आतंक का हर संगठन जान चुका है कि हमारी बहनों, बेटियों के माथे से सिंदूर हटाने का अंजाम क्या होता है."

    उन्होंने ये भी कहा, "ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत का सैन्य ऑपरेशन अभी सिर्फ़ स्थगित हुआ है. आने वाले दिनों में पाकिस्तान के हर कदम को इस कसौटी पर मापा जाएगा कि वो क्या रवैया अपनाता है."

    ट्रंप ने कहा- 'अमेरिका ने कराया सीज़फ़ायर'

    सोमवार को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से बस कुछ ही देर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में अमेरिका ने मदद की.

    पहलगाम हमले के बाद पिछले हफ्ते मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में कई जगहों पर हवाई हमले किए.

    भारतीय रक्षा मंत्रालय ने सात मई की सुबह बयान जारी कर बताया कि इस हमले को 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया गया और इसके तहत दौरान कुल नौ 'आतंकी ठिकानों' को निशाना बनाया गया.

    इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक़ है.' उन्होंने भारत के इस हमले को 'एक्ट ऑफ़ वॉर' बताया.

    जबकि भारत ने इन हवाई हमलों को "केंद्रित, नपी-तुली और बिना किसी उकसावे वाली कार्रवाई" बताया था.

    'टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते'

    पीएम मोदी ने सोमवार को अपने संबोधन में पाकिस्तान पर आतंकवाद को पोषित करने का आरोप लगाया.

    उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी फौज, पाकिस्तान की सरकार जिस तरह आतंकवाद को खाद-पानी दे रहे हैं, वह एक दिन पाकिस्तान को ही समाप्त कर देगा. पाकिस्तान को अगर बचना है तो उसे अपने टेरर इंफ्रास्ट्रक्चर का सफाया करना ही होगा. इसके अलावा शांति का कोई रास्ता नहीं है."

    पीएम मोदी ने कहा, "भारत का मत एकदम स्पष्ट है, टेरर और टॉक एक साथ नहीं हो सकते. टेरर और ट्रेड एक साथ नहीं चल सकते. पानी और ख़ून भी एक साथ नहीं बह सकता."

    उन्होंने कहा, "हमारी घोषित नीति रही है कि अगर पाकिस्तान से बात होगी तो आतंकवाद पर ही होगी. पाकिस्तान से बात होगी तो पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर (पीओके) पर ही होगी."

  7. ट्रंप का दावा- हमने कारोबार रोकने की बात कही तब सीज़फायर के लिए माने भारत और पाकिस्तान

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, The White House/Youtube

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने में अमेरिका ने मदद की.

    उन्होंने कहा, "शनिवार को, मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच पूर्ण और तत्काल युद्धविराम कराने में मदद की. मुझे लगता है कि यह स्थायी युद्धविराम है, जिससे बहुत सारे परमाणु हथियार वाले दो देशों के बीच एक खतरनाक संघर्ष समाप्त हो गया."

    ट्रंप ने दावा किया कि अमेरिका की ओर से व्यापार का हवाला देने के बाद दोनों देश सीज़फायर के लिए तैयार हुए.

    ट्रंप ने कहा, "हमने बहुत मदद की. हमने ट्रेड से मदद की. हमने कहा कि हम आपके साथ बहुत सारा ट्रेड करते हैं, इसे बंद करें. अगर आप रुकेंगे तो हम ट्रेड करेंगे, अगर नहीं रुकेंगे तो हम ट्रेड नहीं करेंगे."

    उन्होंने आगे कहा, "उन्होंने (भारत और पाकिस्तान ने) बहुत सारी वजहों से ये फैसला (सीज़फायर) किया. लेकिन ट्रेड एक बड़ी वजह है. हम पाकिस्तान के साथ बहुत ट्रेड करते हैं. हम भारत के साथ भी बहुत सारा ट्रेड करते हैं. हम भारत के साथ वार्ता कर रहे हैं. हम पाकिस्तान के साथ भी वार्ता भी करेंगे."

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "हमने परमाणु तनाव को रोक दिया है. ये परमाणु जंग हो सकती थी और उसमें लाखों लोगों की जान जाती."

  8. विपक्ष की ओर से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर शरद पवार ने क्या कहा

    एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार (फ़ाइल फ़ोटो)

    पाकिस्तान पर भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद विपक्ष संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रहा है.

    विपक्ष की इस मांग पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) यानी एनसीपी (एसपी) के अध्यक्ष शरद पवार की प्रतिक्रिया आई है.

    पत्रकारों से बातचीत में शरद पवार ने कहा, "मैं संसद का विशेष सत्र बुलाने के ख़िलाफ़ नहीं हूं... लेकिन यह एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है और संसद में इस तरह के गंभीर मुद्दे पर चर्चा मुश्किल है."

    पवार ने आगे कहा, "ऐसी स्थिति में राष्ट्रीय हित के लिए जानकारी को गोपनीय रखना जरूरी है... विशेष सत्र बुलाने के बजाय बेहतर होगा कि हम सब एक साथ बैठें (सर्वदलीय बैठक करें)."

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार को केंद्र सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग दोहराई.

    मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, "हम चाहते हैं कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए. सत्र में हम सभी चर्चा करें कि अभी भारत-पाकिस्तान के बीच क्या स्थिति है और क्या चल रहा है. इसी के साथ इस बारे में भी चर्चा हो कि जनता की सुरक्षा के लिए हम क्या कर रहे हैं."

  9. कोहली के संन्यास पर सचिन को याद आया 12 साल पुराना लम्हा, बोले- जेस्चर बहुत प्यारा था

    विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली (फ़ाइल फोटो)

    विराट कोहली ने सोमवार को अचानक टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान कर दिया.

    विराट को लेकर तमाम दिग्गज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं. इसी बीच पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी विराट को लेकर एक पोस्ट किया है.

    कोहली ने 14 साल के शानदार करियर के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. कोहली ने 2011 में वेस्ट इंडीज के ख़िलाफ़ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 2013 में तेंदुलकर के संन्यास के बाद कोहली भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ बनकर उभरे. कोहली ने अपना आख़िरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ खेला था.

    तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर कोहली की प्रशंसा की.

    उन्होंने लिखा, "जब आप टेस्ट से संन्यास ले रहे हैं, तो मुझे 12 साल पहले की आपकी बात याद आ रही है, मेरे आखिरी टेस्ट के दौरान. आपने मुझे अपने दिवंगत पिता से मिला धागा उपहार में देने की पेशकश की थी. यह मेरे लिए स्वीकार करने के लिए बहुत व्यक्तिगत था, लेकिन वह जेस्चर बहुत ही प्यारा था और तब से मेरे साथ है. मेरे पास बदले में देने के लिए भले ही धागा नहीं है, लेकिन ये जान लीजिए कि मैं आपकी दिल से प्रशंसा करता हूं और आपको शुभकामनाएं देता हूं."

  10. लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई ने विराट कोहली और एशेज सिरीज़ का ज़िक्र क्यों किया?

    विराट कोहली और डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विराट कोहली (फ़ाइल फ़ोटो) और डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई

    भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर 12 मई को भारतीय सैन्य महानिदेशकों की प्रेस वार्ता के दौरान डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई ने क्रिकेट और विराट कोहली का ज़िक्र किया.

    लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई भारतीय डिफेंस सिस्टम की जानकारी दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोई मौका नहीं था कि पाकिस्तान एयरफोर्स भारत के मल्टीटियर्ड डिफेंस को पार करके भारतीय एयर फील्ड्स या लॉजिस्टिक इंस्टालेशंस को टारगेट कर पाए.

    भारत के 'मल्टीटियर्ड डिफेंस' की बात करते हुए लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई ने कहा कि उन्हें क्रिकेट का एक किस्सा याद आ रहा है.

    हालांकि, वो किस्सा सुनाने से पहले उन्होंने विराट कोहली का ज़िक्र करते हुए कहा, "आज शायद क्रिकेट की बात भी करनी चाहिए क्योंकि मैं देख रहा था कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट ले ली है. कई भारतीयों की तरह वो मेरे भी फेवरेट क्रिकेटर हैं."

    इसके बाद उन्होंने कहा, "70 के दशक में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की फेमस एशेज सिरीज़ चल रही थी. उस समय ऑस्ट्रेलिया के दो तेज़ गेंदबाज़ों जेफ़ थॉमसन और डेनिस लिली ने अंग्रेज़ बैट्समैन और उनकी बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर दिया था. ऑस्ट्रेलियन्स ने उस समय एक कहावत निकाली थी कि 'फ्रॉम एशेज टू एशेज एंड फ्रॉम डस्ट टू डस्ट, इफ़ थॉमो डोन्ट गेट यू, देन लिली श्योरली मस्ट'."

    लेफ़्टिनेंट जनरल राजीव घई के मुताबिक़ भारतीय सेना का डिफेंस सिस्टम भी कई लेयर में काम करता है.

  11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात देश को संबोधित करेंगे

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे.

    पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पीएम मोदी का यह पहला संबोधन है.

    भारत और पाकिस्‍तान के बीच शनिवार को हुए संघर्ष विराम के बाद पीएम मोदी का आज रात का संबोधन बेहद अहम माना जा रहा है.

    इस दौरान पीएम मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' और उसके बाद के घटनाक्रम को लेकर बात कर सकते हैं. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच अभी सीज़फायर है.

  12. विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर क्या बोलीं अनुष्का शर्मा

    विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, विराट कोहली के साथ अनुष्का शर्मा (फ़ाइल फोटो)

    विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. विराट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के ज़रिये अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को विराम देने के अपने फ़ैसले की जानकारी दी.

    विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के फ़ैसले पर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

    अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, "लोग रिकॉर्ड्स और माइलस्टोन्स की बात करेंगे — लेकिन मुझे वो आँसू याद रहेंगे जो तुमने कभी दिखाए ही नहीं, वो लड़ाइयाँ जो किसी ने देखी नहीं, और इस फॉर्मेट के लिए तुम्हारा अटूट प्यार. मुझे पता है कि इन चीज़ों ने तुमसे कितना कुछ लिया है. हर टेस्ट सिरीज़ के बाद तुम थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे— और इस सफ़र में तुम्हें यूँ बदलते देखना मेरे लिए एक सौभाग्य रहा है."

    अनुष्का ने लिखा, "हालांकि, मैंने हमेशा सोचा था कि तुम सफेद कपड़ों में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लोगे — लेकिन तुमने हमेशा अपने दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस इतना कहना चाहती हूँ: मेरी जान, इस अलविदा के हर हिस्से के तुम हकदार हो."

  13. भारतीय सेना का दावा, 'हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेद पाना दुश्मन के लिए नामुमकिन था'

    'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रेस ब्रीफ़िंग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, एयर ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरल एयर मार्शल एके भारती

    'ऑपरेशन सिंदूर' पर 12 मई को भारतीय सैन्य महानिदेशकों की प्रेस ब्रीफ़िंग में दावा किया गया है कि भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के कई ड्रोन और मिसाइल हमलों को नाकाम किया.

    एयर ऑपरेशन्स के डायरेक्टर जनरल एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "हमारी तरफ से एयर डिफेंस सिस्टम देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी और इसको भेदना दुश्मन के लिए नामुमकिन था."

    एयर मार्शल एके भारती ने इस दौरान चीन निर्मित मिसाइल पीएल-15 का भी जिक्र किया. उन्होंने कुछ तस्वीरें दिखाते हुए दावा किया कि 'ये हिस्से चीनी मिसाइल पीएल-15 के हो सकते हैं.'

    उन्होंने कहा कि भारत पर पाकिस्तान के हमले में इस्तेमाल चीन की पीएल-15 मिसाइल अपने लक्ष्य से चूक गई थी.

    एयर मार्शल एके भारती ने कहा, "हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकवादियों के ख़िलाफ़ थी. इसलिए 7 मई को हमने केवल आतंकवादी ठिकानों पर ही हमला किया था."

    उन्होंने कहा, "पर अफ़सोस कि पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का साथ देना उचित समझा और इस लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया. इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई अत्यंत आवश्यक थी और इसमें उनका जो भी नुक़सान हुआ, उसके लिए वो ख़ुद ज़िम्मेदार हैं."

    एयर मार्शल एके भारती ने ये भी जानकारी दी कि 'देश के सभी सैन्य अड्डे, सभी प्रणालियाँ पूरी तरह से ऑपरेशनल हैं और ज़रूरत पड़ने पर भविष्य में किसी भी मिशन को पूरा करने के लिए तैयार हैं.'

  14. भारत ने मालदीव को दी आर्थिक मदद

    मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील (बाएं) और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (दाएं) (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील (बाएं) और भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (दाएं) (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारत ने मालदीव को 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के कर्ज की समयसीमा बढ़ाकर आर्थिक मदद दी है.

    इसकी जानकारी एक प्रेस रिलीज़ के जरिए दी गई है.

    प्रेस रिलीज़ में लिखा गया है, "मालदीव सरकार के अनुरोध पर, भारतीय स्टेट बैंक ने मालदीव के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी 50 मिलियन डॉलर के ट्रेज़री बिल को एक और साल के लिए रोलओवर किया है."

    प्रेस रिलीज़ के मुताबिक, साल 2019 से भारत सरकार भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ज़रिए मालदीव को इस तरह की मदद देती आ रही है.

    भारत की ओर से मालदीव को दी जाने वाली ये मदद दोनों देशों की सरकारों के बीच एक ख़ास समझौते के तहत दी जाती है.

    मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने अपने एक्स अकाउंट में पोस्ट करके भारत की ओर से मिली आर्थिक मदद के लिए धन्यवाद दिया है.

    उन्होंने लिखा, "मैं विदेश मंत्री एस जयशंकर और भारत सरकार का दिल से आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर के ट्रेज़री बिल को आगे बढ़ाकर मालदीव को अहम आर्थिक मदद दी."

    मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला खलील ने भारत की ओर से दी गई इस आर्थिक मदद को दोनों देशों के बीच की गहरी दोस्ती का सबूत बताया है.

  15. अभी तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  16. भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम के बाद पाकिस्तानी शेयर बाज़ारों का क्या हाल?

    शेयर बाज़ार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी शेयर बाज़ार (फ़ाइल फ़ोटो)

    भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के बाद पाकिस्तान के शेयर बाज़ारों में भारी तेज़ी का रुख़ है.

    पाकिस्तान के बेंचमार्क इंडेक्स केएसई100 में शुरुआती कारोबार में करीब 9 फ़ीसदी का उछाल देखने को मिला.

    पिछले हफ़्ते भारत और पाकिस्तान के बीच जब तनाव चरम पर पहुँच गया था तब पाकिस्तान के शेयर बाज़ारों में भारी घबराहट देखी गई थी और एक घंटे तक ट्रेडिंग रोकनी पड़ी थी.

    विश्लेषकों के मुताबिक, पाकिस्तान के शेयर बाज़ारों में तेज़ी के रुख़ की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम तो है ही, इसके अलावा शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ़ के बेलआउट पैकेज के लिए राज़ी हो जाना भी है.

    शुक्रवार को वॉशिंगटन में हुई आईएमएफ़ बोर्ड की बैठक में पाकिस्तान को बेलआउट पैकेज़ की किस्त देने पर सहमति बनी थी.

  17. अमेरिका-चीन के बीच टैरिफ़ को लेकर सहमति, 90 दिनों के लिए क्या है ये करार

    स्कॉट बेसेंट

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अमेरिका और चीन टैरिफ़ में अस्थायी कटौती पर सहमत हुए हैं

    अमेरिका और चीन ने एक-दूसरे के आयात पर लगाए गए शुल्कों में अस्थायी कटौती करने पर सहमति जताई है.

    अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने कहा है कि दोनों देश अगले 90 दिनों के लिए अपने रेसिप्रोकल टैक्स में 115 फ़ीसदी की कटौती करेंगे.

    अमेरिका और चीन के बीच टैरिफ़ को लेकर स्विट्ज़रलैंड में बातचीत हुई थी. उस बातचीत के बाद ही सोमवार को इस सहमति का एलान किया गया.

    बेसेंट ने तब बातचीत को "प्रोडक्टिव और रचनात्मक" बताया था.

    जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन से अमेरिका आने वाले सामानों पर भारी शुल्क लगाया था, तब से यह दोनों देशों के बीच पहली बैठक थी.

    ट्रंप ने चीनी आयात पर 145% का टैरिफ़ लगाया था, जबकि चीन ने जवाब में कुछ अमेरिकी उत्पादों पर 125% का शुल्क लगा दिया था.

    इन भारी शुल्कों से वित्तीय बाजारों में उथल-पुथल मच गई थी और वैश्विक मंदी की आशंका पैदा हो गई थी.

    हालांकि, अब चीनी आयात पर अमेरिकी टैरिफ 90 दिनों के लिए घटकर 30% हो जाएगा, जबकि अमेरिकी आयात पर चीनी टैरिफ घटकर 10% हो जाएगा.

  18. भारत-पाकिस्तान सीज़फ़ायर: उड़ानों के लिए खोले गए 32 एयरपोर्ट्स

    विमान की सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, भारत-पाकिस्तान तनाव के बाद भारत में कई एयरपोर्ट्स को सिविल एविएशन के लिए बंद कर दिया गया था.

    भारत-पाकिस्तान संघर्षविराम के बाद सोमवार को सभी बंद किए गए एयरपोर्ट्स को खोल दिया गया.

    भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच 7 मई को इन एयरपोर्ट्स को 15 मई सुबह 5 बजकर 29 मिनट के लिए अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया था.

    एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जिन 32 एयरपोर्ट को नागरिक विमान संचालन के लिए बंद किया गया था, तत्काल प्रभाव से वे अब नागरिक विमान संचालन के लिए उपलब्ध होंगे.

    विज्ञप्ति में यात्रियों को सलाह दी गई है कि इन एयरपोर्ट पर उड़ानों के लिए वे पहले संबंधित एयरलाइंस से जानकारी लें और रेगुलर अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइंस की वेबसाइट पर जाएं.

    इंडिगो एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसके बारे में जानकारी दी है.

    कंपनी ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा है कि नागरिक उड़ानों के लिए सभी एयरपोर्ट खोल दिए गए हैं.

    कंपनी ने कहा है कि सेवाएं सामान्य होने में कुछ समय लग सकता है. ऐसे में एयरलाइन ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे कुछ अतिरिक्त समय लेकर एयरपोर्ट पहुँचें.

  19. ब्रेकिंग न्यूज़, विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का किया एलान, ये कहा

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है.

    कोहली का टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है. विराट कोहली ने 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 254 रन (नाबाद) है.

    कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक बनाए हैं और उनके नाम 31 अर्धशतक भी शामिल हैं.

    कोहली ने अपने संन्यास का एलान इंस्टाग्राम पर किया.

    उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, "मैंने 14 साल पहले पहली बार टेस्ट क्रिकेट के लिए बैगी ब्लू पहनी थी. ईमानदारी से कहूँ तो मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि इस (टेस्ट) फॉर्मेट में मेरा सफ़र ऐसा रहेगा. इसने मुझे परखा, मुझे निखारा और मुझे ऐसे सबक सिखाए जो मैं ज़िंदगीभर याद रखूँगा."

    उन्होंने लिखा, "सफ़ेद जर्सी में खेलना निजी तौर पर मेरे लिए ख़ास रहा है. लंबे दिन और छोटे-छोटे लम्हे जो किसी को दिखाई नहीं देते, लेकिन आपके साथ हमेशा बने रहते हैं."

    कोहली ने पोस्ट में लिखा, "इस फॉर्मेट से अलग होना, मेरे लिए आसान नहीं है- लेकिन ये (निर्णय) मुझे सही लग रहा है. मैंने इसे (टेस्ट) वो सब कुछ दिया जो मेरे पास था, और इसने मुझे उससे भी बढ़कर दिया जिसकी मैं उम्मीद कर सकता था."

    उन्होंने लिखा कि वो इस खेल के प्रति दिल से आभार जताते हुए टेस्ट से अलग हो रहा हैं.

    उन्होंने कहा कि उन सब लोगों के प्रति भी वे आभार जताते हैं जिनके साथ वो मैदान पर थे और हर उस शख्स के लिए जो इस सफर में उनके साथ रहे.

    विराट ने आख़िर में लिखा, "मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को खुशी के साथ देखूँगा."

    विराट कोहली का टेस्ट करियर
  20. भारत-पाकिस्तान सीज़फ़ायर: शुरुआती कारोबार में शेयर बाज़ारों में भारी उछाल

    शेयर बाज़ार

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम के बाद भारतीय शेयर बाज़ारों में शुरुआती कारोबार में भारी बढ़त दर्ज की गई है.

    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 2300 अंकों की बढ़त है, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी लगभग 700 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

    सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक और सनफार्मा को छोड़कर बाकी सभी 30 कंपनियों के शेयरों में तेज़ी है.

    बाज़ार विश्लेषकों के मुताबिक विदेशी निवेशक फिर से भारतीय बाज़ारों में लौट रहे हैं.

    आंकड़े भी बताते हैं कि पिछले 15 दिनों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय बाज़ारों में अच्छी ख़रीददारी की है.

    विश्लेषकों का ये भी मानना है कि भारतीय शेयर बाज़ारों में उछाल की वजह भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम तो है ही, वहीं चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड समझौते को लेकर बातचीत में प्रगति से भी निवेशकों में खुशी है.