बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पाकिस्तानी पीएम से मिले, 1971 की जंग पर क्या बात हुई?

मिस्र की राजधानी क़ाहिरा में गुरुवार को आयोजित डी-8 सम्मेलन में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के बीच मुलाकात हुई.

सारांश

लाइव कवरेज

अभिषेक पोद्दार, कीर्ति रावत

  1. नमस्कार!

    गुरुवार के लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. अब बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    शुक्रवार को हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर से हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल के लिए हमारे पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें हैं, जिन्हें आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    - राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से संविधान पर चर्चा के दौरान भीमराव आंबडेकर के बारे में दिए गए भाषण के एक अंश पर छिड़ा विवाद गुरुवार को संसद परिसर में धक्का-मु्क्की तक पहुंच गया है. बीजेपी और कांग्रेस ने एक-दूसरे पर कई आरोप मढ़े हैं. पढ़िए क्या हैं पूरा मामला

    - पिछले साल चीन को पीछे छोड़कर भारत दुनिया में सबसे अधिक आबादी वाला देश बन गया, फिर भी यहां और बच्चे पैदा करने की मांग हो रही है. इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.

    -ब्रिटेन में लेबर पार्टी की सरकार की एक मंत्री का नाम गबन से जुड़ी जांच में आया है. इस जांच में ये दावा किया गया है कि ब्रिटेन के आर्थिक मामलों की मंत्री के परिवार ने बांग्लादेश की इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं में 3.9 अरब पाउंड का का गबन किया. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें.

  2. कर्नाटक : बीजेपी नेता सी.टी.रवि गिरफ़्तार, महिला और बाल कल्याण मंत्री के ख़िलाफ़ अपमानजनक टिप्पणी का आरोप, इमरान क़ुरैशी, बेंगलुरु से, बीबीसी हिंदी के लिए

    कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता सी.टी. रवि

    इमेज स्रोत, CTRavi_BJP

    इमेज कैप्शन, कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता सी.टी. रवि को गिरफ़्तार कर लिया गया है

    कर्नाटक बीजेपी के वरिष्ठ नेता सी.टी. रवि को शुक्रवार की शाम को राज्य विधान परिषद के परिसर में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के ख़िलाफ़ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया.

    सी. टी. रवि पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (यौन टिप्पणी करने) और 79 (महिला की गरिमा का अपमान करने) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

    उन्हें बेलगावी के सुवर्ण विधान सौध से गिरफ्तार किया गया, जहां आमतौर पर राज्य के विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आयोजित किया जाता है.

    आपको बता दें कि धारा 75 गैर-जमानती है जबकि 79 जमानती है.

    उन्होंने कथित तौर हेब्बलकर के खिलाफ टिप्पणी तब की, जब उच्च सदन के अध्यक्ष बासवराज होरट्टी ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी.

    सदन की कार्यवाही स्थगित करने का फैसला तब आया जब सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों ने बीजेपी-जेडीएस विपक्ष के सदस्यों से कल राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई विवादास्पद टिप्पणी को लेकर जवाब मांगा.

    जिसके बाद सदन में हंगामा हो गया और सदन को स्थगित कर दिया गया.

    वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बीके हरिप्रसाद की ओर से मुद्दा उठाए जाने के बाद कांग्रेस सदस्यों ने डॉ. अंबेडकर की तस्वीरें थाम लीं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारे लगाए.

    इसके तुरंत बाद लक्ष्मी हेब्बालकर और टी.सी. रवि के बीच मौखिक झड़प शुरु हो गई.

    जिसके बाद टी. सी रवि ने कुछ कहा और कथित तौर पर लक्ष्मी हेब्बालकर ने इसका जवाब दिया.

    इसके तुरंत बाद सी.टी. रवि ने कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की, जो एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के बराबर थी.

    औपचारिक तौर पर शिकायत दर्ज कराने के लिए कांग्रेस के सदस्य अध्यक्ष होरट्टी के कमरे में जमा हो गए और कांग्रेस सदस्यों ने उनसे टी. सी. रवि को सदन से निलंबित करने की मांग की .

    मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने संवाददाताओं से कहा कि रवि की कथित टिप्पणी एक अपराध है.

    जब रवि सुवर्ण सौध से निकल रहे थे, तो लक्ष्मी हेब्बलकर के समर्थकों ने नारे लगाते हुए कार का घेराव करने की कोशिश की.

    लेकिन पुलिस की तुरंत कार्रवाई ने समर्थकों को रवि के करीब आने से रोक दिया.

    हालांकि, पत्रकारों से बातचीत के दौरान रवि ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.

    बीजेपी के राज्य अध्यक्ष बीवाई विजेंद्र ने पत्रकारों से कहा कि रवि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति नहीं है.

    इस मामले में हीरेबागेवाड़ी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कर दी गई है.

    कानून-व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए पुलिस सी.टी.रवि को कहीं और ले गई है.

  3. बांग्लादेश सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस पाकिस्तानी पीएम से मिले, 1971 की जंग पर क्या बात हुई?

    बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ

    इमेज स्रोत, @CMShehbaz

    इमेज कैप्शन, डी-8 सम्मेलन में हुई मुलाकात में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने आपसी रिश्तों को बेहतर करने पर जोर दिया

    मिस्र की राजधानी क़ाहिरा में गुरुवार को आयोजित डी-8 सम्मेलन में बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के बीच मुलाकात हुई.

    इस मुलाकात में उन्होंने दोनों देशों के बीच व्यापार, वाणिज्य और खेल और सांस्कृतिक प्रतिनिधिमंडलों के आदान-प्रदान को बढ़ाकर संबंधों को मजबूत करने पर सहमति जताई.

    प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने अपनी सरकार में आवश्यक सुधार करने और साल 2026 के मध्य से पहले आम चुनाव कराने की योजना के बारे में भी बात की.

    उन्होंने कहा कि वो सुधारों पर बातचीत करने के लिए एक सर्वसम्मति बनाने वाले आयोग का नेतृत्व कर रहे हैं.

    इसी के साथ प्रोफेसर यूनुस ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष से साल 1971 के मुद्दों को सुलझाने की अपील की ताकि ढाका को इस्लामाबाद के साथ अपने संबंधों को आगे बढ़ाने में मदद मिल सके.

    उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से कहा, "ये मुद्दे बार-बार उठते रहते हैं. आइए हम इन मुद्दों को सुलझा लें, ताकि हम आगे बढ़ सकें. भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक बार फिर से इन चीज़ों को सुलझाना अच्छा होगा."

    वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने कहा कि बांग्लादेश, पाकिस्तान और भारत को शामिल करने वाले 1974 के त्रिपक्षीय समझौते ने चीजों को सुलझाया है लेकिन अगर कोई दूसरे अटके हुए मुद्दे हैं, तो उन्हें उन पर विचार करके खुशी होगी.

    शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, "हम वाकई अपने भाई बांग्लादेश के साथ अपने संबंधों को मज़बूत करने के लिए उत्सुक हैं."

    उन्होंने सार्क समूह में जान फूंकने और इस क्षेत्रीय सम्मेलन को आयोजित करने की संभावना पर काम करने के लिए प्रोफेसर यूनुस की तारीफ की.

    प्रोफेसर यूनुस ने शहबाज़ शरीफ़ से कहा, "ये सबसे बड़ी प्राथमिकता है. मैं सार्क के विचार का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं. मैं इस मुद्दे पर लगातार ज़ोर देता रहता हूं. मैं चाहता हूं कि सार्क नेताओं का एक शिखर सम्मेलन हो, भले ही ये केवल फोटो खिंचवाने के लिए ही क्यों न हो, क्योंकि इससे एक मज़बूत संदेश जाएगा."

  4. रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने बीबीसी के सवालों पर क्या कहा?

    पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पुतिन ने कहा कि उनका मानना है कि वह अपने लक्ष्य हासिल करने में सफल हुए हैं

    बीबीसी की रूसी सेवा के संपादक स्टीव रोज़ेनबर्ग ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सालाना संबोधन के दौरान कई सवाल किए.

    रोज़ेनबर्ग ने यूक्रेन की जंग में रूसी सैनिकों को पहुंचे नुक़सान, रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी सैनिकों की मौजूदगी, सैन्य गठबंधन नेटो के रूसी सीमा तक विस्तार के साथ ही रूस में बढ़ती महंगाई के मुद्दे पर पुतिन से सवाल किए.

    उन्होंने पुतिन से पूछा कि क्या आप अपने लक्ष्य हासिल करने में सफल हुए?

    इस पर पुतिन ने कहा कि उनका मानना है कि उन्होंने ऐसा किया है और रूस गर्त में जाने से बचा है.

    पुतिन ने कहा कि जब वह सत्ता में आए तो उनका देश अपनी संप्रभुता खोने की कगार पर खड़ा था. पुतिन का कहना है कि रूसी अर्थव्यवस्था ने यूके को पीछे छोड़ दिया और अब अगर ब्रिटेन की इच्छा है तो रूस उसके साथ काम करने को तैयार है.

  5. ज़ीज़ेल पेलीको ने उनका रेप करवाने के मामले में पति समेत 51 लोगों को सज़ा होने के बाद क्या कहा?

    ज़ीज़ेल पेलीको के समर्थक

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ज़ीज़ेल पेलीको ने अपने समर्थकों का धन्यवाद अदा किया

    फ़्रांस की अदालत ने गुरुवार को ज़ीज़ेल पेलीको के रेप मामले में फैसला सुनाया. इस फैसले के बाद ज़ीज़ेल पेलीको ने कोर्ट के बाहर अपना बयान दिया.

    उन्होंने कहा कि वो कोर्ट और उसके फैसले का सम्मान करती हैं.

    उन्होंने अपने जैसे मामलों के पीड़ितों से कहा कि "हम सब का संघर्ष एक ही है."

    उन्होंने अपने समर्थकों का धन्यवाद अदा किया और कहा कि उनके बयानों ने उनके दिल को छुआ है और हर दिन कोर्ट के ट्रायल में जाने के लिए हौसला दिया है.

    इसी के साथ ज़ीज़ेल ने अपने वकील और उनके पूरे मुकदमे को कवर करने वाले पत्रकारों को भी धन्यवाद किया.

    ज़ीज़ेल ने ये कहा कि उन्हें अपने गुमनाम रहने के अधिकार को त्यागने और कोर्ट में मुकदमा चलाने का कभी अफसोस नहीं हुआ.

    उन्होंने कहा, "मुझे हमारी सामूहिक क्षमता पर पूरा भरोसा है कि हम एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं जिसमें पुरुष और महिला समान रूप से आपसी सम्मान के साथ संग रह सकते हैं."

    फ़्रांस की अदालत ने गुरुवार को ज़ीज़ेल के पूर्व पति डॉमिनिक पेलीको को उनके रेप के मामले में 20 साल की सज़ा सुनाई.

    इस मामले में सह अभियुक्त ज्यां पियरे मार्शेल को 12 साल, कंस्ट्रक्शन वर्कर सिमोन एम को 9 साल, प्लंबर अहमद को 8 साल और रिटायर्ड स्पोर्ट्स कोच जोसेफ़ सी को 3 साल की सज़ा सुनाई गई है.

  6. अमित शाह से मुलाक़ात पर क्या बोले जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह

    उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की.

    मुलाक़ात में हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए उमर अब्दुल्लाह ने बताया, "गृह मंत्री से जम्मू-कश्मीर के हालातों, जम्मू-कश्मीर के दोबारा रियासत बनने की संभावना और यहां बनी हमारी सरकार के दो महीने के कामकाज के अनुभव को लेकर बातचीत हुई."

    उमर अब्दुल्लाह बोले,'' उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह आगे भी कामकाज होगा और जम्मू-कश्मीर के लोगों को इसका फ़ायदा ज़रूर होगा.''

    बिज़नेस ऑफ़ रूल को लेकर क्या चर्चा हुई के सवाल पर उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "बिज़नेस रूल का भारत सरकार से लेना-देना नहीं है. बिज़नेस रूल जम्मू-कश्मीर की चुनी हुई सरकार को तय करना है, इसे कैबिनेट मंज़ूरी देगी और फिर लेफ्टिनेंट गवर्नर को भेजा जाएगा."

    बिजनेस रूल्स केंद्र शासित प्रदेश में मुख्यमंत्री, कैबिनेट के मंत्रियों और प्रशासनिक सचिवों की भूमिका, जिम्मेदारी और अधिकार को तय करता है.

    उमर अब्दुल्लाह ने बताया कि जम्मू कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिलाने के बारे में भी चर्चा हुई और उम्मीद है कि जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिलेगा.

    जम्मू-कश्मीर के हालात पर उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "मैंने गृह मंत्री से कहा कि आतंकवाद से मुक़ाबला करने के लिए जम्मू-कश्मीर की जनता को विश्वास में लेना होगा और उन्हें भी इस लड़ाई में शामिल करना होगा. चुनी हुई सरकार को भी विश्वास में लेना होगा."

  7. महाराष्ट्र में मंत्रियों को विभाग का बंटवारा ना होने पर आदित्य ठाकरे ने खड़े किए सवाल

    आदित्य ठाकरे (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आदित्य ठाकरे ने लिखा, विधायकों को समझ नहीं आ रहा है कि वे जनता की समस्याओं को किसके सामने रखें

    महाराष्ट्र में विधायकों के मंत्री पद की शपथ लेने के बाद भी अभी तक उनको विभाग ना मिल पाने के मुद्दे पर आदित्य ठाकरे ने सवाल खड़े किए हैं.

    मुंबई के वर्ली से शिवसेना (उद्धव गुट) के विधायक आदित्य ठाकरे ने इस पूरे मामले पर एक एक्स पोस्ट में लिखा है कि विधानसभा का शीतकालीन सत्र का चौथा दिन है. मंत्रियों को अभी तक उनके विभाग आवंटित नहीं किए गए हैं.

    आदित्य ठाकरे ने लिखा, “विधायकों और विधान पार्षदों (एमएलसी) को समझ नहीं आ रहा है कि वे जनता की समस्याओं को किसके सामने रखें. महायुति के सहयोगियों में इतनी अराजकता है. शपथ लेने वालों में इतना लालच है. नागरिकों की सेवा करने के बजाय वे विभागों की लड़ाई में व्यस्त हैं. यह दिए गए जनादेश का अपमान है.”

    महाराष्ट्र में 15 दिसंबर को महायुति गठबंधन के विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी. राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और दोनों उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार पहले ही शपथ ग्रहण कर चुके थे.

  8. कमल हासन ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर छिड़े विवाद में क्या कहा

    कमल हासन (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कमल हासन ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को आधुनिक भारत की आधारशिला बताया है

    बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर संसद में संबोधन के दौरान अमित शाह की टिप्पणी पर विपक्षी पार्टियां हमलावर हैं.

    इस बीच, अभिनेता कमल हासन की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. कमल हासन ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को आधुनिक भारत की आधारशिला बताया है.

    अपनी एक्स पोस्ट में अभिनेता ने लिखा, “गांधीजी ने भारत को विदेशी उत्पीड़न से मुक्त कराया, जबकि डॉ. आंबेडकर ने भारत को सामाजिक अन्याय की बेड़ियों से आज़ादी दिलाई. हर भारतीय जो बाबा साहेब के स्वतंत्र और न्यायपूर्ण भारत के सपने पर गर्व करता है और उसके लिए लड़ता है, वह कभी भी महान व्यक्ति की विरासत को कलंकित नहीं होने देगा.”

    संसद में डॉ. आंबेडकर पर हो रही बहस पर कमल हासन ने कहा, “एक आधुनिक और नैतिक वैश्विक शक्ति के रूप में, हमें संसद के प्रतिष्ठित हॉल में डॉ. आंबेडकर के विचारों पर सार्थक चर्चा, बहस और विश्लेषण के साथ अपने संविधान को अपनाने के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाना चाहिए.”

    अमित शाह (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बुधवार को अपनी प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान अमित शाह

    क्या है मामला

    मंगलवार को संसद में भाषण के दौरान अमित शाह डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर बोल रहे थे.

    अमित शाह ने कहा था कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है.

    उन्होंने कहा, "अब ये एक फ़ैशन हो गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता."

    इस भाषण के हिस्से पर सख्त ऐतराज़ जताते हुए कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की है.

  9. सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद से मुलाक़ात के सवाल पर पुतिन क्या बोले?

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, पुतिन ने वादा किया है कि वे असद से पूछेंगे कि क्या उन्हें पता है कि ऑस्टिन टाइस के साथ क्या हुआ

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने देश में शरण लेने वाले सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद से मुलाकात के सवाल पर जवाब दिया है.

    पुतिन अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

    उन्होंने कहा, "मैंने राष्ट्रपति असद के मॉस्को आने के बाद से उनसे मुलाकात नहीं की है, लेकिन मैं उनसे मिलने की योजना बना रहा हूं. मैं उनसे ज़रूर बात करूंगा."

    पुतिन ने कहा कि वो सीरिया में लापता लोगों और अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस के बारे में भी असद से बात करेंगे.

    आठ दिसंबर 2024 को विद्रोहियों के सीरिया की राजधानी दमिश्क में घुसने के बाद बशर अल-असद ने सपरिवार रूस में शरण ले ली थी.

  10. राहुल गांधी ने कहा, 'अदानी मामले को दबाने के लिए बीजेपी ने ये सब किया'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, Congress/X

    संसद परिसर में आंबेडकर के मुद्दे पर विपक्षी सांसदों के प्रदर्शन के दौरान हुई कथित धक्का-मुक्की पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जवाब दिया है.

    राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने ये सब जानबूझकर किया है ताकि अदानी के मामले को दबाया जा सके.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुँचे राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि अदानी के मुद्दे पर चर्चा से बचने के लिए बीजेपी ध्यान भटका रही है.

    राहुल गांधी ने कहा कि अदानी (गौतम) के ख़िलाफ़ अमेरिका में आरोप पत्र दाखिल है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी संसद में इस पर चर्चा चाहती है, लेकिन सरकार इससे भाग रही है.

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी ने आंबेडकर का अपमान किया है और उनकी ऐसी सोच या मानसिकता निंदनीय है.

    खड़गे ने कहा, "सदन में जो मुद्दे रखे जाते हैं, उन पर चर्चा हो, इसलिए हमने सदन को रोकने की कोशिश नहीं की."

    खड़गे ने कहा, "सत्र की शुरुआत से ही हमारा मुख्य मुद्दा था कि अदानी के ख़िलाफ़ जांच हो. लेकिन बीच में जब संविधान पर चर्चा आई तो पता नहीं अमित शाह को कहां से आइडिया आया और उन्होंने जो कहा, वो मानसिकता अगर किसी नेता या पार्टी की है तो वो निंदनीय है और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं."

    खड़गे ने आरोप लगाया कि इस मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह की कोशिशें की जा रही हैं.

    खड़गे ने कहा, "हम शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे. वहां मकर द्वार पर बीजेपी सांसद हमें रोकने के लिए बैठे थे. बीजेपी सांसदों ने हमें धक्का दिया. लेकिन हमने किसी को धक्का नहीं दिया."

  11. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी: पाकिस्तान में नहीं खेलेगा भारत, आईसीसी ने और क्या कहा

    रोहित शर्मा और बाबर आज़म

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी आईसीसी ने कहा है कि पाकिस्तान की मेजबानी में होने जा रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कुछ मुक़ाबले न्यूट्रल वेन्यू यानी तटस्थ जगह पर होंगे.

    भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में चैपियंस ट्रॉफी के मैच खेलने में असमर्थता जताई थी और इस बारे में आईसीसी को सूचित कर दिया था.

    इसके बाद आईसीसी ने कहा है कि 2024-27 के दौरान आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत और पाकिस्तान के मैच न्यूट्रल वेन्यू में खेले जाएंगे.

    इसका मतलब ये हुआ कि चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और इन दोनों टीमों के मैच तटस्थ जगह पर खेले जाएंगे.

    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुक़ाबले फरवरी-मार्च में खेले जाएंगे. यानी इस टूर्नामेंट के मुकाबले अब पाकिस्तान और न्यूट्रल वेन्यू दोनों जगह पर खेले जाएंगे.

    वो न्यूट्रल वेन्यू यानी तटस्थ जगह कौन सी होगी, इस बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है.

    आईसीसी की ये व्यवस्था चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अलावा भारत की मेजबानी में होने वाली आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 और भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाली आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी है.

    आईसीसी ने कहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल जल्द ही जारी होगा. पाकिस्तान ने 2017 में चैंपियंस ट्राफी का खिताब जीता था.

    चैंपियंस ट्रॉफी में जो आठ टीमें शामिल हैं वो हैं- भारत, पाकिस्तान, अफ़ग़ानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और दक्षिण अफ्रीका.

  12. ब्रेकिंग न्यूज़, फ्रांस: ज़ीज़ेल पेलीको रेप मामले में उनके पूर्व पति को 20 साल की जेल

    फ़्रांस की अदालत

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ज़ीज़ेल पेलीको के पति डॉमिनिक पेलीको (72) पर आरोप है कि वही अपनी पत्नी का रेप करवाते थे.

    फ़्रांस की अदालत ने गुरुवार को ज़ीज़ेल पेलीको के रेप के मुकदमे में उनके पूर्व पति समेत 50 दोषियों को सज़ा सुनाई.

    अदालत ने उनके पूर्व पति डॉमिनिक पेलीको को उनके रेप के मामले में दोषी करार दिया है.

    डॉमिनिक पेलीको को अपनी बेटी केरोलिन और बहू अरॉर तथा सेलिन की अश्लील तस्वीरें लेने के लिए भी दोषी ठहराया गया है.

    अदालत ने डॉमिनिक पेलीको को 20 साल की सज़ा सुनाई गई है.

    इस मामले में सह अभियुक्त ज्यां पियरे मार्शेल को 12 साल की सज़ा सुनाई गई है. हालांकि अभियोजकों ने उन्हें 17 साल की सज़ा देने की मांग की थी.

    मार्शेल पर अपनी पत्नी से रेप की कोशिश और रेप कराने का आरोप था. उन पर अपनी पत्नी को नशीली दवा देने का भी आरोप था.

    कंस्ट्रक्शन वर्कर सिमोन एम को 9 साल, प्लंबर अहमद को 8 साल और रिटायर्ड स्पोर्ट्स कोच जोसेफ़ सी को 3 साल की सज़ा सुनाई गई हैं.

    सुनवाई के दौरान ज़ीज़ेल पेलीको ने अपना सिर दीवार से सटाए रखा .

    बीबीसी संवाददाता लॉरा गोज़्ज़ी ने बताया कि सज़ा सुनाए जाने के दौरान माहौल में बहुत हलचल नहीं दिखी. अभियोजन पक्ष ने दोषियों के लिए जितनी सजा मांगी थी, अदालत ने कमोबेश सभी को उससे कम सज़ा दी.

    सज़ा के ख़िलाफ़ अपील दायर करने के लिए 10 दिनों का समय दिया गया है. जेल भेजे जाने से पहले सभी दोषियों को उनके वकीलों से मिलने की अनुमति दी जाएगी.

  13. नमस्कार!

    दोपहर के ढ़ाई बज रहे हैं और अभी तक बीबीसी संवाददाता अभिषेक पोद्दार आप तक ख़बरें पहुंचा रहे थे.

    अब मैं यानी बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक ख़बरें पहुंचाउंगी.

    फ़िलहाल के लिए बीबीसी हिंदी के पेज पर मौजूद कुछ बड़ी ख़बरें, जिन्हें आपको पढ़ना चाहिए.

    - इसराइल में भारतीय मज़दूर: सीएम योगी का बयान और वापस लौटे कामगारों के अनुभव- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - अहमद अल-शरा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया, उनके शासन में कैसा होगा सीरिया- पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - सेंसरशिप, 'कश्मीर फाइल्स' और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर क्या बोलीं शबाना आज़मी? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    - आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के बाद क्या बीजेपी बैकफ़ुट पर है? पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  14. राहुल गांधी पर हमलावर हुई बीजेपी, कांग्रेस अध्यक्ष ने भी सत्ता पक्ष पर लगाया धक्का-मुक्की का आरोप

    शिवराज सिंह चौहान

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अस्पताल में प्रताप सारंगी से मुलाक़ात के दौरान शिवराज सिंह चौहान

    भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है.

    बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाने के बाद सत्ताधारी पार्टी बीजेपी, राहुल पर हमलावर हो गई है.

    इस बीच, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी लोकसभा स्पीकर को एक पत्र लिखकर खुद के साथ धक्का-मुक्की किए जाने का आरोप लगाया है.

    कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने पत्र में लिखा है कि बीजेपी सांसदों ने मकर द्वार पर उनके साथ धक्का-मुक्की की, जिससे उनके घुटने में चोट आई है. उन्होंने स्पीकर से इस घटना की जांच कराने की मांग की है.

    मल्लिकार्जुन खड़गे की चिट्ठी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मल्लिकार्जुन खड़गे की चिट्ठी

    वहीं बीजेपी सांसद और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, इस घटना को संसदीय इतिहास का काला दिन क़रार दिया है. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी और कांग्रेस पर गुंडागर्दी और सांसदों को पीटने का आरोप भी लगाया.

    शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, राहुल गांधी और कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा की हार की खीझ संसद के अंदर उतार रहे हैं.

    केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के सांसदों के लिए एक पाठशाला लगानी चाहिए कि संसद के अंदर कैसा व्यवहार किया जाता है. अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस की पोल खोली है. कांग्रेस की खीझ है कि वे गुंडागर्दी पर उतर आए हैं. हम इसकी निंदा करते हैं.

    केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते हुए कहा कि सदन में सांसदों के प्रवेश के लिए लिए मकर द्वार मेन गेट है. वहां पर कांग्रेस के सांसद खड़े होकर प्लेकार्ड दिखा रहे थे. आज पहली बार एनडीए के सांसद बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के अपमान के विरोध में वहां गए. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस 1951 से ही आंबेडकर का अपमान कर रही है.

    किरेन रिजिजू के मुताबिक़,जब एनडीए के सांसद मकर द्वार के पास अपना प्रदर्शन कर रहे थे उस समय राहुल गांधी आए और उन्होंने बीजेपी के सांसदों को धक्का दिया.

  15. अरविंद केजरीवाल ने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार को पत्र लिखकर बीजेपी के लिए क्या कहा

    अरविंद केजरीवाल (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल बीजेपी को समर्थन ना देने की अपील की है

    दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री और टीडीपी चीफ़ चंद्रबाबू नायडू और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है.

    अरविंद केजरीवाल ने यह पत्र बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के मद्देनज़र लिखा है.

    अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार से बीजेपी को समर्थन ना देने और पूरे मामले पर गंभीर प्रतिक्रिया देने की अपील की है.

    अपने पत्र में अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि मैं आपको यह पत्र एक अहम मुद्दे पर लिख रहा हूं जो कि ना केवल संविधान बल्कि बाबा साहेब भीम राव आंबेडकर के सम्मान से भी जुड़ा हुआ है.

    अरविंद केजरीवाल का पत्र

    इमेज स्रोत, @ArvindKejriwal

    इमेज कैप्शन, अरविंद केजरीवाल का लिखा गया पत्र

    अरविंद केजरीवाल के मुताबिक़, संसद में गृह मंत्री अमित शाह के ताज़ा बयान से पूरे देश को धक्का लगा है. उनका बयान ना केवल बाबा साहेब आंबेडकर का अपमान करता है, बल्कि उनके प्रति बीजेपी के नज़रिए को भी बताता है.

    उनके बयान ने देश भर के लाखों लोगों की भावना को ठेस पहुंचाई है. माफ़ी मांगने के बजाय अमित शाह उसे सही ठहरा रहे हैं. प्रधानमंत्री भी अमित शाह के बयान का समर्थन कर रहे हैं.

    अरविंद केजरीवाल ने लिखा कि लोगों को अब यह एहसास होने लगा है कि जो भी बाबा साहेब का सम्मान करते हैं वे अब बीजेपी का समर्थन नहीं कर सकते. बाबा साहेब इस देश की आत्मा हैं और बीजेपी के उन पर दिए बयान के बाद अब लोगों की आपसे अपेक्षा है कि आप भी इस मुद्दे पर अपनी राय देंगे.

    केंद्र सरकार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी दोनों ही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन का हिस्सा हैं.

    2024 के लोकसभा चुनाव में टीडीपी ने 16 तो जेडीयू ने 12 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी को 240 सीटों पर जीत मिली थी.

  16. दक्षिण कोरिया का दावा, यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में मारे गए 100 उत्तर कोरियाई सैनिक

    उत्तर कोरियाई सैनिक (फ़ाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, हाल ही में एक रिपोर्ट से पता चला था कि उत्तर कोरियाई सैनिक यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस की तरफ से जंग लड़ रहे हैं.

    दक्षिण कोरिया के एक सांसद ने कहा है कि यूक्रेन के ख़िलाफ़ रूस की तरफ़ से लड़ते हुए कम से कम 100 उत्तर कोरियाई सैनिकों की मौत हुई है.

    सांसद ली सुंग क्वोन ने पत्रकारों को बताया कि दक्षिण कोरिया की राष्ट्रीय ख़ुफ़िया सेवा ने इस बारे में संसद को जानकारी दी है.

    उन्होंने कहा कि युद्ध में 1000 से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक घायल भी हुए हैं. सांसद क्वोन ने बताया कि मारे गए लोगों में कई वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी शामिल हैं.

    हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि रूस की तरफ़ से यूक्रेन के ख़िलाफ़ जंग में 10 हज़ार से अधिक उत्तर कोरियाई सैनिक लड़ रहे हैं.

    सोमवार को अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी उत्तर कोरियाई सैनिकों के मारे जाने की पुष्टि की थी, हालांकि मंत्रालय ने जवानों की मौत का आंकड़ा नहीं बताया था.

    बीबीसी स्वतंत्र रूप से इन दावों की पुष्टि नहीं कर सका है.

  17. जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सेना के साथ मुठभेड़ में 5 चरमपंथियों की मौत

    भारतीय सेना (सांकेतिक तस्वीर)

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कश्मीर पुलिस ने भी अपने एक्स हैंडल के जरिए पांच चरमपंथियों के मारे जाने की पुष्टि की है

    भारतीय सेना ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ के दौरान पांच ‘आतंकवादी’ मारे गए हैं.

    भारतीय सेना ने एक्स पर जानकारी देते हुए बताया है कि ऑपरेशन कादर के तहत चलाए गए अभियान के दौरान हुई गोलीबारी में दो सैनिक घायल भी हुए हैं. उनका इलाज किया जा रहा है और ऑपरेशन जारी है.

    कश्मीर पुलिस ने भी अपने एक्स हैंडल के जरिए पांच चरमपंथियों के मारे जाने की पुष्टि की है.

    गुरुवार की सुबह ही भारतीय सेना ने कुलगाम में चरमपंथियों की मौजूदगी के मद्देनज़र ऑपरेशन कादर चलाने की जानकारी दी थी.

    भारतीय सेना के अनुसार, “19 दिसंबर को कुलगाम में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और कश्मीर पुलिस ने एक साझा ऑपरेशन शुरू किया है.”

    भारतीय सेना ने बताया था कि कुलगाम में सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर, 'आतंकवादियों' ने अंधाधुंध और भारी मात्रा में गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की.

  18. बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने राहुल पर लगाया धक्का-मुक्की का आरोप, राहुल गांधी क्या बोले?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, संसद परिसर के बाहर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (फ़ाइल फोटो)

    भाजपा सांसद प्रताप सारंगी ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर धक्का-मुक्की का आरोप लगाया है.

    प्रताप सारंगी ने पत्रकारों से कहा, "राहुल गांधी ने एक एमपी को धक्का दिया, वो एमपी मेरे ऊपर गिर पड़े और मैं नीचे गिर गया."

    सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो में बीजेपी सांसद को व्हीलचेयर पर ले जाते हुए देखा जा सकता है और उनके सिर में हल्की पट्टी भी लगी हुई है.

    इस बीच, राहुल गांधी ने धक्का-मुक्की के आरोपों पर अपना पक्ष रखा है.

    राहुल ने पत्रकारों को बताया, "मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था. बीजेपी के सांसद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे और धकेल रहे थे."

    बीजेपी नेता प्रताप सांरगी (फ़ाइल फ़ोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बीजेपी नेता प्रताप सांरगी

    राहुल ने कहा, "धक्का मुक्की से हमें कुछ होता नहीं है. ये संसद का प्रवेश द्वार है और हमें अंदर जाने का अधिकार है और बीजेपी के सदस्य हमें अंदर जाने से रोक रहे थे."

    अमित शाह के इस्तीफ़े की कांग्रेस की मांग के सवाल पर राहुल ने कहा, "ये सेंट्रल इश्यू है. " ये संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं और आंबेडकर की स्मृतियों का अपमान कर रहे हैं."

    राज्यसभा में भाषण के दौरान अमित शाह डॉ बीआर आंबेडकर की विरासत पर बोल रहे थे.

    अमित शाह ने कहा था कि आजकल आंबेडकर का नाम लेना एक फ़ैशन बन गया है.

    उन्होंने कहा, "अब ये एक फ़ैशन हो गया है. आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता."

    इस भाषण के हिस्से पर सख्त ऐतराज़ जताते हुए कांग्रेस ने अमित शाह के इस्तीफ़े की मांग की है.

  19. संभल के सांसद ज़िया उर रहमान बर्क़ पर बिजली चोरी मामले में एफ़आईआर दर्ज

    ज़िया उर रहमान बर्क़

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बिजली विभाग के सीनियर इंजीनियर ने बताया कि सांसद ज़िया उर रहमान बर्क़ के घर पर दो मीटर लगे हुए थे

    संभल के समाजवादी पार्टी के सांसद ज़िया उर रहमान बर्क़ पर बिजली चोरी की एफ़आईआर दर्ज हुई है.

    राज्य विद्युत विभाग के सीनियर इंजीनियर डीके गुप्ता ने इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि जांच करने के लिए पांच अधिकारी गए थे. उसमें दो एसडीओ और दो जेई थे.

    सीनियर इंजीनियर डीके गुप्ता ने कहा, “पहले घर का ताला नहीं खोला जा रहा था और चेकिंग नहीं करने दी जा रही थी. अब उनके ख़िलाफ़ सरकारी काम में बाधा डालने की एफ़आईआर लिखाई जा रही है. उनके (ज़िया उर रहमान बर्क़) आवास में दो-दो किलोवाट के दो कनेक्शन थे. एक सांसद के नाम पर और एक उनके दादा के नाम पर. उनके ख़िलाफ़ बिजली चोरी की एफ़आईआर कराई गई है.”

    गुरुवार की सुबह उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग की एक टीम संभल स्थित ज़िया उर रहमान के घर पहुंची थी.

    समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस टीम ने सांसद के आवास पर लगे मीटर और अन्य उपकरणों की जांच की. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे.

  20. संन्यास के एक दिन बाद ही ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई पहुंचे अश्विन, क्या कहा?

    रविचंद्रन अश्विन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रविचंद्रन अश्विन ने अपने घर पहुंचने के बाद पत्रकारों को बयान दिया

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के ठीक एक दिन बाद ही भारतीय क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन चेन्नई पहुंचे.

    अश्विन भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर थे. उन्होंने बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान किया था.

    वहीं गुरुवार की सुबह चेन्नई पहुंचने के बाद अश्विन ने बयान दिया, "मैं चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के लिए खेलना जारी रखूंगा और मेरे लंबे समय तक खेलते रहने पर हैरानी नहीं होनी चाहिए. मैं नहीं सोचता कि क्रिकेटर के तौर पर अभी मैं रुका हूं."

    संन्यास का एलान क्या कठिन फ़ैसला था? इसपर उन्होंने नहीं में जवाब दिया.

    हालांकि अश्विन ने यह भी कहा कि यह कई सारे लोगों के लिए भावुक था. लेकिन मेरे लिए यह राहत और संतोष से भरा हुआ था.

    बुधवार को ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टेस्ट मुक़ाबले के ड्रॉ पर छूटने के बाद अश्विन ने संन्यास की घोषणा की.

    38 साल के अश्विन ने अपने करियर में 106 मैच खेले और 537 विकेट हासिल किए हैं.

    उन्होंने 8 बार मैच में 10 विकेट हासिल किए. बल्ले से भी अश्विन का प्रदर्शन अच्छा रहा. उन्होंने छह शतक बनाए और 14 हाफ़ सेंचुरियां भी लगाईं.