आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक

अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन की तूफानी पारी खेली. उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया. शर्मा ने अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के मारे.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता और अश्वनी पासवान

  1. आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक

    सनराइजर्स हैदराबाद

    इमेज स्रोत, ge

    इमेज कैप्शन, सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 141 रन की पारी खेली

    आईपीएल में आज के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया है. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 245 रन बनाए.

    इसके जवाब में हैदराबाद ने 18.3 ओवरों में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. हैदराबाद के अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक बनाया.

    अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन की तूफानी पारी खेली. उन्हें अर्शदीप सिंह ने आउट किया. शर्मा ने अपनी पारी में 14 चौके और 10 छक्के मारे.

    इससे पहले श्रेयस अय्यर की हाफ सेंचुरी और मार्कस स्टोइनिस की बल्लेबाजी के दम पर पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 246 रन का लक्ष्य रखा था.

    टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 245 रन बनाए. आईपीएल में यह उनका दूसरा सबसे बड़ा टोटल है.

    हैदराबाद के लिए हर्षल पटेल ने चार और ईशान मलिंगा ने दो विकेट लिए.

  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  3. सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद तमिलनाडु में राज्यपाल की मंज़ूरी के बिना 10 विधेयक बने क़ानून

    तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और राज्यपाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और राज्यपाल

    सुप्रीम कोर्ट के उस फ़ैसले के बाद तमिलनाडु सरकार ने दस विधेयकों को अधिसूचित कर दिया है, जिसमें कोर्ट ने कहा था कि राज्यपाल किसी विधेयक को लंबे समय तक अपने पास रोककर नहीं रख सकते.

    विधेयकों के अधिसूचित होने के बाद ये अब क़ानून बन गए हैं. अधिसूचना में बताया गया है कि ये क़ानून 18 नवंबर 2023 से लागू माने जाएंगे.

    संबंधित संशोधन विधेयक 19 अक्तूबर, 2022 को तमिलनाडु विधानसभा में पारित कर राज्यपाल की मंज़ूरी के लिए भेजे गए थे.

    क़रीब एक साल बाद 13 नवंबर 2023 को राज्यपाल ने इन विधेयकों को मंज़ूरी देने से इनकार कर दिया था.

    इसके बाद 18 नवंबर 2023 को ये विधेयक दोबारा सदन में पारित कर राज्यपाल के पास भेजे गए. राज्यपाल ने इसे 28 नवंबर 2023 को राष्ट्रपति के पास भेज दिया.

    सुप्रीम कोर्ट ने अपने निर्णय में हाल ही में कहा था, “विधेयक राज्यपाल (तमिलनाडु के राज्यपाल) के पास लंबे समय से लंबित थे. राज्यपाल ने सद्भावनापूर्ण तरह से काम नहीं किया.”

    जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने इस मामले में आठ अप्रैल को सुनवाई की थी.

    ये पूरा आदेश सुप्रीम कोर्ट ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया. इसमें कहा गया है कि राज्यपाल अगर राष्ट्रपति को कोई विधेयक विचार करने के लिए भेजते हैं तो उन्हें तीन महीने में इस पर फ़ैसला लेना होगा.

  4. आईपीएल: मार्कस स्टोइनिस ने शमी को लगाए लगातार चार छक्के, हैदराबाद को मिली 246 रनों की चुनौती

    मार्कस स्टोइनिस

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, मार्कस स्टोइनिस ने 11 गेंद पर 34 रनों की पारी खेली

    पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के ख़िलाफ़ आईपीएल के एक मुकाबले में शनिवार को 20 ओवर में 245 रन बनाए हैं.

    पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे श्रेयस अय्यर ने टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाए और उन्होंने 82 रनों की पारी खेली.

    वहीं, प्रभसिमरन सिंह ने 42 रन बनाए. मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद शमी के आखिरी ओवर में चार गेंद पर चार छक्के जड़े.

    हैदराबाद की ओर से हर्षल पटेल ने चार विकेट लिए.

  5. ब्रेकिंग न्यूज़, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ़ से इन चीज़ों को दी छूट, चीन को भी दी राहत

    डोनाल्ड ट्रंप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने रेसिप्रोकल टैरिफ़ से स्मार्टफोन और कंप्यूटर को छूट दी है. इसमें चीन को भी राहत दी गई है.

    अमेरिका की टेक कंपनियों ने चिंता जताई थी कि रेसिप्रोकल टैरिफ़ के कारण गैजेट के दाम बढ़ सकते हैं, क्योंकि इनमें से अधिकतर सामान चीन में बनते हैं.

    इस छूट में सेमीकंडक्टर, सोलर सेल और मेमोरी कार्ड भी शामिल हैं.

  6. बिहार: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह बोले- 24 अप्रैल को पीएम मोदी आएंगे बिहार

    राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह और पीएम मोदी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पीएम मोदी के साथ राजीव रंजन सिंह

    केंद्रीय पंचायत राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ लल्लन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को बिहार के दौरे पर आ रहे है.

    उन्होंने कहा, "मधुबनी में उनकी सभा है और 24 अप्रैल को पंचायत दिवस है."

    बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में बीजेपी और जेडीयू की गठबंधन की सरकार है. इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव है.

    दूसरी ओर 'इंडिया' गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आरेजडी है.

  7. आईपीएल: लखनऊ ने गुजरात को हराया, निकोलस पूरन और एडन मार्करम का अर्धशतक

    निकोलस पूरन और एडन मार्करम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, निकोलस पूरन और एडन मार्करम ने अर्धशतक बनाया

    शनिवार को हुए आईपीएल मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ छह विकेट से जीत दर्ज की है.

    लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 181 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया. टीम की ओर से निकोलस पूरन ने 61 और एडन मार्करम ने 58 रनों की पारी खेली.

    लखनऊ की कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत आज भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए और उन्होंने 18 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली.

    वहीं, गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 56 और कप्तान शुभमन गिल ने 60 रनों की पारी खेली.

    लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए. वहीं, गुजरात की टीम की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा ने भी दो विकेट लिए.

  8. आगरा में करणी सेना के कार्यक्रम के बीच अखिलेश यादव ने रामजी लाल सुमन पर क्या कहा?

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं के राणा सांगा की जयंती पर शनिवार को हुए कार्यक्रम के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वो राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन का अपमान नहीं सहेंगे.

    उन्होंने कहा, "मुझे पूरा भरोसा है कि प्रशासन रामजी लाल सुमन के साथ किसी भी तरह का अपमानजनक व्यवहार नहीं कर पाएगा. अगर सरकार ने इसके लिए अभी भी खुली छूट दे रखी है तो इसके लिए सरकार ज़िम्मेदार है."

    अखिलेश यादव ने इटावा में कहा, "अगर कोई हमारे रामजी लाल सुमन या हमारे कार्यकर्ता का अपमान करेगा तो हम समाजवादी लोग भी उनके साथ खड़े दिखाई देंगे."

    दरअसल, शनिवार को रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान के ख़िलाफ़ करणी सेना ने आगरा में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी.

    करणी सेना ने इस दौरान एक रैली भी निकाली, जिसमें तलवार और लाठी-डंडे लहराए गए.

    इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश पुलिस ने रामजी लाल सुमन के घर पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है.

  9. ब्रेकिंग न्यूज़, ईरान और अमेरिका के बीच ओमान में परमाणु कार्यक्रम पर वार्ता शुरू

    ईरान के विदेश मंत्री के साथ ओमान के विदेश मंत्री

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, ईरान के विदेश मंत्री के साथ ओमान के विदेश मंत्री

    ओमान की राजधानी मस्कट में ईरान और अमेरिका के बीच वार्ता शुरू हो गई है.

    ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने वार्ता से पहले देश के सरकारी टेलीविजन चैनल से कहा था कि हम निष्पक्ष समझौता चाहते हैं.

    वहीं, ये वार्ता शुरू होने से पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर दोहराया कि इस वार्ता का मकसद ये है कि ईरान के पास परमाणु हथियार न हों.

    साल 2015 में ईरान और छह वैश्विक शक्तियों, जिसमें अमेरिका भी शामिल था, के बीच एक समझौता हुआ था, जिसे ज्वॉइंट कॉम्प्रिहेंसिव प्लान ऑफ एक्शन (जेसीपीओए) कहा गया.

    लेकिन डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान 2018 में ईरान के साथ हुए इस परमाणु समझौते से अमेरिका को हटा लिया था और ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया.

  10. आईपीएल: गुजरात ने लखनऊ के ख़िलाफ़ बनाए 180 रन, साई सुदर्शन और शुभमन गिल चमके

    साई सुदर्शन और शुभमन गिल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने अर्धशतक बनाया

    आईपीएल के एक मुक़ाबले में शनिवार को गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के ख़िलाफ़ 20 ओवर में छह विकेट पर 180 रन बनाए हैं.

    गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 56 और कप्तान शुभमन गिल ने 60 रनों की पारी खेली. वहीं, जॉस बटलर 16 रन बनाकर आउट हो गए.

    लखनऊ की ओर से शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए.

    गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में पहले नंबर पर है और टीम ने अभी तक अपने पांच मैच में से चार मैच में जीत हासिल की है.

    वहीं, लखनऊ छठे नंबर पर है और टीम ने अभी तक अपने पांच मैच में से तीन मैच जीते हैं.

  11. यूपीआई में आ रही दिक्कतों पर एनपीसीआई ने क्या कहा?

    ये फोटो 2019 के सितंबर की है

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यूपीआई के जरिए ऑनलाइन भुगतान करने में परेशानी की बात सामने आई है

    देश में ऑनलाइन भुगतान के लिए इस्तेमाल होने वाले यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) में आ रही समस्या पर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) ने बयान जारी किया.

    बयान में कहा, "एनपीसीआई को वर्तमान में अस्थायी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण कुछ यूपीआई लेन-देन नहीं हो पा रहे हैं. हम इस समस्या के समाधान के लिए काम कर रहे हैं और आपको समय-समय पर अपडेट देते रहेंगे."

    एनपीसीआई ने कहा कि इस असुविधा के लिए खेद है.

    एनपीसीआई का पोस्ट

    इमेज स्रोत, @NPCI_NPCI

    एनपीसीआई भारत में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए काम करता है.

    एनपीसीआई को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय बैंक संघ (आईबीए) ने भुगतान और निपटान प्रणाली अधिनियम, 2007 के तहत स्थापित किया है.

  12. तुलसी गबार्ड ने ऐसा क्या कहा कि कांग्रेस ने ईवीएम के बारे में उठाए हैं कई सवाल

    रणदीप सुरजेवाला

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने ईवीएम पर तुलसी गबार्ड के बयान का जिक्र किया

    इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस की निदेशक तुलसी गबार्ड के बयान के बाद कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है.

    कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सवाल किया कि मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्र सरकार और चुनाव आयोग चुप क्यों है?

    उन्होंने कहा, "अमेरिका की नेशनल इंटेलिजेंस निदेशक तुलसी गबार्ड ने ईवीएम को लेकर जिस प्रकार की समस्याएं अमेरिका की सरकार की ओर से जाहिर की हैं, वह ईवीएम की विश्वसनीयता पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करता है."

    रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि तुलसी गबार्ड ने तीन बातें कही. इसमें पहली है कि ईवीएम को हैक किया जा सकता है, दूसरा यह कि ईवीएम पर विश्वास नहीं किया जा सकता और तीसरा यह कि ईवीएम पर डाला गया वोट कभी भी बदला जा सकता है.

    रणदीप सुरजेवाला ने मामले पर कई सवाल किए हैं?

    • तुलसी गबार्ड के दिए गए इस बयान को 24 घंटे से अधिक बीत गए, लेकिन चुनाव आयोग और मुख्य चुनाव आयुक्त चुप्पी क्यों साधे हुए हैं?
    • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए की सरकार और बीजेपी ने चुप्पी क्यों साध रखी है?
    • सूत्रों के द्वारा चुनाव आयोग यह कहलवा रहा है कि ईवीएम बिल्कुल ठीक है. यही बात मुख्य चुनाव आयुक्त सबके सामने आकर क्यों नहीं कहते?
    • अगर अमेरिका की सरकार द्वारा जांच के बाद ऐसा संशय ईवीएम की विश्वसनीयता को लेकर उठाया गया है तो क्या भारत सरकार और चुनाव आयोग की ज़िम्मेदारी नहीं बनती है कि वे इस बारे में स्पष्टीकरण दें.
    • क्या अब ईवीएम के मामले में सुप्रीम कोर्ट को स्वत: संज्ञान नहीं लेना चाहिए?
    तुलसी गबार्ड

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, तुलसी गबार्ड ने ईवीएम पर कई सवाल उठाए हैं

    रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि हमारी मांग है कि ईवीएम से जुड़े इस मुद्दे पर चुनाव आयोग, मुख्य चुनाव आयुक्त और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को जवाब दें.

    कांग्रेस की नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तुलसी गबार्ड के बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है. इसमें गबार्ड ने ईवीएम पर कई सवाल उठाए हैं.

  13. आगरा में राणा सांगा की जयंती पर करणी सेना का कार्यक्रम, सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ी, नसीम अहमद, आगरा से बीबीसी हिंदी के लिए

    करणी सेना का कार्यक्रम

    इमेज स्रोत, Naseem Ahmed/ BBC

    आगरा में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने राणा सांगा की जयंती पर शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया.

    समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए बयान के ख़िलाफ़ करणी सेना ने आगरा में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की थी.

    करणी सेना ने इस दौरान एक रैली भी निकाली, जिसमें तलवार और लाठी-डंडे लहराए गए.

    इस विरोध प्रदर्शन के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश पुलिस ने रामजी लाल सुमन के घर पर सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है.

    रामजी लाल सुमन ने करणी सेना के प्रदर्शन और राणा सांगा पर अपने बयान को लेकर कहा है कि लोगों को उनके बयान से असहमति हो सकती है, लेकिन विरोध करने का एक तरीका होता है.

    आगरा पुलिस ने बताया है कि आगरा के कुबेर पुर राम गढ़ी में आज हिंदू सनातन सभा का आयोजन शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है.

    आगरा के एडिशनल कमिश्नर संजीव त्यागी सांसद के आवास के बाहर पुलिस की तैनाती पर कहते हैं, "सोशल मीडिया पर कुछ लोग हिंसा की धमकी दे रहे थे और ऐसे लोगों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया गया है."

    वहीं, कार्यक्रम स्थल पर रामजी लाल सुमन के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी हुई और पुलिस के वहां पहुंचने के बाद भीड़ आक्रोशित दिखी. नारेबाज़ी के दौरान भीड़ ने तलवार और डंडे भी लहराए.

    इस कार्यक्रम को शाम पांच बजे तक की इजाज़त है.

    आगरा के डीसीपी सोनम कुमार ने कहा है कि प्रशासन ये सुनिश्चित कर रहा है कि इस दौरान कोई अप्रिय घटना न हो.

  14. वक़्फ़ क़ानून का ज़िक्र कर मायावती ने राहुल गांधी के बारे में ये कहा

    मायावती

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की प्रमुख मायावती ने वक़्फ़ संशोधन विधेयक (जो अब क़ानून बन चुका है) पर लोकसभा में हुई चर्चा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के कुछ नहीं बोलने का ज़िक्र करते हुए कई सवाल उठाए हैं.

    उन्होंने दावा किया कि इससे मुस्लिम समाज में आक्रोश है और ऐसे में विपक्ष के 'इंडिया' गठबंधन में बेचैनी स्वाभाविक है.

    मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस मामले से जुड़े कई पोस्ट किए.

    उन्होंने कहा, "वक़्फ़ संशोधन विधेयक पर लोकसभा में हुई लंबी चर्चा में नेता प्रतिपक्ष द्वारा कुछ नहीं बोलना क्या उचित है, जबकि विपक्ष सीएए की तरह इसे संविधान के उल्लंघन का मामला बता रहा है. इसे लेकर मुस्लिम समाज में आक्रोश और इनके इंडिया गठबंधन में बेचैनी स्वाभाविक है."

    मायावती ने अपनी पोस्ट में बीजेपी और कांग्रेस जैसे सभी दलों पर बहुजनों को कई तरह के लाभ से वंचित रखने का आरोप लगाया है और कहा है कि धार्मिक अल्पसंख्यकों को भी ऐसे दलों से बचकर रहना चाहिए.

    मायावती ने लिखा है, "इनके ऐसे रवैयों के कारण उत्तर प्रदेश में भी बहुजनों की स्थिति हर मामले में काफी बदहाल और त्रस्त है, जबकि भाजपाइयों को क़ानून हाथ में लेने की छूट है. साथ ही बिजली और अन्य सरकारी विभागों में बढ़ते हुए निजीकरण से हालात चिंताजनक हैं."

    मायावती का पोस्ट

    इमेज स्रोत, @Mayawati

    इमेज कैप्शन, बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती का पोस्ट

    मायावती ने इससे पहले केंद्र सरकार से वक़्फ़ क़ानून के प्रावधानों पर पुनर्विचार करने की अपील की थी.

    वक़्फ़ संशोधन अधिनियम, 2025 लागू हो चुका है.

  15. अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आप तक अहम ख़बरें पहुंचाएंगे.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  16. तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण पर दिग्विजय सिंह बोले- ‘मोदी जी ने कुछ नहीं किया’

    दिग्विजय सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण का श्रेय यूपीए सरकार को जाता है.

    साल 2008 के मुंबई हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राना के प्रत्यर्पण का श्रेय तत्कालीन यूपीए सरकार को जाता है, इसके लिए मोदी सरकार ने कुछ भी नहीं किया है.

    दिग्विजय सिंह ने कहा, “तहव्वुर राना का प्रत्यर्पण इसलिए हुआ है क्योंकि उस समय की यूपीए सरकार ने सही समय पर जांच की और वो पकड़ में आया. अमेरिका में उसकी (राना की) गिरफ़्तारी हुई और 14 साल की सज़ा हुई.”

    उन्होंने कहा, “सज़ा काटने के बाद उसका प्रत्यर्पण हुआ, इसमें मोदी जी को कोई श्रेय नहीं जाता है.”

    बीजेपी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि वोट की राजनीति के लिए कांग्रेस ने तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण के लिए दबाव नहीं बनाया.

    इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा, “ये लोग झूठ बोलते हैं. टाइम इसलिए लगा क्योंकि अमेरिका ने राना को 14 साल क़ैद की सज़ा दी थी. जब तक सज़ा के 14 साल पूरे नहीं हो जाएंगे, तब तक प्रत्यर्पण नहीं हो सकता था.”

    उन्होंने कहा, “जैसे ही 14 साल पूरे हुए, उसका प्रत्यर्पण हो गया. इसकी शुरुआत कांग्रेस सरकार ने की थी. इस पर तत्कालीन गृह मंत्री चिदंबरम जी का बयान भी है.”

    कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा था कि मोदी सरकार तहव्वुर राना के प्रत्यर्पण का क्रेडिट लेने में जुटी है, लेकिन यह सच्चाई से कोसों दूर है.

    उन्होंने कहा कि राना के प्रत्यर्पण की पहल यूपीए सरकार ने डेढ़ दशक पहले शुरू की थी.

    मुंबई पर हुए 26/11 हमलों के अभियुक्त तहव्वुर राना का प्रत्यर्पण गुरुवार को हुआ. तभी से बीजेपी और कांग्रेस के बीच राना के प्रत्यर्पण का क्रेडिट लेने की होड़ मची हुई है.

  17. राणा सांगा विवाद: करणी सेना का आगरा में विरोध प्रदर्शन, रामजी लाल सुमन क्या बोले?

    रामजी लाल सुमन

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रामजी लाल सुमन ने कहा है कि विरोध करने का संवैधानिक तरीक़ा होना चाहिए.

    समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर विवादित बयान के ख़िलाफ़ करणी सेना ने आगरा में विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है.

    आज राणा सांगा की जन्मतिथि है. करणी सेना के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस ने रामजी लाल सुमन के घर पर सुरक्षा कड़ी कर दी है.

    वहीं रामजी लाल सुमन ने करणी सेना के प्रदर्शन और राणा सांगा पर अपने बयान को लेकर कहा है कि लोगों को उनके बयान से असहमति हो सकती है, लेकिन विरोध करने का एक तरीक़ा होता है.

    उन्होंने कहा, “मैंने हज़ार बार कहा है कि कोई व्यक्ति अपने आप में पूर्ण नहीं है, कोई विचार अपने आप में पूर्ण नहीं है. मैंने राज्यसभा में जो बयान दिया, मैं जानता हूं इससे लोगों की असहमति हो सकती है. लेकिन असहमति व्यक्त करने का हमारे देश में एक तरीक़ा है. ”

    रामजी लाल सुमन ने आगे कहा, “हमारे देश में आईन है, संविधान है, क़ायदा-क़ानून है. अगर किसी को तकलीफ़ हुई तो विरोध करने के जो तरीक़े हमारे देश में हैं, उनका इस्तेमाल करते.”

    सुरक्षा व्यवस्था

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रामजी लाल सुमन के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है.

    उन्होंने कहा, “हिंसा का रास्ता किसी भी क़ीमत पर हमारे देश में स्वीकार नहीं है. जिस तरह के तत्व हिंसक वातावरण बना रहे हैं ये देश की सेहत के लिए किसी भी क़ीमत पर ठीक नहीं है.”

    सपा सांसद ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी.

    हाई कोर्ट जाने के सवाल पर रामजी लाल सुमन ने कहा कि उनको और उनके परिवार को ख़तरा है, इसकी वजह से वो हाई कोर्ट गए.

    बीती 21 मार्च को राज्यसभा में रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा और बाबर को लेकर बयान दिया था.

  18. कथक गुरु कुमुदिनी लाखिया का 94 वर्ष की आयु में हुआ निधन

    कथक डांसर कुमुदिनी लाखिया

    इमेज स्रोत, KADAMB Centre for Dance

    इमेज कैप्शन, कुमुदिनी लाखिया की आयु 94 वर्ष थी.

    कथक गुरु कुमुदिनी लाखिया का 12 अप्रैल की सुबह निधन हो गया. उनकी आयु 94 वर्ष थी.

    उनके निधन की पुष्टि उनके संस्थान 'कदम्ब' की एडमिनिस्ट्रेटर पारुल ठाकुर ने बीबीसी गुजराती से बातचीत में की है.

    जानकारी के मुताबिक कुमुदिनी लाखिया का निधन 12 अप्रैल की सुबह 6-6:30 बजे के आसपास अहमदाबाद स्थित उनके घर पर हुआ.

    कुमुदिनी लाखिया की शवयात्रा दोपहर 1 बजे उनके आवास से निकलेगी.

    कुमुदिनी लाखिया को इसी साल भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था.

    साल 2010 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

    कुमुदिनी लाखिया पद्म भूषण

    इमेज स्रोत, KADAMB Centre for Dance

    इमेज कैप्शन, कुमुदिनी लाखिया को 2010 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था.

    भारत में कथक नृत्य को नया आयाम देने वाली कुमुदिनी लाखिया ने 1964 में कदम्ब सेंटर फॉर डांस की स्थापना अहमदाबाद में की थी.

    इसकी शुरुआत उन्होंने स्टूडेंट्स के छोटे ग्रुप के साथ की थी. 1973 में कुमुदिनी लाखिया ने कोरियोग्राफी करना भी शुरू किया.

    1987 में कुमुदिनी लाखिया को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

    कुमुदिनी लाखिया

    इमेज स्रोत, KADAMB Centre for Dance

    इमेज कैप्शन, 1987 में कुमुदिनी लाखिया को पद्मश्री से सम्मानित किया गया था.

    भारतीय नृत्य की दुनिया में कुमुदिनी लाखिया के अद्वितीय योगदान के लिए उन्हें कई सांस्कृतिक संस्थानों ने सम्मानित किया.

  19. ग्रीस: सेंट्रल एथेंस में एक ऑफ़िस के बाहर छोड़े गए बैग में धमाका

    सेंट्रल एथेंस में धमाका

    इमेज स्रोत, REUTERS

    इमेज कैप्शन, घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

    ग्रीस के सेंट्रल एथेंस में एक कंपनी के ऑफिस के पास शुक्रवार की देर रात धमाका हुआ. ये धमाका ग्रीक रेलवे कंपनी 'हेलेनिक ट्रेन' के ऑफिस के पास हुआ.

    इस धमाके का सीसीटीवी फ़ुटेज भी सामने आया है. इसमें एक बैगपैक में विस्फोट होता नज़र आया है.

    इस बैग को शुक्रवार की रात हेलेनिक ट्रेन के ऑफिस के बाहर छोड़ा गया था.

    अब तक किसी की मौत या घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

    पुलिस ने बताया कि दो लोकल न्यूज़ आउटलेट को एक अज्ञात कॉल के ज़रिए हमले की चेतावनी दी गई थी. इस मामले की जांच जारी है.

  20. जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ रोकने के ऑपरेशन के दौरान सेना के सूबेदार की मौत

    सूबेदार कुलदीप चंद

    इमेज स्रोत, @Whiteknight_IA

    इमेज कैप्शन, व्हाइट नाइट कोर ने शहीद कुलदीप चंद के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

    जम्मू-कश्मीर के सुंदरबनी में नियंत्रण रेखा पर एक ऑपरेशन के दौरान सूबेदार कुलदीप चंद की मौत हुई है.

    भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने बताया कि 11 अप्रैल 2025 की रात कुलदीप चंद सुंदरबनी के केरी-बट्टल इलाके में घुसपैठ के ख़िलाफ़ एक ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान उनकी मौत हो गई.

    व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर पोस्ट किया, "व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) और सभी रैंक 9 पंजाब रेज़िमेंट के बहादुर सूबेदार कुलदीप चंद के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं."

    पोस्ट में आगे बताया गया, "उन्होंने 11 अप्रैल 2025 की रात को सुंदरबनी के केरी-बट्टल इलाके में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ के ख़िलाफ़ एक ऑपरेशन का बहादुरी से नेतृत्व करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए."

    व्हाइट नाइट कोर ने शहीद कुलदीप चंद के परिवार के प्रति संवेदना ज़ाहिर करते हुए लिखा, "उनकी टीम की वीरता और सूबेदार कुलदीप के सर्वोच्च बलिदान ने आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. हम दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ हैं."