वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था.

सारांश

  • भारत ने बारबाडोस के मैदान में दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हराकर टी20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है
  • हाई कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज रांची में एक जनसभा को संबोधित किया
  • नई दिल्ली में हुई जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी नेता संजय झा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया
  • लद्दाख़ में एलएसी के नज़दीक एक नदी में अचानक आई बाढ़ में पांच जवानों की मौत
  • डिप्टी एनएसए विक्रम मिसरी भारत के नए विदेश सचिव होंगे

लाइव कवरेज

दीपक मंडल और अरशद मिसाल

  1. वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, रोहित शर्मा

    टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप खिताब जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का एलान कर दिया है.

    मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला गया टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच उनके टी20 इंटरनेशनल करियर का आखिरी मैच था.

    रोहित शर्मा ने कहा, "यह मेरा भी आखिरी मुकाबला था. मैने हर लम्हें से प्यार किया. मैं यही चाहता था, मैं भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहता था."

    रोहित शर्मा हालांकि भारत के टेस्ट और वनडे क्रिकेट मैच खेलना जारी रखेंगे.

    रोहित से पहले विराट कोहली ने भी टी20 इंंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का एलान किया.

    कोहली ने कहा, "यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था. हम यही हासिल करना चाहते थे."

    रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही.

    अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से मात दी.

  2. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने किया संन्यास का एलान

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय क्रिकेट टीम के विश्व विजेता बनने के बाद विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है.

    टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को हराकर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है.

    भारतीय टीम ने 20 ओवर में सात विकेट पर 176 रन बनाए थे, जिसमें विराट कोहली ने 76 रनों की पारी खेली. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

    कोहली ने कहा, "यह मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था. हम यही हासिल करना चाहते थे, एक दिन आपको लगता है कि आप रन नहीं बना सकते हैं और फिर ऐसा कुछ होता है. भगवान महान हैं. यह अभी और कभी ना होने वाली स्थिति है. मैंने भारत के लिए आखिरी टी20 मैच खेला है."

    उन्होंने कहा, "हम इस कप को उठाना चाहते थे. यह एक ऐसा सीक्रेट है, जो सब जानते हैं. ऐसा नहीं है कि अगर हम हार गए होते, तो मैं इसका एलान नहींं करने वाला था. अब समय आ गया है कि अगली जेनरेशन टी20 गेम को आगे ले जाए. आईसीसी ट्रॉफी जीतने के लिए हमें काफी लंबा इंतजार करना पड़ा."

    विराट कोहली
  3. टी20 वर्ल्ड कप- भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को हराकर दूसरी बार जीता ख़िताब

    भारत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने बारबाडोस के मैदान में दक्षिण अफ़्रीका को 7 रनों से हराकर टी 20 क्रिकेट विश्व कप 2024 का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.

    भारत की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ़्रीका के सामने 177 रनों का लक्ष्य रखा था.

    दक्षिण अफ़्रीका की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 169 रन ही बना पाई.

    भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो सबसे ज़्यादा विराट कोहली ने 76 रन बनाए. शानदार बल्लेबाज़ी के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.

    दक्षिण अफ़्रीका के गेंदबाज़ों ने शुरू में अच्छी गेंदबाजी की. दूसरे ओवर में केशव महाराज ने रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को आउट कर पवेलियन भेज दिया. वहीं पांचवें ओवर में सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर चलते बने.

    इसके बाद विरोट कोहली और अक्षर पटेल के बीच शानदार 74 रनों की साझेदारी रही जिसकी बदौलत भारत की टीम 176 रनों के स्कोर तक पहुंच सकी.

    177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर के तीसरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड आउट किया.

    वहीं अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एडम मार्करम को कैच आउट किया. विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने शानदार कैच लपका.

    इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और क्विंटन डिकॉक ने पारी को संभाला.

    दक्षिण अफ़्रीका की तरफ़ से हेनरिक्स क्लासेन ने शानदार 27 गेंदों में 52 रन बनाए.

    15 ओवर के बाद दक्षिण अफ़्रीका का स्कोर 147 रन था. उसे जीतने के लिए 30 गेंदों में 30 रनों की ज़रूरत थी.

    17वें ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने हेनरिक्स क्लासेन को आउट कर दिया. गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए पीछे गई और ऋषभ पंत ने कैच लपक लिया. इस मैच का यह सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट था.

    शानदार गेंदबाज़ी करते हुए हार्दिक पांड्या ने 19 रन देकर तीन विकेट चटकाए.

    दक्षिण अफ्रीकी को जीत के लिए आख़िरी ओवर में 16 रनों की ज़रूरत थी. लेकिन आख़िरी ओवरों में भारत की टीम ने शानदार गेंदबाजी और फ़िल्डिंग की और दक्षिण अफ़्रीका के मनसूबों पर पानी फेर दिया.

  4. टी20 का फ़ाइनल मैच रोमांचक मोड़ पर, दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 6 गेंदों में 16 रनों की ज़रूरत

    बुमराह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बारबाडोस में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में 177 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने 19 ओवर में 161 रन बना कर खेल रही है.

    जीत के लिए दक्षिण अफ़्रीका की टीम को 6 गेंदों पर 16 रनों की ज़रूरत है.

    दक्षिण अफ़्रीका की टीम 7 विकेट गंवा चुकी है.

    फ़िलहाल रबाडा और केशव महाराज बैटिंग कर रहे हैं.

  5. दक्षिण अफ़्रीका की टीम धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ती हुई, जीत के लिए 30 गेंदों में 30 रनों की ज़रूरत

    डीकॉक

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बारबाडोस में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में 177 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने 15 ओवर में 147 रन बना कर खेल रही है.

    जीत के लिए दक्षिण अफ़्रीका की टीम को 30 गेंदों पर 30 रनों की ज़रूरत है.

    दक्षिण अफ़्रीका की टीम 4 विकेट गंवा चुकी है. अर्शदीप सिंह ने चौथ विकेट चटकाया. उन्होंने 13वें ओवर में क्विंटन डीकॉक को आउट किया. डीकॉक ने 31 गेंदों पर 39 रन बनाए.

    फ़िलहाल डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन बैटिंग कर रहे हैं.

  6. दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने नौवें ओवर में तीसरा विकेट गंवाया, 31 रन बनाकर ट्रिस्टन स्टब्स आउट

    ट्रिस्टन स्टब्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बारबाडोस में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में 177 रनों के लक्ष्य पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने तीसरा विकेट गंवा दिया है.

    अक्षर पटेल ने नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स को बोल्ड आउट कर दिया. स्टब्स ने 21 गेंदों पर 31 रन बनाए.

    10 ओवर के बाद दक्षिण अफ़्रीका की टीम 81 रन बनाकर खेल रही है.

    फ़िलहाल क्विंटन डीकॉक और हेनरिक क्लासेन बैटिंग कर रहे हैं.

    शुरुआत में जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर के तीसरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड आउट किया था. वहीं अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एडम मार्करम को कैच आउट किया. विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने शानदार कैच लपका.

  7. टी20 वर्ल्ड कप: दक्षिण अफ़्रीका ने जल्दी दो विकेट गवांए, भारत का शानदार प्रदर्शन

    अर्शदीप सिंह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बारबाडोस में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ़्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया है.

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने जल्दी-जल्दी दो विकेट खो दिए हैं.

    दक्षिण अफ़्रीका की टीम ने दूसरे ओवर में पहला विकेट गंवाया. जसप्रीत बुमराह ने दूसरे ओवर के तीसरी गेंद पर रीजा हेंड्रिक्स को बोल्ड आउट किया.

    वहीं अर्शदीप सिंह ने तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर एडम मार्करम को कैच आउट किया. विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने शानदार कैच लपका.

    चार ओवर में दक्षिण अफ़्रीका की टीम 2 विकेट के नुक़सान पर 22 रन बनाकर खेल रही है.

  8. भारत ने दक्षिण अफ़्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए साउथ अफ़्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया है.

    बारबाडोस में खेले जा रहे फ़ाइनल मुक़ाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया था. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुक़सान पर 176 रन बनाए.

    भारत ने कुल सात छक्कों और 13 चौकों की मदद से ये स्कोर खड़ा किया.

    भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. दूसरे ओवर में भारतीय बल्लेबाज़ रोहित शर्मा नौ रन और ऋषभ पंत ज़ीरो रन बनाकर आउट हो गए. पांचवें ओवर में सूर्यकुमार यादव 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

    इसके बाद अक्षर पटेल और विराट कोहली के बीच अच्छी साझेदारी हुई जो 13 ओवर तक चली.

    भारत की तरफ से विराट कोहली ने 59 गेंदों में भारत के लिए सबसे ज़्यादा 76 रन बनाए. इस वर्ल्ड कप में विराट ने इस मैच में पहला अर्धशतक लगाया.

    अक्षर पटेल ने 31 गेदों पर चार छक्के और एक चौका लगाकर 47 रनों की धुंआधार पारी खेली.

    टीम इंडिया ने तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में जगह बनाई है. जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार फ़ाइनल में पहुंची है.

  9. विराट कोहली ने अर्धशतक पूरा किया, 17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 134 रन पर पहुंचा

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    विराट कोहली ने इस वर्ल्ड कप का पहला अर्धशतक पूरा कर लिया है.

    विराट कोहली ने 48 गेंदों में चार चौकों की मदद से 50 रन पूरे किए. विराट के पचार रनों के बाद भारत का स्कोर 17 ओवर के बाद 134 रन हो चुका है.

    यह टूर्नामेंट विराट के लिए अच्छा नहीं रहा है. सेमी फ़ाइनल मैच में विराट कोहली इंग्लैंड के ख़िलाफ़ महज़ 9 गेंदों पर 9 रन ही बना पाए थे.

    सुपर 8 में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ ज़ीरो पर आउट हो गए थे. उन्होंने सुपर 8 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 37 रनों की पारी और अफ़गानिस्तान के ख़िलाफ़ 24 रन बनाए थे.

    ग्रुप मैच में कोहली अमेरिका के ख़िलाफ़ जीरो, पाकिस्तान के ख़िलाफ़ चार और आयरलैंड के ख़िलाफ़ मात्र एक रन बनाकर आउट हो गए थे.

    लेकिन फ़ाइनल में शानदार पारी खेल कर कोहली ने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है.

  10. अक्षर पटेल 47 रन बनाकर रन आउट, कोहली 44 रन पर डटे हुए हैं

    अक्षर पटेल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारतीय टीम का चौथा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल 31 गेंदों पर 47 रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.

    अक्षर पटेल और विरोट कोहली के बीच चल रही मज़बूत साझेदारी 13वें ओवर में कसिगो रबाडा की एक गेंद के साथ टूट गई.

    रबाड़ा की गेंद को कोहली ने खेल दिया था और इस पर पटेल एक रन लेना चाहते थे. लेकिन क्विंटन डी कॉक ने गेंद बीच में लपक कर क्रीज़ के दूसरे छोर पर दे मारी, जहां अक्षर पटेल थे.

    अक्षर पटेल को रन आउट हो कर पवेलियन लौटना पड़ा.

    पटेल ने अपनी पारी में चार छक्के और एक चौका लगा कर कुल 47 रन बनाए.

    फिलहाल मैदान में कोहली और शिवम दुबे खेल रहे हैं.

    भारत ने 15 ओवर में चार विकेट के नुक़सान पर 120 रनों का स्कोर बना लिया है.

  11. विराट कोहली और अक्षर पटेल की मज़बूत साझेदारी, भारत ने 11 ओवर में बनाए 82 रन

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में 11 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट पर 82 रन बनाए है.

    विराट कोहली और अक्षर पटेल अच्छे लय में खेल रहे हैं और दोनों के बीच मज़बूत साझेदारी बन रही है.

    विराट कोहली चार चौकों के साथ 39 रन और अक्षर पटेल एक चौका और दो छक्कों के साथ 29 रन बनाकर अभी खेल रहे हैं.

    टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत तीन विकेट जल्दी खो दिए. रोहित, ऋषभ दूसरे ओवर तो सूर्यकुमार पांचवें ओवर में आउट हो गए.

    रोहित शर्मा ने 9 रन और ऋषभ पंत ज़ीरो और सूर्यकुमार यादव तीन रन बनाए.

    दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ केशव महाराज ने दूसरे ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के विकेट चटकाए.

    केशव के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने दो गेंदों पर दो चौके लगाए, अगले चार गेंदों में उन्होंने रोहित और ऋषभ को आउट कर दिया.

    पांचवें ओवर के तीसरे गेंद पर कसिगो रबाडा ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया.

  12. भारत ने जल्दी-जल्दी गवांए तीन विकेट, रोहित, ऋषभ और सूर्यकुमार पवेलियन लौटे

    अफ़्रीकी क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में भारत तीन विकेट जल्दी-जल्दी खो दिए हैं. रोहित शर्मा और ऋषभ पंत दूसरे ओवर में तो सूर्यकुमार पांचवें ओवर में आउट हो गए हैं.

    रोहित शर्मा ने 9 रन और ऋषभ पंत ज़ीरो और सूर्यकुमार यादव तीन रन बनाए.

    दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ केशव महाराज ने दूसरे ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के विकेट चटकाए.

    केशव के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने दो गेंदों पर दो चौके लगाए, अगले चार गेंदों में उन्होंने रोहित और ऋषभ को आउट कर दिया.

    पांचवें ओवर के तीसरे गेंद पर कसिगो रबाडा ने सूर्यकुमार यादव को आउट किया.

    मैच के सातवें ओवर में दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ मर्कराम की गेंद पर अक्षर पटेल ने छक्का लगा दिया है.

    मैच में ये भारत का ये पहले छक्का है. इससे पहले कोहली ने चार चौके और रोहित शर्मा ने दो चौके लगाए थे.

    फ़िलहाल भारत ने 7 ओवर के बाद तीन विकेट के नुक़सान पर 49 रन बनाए हैं.

  13. टी20 वर्ल्ड कप: ऋषभ पंत शून्य पर पवेलियन लौटे

    टी20 वर्ल्ड कप

    इमेज स्रोत, Getty Images

    टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में ऋषभ पंत ज़ीरो रन बनाकर पवेलियन लौटे.

    3 ओवर के बाद भारत 2 विकेट के नुक़सान पर 26 रन बना चुका है.

    दक्षिण अफ़्रीकी गेंदबाज़ केशव महाराज ने दूसरे ओवर में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के विकेट चटकाए.

    केशव के दूसरे ओवर में रोहित शर्मा ने दो गेंदों पर दो चौके लगाए, अगले चार गेंदों में उन्होंने रोहित और ऋषभ को आउट कर दिया.

  14. ब्रेकिंग न्यूज़, टी20 वर्ल्ड कप: भारत का पहला विकेट गिरा, कप्तान रोहित शर्मा 9 रन पर आउट

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बारबाडोस में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला विकेट गिर गया है.

    दूसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा पांच गेंदों पर 9 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्होंने अपनी छोटी सी पारी में दो चौके लगाए.

  15. टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने पहले ओवर में बनाए 15 रन, कोहली ने लगाए तीन चौके

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, Darrian Traynor-ICC/ICC via Getty Images

    इमेज कैप्शन, जून 27 को ली गई विराट कोहली की तस्वीर

    विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में अच्छे लय में दिख रहे हैं.

    मैच के पहले ही ओवर में उन्होंने तीन चौके लगा दिए हैं.

    उनके तीन चौकों की बदौलत भारत पहले ओवर में 15 रन बना सका है.

  16. टी20 वर्ल्ड कप: भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला

    रोहित शर्मा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया है.

    साउथ अफ़्रीका और इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मैच केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस में खेला जा रहा है.

    टीम इंडिया ने सेमीफ़ाइनल मैच में इंग्लैंड को हराया है और तीसरी बार फ़ाइनल में जगह बनाई है.

    जबकि दक्षिण अफ़्रीका की टीम अफ़ग़ानिस्तान को हराकर फ़ाइनल में पहुंची है. दक्षिण अफ़्रीका ने पहली बार फाइनल में जगह पक्की की है.

    भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच अभी तक 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इनमें से 14 में भारत ने जीत हासिल की है. वहीं में दक्षिण अफ़्रीका ने 11 मैच जीते हैं.

    भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांडेय,रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह

    साउथ अफ़्रीकी टीम- क्विंटन डी कॉक (विकेट कीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज़ शम्सी

  17. टी20 वर्ल्ड कप को लेकर सूर्यकुमार के बचपन के कोच अशोक असवलकर ने क्या कहा?

    अशोक असवलकर

    इमेज स्रोत, ashokmaswalkar

    इमेज कैप्शन, सूर्यकुमार के साथ बचपन के कोच अशोक असवलकर (फ़ाइल फोटो)

    आज इंडिया और साउथ अफ़्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल मुक़ाबला खेला जाएगा.

    सूर्यकुमार यादव टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं.

    सूर्यकुमार यादव ने 68.6 के बैटिंग एवरेज से साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 343 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ टी20 मैच में शतक भी लगा चुके हैं. उनका साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ सर्वाधिक स्कोर 100 रन है.

    सूर्यकुमार यादव के बचपन के कोच अशोक असवलकर ने कहा, "हम शुरुआत से जो साधारण क्रिकेट खेलते आए हैं, वही क्रिकेट खेलनी है."

    "अभी हम आसान क्रिकेट खेल रहे हैं. किसी के ऊपर कोई प्रेशर नहीं है. क्या खेलना है सबको पता है. उसका रिज़ल्ट हमें दिख भी रहा है."

    सूर्यकुमार के सवाल पर उन्होंने कहा, "उसे चार नंबर पर खेलना है. उसे पता है कि क्या करना है. मेरी उससे जितनी बात होती है, मैंने उससे यही कहा है कि वो अपना गेम ही खेले. गेम चेंज न करे."

    उन्होंने विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर कहा, "एक-दो प्रदर्शन तो ख़राब होता ही है लेकिन कोहली जैसे प्लेयर को वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में हम बाहर नहीं रख सकते."

  18. बारिश की वजह से गंगा में बहकर हर की पौड़ी पहुंची गाड़ियाँ......., आसिफ़ अली, बीबीसी के लिए

    गंगा में बह रही कारें

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    पहाड़ों में हो रही बारिश के बीच शनिवार को हरिद्वार में अचानक कई गड़ियाँ बहकर हर की पौड़ी पहुँच गई.

    गंगा में बह रही इन गाड़ियों को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लग गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने अपने मोबाइल फ़ोन निकालकर इसका वीडियो भी बनाया.

    यह मामला वहां मौजूद स्थानीय लोगों और दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं के लिये कौतूहल का विषय बना हुआ है.

    माना जा रहा है कि, पीछे से नदी में अधिक पानी आने की वजह से गाड़ियाँ नदी में बह गईं.

    गंगा में बह रही कारें

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह ने बताया, "अभी तक जो हमारे पास जो जानकारी है उसके तहत यहां के शमशानघाट के पीछे एक सूखी नदी है, ये गाड़ियाँ वहीं खड़ी की गई थीं""अचानक पानी आया तो गाड़ियाँ बह गईं. वहां एक बस भी फंसी हुई थी जिसे अब निकाल लिया गया है."

    "पानी में तीन गाड़ियाँ अभी भी फंसी हुई हैं. अभी जो जानकारी मिली है उसके अनुसार दो गाड़ियाँ डामकोटी के पीछे वाले हिस्से तक बहकर पहुंच गई हैं."

    गंगा में बह रही कारें

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    अजयवीर सिंह ने बताया, "हमने फंसी हुई गाड़ियों को निकालने के लिए जब तक हाईड्रा मशीन मंगवाई, तब तक गाड़ियाँ नदी में नीचे ज़मीन तक पहुंच चुकी थी. अभी यह नहीं बताया जा सकता कि अभी वह गाड़ियाँ वहीं नीचे हैं या फिर आगे बह गई हैं. पानी अभी बहुत मटमैला है."

    "हमारी जानकारी में आया है कि भीड़भाड़ होने की वजह से कुछ लोग सूखी नदी में अपनी गाड़ियाँ खड़ी कर देते हैं."

    गंगा में बह रही कारें

    इमेज स्रोत, Asif Ali

    एसडीएम के अनुसार "शनिवार को हरिद्वार में भी बारिश हुई है और सूखी नदी के थोड़ा पीछे भी पहाड़ में बारिश हुई है. इस वजह से पानी का स्तर बढ़ा है और यहां पानी आया था."

    "यह अच्छी बात है कि किसी की जान का नुक़सान नहीं हुआ है."

  19. हेमंत सोरेन ने ज़मानत मिलने के बाद पहली जनसभा में क्या कहा

    हेमंत सोरेन

    इमेज स्रोत, ANI

    कथित ज़मीन घोटाला मामले में झारखंड हाई कोर्ट से ज़मानत मिलने के बाद जेएमएम के नेता और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार को रांची में एक जनसभा को संबोधित किया.

    उन्होंने कहा कि “कोई भी सच्चाई को नहीं छिपा सकता, वो आज नहीं तो कल उभरकर आती है और आज उसी का परिणाम है कि फिर से आज आपके बीच आप लोगों के लिए आपको नेतृत्व देने के लिए हम आए हैं.”

    “लोकसभा के चुनाव में जो भी परिणाम हुआ है वो ख़ुशी और दुख का समावेश है. फिर भी इस चुनाव के माध्यम से मूल लोगों को ताक़त मिली है.”

    हेमंत सोरेन ने कहा कि “पांच महीने बाद जेल से बाहर आने के बाद मैं भगवान बिरसा मुंडा के क़दमों पर नमन करके आया हूं."

    "जो रुकावटें उनके साथ रही हैं और वो रुकावटें आदिवासियों, दलित, किसान, अल्पसंख्यकों के साथ हैं. योजनाबद्ध तरीक़े से आज भी मनुवादी विचार अपना पैर पसारने में कामयाब हो रहा है. इसके साथ साथ हमने भी हार नहीं मानी है.”

    “हम वीरों के सपूत हैं और हमें डरने की ज़रूरत नहीं है. डराने वाले बहुत आएंगे लेकिन वो क्षण भर की तकलीफ़ होगी. हमने उस तकलीफ़ को सह लिया तो कामयाबी झारखंडियों के क़दम चूमेगी.”

    कथित ज़मीन घोटाला मामले में हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी 2024 को गिरफ़्तार किया था.

  20. टी-20 वर्ल्ड कप फ़ाइनल: विराट कोहली की फ़ॉर्म पर क्या बोले उनके बचपन के कोच

    विराट कोहली

    इमेज स्रोत, ANI

    टी-20 वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मैच में आज भारत का मुक़ाबला दक्षिण अफ़्रीका से होगा.

    मैच की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कोहली की फ़ॉर्म पर अपनी बात रखी है.

    टी-20 वर्ल्ड कप के बीते कुछ मैचों में में विराट कोहली कोई ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए हैं जिस पर राजकुमार शर्मा ने कोहली का बचाव किया है.

    उन्होंने कहा कि फ़ॉर्म का कोई प्रॉब्लम नहीं है लेकिन टीम की रणनीति है कि पावरप्ले को कैश करना है, उसके तहत वो बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. उनके बहुत ज़्यादा रन नहीं आए हैं जो चिंता का विषय नहीं है.

    राजकुमार शर्मा ने कहा है कि भारत के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने की बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं क्योंकि टीम के स्पिनर्स अच्छा कर रहे हैं और कप्तान ख़ुद फ़्रंट पर लीड कर रहे हैं.