नवीन पटनायक ने पीएम मोदी की चुनौती का कुछ इस तरह से दिया जवाब

पीएम मोदी ने शनिवार को ओडिशा के कंधमाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि बिना कागज के नवीन पटनायक जिलों के नाम तक नहीं बता सकते, ऐसे में वे राज्य की जनता का ध्यान क्या रखेंगे.

सारांश

  • बिजली आटे की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में व्यापक प्रदर्शन जारी, कई गिरफ़्तार
  • रफ़ाह से अब तक तीन लाख लोगों ने पलायन किया, इसराइली सेना ने और अधिक लोगों को इलाक़ा छोड़ने का आदेश दिया
  • दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को एक मैच के लिए निलंबित किया गया, जुर्माना भी लगा
  • तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 2019 में हुए पुलवामा हमले को मोदी सरकार की विफलता बताया है.
  • दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले में 1 जून तक अंतरिम ज़मानत मिल गई है.
  • फ़लस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का स्थायी सदस्य बनाने के प्रस्ताव का 143 देशों ने समर्थन किया है जबकि 9 देशों ने इसके ख़िलाफ़ मतदान किया.
  • आईपीएल 17 के 59वें मैच में गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया है.

लाइव कवरेज

प्रवीण

  1. नवीन पटनायक ने पीएम मोदी की चुनौती का कुछ इस तरह से दिया जवाब

    नवीन पटनायक और नरेंद्र मोदी की फ़ाइल फ़ोटो

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नवीन पटनायक और नरेंद्र मोदी की फ़ाइल फ़ोटो

    ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार किया है.

    शनिवार, 11 मई को ओडिशा के कंधमाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नवीन पटनायक पर सीधा हमला किया था और कहा था कि उनके राज में ओडिशा की जनता दुखी है.

    अब नवीन पटनायक ने एक बयान जारी कर पीएम मोदी को जवाब दिया है.

    उन्होंने कहा, "मेरा कहना है कि ओडिशा के लोग चौबीस साल से यह बात अच्छे तरीके से जानते हैं, लेकिन प्रधानमंत्री जी आप ओडिशा को कितना जानते हैं. ओडिया भाषा क्लासिकल भाषा होने के बाद भी इसे भूल गए."

    नवीन पटनायक ने कहा, "आपने एक हजार करोड़ संस्कृत भाषा के लिए दिए लेकिन ओडिया के लिए कुछ नहीं दिया. आप ओडिसी संगीत को भी भूल गए. मैंने ओडिसी संगीत को क्लासिकल का दर्जा देने के लिए दो बार आपके पास प्रस्ताव भेजा और आपने दोनों बार प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया. ओडिशा की जमीन के कई वीर बेटे हैं, आज आपने कितने नाम लिए? क्या उनमें से कोई भी आपको भारत रत्न के लायक नहीं लगा? भारत रत्न बांटते वक्त आप ओडिशा के वीर पुत्र बीजू पटनायक को भूल गए."

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    उन्होंने कहा, "आपने वादा किया था किसानों की एमएसपी दोगुनी करेंगे. वो भी आप भूल गए. ओडिशा के लोगों को याद रखते हुए आपको कोस्टल हाईवे बनाना था, वो भी भूल गए. कोयला ओडिशा की प्राकृतिक संपदा है, जो आप लेकर जा रहे हैं, लेकिन पिछले दस सालों में इसकी रॉयल्टी बढ़ाना भी आप भूल गए. सिर्फ चुनावों के समय पर ओडिशा को याद करने से कुछ नहीं होगा."

    पटनायक ने कहा, "क्या आपको 2014 और 2019 में किए गए वादे याद हैं? ओडिशा के लोगों को याद है कि आपने उनसे महंगाई कम करने, दो करोड़ नौकरियां देने, डीजल, पेट्रोल और एलपीजी की कीमतें कम करने, मोबाइल कनेक्टिविटी देने, जीएसटी माफ करने का वादा किया था, जिसे आपने पूरा नहीं किया, लेकिन ये वादे ओडिशा के लोगों को याद हैं. 10 जून को तो छोड़ दीजिए और दस साल हो जाएं तब भी बीजेपी, ओडिशा के लोगों का दिल नहीं जीत पाएगी."

    उन्होंने दावा किया है कि छटी बार भी राज्य में बीजू जनता दल सरकार बनाएगी.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    पीएम मोदी ने क्या कहा था?

    शनिवार, 11 मई को ओडिशा के कंधमाल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "मैं किसी के लिए भी भला-बुरा बोलता नहीं हूं और मेरा अच्छा भी नहीं है ऐसा बोलना. लेकिन नवीन बाबू इतने सालों से यहां (ओडिशा) मुख्यमंत्री हैं. मैं नवीन बाबू को चुनौती देता हूं, नवीन बाबू इतने साल से आप मुख्यमंत्री हो, आखिर ओडिशा की जनता आपसे दुखी क्यों है. दुखी इसलिए है."

    उन्होंने कहा, "आप नवीन बाबू को कहीं खड़े कर दीजिए और उनको बिना कागज लिए कहिए कि आप ओडिशा के जिलों के नाम बोलिए और जिलों के कैपिटल के नाम बोलिए. जो मुख्यमंत्री अपने जिलों के नाम बोल नहीं सकते. जो मुख्यमंत्री अपने जिलों के नाम नहीं जानते, वो आपके दुख दर्द जानते होंगे क्या? क्या उनके भरोसे आप अपने बच्चों को भविष्य छोड़ सकते हैं क्या?"

    पीएम मोदी ने कहा, "इसलिए मैं कहता हूं, ज्यादा नहीं मुझे पांच साल मौका दीजिए. अगर मैं पांच साल में आपके ओडिशा को नंबर वन ना बना दूं न तो कहना कि मोदी क्या कहकर गया था?"

  2. मुसलमानों को आरक्षण देने के सवाल पर क्या बोले चंद्रबाबू नायडू

    एन चंद्रबाबू नायडू

    इमेज स्रोत, @ncbn

    आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा है कि सिर्फ़ आरक्षण से मुसलमानों का सशक्तिकरण नहीं होगा.

    नायडू ने कहा कि आर्थिक सशक्तिकरण सुनिश्चित किया जाना चाहिए लेकिन इसका आधार धर्म नहीं होना चाहिए.

    नायडू की टीडीपी आंध्र प्रदेश में बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ रही है.

    बीजेपी धर्म-आधारित आरक्षण के ख़िलाफ़ है. अपनी गठबंधन सहयोगी पार्टी के इस पक्ष पर नायडू ने कहा, “मेरे कहने का मतलब ये है कि, अंत में, सभी को आर्थिक सुधार या आर्थिक सशक्तिकरण की तरफ़ ही बढ़ना है, धर्म के आधार पर नहीं. ऐतिहासिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक रूप से ऐसी कई जातियां या धर्म हैं जो अधिक पिछड़े हैं.”

    नायडू ने ये भी कहा कि सिर्फ़ आरक्षण देने से समस्याओं का समाधान नहीं होगा, इससे आगे सोचने की ज़रूरत है.

    नायडू ने कहा, “मैं ये नहीं कह रहा हूं कि आप आरक्षण ख़त्म कर दें. स्पष्ट रहें, सिर्फ़ आरक्षण से उनका पूरी तरह से विकास नहीं हो सकता है. इसलिए आरक्षण के साथ और भी कुछ-कुछ देना होगा. मैं इसी दिशा में काम कर रहा हूं.”

    मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण के बारे में नायडू ने कहा, “चार प्रतिशत आरक्षण. मैंने अपने कार्यकाल के दौरान सुप्रीम कोर्ट में इसका समर्थन किया था और फिर मैंने सर्वश्रेष्ठ वकीलों की मदद लेकर आरक्षण को बचाने की कोशिश की.”

    आंध्र प्रदेश में टीडीपी, जनसेना और बीजेपी गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बार-बार ये कहते रहे हैं कि वो धर्म के आधार पर आरक्षण को कभी लागू नहीं होने देंगे.

    नायडू ने गुंटूर में एक जनसभा में कहा था, “हम मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण को संरक्षित करेंगे और राज्य की मस्जिदों को हर महीने पांच हज़ार रुपए रख-रखाव के लिए देंगे.”

  3. ब्राज़ील के दक्षिणी इलाकों में बाढ़ की वजह से 116 लोगों की मौत

    ब्राज़ील के दक्षिणी इलाकों में बाढ़ की वजह से 116 लोगों की मौत

    इमेज स्रोत, xxx

    ब्राज़ील के दक्षिणी इलाकों में बाढ़ की वजह से 116 लोगों की जान चली गई है.

    वहीं 140 लोग लापता बताए जा रहे हैं. बाढ़ के चलते दक्षिणी इलाके के कई शहरों के करीब चार लाख लोग प्रभावित हुए हैं.

    बाढ़ से प्रभावित इलाकों के करीब 70 हजार लोग अस्थाई पनाहगाह में रहने को मजबूर हैं.

    बाढ़ प्रभावित लोगों का कहना है कि बीते एक हफ्ते से उन्हें खाने और पीने जैसी जरूरी चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है.

  4. पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प

    पाकिस्तान में प्रदर्शन

    इमेज स्रोत, SARDAR SAEED IQBAL

    बिजली और आटे के बढ़ते दामों को लेकर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के कई इलाक़ों में प्रदर्शन जारी है.

    राजधानी मुज़फ़्फराबाद की तरफ़ लॉन्ग मार्च का आह्वान किया गया है.

    इसी दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़पों में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत की रिपोर्ट है.

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के प्रवक्ता अब्दुल माजिद ख़ान ने दावा किया है कि मीरपुर के इस्लामगढ़ इलाक़े में प्रदर्शनकारियों की फ़ायरिंग में एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई है.

    प्रवक्ता के मुताबिक़ अदनान क़ुरैशी नाम के पुलिस इंस्पेक्टर की मौत सीने पर गोली लगने की वजह से हुई है.

    प्रवक्ता ने दावा किया है कि अदनान क़ुरैशी लोगों की सुरक्षा कर रहे थे जब उन पर हमला हुआ.

    अब्दुल माजिद ख़ान का कहना है कि प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई की जाएगी.

    प्रवक्ता के मुताबिक़ मुज़फ़्फ़राबाद में भी कुछ इलाक़ों में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच छोटी-मोटी झड़पें जारी हैं. पुलिस हिंसक प्रदर्शनकारियों को काबू करने की कोशिश कर रही है.

  5. ग़ज़ा संघर्षः अब तक तीन लाख लोगों ने रफ़ाह छोड़ा, इसराइली सेना ने दिया नया आदेश

    रफ़ाह छोड़कर जाते लोग

    इमेज स्रोत, REUTERS/Hatem Khaled

    इसराइली सेना का कहना है कि सोमवार के बाद से क़रीब तीन लाख लोग रफ़ाह छोड़कर मानवीय क्षेत्र की तरफ़ चले गए हैं.

    सोमवार को इसराइली सेना ने रफ़ाह के लोगों से पड़ोस के इलाक़े की तरफ़ जाने के लिए कहा था.

    इसराइली सेना ने समंदरी तट से लगी संकरी पट्टी अल-मवासी को मानवीय क्षेत्र घोषित किया है.

    गढ़ा गाड़ी पर सामान लादकर ले जाते लोग

    इमेज स्रोत, Reuters

    लेकिन संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि यहां इतनी बड़ी तादाद में लोगों के रहने के लिए पर्याप्त इंतज़ाम नहीं हैं.

    संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक़, यहां न पानी की व्यवस्था है और ना ही साफ़-सफ़ाई की.

    इसराइली सेना रफ़ाह में हमास लड़ाकों पर हमला करने की योजना पर आगे बढ़ रही है.

    शनिवार को सेना ने रफ़ाज़ के पूर्वी इलाक़े से दसियों हज़ार अतिरिक्त लोगों से रफ़ाह छोड़ने के लिए कहा है.

    वहीं इसराइली सेना ने उत्तरी ग़ज़ा के कुछ इलाक़े छोड़ने का आदेश भी फ़लस्तीनी लोगों को दिया है.

    लोगों के छोड़कर जाने के बाद रफ़ाह के कुछ इलाक़ों में सन्नाटा पसरा है.

    रफ़ाह छोड़कर जाते लोग

    इमेज स्रोत, Reuters

    जिन इलाक़ों में कुछ दिन पहले तक स्थानीय लोगों और ग़ज़ा के दूसरे हिस्सों से आए शरणार्थियों की भीड़ थी वो अब पूरी तरह खाली हैं.

    माना जा रहा है कि इसराइल के टैंकों ने रफ़ाह की घेराबंदी कर ली है और अब सेना आगे बढ़ सकती है.

    बीते चौबीस घंटों में इसराइल ने रफ़ाह पर कई बड़े हवाई हमले भी किए हैं.

    इसराइल का कहना है कि वह हमास के ठिकानों को निशाना बना रहा है.

    रफ़ाह में बच्चे

    इमेज स्रोत, AFP

  6. राहुल गांधी ने मोदी से बहस का न्योता स्वीकार करते हुए कहा, 'ऐतिहासिक बहस के लिए..'

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी ने कहा है कि वो प्रधानमंत्री मोदी से बहस का निमंत्रण स्वीकार करते हैं

    रायबरेली से कांग्रेस के उम्मीदवार राहुल गांधी ने रिटायर्ड जजों को पत्र लिखकर बहस में आने के उनके आमंत्रण को स्वीकार किया है.

    निमंत्रण को स्वीकार करते हुए राहुल ने कहा है कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रमुख दलों का एक मंच से अपना विज़न देश के समक्ष रखना एक सकारात्मक पहल होगी.

    राहुल ने कहा, "कांग्रेस इस पहल का स्वागत करती है और चर्चा का निमंत्रण स्वीकार करती है. देश प्रधानमंत्री जी से भी इस संवाद में हिस्सा लेने की अपेक्षा रखता है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    राहुल गांधी को सेवानिवृत्त जस्टिस मदन बी लोकुर, जस्टिस अजीत पी शाह और एन राम की तरफ़ से देश के मुद्दों पर चर्चा में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया था.

    राहुल गांधी ने निमंत्रण स्वीकार करते हुए लिखे अपने पत्र में कहा है, "कृपया हमें सूचित करें जब भी प्रधानमंत्री इस बहस में शामिल होने के लिए तैयार हों, इसके बाद हम बहस के फॉर्मेट और अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर सकते हैं."

    राहुल गांधी ने लिखा, "आमंत्रण के लिए शुक्रिया, मैं इस ऐतिहासिक बहस में हिस्सा लेने के लिए उत्सुक हूं."

  7. बिजली, आटे की बढ़ी क़ीमतों को लेकर पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में प्रदर्शन और गिरफ़्तारियां

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ व्यापक प्रदर्शन जारी हैं

    इमेज स्रोत, ABDUL WAHEED

    इमेज कैप्शन, पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बढ़ती महंगाई के ख़िलाफ़ व्यापक प्रदर्शन जारी हैं

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर की अवामी एक्शन कमेटी के लॉन्ग मार्च और धरने के आह्वान के बाद प्रशासन ने मुज़फ़्फ़राबाद के रास्ते बंद करने के अलावा अन्य ज़िलों के भी रास्ते बंद कर दिए हैं.

    पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर के कई इलाक़ों से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों की ख़बरें भी हैं.

    ये कमेटी बिजली की क़ीमतों में बढ़ोतरी और आटे के महंगे दामों के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रही है.

    कश्मीर की राजधानी मुज़फ़्फ़राबाद, ढोंढिया, कोटली और कई इलाक़ों में बीते दो दिनों से आम जनजीवन प्रभावित है और चक्काजाम जारी है.

    प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे लोगों ने आरोप लगाया है कि समूचे पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में बड़ी तादाद में लोगों को हिरासत में भी लिया गया है.

    हालांकि, गिरफ़्तारियों के बावजूद प्रदर्शनकारी बड़ी तादाद में बाहर निकले हैं और अपनी मांगें पूरी होने तक प्रदर्शन जारी रखने का एलान किया है.

    कश्मीर सरकार के प्रवक्ता और विधानसभा के सदस्य अब्दुल माजिद ख़ान ने प्रदर्शनकारियों के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि रास्ते बंद नहीं किए गए हैं और कश्मीर और पाकिस्तान के दूसरे इलाक़ों को जोड़ने वाले सभी रास्ते खुले हैं.

    उन्होंने कहा है कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना सभी नागरिकों का हक़ है लेकिन शांति भंग करने की इजाज़त नहीं दी जा सकती है.

    उन्होंने दावा किया कि बीती रात मुज़फ़्फ़राबाद में कुछ सिरफिरों ने ग्रिड स्टेशन पर हमला किया और क़ब्ज़ा करने की कोशिश की थी जबकि ढोंढिया में पुलिस और असिस्टेंट कमिश्नर पर हमला हुआ था जिसके बाद पुलिस ने शांति बनाये रखने के लिए कार्रवाई की थी.

    महिलाएं भी इस प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं

    इमेज स्रोत, KHAWAJA KABEER

    इमेज कैप्शन, महिलाएं भी इस प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं

    वहीं कोटली से मिलने वाली जानकारियों के मुताबिक़ लोग कोटल के चौक पर जमा हैं और लोग मीरपुर से आने वाले काफ़िलों का इंतेज़ार कर रहे हैं. इसके बाद लोग यहां से मुज़फ़्फ़राबाद के लिए रवाना होंगे.

    मीरपुर से कोटली के लिए निकलने वाले एक काफ़िले का नेतृत्व कर रहे सईद अंसारी का कहना था कि मीरपुर के भीतर दाख़िल होने और बाहर जाने वाले रास्ते प्रशासन ने बंद कर दिए हैं लेकिन ‘हम इससे डरे हुए नहीं हैं.’

    उन्होंने कहा कि "हम निकल पड़े हैं और हमारे पास भारी मशीनरी भी मौजूद है."

    उन्होंने कहा कि हम रास्तों को खोलते हुए कोटली और फिर मुज़फ़्फ़राबाद पहुंचेंगे.

    कोटली में महिला नेता शबीला क़ासिम का कहना है कि हम मैदान में निकल चुके हैं, इस सरकार ने 11 मई से पहले ही गिरफ़्तारियां शुरू कर दी थीं, मेरे घर पर मेरे पति को गिरफ़्तार करने के लिए छापे मारे गए थे, बच्चों को हिरासत में लिया गया लेकिन हम डरे हुए नहीं हैं.

    उन्होंने कहा, "हमने फ़ैसला किया था कि हम गिरफ़्तारी नहीं देंगे और 11 मई को मुज़फ़्फ़राबाद में धरना देंगे."

    उन्होंने ये भी कहा है कि प्रदर्शनकारी मुज़फ़्फ़राबाद जाने के लिए और रास्ते में किसी भी रुकावट से निपटने के लिए तैयार हैं.

  8. केजरीवाल के बयान पर अमित शाह का पलटवार, बोले- कोई कंफ्यूज़न नहीं है...

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, @AmitShah

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जेल से अंतरिम ज़मानत पर छूटकर आए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रधानमंत्री मोदी की उम्र को लेकर दिए बयान पर जवाब देते हुए कहा है कि मोदी ही देश का नेतृत्व करते रहेंगे.

    एक प्रेस वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि आने वाले सितंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल के हो रहे हैं, अगर बीजेपी की सरकार आती है तो इसके बाद उन्हें पद से हटाकर अमित शाह को प्रधानमंत्री बना दिए जाएगा.

    इस बयान पर जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी और पूरे इंडी अलायंस को कहना चाहता हूं, मोदी 75 साल के हो जाएं, इससे आपको आनंदित होने की ज़रूरत नहीं है. ये भारतीय जनता पार्टी के संविधान में कहीं नहीं लिखा है."

    अमित शाह ने ये भी कहा कि विपक्ष बीजेपी के भीतर कंफ्यूज़न पैदा करने की कोशिश कर रहा है.

    अमित शाह ने कहा, "मोदी जी ही ये टर्म पूरी करेंगे और मोदी जी ही आगे देश का नेतृत्व करते रहेंगे. इसमें भारतीय जनता पार्टी में कोई कंफ्यूज़न नहीं है, ये कंफ्यूज़न खड़ा करना चाहते हैं."

  9. ग़ज़ा संघर्षः इसराइल की सेना का रफ़ाह के लोगों के लिए नया आदेश

    अपना घर छोड़कर जाते फ़लस्तीनी

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, अपना घर छोड़कर जाते फ़लस्तीनी

    इसराइल की सेना ने दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह से दसियों हज़ार और लोगों को इलाक़ा छोड़कर जाने के लिए कहा है.

    रफ़ाह के ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के निवासियों से इसराइल ने समंदर किनारे के पास पतली सी पट्टी अल-मवासी में जाने के लिए कहा है. इस संकरे इलाक़े को इसराइल ने मानवीय क्षेत्र घोषित किया है.

    फ़लस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र की संस्था यूएनआरडब्ल्यूए ने बीबीसी को बताया है कि इस क्षेत्र में ना ही पीने के पानी की सुविधा है और ना ही स्वच्छता और साफ़ सफ़ाई की.

    उत्तरी ग़ज़ा के कुछ इलाक़ों के लिए भी इसराइल ने ऐसे ही आदेश जारी किए हैं. इसराइली सेना ने इन इलाक़ों को पहले हमास लड़ाकों से मुक्त घोषित किया था.

    बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ इस आदेश का मतलब ये है कि इसराइल के सैनिकों को अब वापस फिर से उन इलाक़ों में जाना पड़ेगा जिन्हें पहले सैन्य रूप से इसराइल की सेना के नियंत्रण में मान लिया गया था.

  10. आईपीएलः ऋषभ पंत पर कार्रवाई, मैच से निलंबित, खिलाड़ियों पर लगा जुर्माना

    ऋषभ पंत

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को आईसीसी के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में एक मैच से निलंबित कर दिया गया है. उन पर ज़ुर्माना भी लगाया गया है.

    इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मुक़ाबले में टीम की धीमी गेंदबाज़ी के कारण पंत पर ये कार्रवाई की गई है.

    दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ ये मैच 7 मई को हुआ था.

    दिल्ली कैपिटल्स ने तीसरी बार न्यूनतम ओवर रेट की सीमा का उल्लंघन किया है जिसकी वजह से ये कार्रवाई की गई है.

    यही नहीं, पंत के अलावा टीम के सभी सदस्यों पर 12 लाख रुपये या मैच फ़ीस के पचास प्रतिशत में से जो कम हो उस राशि का ज़ुर्माना लगाया गया है.

    इससे पहले भी आईपीएल के दौरान कई चर्चित खिलाड़ी मैच से निलंबित किए जा चुके हैं.

    हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और डेविड वार्नर को लीग के नियमों के उल्लंघन के कारण निलंबित किया गया था.

  11. अफ़ग़ानिस्तान में भीषण बाढ़: 80 की मौत और बड़ी संख्या में लोग घायल

    अफागनिस्तान में बाढ़

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, अफागनिस्तान में बाढ़

    अफगानिस्तान में बाढ़ की वजह से कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई है. बाढ़ के चलते सैकड़ों लोग घायल हुए हैं.

    तालिबान के एक प्रवक्ता ने कहा है कि बड़ी संख्या में लोग मारे गए हैं. हालांकि उन्होंने मरने वालों की तादाद का आंकड़ा जारी नहीं किया है.

    संयुक्त राष्ट्र ने भी इस बारे में जानकारी दी है. सर्वाधिक मौतें बगलान प्रांत में हुई हैं.

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स से गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, "बगलान प्रांत में बाढ़ की वजह पांच जिले प्रभावित हुए हैं. सैकड़ों लोग बाढ़ में फंसे हुए हैं और उन्हें तत्काल मदद की ज़रूरत है."

    गृह मंत्रालय ने कहा, "शुक्रवार रात को मदद के लिए दो हेलीकॉप्टर भेजे गए थे. लेकिन रोशनी कम होने की वजह से मदद अभियान कामयाब नहीं हो पाया."

    बाढ़ के चलते करीब 2000 घरों, तीन मस्जिदों और चार स्कूलों को नुकसान पहुंचा है.

    अधिकारियों का कहना है कि उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान को काबुल से जोड़ने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया है.

    अधिकारियों ने कहा है कि प्रभावित परिवारों को खाने का सामान और कंबल मुहैया करवाए गए हैं.

  12. पीएम मोदी मंच पर आते हैं और बच्चे की तरह रोने लगते हैंः प्रियंका गांधी

    प्रियंका गांधी

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक चुनावी भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मंच पर बच्चों की तरह रोने लगते हैं.

    प्रियंका गांधी ने महाराष्ट्र के नांदुरबार में भाषण देते हुए कहा कि मोदी खोखली बातें करते हैं और उनकी बातों में कोई वज़न नहीं है.

    प्रियंका गांधी ने कहा, "मोदी जी का सम्मान खोखला है, सिर्फ़ बोलने की बातें हैं, सिर्फ़ वोट लेने के लिए बातें हैं, कोई वज़न नहीं है उनकी बातों में, कहते हैं मैं अकेला लड़ रहा हूं भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़. आप और अकेले, कैसे? सारी सत्ता आपके पास है, सारे साधन आपके पास हैं, आपके ही लोग कहते हैं कि आप दुनिया के सबसे बड़े नेता हैं. दुनिया के सभी राष्ट्रपति प्रधानमंत्री आपके साथ हैं, और आप कहते हैं कि आप अकेले हैं."

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, "मंच पर आते हैं चुनाव के समय और रोने लगते हैं बच्चे की तरह. कहते हैं मुझे गाली दी. अरे हिम्मत करिए मोदी जी, सार्वजनिक जीवन है. हिम्मत करिए. इंदिरा जी से सीखिये, उस दुर्गा रूपी महिला से सीखिए जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए. उनसे सीखिए क्या होती है हिम्मत, क्या होती है दृढ़ता और क्या होती है वीरता. लेकिन आप उनसे नहीं सीख सकते क्योंकि आप उन जैसी महिला को देशद्रोही कहते हैं."

    प्रियंका गांधी अपने राजनीतिक भाषणों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लगातार निशाना साध रही हैं. इससे पहले एक भाषण में उन्होंने कहा था कि मोदी जी बहकी-बहकी बातें करते हैं, लोगों से कहते हैं कि कांग्रेस आ गई तो उनकी भैंस ले लेगी.

    भारत के आम चुनावों में तीन चरणों का मतदान हो चुका है और अब 13 मई को चौथे चरण का मतदान होगा.

  13. अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से लेकर योगी आदित्यनाथ पर क्या कहा

    केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के कथित शराब घोटाले में अंतरिम ज़मानत मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि बीजेपी विपक्ष को खत्म करने की कोशिश कर रही है.

    केजरीवाल का आरोप है कि अगर बीजेपी चुनाव जीतने में कामयाब रहती है तो विपक्ष के सारे नेताओं को जेल में डाल दिया जाएगा.

    कनॉट प्लेस में हनुमान मंदिर में दर्शन के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ‘उनके ऊपर बजरंग बली की कृपा है इस वजह से वो चुनाव के बीच लोगों के बीच में यहां आ पाए हैं.’

    केजरीवाल ने कहा, “मोदी जी वन नेशन वन लीडर के मिशन पर चल रहे हैं. जितने विपक्ष के नेता हैं उन्हें जेल भेजेंगे और जितने बीजेपी के नेता है उन्हें हटाएंगे. जिस दिन इन्होंने चुनाव जीता उसके थोड़े दिन के बाद ममता, तेजस्वी, स्टालिन, उद्धव ठाकरे जेल के अंदर होंगे.”

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है और उनकी राजनीति ख़त्म कर देंगे. बीजेपी अगर चुनाव जीतती है तो दो महीने बाद योगी आदित्यनाथ का इस्तीफ़ा होगा.”

    केजरीवाल ने कहा कि वो देश की जनता से भीख मांगने आए हैं कि वो इस देश को तानाशाही से बचा लें.

    उन्होंने कहा, “हमारी पार्टी को कुचलने में प्रधानमंत्री जी ने कोई कसर नहीं छोड़ी हमारे टॉप के चार नेताओं को जेल भेज दिया, बड़ी पार्टियों के चार नेता जेल चले जाएं तो पार्टी ख़त्म हो जाती है. उन्होंने यही सोचा लेकिन ये पार्टी नहीं सोच है. इसको जितना दबाएंगे ये उतना फैलेगी.“

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    “कई लोग जो मोदी जी से मिलने जाते हैं वो बताते हैं कि मोदी जी 10-15 मिनट अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के बारे में बात करते हैं क्योंकि उन्हें पता है कि यही पार्टी भविष्य है. इन्होंने आम आदमी पार्टी को कुचलने में कोई कसर नहीं छोड़ी. 75 साल में इतना प्रताड़ित किसी भी पार्टी को नहीं किया गया जितना प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया.”

    “पीएम मोदी कहते हैं वो भ्रष्टाचार से लड़ रहे हैं जबकि देश के सबसे बड़े लुटेरों, चोर-उचक्कों को उन्होंने पार्टी में शामिल किया. प्रधानमंत्री जी भ्रष्टाचार से अगर लड़ाई लड़नी है तो केजरीवाल से सीखो.”

  14. रेवंत रेड्डी ने पुलवामा हमले को मोदी सरकार की विफलता बताया, बीजेपी ने किया पलटवार

    रेवंत रेड्डी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रेवंत रेड्डी

    तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने 2019 में हुए पुलवामा हमले को मोदी सरकार की विफलता बताया है.

    रेवंत रेड्डी ने मोदी सरकार पर पुलवामा हमले के बाद की गई सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फ़ायदा लेने का आरोप भी लगाया है.

    वहीं बीजेपी नेता और छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इन आरोपों पर पलटवार किया है.

    अरुण साव ने कहा, ''देश के सुरक्षाबलों पर सवाल उठाना कांग्रेस की आदत बन गई है.''

    हैदराबाद में एक इवेंट में बोलते हुए रेवंत रेड्डी ने कहा था, ''जिन बातों पर हम सवाल करते हैं, वहां पर वो जय श्री राम बोल देते हैं. हर चीज़ के लिए उनका एक ही जवाब है जय श्री राम.''

    ''मोदी के लिए सबकुछ राजनीति है, सबकुछ चुनाव जीतने का तरीक़ा है. यह सोच देश के लिए ठीक नहीं है.''

    रेवंत रेड्डी ने कहा, ''पुलवामा हमला उदाहरण है कि वो फ़ेल हुए. आईबी क्या कर रही है. पुलवामा हमले के बाद सर्जिकल स्ट्राइक का फ़ायदा लिया. मेरा सवाल है पुलवामा हमला आख़िर हुआ क्यों.''

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    वहीं अरुण साव ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, ''कांग्रेस पार्टी के नेता बौखला गए हैं. सुरक्षाबलों और संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना कांग्रेस की आदत है, इसलिए ये आज हाशिये पर चले गए हैं.''

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    14 फ़रवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ़ के क़ाफ़िले की एक बस पर चरमपंथियों ने आत्मघाती हमला किया था.

    इस हमले में 40 सीआरपीएफ़ के जवान मारे गए थे.

  15. ग़ज़ा के अस्पतालों के पास कथित सामूहिक क़ब्रों के दावे पर संयुक्त राष्ट्र ने की ये मांग?

    ग़ज़ा के अस्पताल का हाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा के अस्पताल का हाल

    ग़ज़ा के अस्पतालों के पास कथित तौर पर सैकड़ों शवों वाली सामूहिक क़ब्रों के दावे पर संयुक्त राष्ट्र की आम सभा ने तत्काल और स्वतंत्र जांच की मांग की है.

    ख़ान यूनिस के नासिर अस्पताल में इसराइल के सैन्य अभियान के बाद 300 से ज़्यादा शव बरामद हुए. ग़जा के अल-शिफ़ा अस्पताल के परिसर के नीचे और भी शव पाए गए.

    एक बयान में आम सभा के मेंबर्स ने अंतरराष्ट्रीय क़ानून के उल्लंघन की जवाबदेही पर ज़ोर दिया.

    संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने पिछले महीने कहा था कि अंतरराष्ट्रीय जांचकर्ताओं को इन जगहों की जांच करने के लिए अनुमति मिलनी चाहिए.

    अमेरिका और मानवाधिकार संगठनों ने इसराइल से रफ़ाह शहर में कोई बड़ा सैन्य अभियान ना चलाने की अपील की है.

    मानवाधिकार संगठनों ने अंदेशा जताया है कि अगर इसराइल रफ़ाह शहर में कोई बड़ा ऑपरेशन चलाता है तो हज़ारों लोगों की जान जा सकती है.

  16. सीएम नायब सिंह सैनी का आरोप- 'बहुमत के मुद्दे पर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है'

    नायब सिंह सैनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, नायब सिंह सैनी

    हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने विपक्ष पर सरकार के बहुमत में ना होने को लेकर लोगों को 'गुमराह' करने का आरोप लगाया है.

    अविश्वास प्रस्ताव के मुद्दे पर समाचार एजेंसी एएनआई से नायब सिंह सैनी ने कहा, ''राज्यपाल ने विपक्ष से कहा है कि वो अपने विधायकों के साइन करवा कर दें.''

    ''सरकार ने एक महीने पहले बहुमत साबित किया. विपक्ष हर बार सरकार के अल्पमत में होने का दावा करता है और लोगों को गुमराह करने का काम करता है.''

    नायब सिंह सैनी ने कहा, ''कांग्रेस अब ख़त्म हो चुकी है. कांग्रेस पर लोगों का विश्वास नहीं है. लोगों ने कांग्रेस को नकार दिया है.''

    ''कांग्रेस झूठ बोलती है कि बीजेपी संविधान ख़त्म कर देगी. राहुल गांधी आख़िर कैसे एक झटके में ग़रीबी ख़त्म कर देंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापस लेने की वजह से मुश्किल में है.

    हरियाणा के विपक्षी दलों कांग्रेस और जेजेपी ने दावा किया है कि नायब सिंह सैनी सरकार अल्पमत में है.

    हालांकि नायब सिंह सैनी और बीजेपी के नेताओं का दावा है कि उनकी सरकार ज़रूरत पड़ने पर बहुमत साबित कर देगी.

  17. रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी को साथ चाय पीने का न्योता क्यों दिया?

    रोहिणी आचार्य

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रोहिणी आचार्य

    आरजेडी की नेता रोहिणी आचार्य ने कहा है कि वो पीएम मोदी से चाय पर चर्चा के दौरान दो करोड़ नौकरियों के वादे पर बात करना चाहती हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से रोहिणी आचार्य ने पीएम मोदी के छपरा दौरे से जुड़े सवाल पर कहा, ''हम तो चाहते हैं कि अंकल जी (पीएम मोदी) आएं और मेरे साथ चाय पीएं.''

    ''हम चर्चा करेंगे कि दो करोड़ लोगों को नौकरी कब दी जा रही है. बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा कब दिया जाएगा. हमारे लोगों के ख़ातों में 15-15 लाख रुपये कब आ रहे हैं. यहां पर एम्स कब खुल रहा है.''

    रोहिणी आचार्य ने कहा, ''हम चाहते हैं पीएम मोदी मेरे लिए भी रोड शो करें. बीजेपी के नेताओं ने ही कहा है कि हम आदर्श बेटी हैं. बीजेपी के नेता ही बोलते हैं बेटी रोहिणी आचार्य जैसी होनी चाहिए.''

    ''बेटी के लिए वो आएं और प्रचार करें.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    रोहिणी आचार्य को आरजेडी ने बिहार की सारण लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

    बीजेपी ने सारण लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी को टिकट दिया है.

  18. आयरलैंड ने पहली बार टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान को मात देकर इतिहास रचा

    आयरलैंड क्रिकेट टीम

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, आयरलैंड क्रिकेट टीम

    आयरलैंड ने पहली बार टी-20 इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को मात देकर इतिहास रच दिया है.

    डबलिन में खेले गए तीन मैचों की सिरीज़ के पहले मुक़ाबले में आयरलैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया.

    पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 182 रन का स्कोर खड़ा किया था.

    पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आज़म ने 57 रन की पारी खेली. इफ़्तिख़ार अहमद ने 15 गेंद में नाबाद 37 रन बनाए.

    आयरलैंड के लिए क्रेग यंग ने 4 ओवर में 27 रन ख़र्च करते हुए दो विकेट हासिल किए.

    लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 4.1 ओवर में आयरलैंड ने 27 रन पर दो विकेट गंवा दिए.

    लेकिन एंडी बैलबर्नी ने 55 गेंद में 77 रन की पारी खेलते हुए आयरलैंड को जीत के क़रीब पहुंचा दिया.

    बैलबर्नी का विकेट जब गिरा तब आयरलैंड का स्कोर 18.4 ओवर में 5 विकेट के नुक़सान पर 167 रन था.

    आख़िरी ओवर में आयरलैंड को जीत के लिए 11 रन की ज़रूरत थी. आयरलैंड ने एक गेंद शेष रहते हुए ही 183 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया.

    सिरीज़ का दूसरा मुक़ाबला 12 मई को खेला जाएगा.

  19. यूक्रेन का दावा- सीमा पार करने की रूस की कोशिश को नाकाम किया

    यूक्रेन और रूस के बीच जंग चल रही है.

    इमेज स्रोत, REUTERS/Vyacheslav Madiyevskyy

    इमेज कैप्शन, यूक्रेन और रूस के बीच जंग चल रही है.

    यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने उत्तरी-पूर्वी ख़ारकीएव में रूस की सीमा पार करने की कोशिश को नाकाम कर दिया है.

    यूक्रेन का कहना है कि रूस ख़ारकीएव के उत्तर-पूर्वी इलाक़ों से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसे (रूस) एक मीटर ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने में कामयाबी हासिल नहीं हुई.

    यूक्रेन के एक अधिकारी ने कहा कि रूस ने सीमा पर अपने अभियान को तेज़ किया है, लेकिन उसके पास यूक्रेन के दूसरे शहर पर क़ब्ज़ा करने की क्षमता नहीं है.

    यूक्रेन की रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है रूस बेल्गोरोद क्षेत्र से सीमा पार हमले कर रहा है और 10 मीटर का बफ़र ज़ोन बनाने की कोशिश कर रहा है.

    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने कहा कि रूस के जवान हमारे जवानों से भिड़े हैं और एक उग्र युद्ध छिड़ा हुआ है.

    यूक्रेन को हाल ही में अमेरिका से 61 अरब डॉलर की सैन्य सहायता भी हासिल हुई है.

    ब्रिटेन ने भी यूक्रेन को युद्ध चलने तक हर साल क़रीब चार अरब डॉलर की सैन्य सहायता देने का एलान किया है.

  20. नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में सिल्वर मेडल हासिल किया

    नीरज चोपड़ा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, नीरज चोपड़ा

    भारत के एथलीट नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में सिल्वर मेडल हासिल किया है.

    नीरज चोपड़ा ने छठे प्रयास में 88.36 मीटर का थ्रो किया और दूसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रहे.

    दोहा डायमंड लीग का गोल्ड चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच को मिला.

    वाडलेच ने 88.38 मीटर का थ्रो किया और इवेंट में पहला स्थान हासिल किया.

    नीरज चोपड़ा पहले पांच प्रयास तक अधिकतम 86.18 मीटर का थ्रो ही स्कोर कर पाए थे.

    लेकिन आख़िरी प्रयास में नीरज चोपड़ा ने 88.36 का थ्रो स्कोर कर सिल्वर मेडल जीत लिया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारत के किशोर जेना ने भी इस इवेंट में हिस्सा लिया. लेकिन वो 76.31 मीटर का थ्रो ही स्कोर कर पाए और नौवें स्थान पर रहे.

    नीरज चोपड़ा हालांकि इस साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुके हैं.