कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवियरे ने ट्रंप को कनाडा चुनावों से दूर रहने को कहा

कनाडा के कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवियरे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तंज पर प्रतिक्रिया दी है.

सारांश

लाइव कवरेज

सुरभि गुप्ता, कीर्ति रावत

  1. राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ रचा ये इतिहास

    वैभव सूर्यवंशी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में शतक बनाया

    गुजरात टाइटंस के ख़िलाफ़ राजस्थान रॉयल्स के वैभव सूर्यवंशी ने 35 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया.

    आईपीएल के इतिहास में क्रिस गेल के बाद वैभव सूर्यवंशी दूसरे बल्लेबाज है, जिन्होंने सबसे तेज़ शतक लगाया है.

    गुजरात की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल के 50 गेंदों में 84 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ चार विकेट पर 209 रन बनाये थे.

    वैभव सूर्यवंशी
  2. अब इस लाइव पेज को विराम देने का वक़्त आ गया है. बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत को दीजिए इजाज़त.

    कल हम बीबीसी लाइव पेज के ज़रिए दिन भर की बड़ी ख़बरों को लेकर फिर हाज़िर होंगे.

    फ़िलहाल, हमारे होम पेज पर मौजूद कुछ अहम ख़बरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें.

  3. कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवियरे ने ट्रंप को कनाडा चुनावों से दूर रहने को कहा

    पियरे पोलीवियरे

    इमेज स्रोत, Reuters

    कनाडा के कंज़र्वेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवियरे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तंज पर प्रतिक्रिया दी है.

    उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप, हमारे चुनाव से दूर रहें. कनाडा के भविष्य का फ़ैसला केवल कनाडा के लोग मतदान के ज़रिए करेंगे."

    "कनाडा हमेशा संप्रभु और स्वतंत्र रहेगा और हम कभी भी अमेरिका का 51वां राज्य नहीं बनेंगे."

    कनाडा में आम चुनावों के लिए मतदान शुरू हो गया है.

    इस मतदान के बीच राष्ट्रपति ट्रंप ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने को लेकर पोस्ट किया.

    उन्होंने ट्रुथ पर लिखा, "ऐसे नेता को चुनें जो आपके टैक्स आधे कर सके, आपकी सेना को दुनिया की सबसे ताकतवर सेना बना सके और आपकी कार, स्टील, एल्यूमीनियम, लकड़ी, ऊर्जा और दूसरे सभी कारोबारों को बिना किसी टैक्स या शुल्क के चार गुना बड़ा कर सके."

    ट्रंप ने आगे कहा कि अगर कनाडा अमेरिका का राज्य नहीं बनता, तो अमेरिका हर साल कनाडा को दी जाने वाली सैकड़ों अरब डॉलर की मदद जारी नहीं रखेगा.

  4. पहलगाम हमला: सलमान ख़ान ने रद्द किया अपने शो का ब्रिटेन टूर

    सलमान ख़ान

    इमेज स्रोत, beingsalmankhan/Instagram

    पहलगाम हमले की वज़ह से सलमान ख़ान ने अपने शो ‘द बॉलीवुड बिग वन’ का ब्रिटेन दौरा रद्द कर दिया है. यह शो 4 और 5 मई को होना था.

    इस शो के रद्द होने की जानकारी अभिनेता सलमान ख़ान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी.

    उन्होंने लिखा, “हाल ही में कश्मीर में हुई दुखद घटना को देखते हुए हमने अत्यंत दुख के साथ मैनचेस्टर और लंदन में 4 और 5 मई को होने वाले 'द बॉलीवुड बिग वन' शो को स्थगित करने का कठिन फ़ैसला लिया है.”

    “हम जानते हैं कि फैंस हमारी परफॉर्मेंस का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन इस शोक के समय में हमें शो को रोकना ही सही लगा.”

    उन्होंने ये भी बताया कि इस शो से जुड़ी नई तारीखों के बारे में जल्द ही जानकारी दी जाएगी.

  5. ओटीटी और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट का मामला, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा जवाब

    नेटफ्लिक्स

    इमेज स्रोत, Getty Images

    सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को केंद्र सरकार, ओटीटी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को एक जनहित याचिका पर नोटिस जारी किया है.

    इस याचिका में अश्लील कंटेंट की स्ट्रीमिंग पर रोक लगाने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश देने की मांग की गई है.

    याचिकाकर्ता के वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया, "याचिका में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट को नहीं दिखाए जाने की मांग की गई है."

    उन्होंने बताया कि कोर्ट ने याचिका के कुछ बिंदुओं पर सहमति जताई. इस तरह की सामग्री से बच्चों पर असर पड़ सकता है.

    वकील विष्णु शंकर जैन ने बताया कि इस मामले में भारत सरकार की ओर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी सुनवाई के दौरान मौजूद थे.

    जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस एजी मसीह की पीठ ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर अश्लील कंटेंट के नियमन की मांग वाली जनहित याचिका पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, ऑल्ट बालाजी, उल्लू, एएलटीटी, एक्स, मेटा इंक, गूगल, मुबी, एप्पल और बाकियों से जवाब मांगा है.

  6. पाकिस्तानी सेना का दावा -उत्तरी वज़ीरिस्तान में सुरक्षा बलों के अभियान में 17 चरमपंथी और मारे गए

    हथियार

    इमेज स्रोत, ICSPR

    इमेज कैप्शन, सेना के मुताबिक, मारे गए चरमपंथियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं

    पाकिस्तानी सेना के जनसंपर्क विभाग ने दावा किया है कि उत्तरी वज़ीरिस्तान में एक अभियान के दौरान 17 और चरमपंथी मारे गए हैं.

    आईएसपीआर के मुताबिक, 27 और 28 अप्रैल की मध्य रात्रि को सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा के पास हसन खेल क्षेत्र में एक अभियान चलाया, जिसमें ये चरमपंथी मारे गए.

    आईएसपीआर का कहना है, "ये आतंकवादी विदेशी ताकतों के इशारे पर पाकिस्तान में गतिविधियां चला रहे थे."

    सेना के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद और हथियार बरामद किए गए हैं.

    आईएसपीआर के अनुसार, पिछले तीन दिनों में चलाए गए अभियानों में कुल 71 चरमपंथी मारे गए हैं और सुरक्षा बल पाकिस्तान के अस्तित्व और सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार और दृढ़ हैं.

  7. स्पेन और पुर्तगाल के बड़े हिस्से में बिजली गुल, ट्रेन और हवाई यात्रा स्थगित

    रेलवे स्टेशन पर यात्री

    इमेज स्रोत, Reuters

    स्पेन की बिजली कंपनी रेड इलेक्ट्रिका ने बताया कि पूरे देश में बिजली चली गई है. अब वे बिजली बहाल करने और ब्लैकआउट के कारणों को समझने की कोशिश कर रहे हैं.

    कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “समस्या को जल्दी ठीक करने के लिए सभी संसाधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.”

    समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, पुर्तगाल में भी बिजली के कट जाने से हालात ख़राब हैं. वहां ट्रैफ़िक लाइट बंद हो गई हैं, लिस्बन और पोर्टो शहरों में मेट्रो सेवाएं रोक दी गई हैं और ट्रेनें भी नहीं चल रही हैं.

    इसी के साथ स्पेन में होने वाले मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट को भी बिजली कटौती के कारण रोक दिया गया है.

    पुर्तगाल की एयरलाइन टीएपी एयर ने यात्रियों से अपील की है कि वे अगली सूचना मिलने तक एयरपोर्ट न जाएं.

  8. कनाडा में आम चुनाव के लिए मतदान शुरू

    मतदान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    कनाडा में आम चुनाव का मतदान शुरू हो गया है.

    कनाडा के आम चुनावों में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लिबरल पार्टी के मार्क कार्नी, कंज़र्वेटिव पार्टी के पियरे पोलीवियरे, ब्लॉक क्यूबेकॉइस पार्टी के ब्लैंचेट और एनडीपी पार्टी के नेता जगमीत सिंह हैं.

    बीते महीने लिबरल पार्टी का नेता चुने जाने के बाद पूर्व बैंकर मार्क कार्नी ने कनाडा के नए प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. लेकिन इसके तुरंत बाद उन्हें चुनावों के लिए तैयारी शुरू करनी पड़ी.

    जनवरी में पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने लिबरल पार्टी के नेता पद से इस्तीफा दिया था. इसके बाद से ही कनाडा में कई नेता मतदान कराने की मांग कर रहे थे.

    लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कनाडा पर लगाए गए टैरिफ़ और ट्रेड वॉर के बाद जल्द चुनाव करवाना कनाडा के लिए मुमकिन नहीं था.

  9. मध्य प्रदेश के श्योपुर में दलित के अंतिम संस्कार को लेकर पथराव, विष्णुकांत तिवारी, बीबीसी संवाददाता

    विरोध- प्रदर्शन की तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    मध्य प्रदेश के श्योपुर में सोमवार को दलित समाज के एक व्यक्ति के अंतिम संस्कार के दौरान दो पक्षों में पथराव हो गया.

    मृतक जगदीश जाटव जो कि दलित समाज से हैं उनके अंतिम संस्कार के दौरान गांव के ही रावत (ओबीसी) समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया.

    पुलिस ने बताया, “ग्रामीणों ने जब मृतक का अंतिम संस्कार करना चाहा तो गांव के एक दूसरे पक्ष ने इसपर नाराजगी जताई और उसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ. फिलहाल शांति व्यवस्था बनाए रखने और दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने की कोशिश की जा रही है.”

    जिला कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बीबीसी को बताया, “दो पक्षों के बीच अंतिम संस्कार करने को लेकर झगड़ा हुआ था. दरअसल पहले जो श्मशान घाट की ज़मीन थी, एक रेलवे प्रोजेक्ट के तहत सरकार ने उसे अधिग्रहित कर लिया था. इसके बाद एक अन्य सरकारी ज़मीन पर अंतिम संस्कार के लिए इजाज़त दी गई थी. उसी ज़मीन पर कुछ लोग खेती भी करते थे और इसके चलते आज दोनों पक्षों में विवाद हुआ था. फिलहाल दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत करवा लिया गया है.”

    दरअसल, विजयपुर तहसील के लीलदा गांव के निवासी जगदीश जाटव बेंगलुरु में प्राइवेट नौकरी करते थे. परिजनों के मुताबिक सड़क हादसे में पांच दिन पहले उनकी मृत्यु हो गई थी.

    सोमवार सुबह करीब 10 बजे उनका शव गांव लाया गया और लगभग 1 बजे अंतिम संस्कार के लिए जब परिजन पहुंचे तो रावत समाज के लोगों ने इस पर आपत्ति जताई.

    ग्रामीण मुंशी रावत ने दावा किया कि “जिस जगह पर अंतिम संस्कार करने की कोशिश की जा रही है वो खेती की ज़मीन है. हम कैसे इसकी इजाज़त दे सकते हैं.”

    ग्रामीण

    इमेज स्रोत, स्वदेश भारद्वाज

    इमेज कैप्शन, ग्रामीण सुरेश जाटव

    वहीं दलित समाज के एक अन्य ग्रामीण सुरेश जाटव का दावा है कि अंतिम संस्कार के लिए यह जगह पटवारी द्वारा नामित की गई है.

    सुरेश ने दावा किया, “हमें अंतिम संस्कार नहीं करने दिया जा रहा. गांव के लोग सरकारी ज़मीन पर कब्जा करके खेती कर रहे हैं और हमें अंतिम संस्कार करने से रोक रहे हैं. पटवारी और तहसीलदार से भी शिकायत की है. हमें अंतिम संस्कार के लिए अलग चिन्हित जगह चाहिए.”

  10. ब्रेकिंग न्यूज़, पुतिन ने अस्थाई युद्धविराम का किया एलान, बताई ये वजह, थॉमस मैकिनटोश, बीबीसी न्यूज़

    पुतिन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ तीन दिन के लिए अस्थायी युद्ध विराम का एलान किया है.

    रूस के मुताबिक, यह युद्धविराम 8 मई की सुबह से शुरू होकर 11 मई तक चलेगा.

    पुतिन ने यह फ़ैसला मानवीय कारणों से और दूसरे विश्व युद्ध की समाप्ति की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर लिया है.

    अब तक यूक्रेन ने इस घोषणा पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

    रूस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है, “रूस चाहता है कि यूक्रेन भी युद्धविराम का पालन करे. अगर यूक्रेन युद्धविराम तोड़ता है, तो रूसी सेना उसका सख्त और प्रभावी जवाब देगी.”

    बयान में कहा गया है, "रूस ने एक बार फिर एलान किया कि वह बिना शर्त बातचीत के लिए तैयार है ताकि यूक्रेन संकट की मूल जड़ को खत्म किया जा सके. इसके लिए वह अंतरराष्ट्रीय पार्टनर्स के साथ सकारात्मक बातचीत के लिए तैयार है."

    इससे पहले, रूस ने ईस्टर पर 30 घंटे के संघर्ष विराम की घोषणा की थी.

  11. राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन पर हुए हमले पर क्या बोले अखिलेश यादव

    अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, ANI/SCREENSHOT

    समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने रामजी लाल सुमन पर करणी सेना की ओर से किए गए हमले पर प्रतिक्रिया दी है.

    लखनऊ में सोमवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन के हमलावरों को सरकार का समर्थन मिला हुआ है.

    अखिलेश ने कहा, "ये जो बुलंदशहर में सांसद रामजी लाल सुमन पर हमला हुआ है. ये हमला कहीं न कहीं इशारा करता है कि उनको (हमलावरों को) सरकार का पूरा सहारा है."

    उन्होंने कहा, "हाल ही में जो हमला हुआ है, वो इसलिए भी हुआ है क्योंकि सुमन जी दलितों को कुचलने वालों के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने के लिए बुलंदशहर के उस सुनहेरा गांव में जा रहे थे. जहां कुछ दलितों को कई बार रौंदा गया. जिसमें एक दलित महिला की मौत भी हुई है और कई बुरी तरह घायल हुए हैं."

    अखिलेश यादव ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में थार और बुलडोजर को जानबूझकर भाजपा दबंगई और भय का प्रतीक बना रही है.

    समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सदस्य रामजी लाल सुमन के काफिले पर रविवार को कथित तौर पर करणी सेना ने हमला किया था.

  12. बीजेपी नेता रविशंकर ने पूछा,'क्या खड़गे, राहुल का पार्टी पर कंट्रोल है'

    रविशंकर प्रसाद

    इमेज स्रोत, ANI/SCREENSHOT

    बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में चरमपंथी हमले के बाद आईं कुछ कांग्रेस नेताओं की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

    नई दिल्ली में सोमवार को बीजेपी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इन कांग्रेस नेताओं के बयानों का इस्तेमाल भारत को बदनाम करने के लिए कर रहा है.

    रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, मंत्री आरबी तिमापुर से लेकर महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता विजय वाडेट्टिवार और दूसरे कई नेता पहलगाम हमले पर विवादित बयान दे रहे हैं.

    उन्होंने कहा, "क्या राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे का अपनी पार्टी पर कोई नियंत्रण नहीं है. या दोनों ने तो सरकार के समर्थन में बयान दिए, लेकिन दूसरों को जो मर्जी कहने की छूट दे रखी है."

    रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब पूरा देश 'एकता की बोली' बोल रहा है, तो कांग्रेस नेताओं को ऐसा बयान देने चाहिए क्या?

  13. अटारी-वाघा बॉर्डर के बंद होने से लोगों पर क्या पड़ रहा है असर, रविंदर सिंह रॉबिन, बीबीसी हिंदी के लिए

    अटारी बॉर्डर पर लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने हजारों लोगों की जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया है. दोनों देशों ने अपने-अपने नागरिकों से कहा है कि वे जल्द से जल्द वापस लौट जाएं, क्योंकि 29 अप्रैल तक अटारी-वाघा बॉर्डर को पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा.

    पिछले चार दिनों में 836 भारतीय नागरिक पाकिस्तान से लौट चुके हैं और 535 पाकिस्तानी नागरिक भी भारत से वाघा के रास्ते पाकिस्तान वापस चले गए हैं.

    भारत की तरफ अटारी बॉर्डर पर, इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आईसीपी) पर कई लोग अपने रिश्तेदारों का इंतज़ार कर रहे हैं.

    ये वे लोग हैं जिनके रिश्तेदार "नोरी वीजा" पर पाकिस्तान गए थे. नोरी वीजा उन पाकिस्तानियों को दिया जाता है जिनके परिवार भारत में हैं.

    अब करीब 200 नोरी वीजा धारक वाघा में फंसे हुए हैं और भारत लौटने की राह देख रहे हैं.

    एक बुजुर्ग महिला रोते हुए कहती हैं, "वे सिर्फ़ रिश्तेदारों से मिलने गए थे, उन्हें नहीं पता था कि राजनीति उन्हें यूं फंसा देगी."

    कभी चहल-पहल से भरा रहने वाला इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट अब वीरान पड़ा है.

    दक्षिण एशिया के सबसे व्यस्त व्यापारिक गलियारों में से एक, अटारी-वाघा रूट, साल 2019 के पुलवामा हमले के बाद धीमा पड़ने लगा था, जब भारत ने पाकिस्तानी वस्तुओं पर 200 फ़ीसदी शुल्क लगा दिया था.

    बाद में अगस्त 2019 में, पाकिस्तान ने भारत के होने वाले सारे व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया, केवल अफ़गान वस्तुओं के लिए रास्ता खुला रखा था, जो अब पूरी तरह बंद कर दिया गया है.

    अटारी बॉर्डर पर लोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इस आवाजाही के ठप होने से सिर्फ़ राजनीतिक रिश्ते ही नहीं, बल्कि आम लोगों की रोजी-रोटी भी प्रभावित हुई है.

    सीमा पर सामान ढोने वाले कुली, जो रोजाना मजदूरी से अपनी जिंदगी चलाते थे, अब नए रोज़गार की तलाश में दूसरी जगहों पर पलायन कर रहे हैं.

    अटारी रोड पर लाइन से लगे ढाबे वालों पर भी इसका गहरा असर पड़ा है.

    कभी दिन में 5,000 से 7,000 यात्रियों को खाना परोसने वाले ढाबे अब सूने पड़े हैं.

    एक ढाबा मालिक ने बताया, "अब हमारे चूल्हे किसी के लिए नहीं जलते. हम सरकार से गुजारिश करते हैं कि चाहे छोटा ही सही, लेकिन रोजाना होने वाली परेड फिर से शुरू कराई जाए, ताकि इस जगह में फिर से जान आ सके."

    सीमा का बंद होना एक बार फिर साबित कर गया है कि नक्शे पर लकीरें सरकारें खींचती हैं, लेकिन असली कीमत आम लोगों को चुकानी पड़ती है. .

  14. भारत-फ़्रांस के बीच हुई 26 रफ़ाल जेट की डील

    रफ़ाल एयरक्राफ्ट

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, रफ़ाल एयरक्राफ्ट

    भारत और फ़्रांस ने सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत भारतीय नौसेना के लिए 26 रफ़ाल लड़ाकू विमान खरीदे जाएंगे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इन विमानों की कुल कीमत करीब 64,000 करोड़ रुपये होगी.

    भारत ये विमान फ़्रांस की रक्षा कंपनी दसॉ एविएशन से खरीद रहा है, ताकि उन्हें अपने विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर तैनात किया जा सके.

  15. लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ख़ुद के ख़िलाफ़ दर्ज हुए मामले पर क्या बोलीं?

    लोक गायिका नेहा सिंह राठौर

    इमेज स्रोत, X/@nehafolksinger

    इमेज कैप्शन, नेहा सिंह राठौर ने एक्स पर एक वीडियो जारी किया है

    लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल पर निशाना साधा है. बता दें कि नेहा सिंह राठौर के ख़िलाफ़ 'भड़काऊ' सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में एक केस दर्ज कराया गया है.

    इसके बाद गायिका ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर कहा, "भाजपा का आईटी सेल मुझे देशद्रोही बताकर ट्विटर पर ट्रेंड चला रहा है. सिर्फ़ इसलिए कि मैं देश के प्रधानमंत्री से सवाल पूछती हूं."

    उन्होंने कहा, "ये लोग मुझे देशद्रोही इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान के किसी ट्विटर अकाउंट ने मेरा वीडियो कॉपी करके लगा दिया. भाजपा का आईटी सेल और गोदी मीडिया के बिके हुए सरकारी पत्रकार देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं."

    नेहा सिंह राठौर ने कहा कि उनके परिवार के कुल 14 लोग भारतीय सेना और अर्धसैनिक बलों में अपनी जान दांव पर लगा चुके हैं.

    नेहा सिंह के ख़िलाफ़ दर्ज मामला

    लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी सेंट्रल आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि 27 अप्रैल को वादी अभय कुमार सिंह की तहरीर के आधार पर नेहा सिंह राठौर के नाम से संचालित हो रहे एक्स हैंडल के ख़िलाफ़ एक मुकदमा रजिस्टर किया गया है.

    उन्होंने बताया, "वादी अभय कुमार सिंह का कहना है कि पहलगाम की खेदजनक घटना के बाद इस ट्विटर हैंडल के जरिए कई सारे ऐसे पोस्ट किए गए, जिससे सामाजिक वैमनस्य फैल रहा है. उनकी दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है. जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी."

  16. अभी तक बीबीसी संवाददाता सुरभि गुप्ता आप तक ख़बरें पहुंचा रही थीं.

    अब से रात 10 बजे तक बीबीसी संवाददाता कीर्ति रावत आप तक बड़ी ख़बरें पहुंचाएंगी.

    बीबीसी हिंदी के पन्ने पर लगी कुछ अहम ख़बरें आप नीचे दिए लिंक्स पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

  17. पहलगाम हमला: उमर अब्दुल्लाह ने कहा, 'पीड़ितों से माफ़ी मांगने के लिए शब्द नहीं'

    उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित किया

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने पहलगाम हमले के बारे में कहा है कि पीड़ितों से माफ़ी मांगने के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी कश्मीरी इस हमले के साथ नहीं है.

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्लाह ने कहा, "26 सालों में मैंने पहली बार लोगों को बाहर आते देखा. शायद ही कोई गांव या शहर हो जहाँ से लोग बाहर न निकले हों."

    उन्होंने कहा, "हमारी तरफ़ से कोई ऐसा कदम नहीं उठना चाहिए, जिससे हम लोगों को अपने से दूर करें. हम बंदूक के ज़रिये मिलिटेंसी को कंट्रोल कर सकते हैं, उसे खत्म नहीं कर सकते. लोगों ने समझा है कि आतंकवाद कितना ख़तरनाक है."

    उन्होंने कहा कि लोग इस तरह के क़दम की आलोचना कर रहे हैं. उन्होंने कहा, "अब लगता है कि लोग उस तरफ बढ़ रहे हैं. आतंक के ख़िलाफ़ हमें इसे और बढ़ाना है."

    उमर अब्दुल्लाह ने कहा कि वे सलाम करते हैं उन लोगों को जिन्होंने हमले के बाद मेहमानों (पर्यटकों) की मदद की.

    विधानसभा में निंदा प्रस्ताव पास करने के बाद सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है.

    उमर अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

  18. "पाकिस्तान, आईएसआई और एलईटी चाहती है...", पहलगाम हमले पर क्या बोले ओवैसी?

    असदुद्दीन ओवैसी

    इमेज स्रोत, X/@aimim_national

    इमेज कैप्शन, असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को महाराष्ट्र के परभणी में एक जनसभा को संबोधित किया

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि पाकिस्तान चाहता है कि भारत में हिंदुओं और मुसलमानों के बीच नफ़रत बढ़े.

    रविवार को महाराष्ट्र के परभणी में एक जनसभा को संबोधित करते हुएपहलगाम हमले को लेकर उन्होंने कहा कि देश में कश्मीरियों को ख़िलाफ़ नफ़रत फैलाई जा रही और ऐसे वक़्त पर भारत को एक होकर पड़ोसी दुश्मन को जवाब देना चाहिए.

    ओवैसी ने कहा, "हमारे देश के प्रधानमंत्री से हम यही कहेंगे कि जब कश्मीर हमारा अटूट हिस्सा है, तो कश्मीरी भी हमारा अटूट हिस्सा हैं...हम उन पर शक कैसे कर सकते हैं."

    उन्होंने कहा, "पाकिस्तान यही चाहता है, आईएसआई यही चाहती है, एलईटी यही चाहता है कि इस मुल्क में हिंदू और मुसलमानों के बीच नफ़रत बढ़े."

    उन्होंने कहा कि भारत सरकार जो कार्रवाई सही समझती है, वो कार्रवाई करे, और सरकार को भी सोचना चाहिए कि कश्मीरियों के ख़िलाफ़ जो नफ़रत पैदा की जा रही है, वो देश के हित में नहीं है.

  19. 7वीं की एनसीईआरटी किताब से मुगलों का इतिहास हटाए जाने की ख़बरों पर बीजेपी और कांग्रेस ने क्या कहा?

    केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार

    इमेज स्रोत, VIDEO SCREENSHOT

    इमेज कैप्शन, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुकांत मजूमदार (बाएं) और कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार (दाएं)

    एनसीईआरटी की 7वीं की किताब से मुगलों और दिल्ली सल्तनत के इतिहास को हटाए जाने की ख़बरों पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने प्रतिक्रिया दी है.

    सुकांत मजूमदार ने कहा, "मुगल वंश की कहानी नहीं हटाई गई है. बात यह है कि दोहराव को हटा दिया गया है. दोहराव नहीं होना चाहिए, मान लीजिए, आप कक्षा 8 में एक विषय पढ़ रहे हैं, तो आप कक्षा 9 में उसी विषय को क्यों दोहरा रहे हैं?"

    उन्होंने कहा, "मुगल काल... जाहिर है यह भारतीय इतिहास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. लेकिन इसके साथ ही अलग-अलग काल को भी समान महत्व दिया जाना चाहिए."

    वहीं, महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने इस मुद्दे पर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "इतिहास मिटाने से कुछ नहीं होगा...इससे सरकार की मंशा का पता चलता है."

    विजय वडेट्टीवार ने कहा, "ये (सरकार) भाईचारे को खत्म करना चाहती है. देश की एकता को खत्म करना चाहती है. आपस में दो धर्मों को लड़ाना चाहती है...ये देश के लिए ठीक नहीं है."

  20. पहलगाम हमला: फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने क्यों कहा, "इस सवाल का जवाब पीएम से पूछें"

    फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, जम्मू में पत्रकारों से बातचीत करते फ़ारूक़ अब्दुल्लाह

    जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर प्रतिक्रिया दी है.

    राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने जम्मू में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पाकिस्तान के ख़िलाफ़ क्या कार्रवाई होनी चाहिए, उसे लेकर उनके पास कोई सुझाव नहीं है.

    उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, "पाकिस्तान को क्या जवाब देना चाहिए, ये प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) से पूछें."

    यह पूछे जाने पर कि क्या उनका इस संबंध में कोई सुझाव है, फ़ारूक़ अब्दुल्लाह ने कहा,"मेरा कोई सुझाव नहीं है."

    जम्मू-कश्मीर में पहलगाम के नजदीक बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए चरमपंथी हमले में 26 लोगों को मौत हो गई थी. इसके बाद नई दिल्ली में हुई सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी की बैठक में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सरकार ने कई कदम उठाने की घोषणा की थी.