हमास और इसराइल के बीच ख़त्म हुई बातचीत, ग़ज़ा से इसराइली सुरक्षा चौकी पर हमला

हमास का कहना है कि ग़ज़ा में संघर्ष विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए क़ाहिरा में जारी वार्ता समाप्त हो गई है.

सारांश

  • भारतीय वायु सेना के एक काफिले पर जम्मू और कश्मीर के पुंछ में हमला हुआ है, जिसमें एक जवान की मौत हुई है जबकि चार घायल हैं.
  • कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती के स्थान पर जय नारायण पटनायक को उम्मीदवार बनाया है.
  • लंदन के मेयर सादिक़ ख़ान को तीसरी बार इस पद के लिए चुना गया है.
  • ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और युद्ध में संघर्ष विराम के लिए मिस्र में शांति वार्ता का एक और दौर चल रहा है.
  • आईपीएल 17 के 52वें मैच में आरसीबी ने गुजरात टाइटंस को चार विकेट से मात दी है.

लाइव कवरेज

  1. हमास और इसराइल के बीच ख़त्म हुई बातचीत, ग़ज़ा से इसराइली सुरक्षा चौकी पर हमला

    सुरक्षाकर्मी

    इमेज स्रोत, Reuters

    इमेज कैप्शन, रविवार को इसराइल की केरेम शालोम चौकी को ग़ज़ा से रॉकेट जाने के बाद बंद कर दिया गया है. इस रॉकेट हमले में कम से कम दस लोग घायल हुए हैं

    हमास का कहना है कि ग़ज़ा में संघर्ष विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए क़ाहिरा में जारी वार्ता समाप्त हो गई है.

    हमास ने कहा है कि अब उसका प्रतिनिधिमंडल क़तर जाएगा जहां वह हमास के राजनीतिक नेतृत्व से चर्चा करेगा.

    इस शांति वार्ता के बारे में जानकारी रखने वाले एक अधिकारी ने बताया है कि सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स भी क़तर जा रहे हैं.

    वहीं एक शीर्ष अधिकारी ने अपना नाम न ज़ाहिर करते हुए बताया कि यह बातचीत भी नाकाम होने के करीब पहुंच गई है.

    हमास के नेता इस्माइल हानिये और इसराइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू ने एक दूसरे को वार्ता के नाकाम रहने के लिए ज़िम्मेदार बताया है.

    रविवार को ग़ज़ा और इसराइल के बीच केरेम शेलोम चौकी पर हुए रॉकेट हमले में कम से कम दस लोग घायल हो गए हैं. ये हमला ग़ज़ा की तरफ़ से किया गया है.

    ये चौकी उन चुनिंदा रास्तों में से एक है जहां से ग़ज़ा के भीतर राहत सामग्री पहुंच रही है.

    इसराइली सैन्य बलों के मुताबिक़ दक्षिणी ग़ज़ा में रफ़ाह चौकी के पास से दस प्रोजेक्टाइल दागे गए.

    जहां से हमला हुआ वो जगह केरेम शेलोम चौकी से क़रीब 3.6 किलोमीटर दूर है.

    इसी बीच इसराइल के तेल अवीव शहर में सरकार के ख़िलाफ़ व्यापक प्रदर्शन हुए हैं.

    प्रदर्शनकारी इसराइली सरकार से बंधकों को छुड़वाने की मांग कर रहे हैं.

  2. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में निकाला रोड शो, योगी आदित्यनाथ भी साथ

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @narendramodi

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को अयोध्या पहुंचे और यहां उन्होंने एक रोड शो किया.

    प्रधानमंत्री ने राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति के दर्शन भी किए.

    खुली कार पर सवार प्रधानमंत्री भारी सुरक्षाबलों के बीच बीजेपी का चुनाव निशान कमल हिलाते हुए लोगों का अभिवादन कर रहते हुए दिखाई दिए.

    इस कार में प्रधानमंत्री मोदी के साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी शामिल थे.

    सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी साल 23 जनवरी को किया था.

    राम लला विराजमान की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा देश के चर्चित लोगों ने हिस्सा लिया था.

    भारतीय जनता पार्टी ये दावा करती रही है कि उसके शासनकाल में ‘राम आएं हैं’.

    हालांकि, राम मंदिर का निर्माण ट्रस्ट कर रहा है लेकिन बीजेपी राम मंदिर निर्माण का श्रेय लेती है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. पीएम मोदी के भाषण पर सुप्रीम कोर्ट के वकील ने भेजा चुनाव आयोग को नोटिस, इमरान क़ुरैशी, बीबीसी के लिए

    नरेंद्र मोदी

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    सुप्रीम कोर्ट के एक अधिवक्ता ने चुनाव आयोग को नोटिस भेजकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ़ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है.

    अधिवक्ता ने कहा है कि ‘प्रधानमंत्री चुनाव अभियान के दौरान लगातार हेट स्पीच दे रहे हैं और लोगों को बांटने वाली बातें कर रहे हैं.’

    अधिवक्ता का तर्क है कि ये चुनाव से जुड़े क़ानूनों का उल्लंघन है.

    कालीसवरम राज नाम के अधिवक्ता ने मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि जनप्रतिनिधि क़ानून की धारा 125 ‘चुनावों के संबंध में वर्गों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के किसी भी कार्य को चुनावी अपराध के रूप में परिभाषित करती है.’

    अपने नोटिस में अधिवक्ता ने चुनाव आयोग की तरफ़ से जारी आदर्श आचार संहिता के विभिन्न क्लॉज़ का उल्लेख भी किया है.

    अधिवक्ता ने अपने पत्र में कहा है-

    भारत के चुनाव आयोग की तरफ़ से जारी आदर्श आचार संहिता की धारा 1 में भी यह उल्लेख किया गया है कि कोई पार्टी या उम्मीदवार कोई भी ऐसी गतिविधि में शामिल नहीं होगा जो परस्पर घृणा को बढ़ाये या विभिन्न जातियों, समुदायों, धर्मों या भाषायी समूहों के बीच तनाव पैदा करे.

    आदर्श आचार संहिता के क्लॉज 2 में कहा गया है कि “अपुष्ट आरोपों या तोड़ मरोड़ कर पेश की गई जानकारियों के आधार पर भी किसी पार्टी या उसके कार्यकर्ताओं की आलोचना से बचना चाहिए. ”

    क्लॉज़-3 ये कहता है कि वोट हासिल करने के लिए जातीय या धार्मिक भावनाओं के आधार पर अपील नहीं करनी चाहिए.

    यही नहीं भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए भी धर्म, जाति या नस्ल के आधार पर लोगों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने को अपराध मानती है.

    वहीं धारा 153बी के तहत विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य या शत्रुता या घृणा की भावना पैदा करने वाले धार्मिक और जाति आधारित आरोपों को दंडनीय अपराध माना गया है.

    कालीसवरम राज ने कहा, “यह बहुत परेशान करने वाली बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने चुनाव अभियान में घृणास्पद भाषणों को बढ़ावा दिया है जो उपरोक्त प्रावधानों और अन्य समान प्रावधानों के ख़िलाफ़ है. ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री को क़ानून का कोई डर नहीं है.”

    उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री की टिप्पणियां धार्मिक कट्टरता पर आधारित हैं, ये विभाजनकारी हैं, भड़काऊ हैं और अपमानजनक हैं. प्रधानमंत्री का ऐसा ज़हरीला चुनावी अभियान भारत में अभूतपूर्व है. देश के क़ानूनों और आदर्श आचार संहिता का ऐसा घोर उल्लंघन करने वाले प्रधानमंत्री को बख़्शने का कोई औचित्य नहीं है.”

    कालीसवरम राज का कहना है कि ‘चुनाव आयोग का कार्रवाई करना या ना करना भारत की चुनावी प्रक्रिया की परीक्षा हो सकता है.’

    अधिवक्ता ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष चल रहे मुकदमे में नोटिस के साथ इस मुद्दे को रखने का अधिकार सुरक्षित रखा है.

  4. अमित शाह ने माना बीजेपी राजस्थान में कुछ सीटों पर हार सकती है

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक टीवी साक्षात्कार में दावा किया है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में चार सौ सीटें जीतने जा रही है.

    टीवी 18 को दिए साक्षात्कार में अमित शाह ने ये भी माना है कि राजस्थान में पार्टी की 1-2 सीट कम हो सकती है.

    महाराष्ट्र में पिछली बार की तरह 41 सीटें फिर से जीतने से जुड़े सवाल पर अमित शाह ने कहा, “आप नतीजे आने दीजिए, आप चौंक जाएंगे, वहीं से चार सौ होता है.”

    अमित शाह ने कहा, “आंकड़ा 41 का 42 हो जाए, कमोबेश यही परिणाम रहेगा.”

    अमित शाह ने ये दावा भी किया है कि पार्टी कई राज्यों में पिछले लोकसभा चुनाव जैसा प्रदर्शन दोहराने जा रही है.

    उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, जम्मू-कश्मीर हम शत-प्रतिशत रिपीट करेंगे, राजस्थान में हमारी बहुत कम कटौती हो सकती है एक-दो सीट, उत्तर प्रदेश में हम पांच से सात सीटों की बढ़ोतरी करेंगे, ओडिशा में हम 16 के आसपास जा सकते हैं, असम में भी हम 12 के ऊपर चले जाएंगे.”

    राजस्थान में पिछले चुनाव में बीजेपी गठबंधन ने सभी 25 सीटें जीती थीं. साक्षात्कार में अमित शाह ने माना है कि इस बार यहां पार्टी 1-2 सीटें हार सकती हैं.

    वहीं विपक्षी कांग्रेस के नेता दावा करते रहे हैं कि राजस्थान में कांग्रेस पांच से अधिक सीटें जीत रही है.

    राजस्थान में पहले दो चरणों में ही सभी सीटों पर मतदान हो चुका है.

    वहीं उत्तर प्रदेश में 2019 चुनावों में बीजेपी गठबंधन ने 64 सीटों पर जीत हासिल की थी.

    महाराष्ट्र में एनडीए ने कुल 41 सीटों पर जीत हासिल की थी.

    विश्लेषक मान रहे हैं कि इस बार महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन के सामने पिछला प्रदर्शन दोहराना आसान नहीं है.

    वहीं, विपक्ष ये दावा कर रहा है कि यूपी में कड़ा मुक़ाबला है और बीजेपी के लिए पिछले चुनाव में जीतीं 64 सीटों से आगे बढ़ पाना आसान नहीं होगा.

    न्यूज़ 18 को दिया गया अमित शाह का ये साक्षात्कार अभी प्रसारित नहीं हुआ है.

  5. इसराइल में प्रतिबंध का जवाब तैयार कर रहा अल जज़ीरा, इसराइली राजनयिक ने बताया ग़लत फ़ैसला

    अल जज़ीरा का दफ़्तर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल के अल जज़ीरा टीवी नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाने के बाद चैनल के प्रबंधक ने इसराइली सरकार के इस क़दम को ख़तरनाक बताते हुए कहा है कि नेटवर्क की टीम क़ानूनी जवाब तैयार कर रही है.

    रविवार को इसराइल सरकार की कैबिनेट ने देश की राष्ट्रीय सुरक्षा को ख़तरा बताते हुए अल जज़ीरा टीवी नेटवर्क पर प्रतिबंध लगाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी.

    प्रतिबंधों के तहत इसराइल के भीतर अल जज़ीरा के दफ़्तर बंद कर दिए जाएंगे, ब्रॉडकास्ट उपकरण ज़ब्त कर लिए जाएंगे और चैनल को सैटेलाइट और केबल कंपनियों से काट दिया जाएगा. इसके अलावा अल जज़ीरा चैनल की वेबसाइट को भी देश में प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.

    इसराइली सरकार लंबे समय से अल जज़ीरा पर इसराइल विरोधी होने के आरोप लगाती रही है.

    अल जज़ीरा चैनल में क़तर की सरकार की भी हिस्सेदारी है. क़तर ग़ज़ा में बंधक इसराइलियों की रिहाई के लिए चल रही वार्ता में अहम भूमिका निभा रहा है.

    चार इसराइली विदेश मंत्रियों के सलाहकार रहे पूर्व इसराइली राजनयिक एलॉन पिनकास ने बीबीसी से बात करते हुए इसराइली सरकार के इस क़दम की आलोचना की है.

    उन्होंने कहा है कि अल जज़ीरा को ग़लत समय पर प्रतिबंधित किया गया है.

    पिनकास ने कहा कि ये प्रतिबंध अल जज़ीरा को रिपोर्ट करने से नहीं रोक पाएंगे.

  6. ‘आलिया, मालिया जमालिया’ कहते हुए अमित शाह का कांग्रेस पर निशाना

    अमित शाह

    इमेज स्रोत, @BJP4India

    तेलंगाना के आदिलाबाद में भाषण देते हुए अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के राम मंदिर के शिलान्यास में ना पहुंचने का मुद्दा उठाया है.

    बीजेपी की चुनावी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता अपने वोट बैंक से डरते हैं.

    कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, “राहुल बाबा को निमंत्रण दिया गया, खड़गे साहब को निमंत्रण दिया गया वो नहीं गए. क्यों नहीं गए? क्योंकि उनको डर लगता है अपनी वोट बैंक से”

    अमित शाह ने समर्थकों से सवाल करते हुए पूछा, "उनका वोट बैंक कौन है? उनका वोट बैंक मेरे सामने बैठे आदिवासी, बंजारा लोग नहीं है. उनका वोट बैंक और ओवैसी का वोट बैंक एक ही है. हम नहीं डरते उस वोट बैंक से."

    अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि अब भारत में मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नहीं है 56 इंच के सीने वाले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं.

    उन्होंने कहा, “सोनिया गांधी और मनमोहन की सरकार दस साल चली, आए दिन ये आलिया, मालिया, जमालिया बम धमाके करते थे और धमाके करके चले जाते थे. फिर मोदी जी की सरकार बनीं, पाकिस्तान ने उरी और पुलवामा में हमला किया लेकिन वो भूल गए कि अब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री नहीं हैं, 56 इंच के सीने वाले मोदी प्रधानमंत्री हैं. दस दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवादियों का सफ़ाया करने का काम मोदी जी ने किया है.”

  7. राधिका खेड़ा का कांग्रेस से इस्तीफ़ा, कहा- पार्टी में न्याय नहीं मिल सका

    राधिका खेड़ा

    इमेज स्रोत, Radhika Khera

    छत्तीसगढ़ कांग्रेस की नेता राधिका खेड़ा ने कांग्रेस से इस्तीफ़ा दे दिया है.

    सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखते हुए राधिका ने कहा, “आज अत्यंत पीड़ा के साथ पार्टी की प्राथमिक सदस्यता त्याग रही हूं व अपने पद से इस्तीफ़ा दे रही हूं. हां मैं लड़की हूं और लड़ सकती हूं, और वही अब मैं कर रहीं हूं. अपने व देशवासियों के न्याय के लिए मैं निरंतर लड़ती रहूंगी.”

    पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम लिखे पत्र में राधिका ने पार्टी के भीतर भेदभाव के आरोप लगाये हैं.

    राधिका ने कहा है कि वो अयोध्या में राम मंदिर में श्री राम के दर्शन करने से ख़ुद को रोक नहीं पाईं और इसके बाद ही पार्टी के भीतर हर स्तर पर उन्हें निशाने पर लिया जाने लगा.

    22 साल से कांग्रेस के साथ रहीं राधिका खेड़ा ने आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ कांग्रेस के दफ़्तर के भीतर उनके साथ जो घटनाक्रम हुआ उसकी शिकायत करने के बाद भी उनके साथ न्याय नहीं हो सका है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  8. इसराइल की कैबिनेट ने अल जज़ीरा चैनल पर पाबंदी को मंज़ूरी दी

    अल जज़ीरा

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इसराइल की कैबिनेट ने देश में अल जज़ीरा नेटवर्क के कामकाज को प्रतिबंधित करने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है.

    पिछले महीने इसराइल की संसद ने सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ख़तरा माने जाने वाले विदेशी टीवी नेटवर्कों को बंद कर सकने की शक्ति दी थी.

    इसराइली सरकार लंबे समय से अल जज़ीरा चैनल पर इसराइल विरोधी पक्षपात करने का आरोप लगाती रही है.

    क़तर सरकार की अल जज़ीरा चैनल में हिस्सेदारी है.

    7 अक्तूबर को इसराइल पर हमास के हमले के बाद से अल जज़ीरा चैनल पर इसराइल की आलोचना और सख़्त हो गई है.

    इसराइली प्रधानमंत्री इस चैनल को ‘आतंकवादियों से नियंत्रित’ बताते रहे हैं.

    ग़ज़ा के भीतर से इस समय जो कुछ चुनिंदा पत्रकार रिपोर्टें भेज पा रहे हैं उनमें अल जज़ीरा के पत्रकार भी शामिल है.

  9. पीएम मोदी पर खड़गे ने कविता पढ़ साधा निशाना, कहा- ‘लगता है सुलतान ख़तरे में है’

    मल्लिकार्जुन खरगे

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पश्चिम बंगाल के मालदा में अपने चुनावी भाषण में कहा है कि मोदी के राज में इंसानियत ख़तरे में हैं.

    एक कविता पढ़ते हुए खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी और उनके शासन पर तंज़ किया है.

    कविता पढ़ते हुए खड़गे ने कहा-

    न कोई राज ख़तरे में,

    न हिंदुस्तान ख़तरे में,

    हमको तो लगता है कि सुलतान ख़तरे में है,

    न कोई धर्म ख़तरे में,

    न कोई ईमान ख़तरे में,

    सियासत में पड़े हैं, सारे बेईमान ख़तरे में है!

    सच पूछिए तो एक बस इंसान ख़तरे में है,

    इंसानियत की पड़ गई पहचान ख़तरे में है !

    इसकी वज़ह से धरती-आसमान ख़तरे में है !!

    चुनावी चाल है, जो सबको आपस में लड़ाते हैं,

    नहीं है राम ख़तरे में,

    और ना रेहमान ख़तरे में !

    मोदी जी, गारंटी पर गारंटी देते हो,

    दिख रहा है ...

    कुर्सी का अरमान ख़तरे में है !!

    पहले दो चरण का मतदान पूरा होने के बाद अब 7 मई को तीसरे चरण का चुनाव होगा.

    पहले दो चरण के बाद भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के नेता एक दूसरे दल पर हमले कर रहे हैं.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को कई बार ‘शहज़ादा’ कहकर संबोधित किया है. अब कांग्रेसी नेता उन्हें ‘सुलतान’ कहकर पुकार रहे हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  10. ग़ज़ा संघर्षः क़ाहिरा में समझौते के लिए बातचीत जारी, तेल अवीव में इसराइलियों का बड़ा प्रदर्शन

    ग़ज़ा में बर्बाद घर

    इमेज स्रोत, Reuters

    ग़ज़ा में संघर्ष विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित कराने के लिए मिस्र की राजधानी क़ाहिरा में चल रही वार्ता आज फिर से शुरू होगी.

    शनिवार को चली लंबी वार्ता का कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका था, हालांकि कुछ प्रगति के संकेत मिले थे.

    ग़ज़ा में बीबीसी के संवाददाता के मुताबिक़ बातचीत में गतिरोध संघर्ष विराम की अवधि को लेकर बना हुआ है.

    हमास का कहना है कि वो ऐसे किसी समझौते को स्वीकार नहीं करेगा जिसमें संघर्ष के पूर्ण रूप से समाप्त होने की स्पष्ट व्याख्या नहीं होगी.

    हमास नेता इस्माइल हानिये के एक सलाहकार ने कहा है कि समूह ताज़ा प्रस्ताव को पूरी गंभीरता से ले रहा है.

    इसी बीच इसराइली सरकार के एक मंत्री अमाचाई चिकली ने बीबीसी से कहा है कि उनकी सरकार के पास ग़ज़ा में युद्ध जारी रखने और हमास को पूरी तरह समाप्त करने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है.

    तेल अवीव में दसियों हज़ार लोग इसराइली सरकार से बंधकों की रिहाई की मांग कर रहे हैं

    इमेज स्रोत, AMIR LEY

    इमेज कैप्शन, तेल अवीव में दसियों हज़ार लोग इसराइली सरकार से बंधकों की रिहाई की मांग कर रहे हैं

    एक शीर्ष इसराइली अधिकारी ने अपना नाम न बताते हुए स्थानीय मीडिया को दिए बयान में कहा है कि इसराइल किसी भी परिस्थिति में अपने बंधकों की रिहाई के लिए युद्ध को समाप्त करने की शर्त को स्वीकार नहीं करेगा.

    इसी बीच, इसराइल के तेल अवीव शहर में दसियों हज़ार लोगों का बंधकों की रिहाई के लिए प्रदर्शन जारी है.

    प्रदर्शनकारी सरकार पर बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए समझौता करने का दबाव बना रहे हैं.

    तेल अवीव में प्रदर्शनकारियों ने नारा लगाया, ‘युद्ध पवित्र नहीं है, जीवन है.’

    कई प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू पर युद्ध को लंबा खींचने के आरोप भी लगा रहे हैं.

  11. पाकिस्तानः सेना की कार्रवाई में दस संदिग्ध चरमपंथी मारे गए

    चरमपंथी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, फ़ाइल फोटो

    पाकिस्तानी सेना का कहना है कि सुरक्षाबलों के साथ हुई दो झड़पों में दस संदिग्ध चरमपंथी मारे गए हैं.

    पहली घटना ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के उत्तरी वज़ीरिस्तान ज़िले में हुई है. सेना का कहना है कि ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर किए गए ऑपरेशन में छह चरमपंथी मारे गए.

    मारे गए चरमपंथियों की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हुई है लेकिन इस इलाक़े में 'पाकिस्तान तालिबान' के लड़ाके सुरक्षा बलों पर हमले करते रहे हैं.

    दूसरी घटना दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत की है. मोटरसाइकिल पर जा रहे चार संदिग्ध चरमपंथियों ने क्वेटा शहर में पुलिस वाहन पर गोलियां चलाईं. सेना का कहना है कि इन चारों को भी मार दिया गया.

  12. पहलवान बजरंग पूनिया बोले- 'मैंने कभी डोप टेस्ट देने से इनकार नहीं किया'

    बजरंग पूनिया

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, बजरंग पूनिया

    पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि उन्होंने कभी भी नाडा अधिकारियों को डोप टेस्ट के लिए सैंपल देने से इनकार नहीं किया.

    बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''मेरे बारे में जो डोप टेस्ट के लिए ख़बर आ रही है उसके लिये मैं स्पष्ट करना चाहता हूं. मैंने कभी भी नाडा अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार नहीं किया.''

    बजरंग पूनिया ने पुराना वीडियो शेयर करते हुए कहा, ''मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे मुझे जवाब दें कि उन्होंने पहले मेरा सैंपल लेने के लिए जो एक्सपायरी किट लाई थी, उस पर उन्होंने क्या कदम उठाए या क्या कार्रवाई की.''

    ''उसका जवाब दे दीजिये और फिर मेरा डोप टेस्ट ले लीजिए. मेरे वकील विदुष सिंघानिया इस पत्र का जवाब समय अनुसार देंगे.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बजरंग पूनिया ने नाडा के अधिकारियों को सैंपल देने से इनकार किया, इसलिए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.

    हालांकि रिपोर्ट्स में बजरंग पूनिया को निलंबन पर जवाब देने के लिए 7 मई तक का वक्त मिलने की बात भी सामने आई है.

    बजरंग पूनिया 2020 टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे थे.

    बजरंग पूनिया हाल में डब्लूएफआई के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चले महिला पहलवानों के आंदोलन में हिस्सा लेने की वजह से चर्चा में हैं.

  13. पुंछ चरमपंथी हमले पर पप्पू यादव का सवाल- 'ऐसी घटना चुनाव के वक्त क्यों होती है?'

    पप्पू यादव (फाइल फोटो)

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, पप्पू यादव (फाइल फोटो)

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के एक काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले पर कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं.

    पप्पू यादव ने कहा है कि आखिर चुनाव के समय पर ही ऐसी घटनाएं क्यों होती हैं?

    समाचार एजेंसी पीटीआई से पप्पू यादव ने कहा, ''मैच फिक्सिंग है. हमारे जवान की शहादत को राजनीति में झोंकते हैं.''

    ''जो घटना हुई है, यह चुनाव के समय ही क्यों, पहले पुलवामा और फिर ये घटना. ये ध्यान भटकाने के लिए है.''

    पप्पू यादव ने कहा, ''चुनाव में एंटी मोदी और एंटी एनडीए वोट पड़ रहा है. देश को समझने की ज़रूरत है. हमारे जवान की शहादत पर राजनीति करने की इजाज़त नेताओं को नहीं मिलनी चाहिए.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारतीय वायु सेना के एक काफ़िले पर हुए हमले में एक जवान की मौत हुई है. चार जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  14. पुंछ चरमपंथी हमले पर आरजेडी नेता मनोज झा बोले- 'क्या यह इंटेलिजेंस की नाकामी नहीं है?'

    मनोज झा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मनोज झा

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारतीय वायु सेना के एक काफ़िले पर हुए चरमपंथी हमले पर आरजेडी नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने प्रतिक्रिया दी है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई से मनोज झा ने कहा, ''यह दुखद घटना है. जब कोई शहादत होती है ना तो हम फूल माला चढ़ा कर निश्चिंत हो जाते हैं.''

    ''क्या यह इंटेलिजेंस का फेल्योर नहीं है. हम आज तक पुलवामा में हुई घटना पर रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे हैं.''

    ''शहादत बेमानी नहीं होती है. सरकार को ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे ऐसी घटना दोबारा ना हो.''

    मनोज झा ने कहा, ''2019 में जब पीएम मोदी ने शहीद जवानों पर फूल चढ़ाए थे तो पूरा देश चाहता था ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    भारतीय वायु सेना के एक काफ़िले पर हुए हमले में एक जवान की मौत हुई है. चार जवान घायल बताए जा रहे हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  15. ग़ज़ा में बंधक लोगों के लिए इसराइल में मार्च, लोगों ने नेतन्याहू पर लगाए ये आरोप

    इसराइल में मार्च निकाला गया है.

    इमेज स्रोत, Amir Levy

    इमेज कैप्शन, इसराइल में मार्च निकाला गया है.

    ग़ज़ा में बंधक बनाए गए इसराइली लोगों की रिहाई के लिए हज़ारों लोगों ने इसराइल में शनिवार देर रात मार्च निकाला है.

    आंदोलनकारियों ने पीएम बिन्यामिन नेतन्याहू पर अपने फायदे के लिए जंग को आगे बढ़ाने के आरोप लगाए हैं.

    एक आंदोलनकारी ने कहा है कि ''जंग नहीं ज़िंदगी ज़रूरी है.''

    ये मार्च उस वक्त निकाला गया है जब ग़ज़ा में संघर्ष विराम को लेकर काहिरा में शांति वार्ता चल रही है.

    मिस्र और कतर की मध्यस्थता में यह वार्ता शनिवार को शुरू हुई है. इस वार्ता में हमास के अधिकारी भी हिस्सा ले रहे हैं.

    शनिवार को पहले राउंड की वार्ता बेनतीजा रही. वार्ता रविवार को भी जारी रहेगी.

    इसराइल ने इसराइली बंधकों की रिहाई के बदले 40 दिन तक संघर्ष विराम का प्रस्ताव दिया है.

    इसराइल ने इस प्रस्ताव में यह भी कहा है कि वो फस्लतीनी कैदियों को रिहा करेगा.

    हमास के अधिकारियों का कहना है कि वो ऐसे किसी भी प्रस्ताव के लिए राज़ी नहीं होगा जिसमें ग़ज़ा में स्थाई संघर्ष विराम की बात ना हो.

  16. अमेठी से कांग्रेस उम्मीदवार केएल शर्मा ने गांधी परिवार और स्मृति इरानी को लेकर क्या कहा?

    किशोरी लाल शर्मा

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, किशोरी लाल शर्मा

    अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदरवार किशोरी लाल शर्मा (केएल शर्मा) ने कहा है वो एक राजनेता हैं और 1983 से राजनीति में एक्टिव हैं.

    समाचार एजेंसी एएनआई से केएल शर्मा ने कहा, ''ये निर्णय शीर्ष नेतृत्व का था. पहले तय नहीं था कि यहां से कौन लड़ेगा. अब मैं ये कह रहा हूं कि स्मृति इरानी को मैं भी हराऊंगा, मैं ये बड़ी बात बोल रहा हूं.''

    ''मैं यहां गांधी परिवार की नौकरी नहीं कर रहा हूं, मैं नेता हूं. मैं यूथ कांग्रेस के दौरान 1983 में यहां आया था. मैं कांग्रेस से कोई तनख्वाह नहीं लेता हूं. मैं राजनेता हूं.''

    बीजेपी नेताओं द्वारा सवाल उठाए जाने पर केएल शर्मा ने कहा, ''जब मैं यहां आया था इनसे बहुत बड़ी हैसियत रखता था. जिसको जैसे संस्कार मिलते हैं उसको वे वैसे ही प्रदर्शित करता है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कांग्रेस पार्टी ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अमेठी से राहुल गांधी के स्थान पर गांधी परिवार के करीबी केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

    राहुल गांधी अमेठी के बजाय रायबरेली से चुनाव लड़ रहे हैं.

    बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि राहुल गांधी को अमेठी में हार का डर सता रहा था इसलिए केएल शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया.

  17. ऑस्ट्रेलिया: पर्थ में चाकूबाज़ी करने वाले नाबालिग की पुलिस की गोली लगने से मौत

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में चाकूबाज़ी करने वाले नाबालिग की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई है.

    गोली लगने से पहले नाबालिग ने एक व्यक्ति को चाकू से घायल किया. पीड़ित की हालत गंभीर लेकिन स्थिर बनी हुई है.

    पुलिस ने बयान जारी कर बताया कि शनिवार देर रात उसे नाबालिग के चाकू से लोगों को नुकसान पहुंचाने की सूचना मिली थी. नाबालिग की उम्र 16 साल थी.

    पुलिस ने कहा कि उसे रोकने के लिए गोली चलाई गई. गोली लगने के बाद नाबालिग को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

    हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में चाकूबाज़ी से जुड़े अपराधों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

    पिछले महीने सिडनी में ईसाई धर्मगुरु पर भी चाकू से हमला किया गया था.

    उससे पहले सिडनी के एक शॉपिंग माल में भी चाकूबाज़ी से महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाने की घटना सामने आई थी.

  18. हरदीप सिंह निज्जर हत्या मामले में कनाडा में हुई गिरफ़्तारियों पर बोले जयशंकर

    एस. जयशंकर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, एस. जयशंकर

    भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि ''संगठित अपराध से जुड़े पंजाब के लोगों का कनाडा में स्वागत किया जाता है.''

    शुक्रवार को सिख अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में कनाडा पुलिस ने तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार करने का दावा किया है.

    एस जयशंकर ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. उसी दौरान उन्होंने कनाडा के मामले पर प्रतिक्रिया दी.

    एस जयशंकर ने कहा, ''मैंने रिपोर्ट देखी है. पुलिस ने जांच में किसी को गिरफ्तार किया होगा. लेकिन फैक्ट ये है संगठित अपराध से जुड़े पंजाब के लोगों का कनाडा में स्वागत किया जाता है और उन्हें वीज़ा दिया जाता है.''

    ''आप उन्हें वीज़ा दे रहे हैं जो भारत में वांटेड हैं. कई तो झूठे दस्तावेजों के साथ आ रहे हैं. फिर भी आप उन्हें रहने की अनुमति दे रहे हैं. राजनीतिक फायदे के लिए आप उन्हें रहने दे रहे हैं.''

    एस जयशंकर ने कहा है, ''आपके वहां भी दिक्कत होगी. कुछ मामलों में दिक्कत हुई भी है. हमें क्यों डरना चाहिए. वहां कुछ होता है तो उन्हें सोचने की ज़रूरत है.''

    विदेश मंत्री ने स्वीकार किया है कि भारत के लिए कनाडा में समस्या है.

    एस जयशंकर ने कहा, ''अमेरिका में हमारे लिए समस्या नहीं है. हमारे लिए समस्या कनाडा में है.''

    ''कनाडा में जो पार्टी पावर में है उसने और विपक्ष ने चरमपंथ और हिंसा के समर्थकों को फ्री स्पीच के नाम पर मान्यता दे रखी है.''

    पिछले साल ख़ालिस्तानी समर्थक 45 वर्षीय हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा के वैंकूवर के नज़दीक नकाबपोश बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.

    तब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस हत्या में भारत के शामिल होने का आरोप लगाया था और साथ ही कहा था कि उनके पास इसके लिए भरोसेमंद सुबूत हैं.

    हालांकि भारत ने इन आरोपों का खंडन किया था.

  19. ग़ज़ा में संघर्ष विराम के लिए मिस्र में चल रही शांति वार्ता कहां तक पहुंची?

    ग़ज़ा का शहर रफ़ाह

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ग़ज़ा का शहर रफ़ाह

    ग़ज़ा से इसराइली बंधकों की रिहाई और संघर्ष विराम के लिए मिस्र की राजधानी काहिरा में चल रही शांति वार्ता रविवार को भी जारी रहेगी.

    हमास के अधिकारी ने कहा है कि ''शनिवार को कोई सहमति नहीं बन पाई, रविवार को एक और दौर की बातचीत शुरू होगी.''

    हमास के एक और अधिकारी ने पहले कहा कि वो ऐसा कोई भी प्रस्ताव स्वीकार नहीं करेंगे जिसमें ग़ज़ा में छिड़े युद्ध की समाप्ति की बात नहीं होगी.

    वहीं दूसरी तरफ़ इसराइल की सरकार ये कहती रही है कि समझौता होता है या नहीं, वह रफ़ाह पर आक्रमण की अपनी योजना पर आगे बढ़ेगी.

    इसराइल ने दक्षिणी ग़ज़ा के रफ़ाह शहर पर हमले की योजना बनाई है. रफ़ाह में 12 लाख से ज्यादा फ़लस्तीनियों ने शरण ले रखी है.

    ग़ज़ा में इसराइल के हमलों के चलते 34 हज़ार से ज़्यादा फ़लस्तीनियों की जान जा चुकी है.

  20. कांग्रेस ने पुरी लोकसभा सीट से नया उम्मीदवार घोषित किया, किसे मिला है टिकट

    सुचारिता मोहंती

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सुचारिता मोहंती

    कांग्रेस ने ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. कांग्रेस ने अब पुरी से जय नारायण पटनायक को टिकट दिया है.

    कांग्रेस ने पहले पुरी लोकसभा सीट से सुचारिता मोहंती को उम्मीदवार बनाया था.

    शनिवार को सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से फंड नहीं मिलने का आरोप लगाया था. सुचारिता मोहंती ने टिकट वापस लौटाने का दावा भी किया.

    कांग्रेस पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बयान जारी कर कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पुरी लोकसभा सीट से जय नारायण पटनायक (सुचारिता मोहंती के स्थान पर) को उम्मीदवार घोषित किया है.''

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    पुरी लोकसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर संबित पात्रा चुनाव लड़ रहे हैं.

    पुरी लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है.

    ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट पर छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है.