दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम केजरीवाल के आवास पर पहुंची, दिल्ली में आज क्या क्या हुआ?

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम पहुंची.

लाइव कवरेज

दीपक मंडल and संदीप राय

  1. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम केजरीवाल के आवास पर पहुंची, दिल्ली में आज क्या क्या हुआ?

    अरविंद केजरीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की एक टीम पहुंची.

    केजरीवाल ने बीजेपी पर आप विधायकों को खरीदने की कोशिश का आरोप लगाया था.

    इसी मामले में पुलिस के अधिकारी नोटिस देने पहुंचे थे.

    एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि दिल्ली पुलिस ने इस मामले में सबूत पेश करने को कहा है.

    उधर, चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी ने बीजेपी के दिल्ली हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन किया.

    प्रदर्शन से पहले दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के हरियाणा के अध्यक्ष को हिरासत में ले लिया.

    आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है उसके कार्यकर्ताओं को बिना कारण गिरफ़्तार किया गया.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया कि, “चंडीगढ़ मेयर चुनाव में बीजेपी ने वोटों की चोरी की. ये लोग देश के लोकतंत्र के लिए ख़तरा हैं. जनतंत्र और देश को बचाने के लिए अगर सड़कों पर भी उतरना पड़ा तो हम उतरेंगे.”

    इस बीच शुक्रवार को ही भाजपा ने भी आम आदमी पार्टी के मुख्यालय पर जवाबी प्रदर्शन किया और केजरीवाल सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए.

    केजरीवाल को क्राइम ब्रांच की नोटिस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि विधायकों को खरीदने की कोशिश वाले “अरविंद केजरीवाल के बयान की हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. अब सच सामने आने वाला है.”

    ईडी ने अरविंद केजरीवाल को पांचवीं बार भेजा समन

    अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पांचवीं बार समन भेजा है.

    केजरीवाल ने ईडी के सामने पेश होने से फिर मना कर दिया. इससे पहले ईडी ने चार बार समन भेजा था लेकिन वो पेश नहीं हुए.

    आम आदमी पार्टी और केंद्र सरकार के बीच बढ़ती तनातनी के बीच बीजेपी नेताओं ने केजरीवाल पर अपना हमला बढ़ा दिया है.

  2. अंडर 19 वर्ल्ड कप: नेपाल को 132 रन से हराकर सेमीफ़ाइनल में पहुँचा भारत

    भारत नेपाल मैच

    इमेज स्रोत, Getty Images

    दक्षिण अफ़्रीका में चल रहे अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत ने नेपाल को 132 रनों से हरा दिया है.

    इस जीत के साथ ही भारतीय टीम सेमी फ़ाइनल में पहुँच गई है.

    मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारत ने पांच विकेट खोकर निर्धारित 50 ओवरों में 297 रन बनाए.

    भारत की ओर से कप्तान उदय सहारन और सचिन धास ने शतक जड़े. जवाब में नेपाल की टीम 50 ओवरों में नौ विकेट 165 रन ही बना पाई.

  3. मालदीव से भारतीय सैनिकों को हटाने की तारीख़ पर बनी सहमति: मालदीव विदेश मंत्रालय

    मालदीव राष्ट्रपति

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और मालदीव के बीच भारतीय सैनिकों को हटाने को लेकर सहमति बन गई है.

    मालदीव के विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों देशों में सहमति बनी है कि भारत 10 मार्च 2024 तक तीन उड्डयन प्लेटफ़ॉर्मों से एक से सैनिक हटा लेगा.

    जबकि बाकी बचे दो प्लेटफ़ॉर्मों से सैनिकों को 10 मई 2024 तक हटा लिया जाएगा.

    जबसे मालदीव की नई सरकार ने भारतीय सैनिकों को हटाने की मांग की है उसके बाद से यह उच्च स्तरीय दूसरी मीटिंग है, जिसमें यह सहमति बनी है.

    तीसरी उच्च स्तरीय बैठक फ़रवरी के अंत में होनी है.

    ग़ौरतलब है कि मालदीव में भारत के 80 सैनिक मौजूद हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. भारतीय नेवी ने जहाज हाईजैक करने की समुद्री डाकुओं की कोशिश नाकाम किया

    पायरेट

    इमेज स्रोत, ANI

    भारतीय नेवी ने शुक्रवार को सोमालिया के पूर्वी तट पर एक और जहाज को हाईजैक करने की समुद्री लुटेरों की कोशिश को नाकाम कर दिया.

    भारतीय नेवी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 31 जनवरी को ईरान की मछली पकड़ने वाले जहाज एफ़वी ओमारी के हाईजैक होने की सूचना मिली थी.

    इस जहाज पर सात पाईरेट्स चढ़ गए थे और चालक दल के सदस्यों को बंधक बना लिया था.

    इंडियन नेवल आरपीए इस इलाक़े की निगरानी कर रहा था और उसने एफ़वी ओमारी को खोज निकाला. इसके बाद आईएनएस शारदा को एंटी पायरेसी मिशन पर इस इलाक़े में तैनात किया गया.

    आईएनएस शारदा ने एफ़वी ओमारी को इंटरसेप्ट किया और पाइरेट्स को जहाज छोड़कर भागने पर मजबूर किया.

    एफ़वी ओमारी पर ईरान का झंडा लगा था और यह मछली पकड़ने वाला जहाज है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    इससे पहले 29 जनवरी को सोमालिया के पूर्वी तट पर एक जहाज को हाईजैक किए जाने की पाइरेट्स की कोशिशों को भारतीय नेवी ने विफल किया था.

    उस दौरान 29 पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नेवी ने बचाया.

  5. अपने बच्चों को खिड़की से बाहर फेंक कर मारने वाले जोड़े को चीन में मौत की सज़ा,

    चीन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    खिड़की से दो बच्चों को बाहर फेंक कर मारने वाले वाले एक जोड़े को चीन में मृत्युदंड दिया गया है.

    बच्चों के पिचा झांग बो और यी चेंगचेन को 2020 में दो साल की बच्ची और एक साल के लड़के को मारने का दोषी पाया गया था.

    झांग का यी के साथ अफ़ेयर था और बाद उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक़ ले लिया. आरोप है कि इसके बाद ही वो अपने बच्चों की हत्या की साज़िश रचने लगे थे.

    चीन की सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में इस कृत्य को ‘बर्बर’ बताया.

    दोनों को बुधवार को मौत की सज़ा दी गई. ये स्पष्ट नहीं है कि मौत की सज़ा कैसे दी गई. चीन में आम तौर पर मृत्यु की सज़ा ज़हर का इंजेक्शन देकर या फ़ायरिंग स्क्वायड के सामने खड़ा कर गोली मारकर दी जाती है.

    कोर्ट में सुनवाई के दौरान पता चला कि झांग ने अपनी शादी और पहचान को छुपाकर अफ़ेयर शुरू किया लेकिन पता चलने के बाद भी यी ने उनसे मिलना जारी रखा.

    झांग ने फ़रवरी 2020 में अपनी पत्नी से तलाक़ ले लिया लेकिन यी ने शादी की राह में दोनों बच्चों को सबसे बड़ा रोड़ा माना.

    इसके लिए यी ने झांग पर बच्चों का क़त्ल किए जाने का दबाव डाला. दो नवंबर 2020 को झांग ने अपने दोनों बच्चों को 15वें फ़्लोर पर स्थिर अपने अपार्टमेंट की खिड़की से बाहर फेंक दिया.

  6. ममता बनर्जी ने फिर बोला कांग्रेस पर हमला, कहा - 'इतना अहंकार क्यों है?'

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने शुक्रवार को एक बार फिर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है.

    ममता बनर्जी ने कहा, “कांग्रेस 40 सीटें भी जीतेगी या नहीं. कांग्रेस को इतना अहंकार क्यों है. जहां जीतते थे वहां भी कांग्रेस हारती गई. हिम्मत है तो वाराणसी में बीजेपी को हराओ.”

    उन्होंने कहा, “कांग्रेस न्याय यात्रा के लिए यहां (बंगाल में) आई थी. हम इंडिया गठबंधन में हैं लेकिन मुझे बताया तक नहीं गया. मुझे प्रशासन से इसकी जानकारी मिली.”

    14 जनवरी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू होकर पश्चिम बंगाल पहुंची है और इस दौरान कांग्रेस ने यात्रा की अनुमति न मिलने को लेकर सवाल उठाए थे.

    कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इसे लेकर पश्चिम बंगाल की सरकार को चिट्ठी भी लिखी थी.

    शुक्रवार को ममता बनर्जी केंद्र से बकाया रकम की मांग में कोलकाता के रेड रोड पर धरने पर बैठीं. उन्होंने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की कड़ी निन्दा की.

    टीएमसी विपक्षी इंडिया गठबंधन की अहम सदस्य है और गठबंधन पिछले कुछ दिनों से काफ़ी दिक्कतों का सामना कर रहा है.

    इस गठबंधन के सूत्रधार रहे जदयू के नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में राज्य में महागठबंधन के साथ ही इंडिया अलायंस से भी खुद को अलग कर लिया. इसे विपक्षी एकता के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

    पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीट शेयरिंग पर बातचीत गतिरोध का शिकार है और टीएमसी ने कहा कि वो प्रदेश की 40 सीटों पर खुद लड़ेगी.

    ऐसी ख़बरें हैं कि टीएमसी कांग्रेस को यहां दो सीटें देना चाहती हैं, जिस पर कांग्रेस के मौजूदा सांसद हैं. जबकि कांग्रेस अधिक सीटों की मांग कर रही है.

  7. पूनम पांडे के मामले में जो बातें अब तक मालूम हैं

    पूनम पांडेय

    इमेज स्रोत, ANI

    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शुक्रवार सुबह पूनम पांडे के हैंडल से उनके निधन की जानकारी दिए जाने के बाद से वो लगातार सोशल ट्रेंड्स में बनी हुई हैं.

    लेकिन इस जानकारी के सामने आने के बाद से कई सवाल भी उठ रहे हैं. सोशल मीडिया पर बहुत सारे लोग इस ख़बर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.

    पूनम पांडे के परिजनों की ओर से भी अभी तक सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा गया है.

    उनके परिवार के किसी भी सदस्य ने अब तक कैमरे पर कोई बयान नहीं दिया है.

    हालांकि, पूनम पांडे का पब्लिक रिलेशन संभालने का दावा करने वाले कुछ मैनेजरों के हवाले से उनके निधन की ख़बर की पुष्टि करने की कोशिश की गई है.

    बीबीसी ने पारुल चावला से बात की जिनका कहना है कि वे तीन साल से पूनम पांडे के प्रचार का काम सँभाल रही हैं.

    पारुल चावला का कहना है कि वे पूनम पांडे के परिवार के साथ संपर्क में हैं. उन्होंने कहा कि पूनम की बीमारी की ख़बर उन्हें नहीं थी.

    उन्होंने और कोई जानकारी देने से मना कर दिया और कहा कि पूरी जानकारी मीडिया के साथ परिवार की सहमति से साझा की जाएगी.

    पूनम पांडे के इंस्टाग्राम हैंडल पर उनकी मौत की वजह सर्विकल कैंसर बताई गई है, लेकिन मीडिया की सुर्खियों में बनी रहने वाली पूनम पांडेय की सेहत को लेकर ऐसी कोई रिपोर्ट अतीत में सामने नहीं आई है.

    सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा थी कि उनका निधन कानपुर में हुआ है लेकिन कानपुर पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले की उनके पास कोई जानकारी नहीं है.

  8. हिमाचल की परफ़्यूम फ़ैक्ट्री में भीषण आग, 19 घायलों समेत 41 लोगों को बचाया गया

    ममता बनर्जी

    इमेज स्रोत, ANI

    हिमाचल प्रदेश के सोलन ज़िले के बद्दी औद्योगिक इलाक़े में स्थित एक फ़ैक्ट्री में शुक्रवार को भीषण आग लग गई.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस आग के कारण 19 लोग घायल हो गए.

    घायलों समेत 41 लोगों को बचाया गया है.

    बताया जाता है कि बद्दी इलाक़े में एक परफ़्यूम फ़ैक्ट्री में आग लगी.

    आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ़ और फ़ायर डिपार्टमेंट की टीमें भेजी गई हैं जो आग बुझाने और राहत एवं बचाव कार्य में जुटी हुई हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  9. दिनभर, पूरा दिन पूरी ख़बरः चम्पाई सोरने के सामने क्या हैं चुनौतियां?

  10. कांग्रेस सासंद के 'अलग राष्ट्र की मांग वाली' टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री ने विपक्ष को घेरा

    प्रल्हाद जोशी

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक से कांग्रेस सांसद और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश की 'अलग राष्ट्र की मांग' वाली टिप्पणी पर बीजेपी ने कांग्रेस निंदा की है.

    संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने शुक्रवा को कांग्रेस नेता सोनिया गांधी से माफ़ी मांगने की मांग की.

    शुक्रवार को संसद सत्र के शून्य काल के दौरान जोशी ने कहा कि यह टिप्पणी भारतीय संविधान और इसके निर्माता बाबासाहेब अम्बेडकर का अपमान है.

    उन्होंने कहा, "कांग्रेस के सदस्य के बयान की निंदा करता हूं और इस मामले को लोकसभा की एथिक्स कमेटी को दिए जाने की मांग करता हूं."

    डीके सुरेश ने गुरुवार को कहा था कि "केंद्र सरकार द्वारा दक्षिणी राज्यों को बजट आवंटन में किए जा रहे पूर्वाग्रह के चलते अलग राष्ट्र की मांग अपरिहार्य हो जाएगी."

    हालांकि शुक्रवार को संसद में कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बयान पर कहा कि किसी भी पार्टी के सदस्य द्वारा इस तरह की बात किये जाने का वो और कांग्रेस पार्टी समर्थन नहीं करती.

  11. ब्रिटेन का ख़्वाब क्यों कुछ ज़िंदगियों पर पड़ता है भारी

    वीडियो कैप्शन, COVER STORY: इंग्लिश चैनल में डूबे 14 साल के ओबादा की कहानी

    एक छोटी नाव पर इंग्लिश चैनल पार करने की कोशिश में एक साल 14 साल के लड़के ने भी जान गंवा दी.

    ओबादा सीरिया से अपने बड़े भाई आयसर के साथ निकले थे, ताकि वो ब्रिटेन में पहले से मौजूद अपने परिवार तक पहुंच सके.

    बीबीसी संवाददाता एंड्र्यू हार्डिंग ने ओबादा के परिवार, दोस्तों और उन लोगों से बात की, जो उनके साथ सफ़र कर रहे थे.

  12. इसराइल की ग़ज़ा नीति के ख़िलाफ़ आए पश्चिमी देशों के सैकड़ों ब्यूरोक्रेट्स

    इसराइल ग़ज़ा युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    अमेरिका और यूरोप में काम कर रहे सैकड़ों अधिकारियों ने एक साझा बयान में अपनी-अपनी सरकारों को इसराइल की ग़ज़ा नीति को लेकर आगाह किया है.

    उनका कहना है कि इसराइल की ग़ज़ा नीति से अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों का गंभीर उल्लंघन हो सकता है. इस साझा बयान पर अमेरिका और यूरोप के 800 से अधिक सेवारत अधिकारियों ने अपने दस्तखत किए हैं.

    बयान में कहा गया है कि "इस सदी की सबसे भीषण मानवीय तबाही में शामिल होने का जोख़िम उनकी सरकारों ने उठाया है और उनकी विशेषज्ञ सलाह को दरकिनार कर दिया गया."

    इसराइल ग़ज़ा युद्ध

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पश्चिम में इसराइल के कुछ प्रमुख सहयोगी देशों की सरकारों में उसे लेकर बड़े स्तर पर असंतोष के ये ताज़ा संकेत हैं. इस बयान पर दस्तख़त करने वाले एक व्यक्ति अमेरिकी सरकार में काम कर रहे हैं.

    उनके पास राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में काम करने का 25 साल से अधिक समय का अनुभव रहा है. उन्होंने बीबीसी को बताया कि उनकी चिंताएं लगातार खारिज कर दी गईं.

    नाम न जाहिर करने की शर्त पर उन्होंने कहा, "जो लोग उस क्षेत्र को और उसकी स्थितियों को समझते हैं, उनकी आवाज़ों को अनसुना किया जा रहा है. जो हो रहा है, अगर हम उसे नहीं रोक पा रहे हैं तो हम कैसे अलग हैं. हम इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. ये किसी अन्य हालात से पूरी तरह से अलग है."

    वीडियो कैप्शन, इसराइल-हमास जंग: बंधकों की रिहाई को लेकर कहां पहुंची बात?

    इस ट्रांसअटलांटिक स्टेटमेंट पर अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी समेत यूरोप के 11 देशों के नौकरशाहों ने दस्तखत किए हैं.

    उनके साझा बयान में कहा गया है कि ग़ज़ा में अपने मिलिट्री ऑपरेशंस में इसराइल ने किसी मर्यादा का पालन नहीं किया है. इस वजह से वहां हज़ारों आम लोगों की मौत हुई है जिसे रोका जा सकता था. वो जानबूझकर ग़ज़ा में सहायता सामाग्री पहुंचने से रोक रहा है. इससे बड़े पैमाने पर लोगों के भुखमरी का शिकार होने का ख़तरा मंडराने लगा है.

  13. बजट: मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर को क्या हैं उम्मीदें

    वीडियो कैप्शन, बजट: मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर को क्या हैं उम्मीदें?

    एक फ़रवरी को भारत की संसद में बजट पेश होगा. लोकसभा चुनाव भी अब बस कुछ ही महीने दूर हैं.

    ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार केवल अंतिरम बजट ही पेश कर पाएगी.

    लेकिन सबकी नज़र होगी कि मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर की बेहतरी के लिए इस बजट में क्या कदम उठाए जाएंगे?

    इसी पर देखिए बीबीसी संवाददाता अरुणोदय मुखर्जी की रिपोर्ट.

  14. इनकम टैक्स, ईडी, सीबीआई बीजेपी के सहयोगीः सिद्धारमैया

    सिद्धारमैया

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि इनकम टैक्स विभाग, सीबीआई और ईडी बीजेपी के सहयोगी के रूप में काम कर रहे हैं और स्वतंत्र एजेंसी नहीं रह गए हैं.

    झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरने को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से गिरफ़्तार किए जाने पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने बीजेपी नीत एनडीए सरकार पर निशाना साधा.

    सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर लिखा, "दस सालों में विपक्षी नेताओं पर ईडी के छापे इस बात का सबूत है कि सीबीआई, आईटी, ईडी अब स्वतंत्र एजेंसियां नहीं रह गए हैं बल्कि बीजेपी के सहयोगी के तौर पर काम कर रहे हैं."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  15. महात्मा गांधी पर पीएचडी कर बनाई अपनी पहचान

    वीडियो कैप्शन, आंखों की रोशनी न होने के बावजूद, निकेश ने गांधी पर पीएचडी कर अपनी ज़िंदगी को रोशन किया

    किसी भी काम को करने के लिए आपको बस इरादा करना पड़ता है. ये कहावत निकेश मदारे पर सटीक बैठती है.

    बचपन में ही उनकी आंखों की रोशनी चली गई. इसके बावजूद वो हर परीक्षा में टॉप रहे और महात्मा गांधी पर अपनी पीएचडी भी पूरी की.

    देखिए बीबीसी संवाददाता श्रीकांत बांगले की रिपोर्ट.

  16. #INDvsENG भारत का स्कोर 336/6, यशस्वी जायसवाल ने अकेले बनाया 179

    यशस्वी

    इमेज स्रोत, ANI

    पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ के दूसरे मैच के पहले दिन भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ छह विकेट पर 336 रन बनाए हैं.

    भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इस मैच में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जमाया.

    यशस्वी ने 257 गेंदों पर नाबाद 179 रन बनाए. यह मैच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है.

    उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ अर्द्ध शतक तक नहीं पहुंच पाया.

    कप्तान रोहित शर्मा ने 14, सुभमन गिल ने 34, श्रेयस अय्यर ने 27, रजत पाटिदार 32, अक्षर पटेल ने 27, स्रिकर भारत ने 17 और रविचंद्रन अश्विन ने पांच रन बनाए.

    इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद और शोएब बशीर ने दो दो विकेट और टाम हर्टले और जेम्स एंडर्सन ने एक एक विकेट लिया.

  17. बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बिहार की राजनीति पर ख़ास बातचीत

    वीडियो कैप्शन, बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी से बिहार की राजनीति पर ख़ास बातचीत

    बिहार के उप-मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता सम्राट चौधरी ने कभी नीतीश कुमार पर कई हमले किए थे, लेकिन अब उनके साथ सरकार में हैं, ऐसे में कुछ पुराने बयान उन्हें तंग कर सकते हैं.

    बिहार के उप-मुख्यमंत्री और भाजपा के नेता सम्राट चौधरी ने कभी नीतीश कुमार पर कई हमले किए थे, लेकिन अब उनके साथ सरकार में हैं, ऐसे में कुछ पुराने बयान उन्हें तंग कर सकते हैं. ऐसे में चौधरी का कहना है कि पार्टी के लिए पर्सनल कमिटमेंट छोडना पड़े तो छोड़ दूंगा.

    उन्होंने कहा कि अगर पार्टी का सवाल ना हो तो कभी सर नहीं झुका सकता हूं और जितनी गालियां लालू प्रसाद के परिवार ने नीतीश कुमार को दी उसका 10 फीसदी भी मैंने नहीं दिया. भाजपा नेता ने कहा कि अति आत्मविश्वास से चुनाव नहीं लडे़ जाते, इसके लिए संख्या सहयोग की ज़रूरत पड़ती है.

  18. कर्नाटक के मुख्यमंत्री समेत सभी कांग्रेस विधायक 7 फ़रवरी को दिल्ली में करेंगे प्रदर्शन,

    कर्नाटक

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक को केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त फ़ंड देने की मांग को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के नेतृत्व में 136 विधायक सात फ़रवरी को दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे.

    उपमुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा, "एमएलसी और सांसद समेत हमारे सभी चुने गए जन प्रतिनिधि वहां होंगे. हम अन्य सभी पार्टियों के चुने गए सभी जन प्रतिनिधियों को भी कर्नाटक के हित में इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं."

    सिद्धारमैया

    इमेज स्रोत, ANI

    शिवकुमार का यह बयान, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की ओर से आठ फ़रवरी को इसी मुद्दे पर दिल्ली में प्रदर्शन के लिए ग़ैर बीजेपी शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को आमंत्रित किए जाने के बाद आया है.

    दोनों ही राज्य पिछले कई महीनों से केंद्र सरकार की ओर से पर्याप्त फ़ंड न दिए जाने की शिकायत करत रहे हैं.

    गुरुवार को कर्नाटक से कांग्रेस के सांसद और डीके शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने यहां तक कह दिया कि "दक्षिणी राज्यों के लिए अलग राष्ट्र की मांग अपरिहार्य हो जाएगी क्योंकि दक्षिणी राज्यों से इकट्ठा किया गया टैक्स उत्तर के राज्यों की ओर मोड़ा जा रहा है."

  19. उम्र दस साल, देख नहीं सकतीं और सैकड़ों बच्चों को पढ़ा रही हैं

    वीडियो कैप्शन, उम्र दस साल, देख नहीं सकतीं और सैकड़ों बच्चों को पढ़ा रही हैं

    हरियाणा में महेंद्रगढ़ ज़िले की रहने वालीं गरिमा की उम्र सिर्फ़ दस साल है,लेकिन उपलब्धि इतनी बड़ी कि इस साल इन्हें 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.

    हरियाणा में महेंद्रगढ़ ज़िले की रहने वालीं गरिमा की उम्र सिर्फ़ दस साल है, दृष्टिबाधित हैं लेकिन उपलब्धि इतनी बड़ी कि इस साल इन्हें 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार' से सम्मानित किया गया.

    22 जनवरी को देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गरिमा को ये अवॉर्ड दिया.

  20. चीन के लिए जासूसी के आरोप में पकड़े गए कबूतर को मिली आज़ादी

    सांकेतिक तस्वीर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

    भारत में पुलिस ने उस कबूतर को छोड़ दिया है जिसे आठ महीने पहले पकड़ा गया था. पुलिस को उस कबूतर के जरिए चीन के लिए जासूसी कराए जाने का संदेह था.

    समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, ये कबूतर मुंबई में पकड़ा गया था. उसके दोनों पंजों में दो रिंग्स लगे थे जिसमें चीनी भाषा में कुछ लिखा हुआ मालूम देता था.

    पुलिस ने जासूसी के संदेह में कबूतर को पकड़ लिया और उसे जानवरों के एक अस्पताल में पिंजड़े में बंद रखा गया.

    लंबी जांच के बाद ये बात सामने आई कि ये रेस में भाग लेने वाला कबूतर था और ताइवान से भटक कर भारत चला आया था. आठ महीनों से कै़द में बंद इस कबूतर को अब आज़ाद कर दिया गया है.