You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ममता बनर्जी ने बीजेपी को माओवादियों से ज़्यादा ख़तरनाक बताया
पुरुलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने यह कहा. पढ़िए दिनभर की सभी बड़ी और ज़रूरी ख़बरें बीबीसी हिंदी के इस लाइव पन्ने पर.
लाइव कवरेज
बाइडन प्रशासन में छाये रह सकते हैं भारतीय मूल के ये अमेरिकी
टीम इंडिया के इस जज़्बे से अब डरने का वक़्त आ गया है?
तांडव वेब सिरीज़ में बदलाव के लिए तैयार हुए निर्माता-निर्देशक
हाल ही में एमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई वेब सिरीज़ तांडव के निर्माता-निर्देशक ने सिरीज़ पर उठी कुछ आपत्तियों के बाद उनमें बदलाव करने का फ़ैसला किया है.
वेब सिरीज़ के निर्देशक अली अब्बास ज़फ़र ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
इस बयान में कहा गया है कि तांडव की पूरी टीम देश के लोगों की भावनाओं का सम्मान करती है और किसी भी तरह उनकी भावनाओं को ठेस पहुँचाने का कोई इरादा नहीं है.
बयान में आगे कहा गया है कि कुछ लोगों ने जो मुद्दे उठाए थे उनको देखते हुए तांडव की टीम ने उनमें बदलाव करने का फ़ैसला किया है.
बयान में सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय का भी इस मामले में पूरा सहयोग देने के लिए शुक्रिया अदा किया गया है.
बयान में एक बार कहा गया है कि अगर इस वेब सिरीज़ से अनजाने में किसी को भी कोई ठेस पहुँची है तो पूरी टीम इसके लिए माफ़ी चाहती है.
अमेरिका में शपथग्रहण से पहले व्हाइट हाउस के पास के हालात
अमेरिका में बुधवार को जो बाइडन राष्ट्रपति के तौर पर शपथग्रहण करेंगे. लेकिन छह जनवरी को कैपिटल हिल में हुए हिंसा के बाद सबकी निगाहें इस समारोह पर टिकी हुईं हैं.
शपथग्रहण से ठीक एक दिन पहले उस इलाक़े में कैसे हैं हालात, बता रहे हैं बीबीसी संवाददाता विनीत खरे.
मैं डरा हुआ नहीं हूं, वो मुझे छू नहीं सकते हैं, मुझे गोली मार सकते हैं: राहुल गांधी
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर'
बीबीसी हिंदी का डिजिटल बुलेटिन 'दिनभर' सुनिए संदीप सोनी से.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ये टेस्ट मैच हम कभी नहीं भूल पाएंगे
भारत में डॉक्टर क्यों नहीं लगा रहे कोरोना का टीका? क्या करे मोदी सरकार?
टीम इंडिया जीती तो कोहली बोले, शक करने वाले देखें क़ाबिलियत
बजट सेशन के दौरान प्रश्न काल की होगी इजाज़त: लोकसभा स्पीकर
लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा है कि 29 जनवरी से शुरू होने वाले बजट सेशन के दौरान प्रश्न काल की भी इजाज़त होगी.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सेशन शुरू होने से पहले सभी सांसदों से अपील की गई है कि वो अपना कोरोना टेस्ट ज़रूर करा लें.
उन्होंने कहा कि संसद परिसर में 27-28 जनवरी को RTPCR टेस्ट कराने की सुविधा होगी जो सांसदों के अलावा उनके परिवार और स्टाफ़ सदस्यों को भी दी जाएगी. सांसदों के घर के नज़दीक भी कोरोना टेस्ट कराने की सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
इस सेशन में राज्यसभा की कार्रवाही सुबह नौ से दो बजे तक चलेगी और लोकसभा की कार्रवाही शाम चार से आठ बजे तक चलेगी.
ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ऐतिहासिक जीत के पांच टर्निंग पॉइंट
भारत ने कहा, वॉट्सऐप प्राइवेसी नियमों में बदलाव को वापस लिया जाना चाहिए
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार भारत सरकार ने कहा है कि मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप को प्राइवेसी नियमों में बदलाव को वापस ले लेना चाहिए.
सरकार का कहना कि प्राइवेसी नियमों में बदलाव से कई गंभीर चिंताएं पैदा हुईं हैं.
सरकार के अनुसार एकतरफ़ा बदलाव करना ना ही सही और ना ही सरकार को यह स्वीकार्य है.
वॉट्सऐप के सीआईओ विल कैथकार्ट को आईटी मंत्रालय ने एक ख़त लिखकर कहा है कि भारत में वॉट्सऐप से सबसे ज़्यादा यूज़र्स हैं.
नई प्राइवेसी शर्ते भारतीय नागरिकों की चुनने की आज़ादी और स्वायत्ता का उल्लंघन करती हैं.
मंत्रालय ने लिखा है कि भारतीयों को उचित सम्मान मिलना चाहिए और यह नए बदलाव वापस लिए जाने चाहिए.
वॉट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी और टर्म्स में बदलाव की सूचना एंड्रॉइड और आईओएस यूज़र्स को एक नोटिफ़िकेशन के ज़रिए दे रहा है.
इस नोटिफ़िकेशन में साफ़ बताया गया है कि अगर आप नए अपडेट्स को आठ फ़रवरी, 2021 तक स्वीकार नहीं करते हैं तो आपका वॉट्सऐप अकाउंट डिलीट कर दिया जाएगा.
हालांकि कंपनी ने फ़िलहाल इस डेडलाइन को टाल दिया है.
साइबर क़ानून के जानकारों का मानना है कि अमूमन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म्स या ऐप्स इस तरह के कड़े क़दम नहीं उठाते हैं. आम तौर पर यूज़र्स को किसी अपडेट को ‘स्वीकार’ (Allow) या अस्वीकार (Deny) करने का विकल्प दिया जाता है.
ऐसे में वॉट्सऐप के इस ताज़ा नोटिफ़िकेशन ने विशेषज्ञों की चिंताएँ बढ़ा दी हैं और उनका कहना है कि एक यूज़र के तौर पर आपको भी इससे चिंतित होना चाहिए.
बीजेपी माओवादियों से ज़्यादा ख़तरनाक है: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजपी माओवादियों से ज़्यादा ख़तरनाक है.
मंगलवार को पुरुलिया में एक सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने यह कहा.
पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इस बार बीजेपी पूरी ताक़त झोंक रही है.
पिछले लोकसभा चुनाव में बीजेपी का बंगाल में शानदार प्रदर्शन रहा था और उसी के बाद से बीजेपी को लगता है कि विधानसभा चुनाव में भी उसे जीत हासिल हो सकती है.
गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने हर भाषण में दावा कर रहे हैं कि बीजेपी बंगाल में 200 से ज़्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाएगी.
बीजेपी के इस विश्वास का एक कारण यह भी हो सकता है कि ममता के बहुत ही क़रीबी कुछ नेता हाल के दिनों में ममता से अलग होकर बीजेपी का हाथ थाम चुके हैं.
मोदी की तस्वीरों के साथ पाकिस्तान में 'सिंधुदेश' के लिए निकली रैली
ऋषभ पंत के बल्ले से भारत की बल्ले-बल्ले, ऑस्ट्रेलिया पर यादगार जीत
कृषि क्षेत्र को बर्बाद कर देंगे कृषि क़ानून- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कृषि क़ानून भारतीय कृषि क्षेत्र को बर्बाद कर देंगे. उन्होंने कहा कि ये एक तरह की त्रासदी जैसा होगा.
उन्होंने कहा कि सरकार को लगता है कि वो सब जानती है और वो दूसरों को समझाएगी.
उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहने के नाते हमारा काम सरकार को चेतावनी देना है जो हम उन्हें लगातार दे रहे हैं, “लेकिन सरकार न तो सोचना चाहती है और न ही समझना चाहती है. सरकार केवल बोलना जानती है.“
दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच ट्रैक्टर रैली को लेकर बातचीत जारी
दिल्ली पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारी सिंधु बॉर्डर पर पहुंच चुके हैं. किसान संगठन और पुलिस के बीच 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली की अनुमति को लेकर बातचीत चल रही है..
सोमवार को किसानों की ट्रैक्टर रैली के मामले पर चल रही सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली में प्रवेश का मामला सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ा है और किसे किन शर्तों पर इसकी दिल्ली में प्रवेश की इजाज़त दी जानी चाहिए ये पुलिस तय कर सकती है. सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर आगे की सुनवाई बुधवार को होगी.
बीते 24 घंटों में कोरोना के 10,064 नए मामले दर्ज
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते चौबीस घंटों में भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 10,064 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 137 लोगों की इससे मौत हुई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 1,05,81,837 हो गई है और देश में फिलहाल कोरोना के 2,00,528 एक्टिव मामले हैं.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्ष वर्धन ने जानकारी दी है कोरोना टीकाकरण के तीसरे दिन देश में कुल 1,48,266 लोगों को टीका लगाया गया.
इसके साथ ही देश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 18 जनवरी की शाम 5 बजे तक 3,81,305 लोगों को टीका लगाया जा चुका है.
ब्रेकिंग न्यूज़, ट्रंप के आदेश के बावजूद लागू रहेगा यात्रा प्रतिबंध- जो बाइडेन
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रवक्ता ने कहा है कि अमेरिका यूके, यूरोपीय यूनियन के कुछ देशों और ब्राज़ील से आने वालों पर लगाया गया यात्रा प्रतिबंध नहीं हटाए जाएंगे.
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने यात्रा प्रतिबंध हटाने का आदेश दिया था.
सोवमार को व्हाइट हाउस ने एक आदेश जारी कर कहा कि यूके, यूरोपीय यूनियन के कुछ देशों और ब्राज़ील से आने वालों पर लगा यात्रा प्रतिबंध जो बाइडेन के राष्ट्रपति का दफ्तर संभालने के छह दिन बाद यानी 26 जनवरी को ख़त्म होंगे.
लेकिन इसके कुछ देर बाद जो बाइडेन की प्रवक्ता जेन साकी ने सोशल मीडिया पर कहा कि मेडिकल टीम की सलाह है कि प्रशासन को 26 तारीख को यात्रा प्रतिबंध नहीं हटाना चाहिए.
उन्होंने लिखा, ”कोरोना महामारी की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और वायरस के अधिक संक्रामक वेरिएंट सामने आ रहे हैं. ऐसे में ये यात्रा प्रतिबंध ख़त्म करने का वक्त नहीं है.”
साथ ही उन्होंने लिखा कि ”वो कोविड-19 को और फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य और अंतर्राष्ट्रीय यात्रा से जुड़े आदेश जारी करने की योजना पर विचार कर रहे हैं.”
अमेरिका ने पिछले साल मार्च में यूरोप से आने वालों पर प्रतिबंध लगाया था और मई में ब्राजील से आने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया था.
जेन साकी के ट्वीट से कुछ देर पहले मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए थे जिसके अनुसार 26 जवनरी को यूके, आयरलैंड, यूरोप के शेंगेन क्षेत्र और ब्राज़ील से आने वालों पर लगा यात्रा प्रतिबंध हटाया जाना था. इस देश के अनुसार चीन और ईरान पर लगाया गया प्रतिबंध जारी रहेगा.
बीते सप्ताह अमेरिकी सेंटर फ़ॉर डीज़ीज कंट्रोल एंड प्रीवेन्शन ने कहा था कि 26 जनवरी से हवाई मार्ग के ज़रिए अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 निगेटिव या वायरस के संक्रमण के बाद पूरी तरह स्वस्थ होने का प्रमाण देना होगा.