मंदिर में नेत्रहीन को कुत्ते के साथ प्रवेश नहीं

लंदन के एक दृष्टिहीन आदमी ने शहर के सबसे बड़े मंदिर की इसलिए आलोचना की है क्योंकि उनके साथ उनकी गाइड कुत्ते को प्रवेश नहीं दिया गया.

नीस्डेन में श्री स्वामीनारायण मंदिर ने अमित पटेल को नाराज़ करने के लिए माफ़ी मांगी है.

लेकिन मंदिर का कहना है कि वह गाइड कुत्ते को मंदिर में न जाने देने के अपने नियम में छूट नहीं देगा.