काबुलीवाला से तालिबान: भारत-अफ़ग़ान रिश्ते

भारत के अहम पड़ोसी देशों में से एक है अफ़ग़ानिस्तान. आज की परिस्थितियों में भारत के लिए अफग़ानिस्तान का बहुत रणनीतिक और सामरिक महत्व है. लेकिन भारत- अफ़गान रिश्तों की नींव सिर्फ़ सामरिक, सैन्य सहयोग से बढ़कर कहीं ज़्यादा मज़बूत है- भारत की फ़िल्मों और संस्कृति के ज़रिए. बीबीसी के विशेष कार्यक्रम दुनिया जहाँ में सुनिए बीबीसी संवाददाता वंदना की रिपोर्ट.