लेंसकल्चर एक्सपोज़र अवार्ड में अद्भुत तस्वीरों को मिला पुरस्कार
इमेज कैप्शन, लैंसकल्चर एस्पोज़र अवॉर्ड 2014 में छह विजेताओं और 25 फ़ाइनलिस्ट के नामों की घोषणा की गई. पहला स्थान रूस की डेनिला काशेन्ख़ों को उनकी 'रेस्ट्रिक्टेड एरिया' यानी प्रतिबंधित क्षेत्र को मिला.
इमेज कैप्शन, आयोना करलिग द्वारा रोमानिया में औद्योगिकरण के बाद समुदायों में जीवन की एक लंबी अवधि के अध्ययन को दूसरा स्थान मिला.
इमेज कैप्शन, बेल्जियम के फ़ोटोग्राफ़र, फ़्रैन्की वरडिक्ट को चीन में माओवादियों के एक गांव पर आधारित उनके काम के लिए तीसरा पुरस्कार मिला.
इमेज कैप्शन, एकल श्रेणी में पहला इनाम अमरीका की राएना स्टीनसन को उनकी तस्वीर के लिए मिला. तस्वीर का शीर्षक 'एल्योरिंग' था.
इमेज कैप्शन, मार्सिन रिकज़ेक की हंसों को खाना खिलाते एक व्यक्ति की इस अद्भुत तस्वीर ने दूसरा स्थान हासिल किया.
इमेज कैप्शन, एकल श्रेणी में तीसरा पुरस्कार पियर तर्जमान की इस तस्वीर को दिया गया. इसमें एक व्यक्ति अपनी दुकान को लुटेरों से बचा रहा है.
इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़ी की विभिन्न तकनीकों के इस्तेमाल से ली गई यह तस्वीर भी मुक़ाबले के आख़िरी चरण तक पहुंची थी.
इमेज कैप्शन, रूसी नेता पुतिन के प्रशंसकों का उनके प्रति दीवानापन दर्शाने वाली इस तस्वीर को फ़ोटोग्राफ़र ने दो दिन तक इस महिला प्रशंसक के साथ बिताने के बाद लिया था.
इमेज कैप्शन, मिसीसिप्पी डेल्टा में जीवन को दर्शाती इस तस्वीर 'व्हेन मॉर्निंग कम्स' को लिया अमरीकी फ़ोटोग्राफ़र ब्रैंडन ने.
इमेज कैप्शन, डेव जॉर्डानो की यह तस्वीर उनकी एक सीरीज़ 'डेट्रॉयट अनब्रोकन डाउन' से है.
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर स्विट्ज़रलैंड और इटली की सीमा पर ली गई. इसका शीर्षक है 'टुडे इज़ नॉट ए लकी डे फॉर यू'
इमेज कैप्शन, 'कैटल एंड चिकन' के शीर्षक वाली यह तस्वीर कंबोडिया के फ़ोटोग्राफ़र हाट किम ने ली.
इमेज कैप्शन, 'स्टिल हियर' के शीर्षक वाली यह तस्वीर ज़िंदगी की धीमी होती गति पर आधारित है.
इमेज कैप्शन, 'इबोला इन सियरा लियोन एंड लाइबेरिया' के शीर्षक वाली यह तस्वीर आख़िरी चरण तक जगह बनाने में कामयाब रही.