जापान में ओलंपिक मेज़बानी मिलने का जश्न

जापान को 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेज़बानी मिल गई है. जापान में और ख़ासकर टोकियो में लोगों ने इसके लिए आभार प्रकट किया.

2020 में होने वाले ओलंपिक खेल
इमेज कैप्शन, जापान को 2020 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेज़बानी मिल गई है. टोक्यो में मेट्रोपॉलिटन इमारत के पास जापानी लोगों ने "थैंक यू" कह कर इसके लिए आभार प्रकट किया.
2020 में होने वाले ओलंपिक खेल
इमेज कैप्शन, टोक्यो में ओलंपिक मेज़बानी की ख़बर को विस्तार से पढ़ने के लिए लोग अख़बारों पर टूट पड़े.
2020 में होने वाले ओलंपिक खेल
इमेज कैप्शन, टोक्यो 2020 ओलंपिक खेलों के बैनर के पास खड़ा एक सुरक्षा कर्मी. ओलिंपिक में दुनिया भर से जुटने वाले खिलाड़िओं और दर्शकों की सुरक्षा एक अहम मुद्दा होती है.
2020 में होने वाले ओलंपिक खेल
इमेज कैप्शन, ओलंपिक खेलों में जापान के लिए स्वर्ण पदक जीतने वाली साओरी योशिदा के पोस्टर के पास से गुज़रते लोग. योशिदा ने 2012 में लंदन के समर ओलंपिक में फ्री स्टाइल कुश्ती के 55 किलो भार वर्ग में जापान के लिए स्वर्ण जीता था.
जापान में फुकुशीमा परमाणु संयंत्र से प्रदूषित जल के रिसाव का खतरा मंडरा रहा है. इस डर से उबर कर लोग ओलंपिक खेलों की मेज़बानी मिलने की खुशियाँ मना रहे हैं.
इमेज कैप्शन, जापान में फुकुशीमा परमाणु संयंत्र से प्रदूषित जल के रिसाव का खतरा मंडरा रहा है. इस डर से उबर कर लोग ओलंपिक खेलों की मेज़बानी मिलने की खुशियाँ मना रहे हैं.
2020 में होने वाले ओलंपिक खेल
इमेज कैप्शन, यह ख़ुशी बच्चे-बूढ़े सभी में समान रूप से दिखाई दे रही है.
2020 में होने वाले ओलंपिक खेल
इमेज कैप्शन, ख़ुशी क्यों न हो? टोक्यो ने इन खेलों की मेज़बानी मैड्रिड और इस्तांबुल से कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद पाई है.
2020 में होने वाले ओलंपिक खेल
इमेज कैप्शन, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ ने अर्जेंटीना के ब्यूनेस आयरस में टोकियो को 2020 के ओलंपिक खेलों की मेज़बानी मिलने की घोषणा की.
2020 में होने वाले ओलंपिक खेल
इमेज कैप्शन, टोकियो नगर प्रशासन की इमारत पर टंगा यह विशाल बैनर कह रहा है, "2020 ओलंपिक उत्सव".
शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के गुप्त मतदान में टोक्यो ने आखिरी राउंड में इंस्तांबुल को हराया. इस्तांबुल के साथ हुए शुरुआती टाई में मैड्रिड पहले ही बाहर हो गया था.
इमेज कैप्शन, शनिवार को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ के गुप्त मतदान में टोक्यो ने आखिरी राउंड में इंस्तांबुल को हराया. इस्तांबुल के साथ हुए शुरुआती टाई में मैड्रिड पहले ही बाहर हो गया था.