फ़िलीपींस के बेड़े में नए लड़ाकू जहाज़

चीन के साथ बढ़ते तनाव के बाद फ़िलीपींस ने अपने नौसैनिक बेड़े में नए लड़ाकू जहाज़ों को शामिल किया है. इन जहाज़ों को बेड़े में शामिल करने के बाद दक्षिण चीन सागर में सामरिक समीकरण बदल जाएंगे.

फ़िलीपींस नेवी, वारशिप, लड़ाकू जहाज़
इमेज कैप्शन, दक्षिण चीन सागर में बढ़ते तनाव के मद्देनज़र फ़िलीपींस नेवी ने अपने बेड़े में हैमिल्टन श्रेणी के लड़ाकू जहाज़ शामिल किए हैं. यूएस कोस्टगार्ड हैमिल्टन फ़्रिगेट फ़िलीपींस नेवी में शामिल दूसरा ऐसा लड़ाकू जहाज़ होगा. सूबिक खाड़ी में खड़े इस जहाज़ की छह अगस्त को ली गई तस्वीर.
फ़िलीपींस नेवी, वारशिप, लड़ाकू जहाज़
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस सरकार ने कहा है कि नए लड़ाकू जहाज़ों को हासिल करने का मक़सद चीनी 'घुसपैठ' का सामना करना है. आरोप है कि चीन दक्षिण चीन सागर में विवादित इलाक़ों में 'घुसपैठ' कर रहा है.
फ़िलीपींस नेवी, वारशिप, लड़ाकू जहाज़
इमेज कैप्शन, नए लड़ाकू जहाज़ों को बेड़े में शामिल करने के बाद फ़िलीपींस के नागरिकों ने झंडे फहराकर उनका स्वागत किया.
फ़िलीपींस नेवी, वारशिप, लड़ाकू जहाज़
इमेज कैप्शन, फ़िलीपींस के राष्ट्रपति एक्विनो तृतीय ने नए लड़ाकू जहाज़ बीआरपी रामोन अल्काराज़ पर लोगों से मुलाकात की.
फ़िलीपींस नेवी, वारशिप, लड़ाकू जहाज़
इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति एक्विनो तृतीय ने दुनियाभर के मीडिया को बताया कि नए लड़ाकू जहाज़ ''देश की नौसैनिक क्षमताओं को बढ़ाने में मददगार होंगे और इनके बाद समुद्री सीमाओं की पैट्रोलिंग आसान हो जाएगी.''
फ़िलीपींस नेवी, वारशिप, लड़ाकू जहाज़
इमेज कैप्शन, नए लड़ाकू जहाज़ों के नाविकों के परिवार भी इस मौके पर मौजूद थे. फ़िलीपींस के एक नाविक से उसकी पत्नी और बच्ची मिलते हुए.