भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला

अफ़ग़ानिस्तान में जलालाबाद स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास के क़रीब बम धमाके हुए हैं. हमले में कम से कम आठ लोग मारे गए हैं.

भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला
इमेज कैप्शन, जलालाबाद में भारतीय वाणिज्य दूतावास के बाहर हुए आत्मघाती हमले में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है. हमले में किसी भारतीय अधिकारी के मारे जाने की खबर नहीं है.
भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला
इमेज कैप्शन, घटनास्थल के करीब से गुजरते अफ़गान नागरिक. अफ़गानिस्तान में इससे पहले भी भारतीय दूतावासों को निशाना बनाया जाता रहा है.
अमरीका ने एक दिन पहले ही काबुल में अपना दूतावास बंद करने की घोषणा की है.
इमेज कैप्शन, अमरीका ने एक दिन पहले ही काबुल में अपना दूतावास बंद करने की घोषणा की है.
भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला
इमेज कैप्शन, हमले में मारे गए लोगों के शव ले जाते अफ़गान जवान.
भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला
इमेज कैप्शन, 2008 और 2009 में काबुल में भारतीय दूतावास पर दो बार हमला हुआ था जिसमें कई लोग मारे गए थे.
भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला
इमेज कैप्शन, जाँच अधिकारी घटनास्थल की जाँच करते हुए. तालिबान ने इन हमलों की जिम्मेदारी लेने की खबरों का खंडन किया है.