जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ का कहर, 120 की मौत, सैंकड़ों लापता

जर्मनी और बेल्जियम में रिकॉर्ड बारिश के बाद नदियां उफ़ान पर. बाढ़ का कहर जारी. अब तक 120 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सैंकड़ों लापता हैं.

जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, जर्मनी और बेल्जियम में रिकॉर्ड बारिश के बाद नदियां उफ़ान पर हैं और नदियों के किनारे टूट गए हैं. बारिश का कहर बाढ़ बनकर बह रहा है और इस आपदा के कारण अब तक सौ से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, INA FASSBENDER/getty images

इमेज कैप्शन, ज़्यादातर मौतें जर्मनी में हुई हैं लेकिन बेल्जियम में भी कम से कम 22 लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा 100 से अधिक लोगों के लापता होने की भी ख़बर है. वहीं जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा है कि बाढ़ के कारण देश में 100 लोगों की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया को मिलकर जलवायु परिवर्तन के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने की ज़रूरत है.
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, FERDINAND MERZBACH/getty images

इमेज कैप्शन, बाढ़ का सबसे ज़्यादा असर जर्मनी के राइनलैंड-पलाटिनेट और उत्तरी राइन-वेस्टफेलिया प्रांतों में है. इसके साथ ही नीदरलैंड मे भी स्थिति बेहद गंभीर है. शुक्रवार को पूरे क्षेत्र में और भारी बारिश का अनुमान है. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि यह आपदा जलवायु परिवर्तन का परिणाम है.
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, FRANCOIS WALSCHAERTS/gettyimages

इमेज कैप्शन, नॉर्थ राइन-वेस्टफ़ेलिया के प्रीमियर आर्मिन लैसेट ने बारिश-बाढ़ से प्रभावित एक इलाक़े के दौरे के दौरान ग्लोबल वॉर्मिंग को इसके लिए प्रमुख कारण बताया. उन्होंने कहा, "हमें आगे भी इस तरह की घटनाओं का बार-बार सामना करना पड़ेगा और इसका मतलब है कि हमें जलवायु संरक्षण के उपायों को तेज़ करने की ज़रूरत है क्योंकि जलवायु परिवर्तन के प्रभाव किसी एक राज्य तक ही सीमित नहीं है."
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, INA FASSBENDER/gettyimages

इमेज कैप्शन, विशेषज्ञों का कहना है कि जलवायु परिवर्तन से कारण ऐसी प्राकृतिक आपदाओं के अधिक आने की पूरी आशंका है लेकिन किसी एक घटना को ग्लोबल वॉर्मिंग के परिणाम से जोड़कर देखना भी ठीक नहीं है.
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, INA FASSBENDER/gettyimages

इमेज कैप्शन, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक बैठक के सिलसिले में अमेरिका पहुंचीं जर्मनी की चांसलर एंगेला मर्केल ने कहा है कि उन्हें इस आपदा से "गहरा धक्का लगा" है. एंगेला मर्केल ने अपने एक संबोधन में जर्मनी में बाढ़ की स्थिति को तबाही बताया. उन्होंने बाढ़ के कारण अपनी जान गंवाने वालों के प्रति भी संवेदना ज़ाहिर की और कहा कि लोगों की मौत दुखी करने वाली है.
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, Anadolu Agency

इमेज कैप्शन, उन्होंने कहा, "मेरी संवेदनाए आपके साथ हैं और आप इस बात पर भरोसा कर सकते हैं कि हमारी सरकार हर तरह से लोगों के जीवन की रक्षा करने, ख़तरे को कम करने और इस संकट को दूर करने के लिए सबकुछ करेगी.” जर्मनी में प्रभावित इलाक़ों में बाढ़ में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए पुलिस, हेलीकॉप्टर और सैकड़ों सैनिकों को तैनात किया गया है.
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, Anadolu Agency/gettyimages

इमेज कैप्शन, जर्मनी के पश्चिम इलाक़े में स्कूलों को बंद कर दिया गया है. इस इलाक़े में परिवहन व्यवस्था को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है और संपर्क बाधित हुआ है. जर्मन ब्रॉडकास्टर एसडब्ल्यूआर के अनुसार, पहाड़ी एफ़ेल क्षेत्र के शुड बी अडेनौ ज़िले में लगभग 25 घर ऐसे हैं जो कभी भी ढह सकते हैं. इस इलाक़े में आपातकाल स्थिति की घोषणा कर दी गई है.
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, Anadolu Agency/gettyimages

इमेज कैप्शन, ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ इलाक़े तो इस क़दर प्रभावित हुए हैं और कट गए हैं कि अब वहां नाव से पहुंच पाना भी मुश्किल है. इलाक़े के लोगों ने न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी से कहा कि इस आपदा से वो बुरी तरह आतंकित हैं. मायेन निवासी 65 साल के एनमरी मुलर ने कहा, "किसी को भी इसकी उम्मीद नहीं थी. आख़िर ये इतनी बारिश आयी कहां से? पानी की आवाज़ इतनी तेज़ थी कि लग रहा था कि यह दरवाज़ा ही तोड़ देगा."
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, NurPhoto/gettyimages

इमेज कैप्शन, 36 साल की मेयेर कहती हैं कि उन्होंने अपने अब तक के पूरे जीवन में ऐसा कुछ कभी नहीं देखा था. वो कहती हैं, "मेरे ससुर लगभग 80 साल के हैं. उन्होंने भी यही बताया कि उनके अस्सी साल के जीवन में उन्होंने ऐसा मंज़र कभी नहीं देखा था." बेल्जियम से बाढ़ के जो वीडियो और तस्वीरें सामने आ रही हैं उन पर यक़ीन करना मुश्किल हो रहा है.
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, SEBASTIEN BOZON/gettyimages

इमेज कैप्शन, सड़कों पर गाड़ियां ऐसे बह रही हैं जैसे वो काग़ज की हों. पेड़ गिरे पड़े हैं. ब्रसेल्स और एंटवर्प के बाद बेल्जियम के तीसरे सबसे बड़े शहर लीज को खाली करने का आदेश जारी किया गया है. स्थानीय अधिकारियों ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि जो लोग दूसरी जगहों पर जाने में असमर्थ हैं वे अपने घरों के सबसे ऊंचे माले पर या छतों पर चले जाएं.
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, SEBASTIEN BOZON/gettyimages

इमेज कैप्शन, शहर से होकर बहने वाली मीयूज़ नदी पहले से ही उफ़ान पर थी और अब आशंका जताई जा रही है कि इसका स्तर क़रीब 1.5 मीटर और बढ़ गया है. अधिकारियों ने एक बांध पर बने पुल के गिरने को लेकर भी चिंता ज़ाहिर की है और लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में एक-दूसरे की मदद करें. बेल्जियम के पेपिनस्टर शहर से गुरुवार को एक बड़े ट्रक से लोगों को निकाला जा रहा था लेकिन हालात इस क़दर ख़राब हो गए कि लोगों को बाहर निकालने के काम को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है.
जर्मनी और बेल्जियम में बाढ़ से तबाही

इमेज स्रोत, Anadolu Agency/gettyimages

इमेज कैप्शन, नीदरलैंड्स से किसी की मौत की ख़बर नहीं है लेकिन नदी के किनारे बसे कस्बों और गांवों में हज़ारों लोगों से अपील की गई है कि वे अपने घरों को जितनी जल्दी हो सके छोड़कर चले जाएं.