बेरुत धमाका: ये 12 तस्वीरें, कैसे लेबनान की राजधानी तबाही में समा गई

लेबनान पहले से ही कई मुश्किलों को झेल रहा है लेकिन मंगलवार को तबाही का ऐसा मंजर आया कि सब कुछ मानों मलबे में तब्दील हो गया.

लेबनान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, लेबनान की राजधानी बेरुत में एक बड़ा धमाका हुआ है. लेबनानी रेडक्रॉस का कहना है कि धमाके से जान-माल का बड़ा नुक़सान हुआ है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि अभी कम से कम 70 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है और क़रीब 2700 लोग ज़ख़्मी हुए हैं. लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दियाब ने बुधवार को राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की है.
लेबनान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीबीसी अरब मामलों के विश्लेषक सेबेस्टियन अशर क्या कहते हैं? धमाके के बाद जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं उनमें न केवल धुएं के गुब्बार हैं बल्कि कई किलोमीटर तक तबाही के मंज़र भी हैं. इस धमाके ने पहले से ही आर्थिक संकट से परेशान लेबनान को सदमे में डाल दिया है. लेबनान की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई है और सड़कों पर सरकार के ख़िलाफ़ लोग विरोध कर रहे हैं. धमाके के ठीक पहले सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच ऊर्जा मंत्रालय के बाहर हाथापाई हुई थी. लोग नेताओं की जवाबदेही तय करने की मांग कर रहे हैं.
लेबनान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तभी अचानक गाड़ियों, दुकानों और इमारतों पर शीशे टूटकर गिरने लगे. पूरे बेरुत में अलग-अलग इलाक़ों से लोग एक दूसरे को फ़ोन कर रहे थे. हर किसी ने धमाके की आवाज़ सुनी. हम बिल्कुल अवाक थे क्योंकि पहले कोई धमाका होता था तो कोई एक इलाक़ा ही प्रभावित होता था लेकिन यह ऐसा धमाका था जिसे बेरूत के बाहर भी महसूस किया गया.
लेबनान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हादी नसरुल्लाह नाम के एक चश्मदीद ने बीबीसी से कहा- मैंने आग की लपटें देखीं लेकिन मुझे ये नहीं पता था कि धमाका होने जा रहा है. मैं भीतर चला गया. अचानक मुझे सुनाई पड़ना बंद हो गया क्योंकि मैं घटनास्थल के बहुत क़रीब था. कुछ सेकंड तक मुझे कुछ भी सुनाई नहीं दिया. मुझे लगने लगा था कि कुछ गड़बड़ है.
लेबनान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, लेबनान में पिछले कुछ समय से सरकार के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. लेबनान 1975-1990 के गृह युद्ध के बाद से सबसे बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा है और लोग सरकार के ख़िलाफ़ सड़कों पर हैं.
लेबनान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, लेबनान का इसराइल के साथ भी सरहद पर तनाव चल रहा है. इसराइल ने पिछले हफ़्ते कहा था कि उसने अपने इलाक़े में हिजबुल्लाह की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया.हालांकि बीबीसी से इसराइल के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि बेरुत धमाके से इसराइल का कोई संबंध नहीं है.
लेबनान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यह धमाका 2005 में लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या की जाँच और अदालती सुनवाई का फ़ैसला आने के ठीक पहले हुआ है.
लेबनान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, मीडिया रिपोट्स के मुताबिक़ धमाका शहर के तटीय इलाक़े में हुआ है. प्रशासन को आशंका है कि इसमें कई लोग हताहत हुए हैं. ऑनलाइन पोस्ट किए गए वीडियो में धमाके के दृश्य काफ़ी भयावह हैं. आग की लपटों के साथ धुएं के गुब्बार उठ रहे हैं.
लेबनान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, यह धमाका तब हुआ है जब लेबनान आर्थिक संकट में बुरी तरह से घिरा हुआ है. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री हमाद हसन ने कहा है कि धमाके में कई लोग ज़ख़्मी हुए हैं और भारी नुक़सान हुआ है.
लेबनान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, कहा जा रहा है कि अस्पतालों में बड़ी संख्या में हताहतों को पहुँचाया गया है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार मलबे से अब तक 10 शव निकाले जा चुके हैं.
लेबनान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अभी तक धमाके की वजह पता नहीं चल पाई है. कुछ रिपोर्ट में इसे हादसे के तौर पर भी देखा जा रहा है. लेबनान की राष्ट्रीय समाचार एजेंसी की रिपोर्ट में तटीय इलाक़े पर स्थित एक विस्फोटक केंद्र में आग लगने की बात कही गई है.
लेबनान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, स्थानीय मीडिया में दिखाया जा रहा है कि लोग मलबे के नीचे दबे हुए हैं. एक चश्मदीद ने कहा कि पहला धमाका बहरा कर देने वाला था.