कोरोना महामारी के बीच ख़ाली मस्जिदों के साथ शुरू हुआ रमज़ान

तस्वीरों के ज़रिए देखिए किन-किन देशो में कैसे-कैसे मनाया जा रहा है रमज़ान.

कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, शुक्रवार से मुसलमानों का पवित्र महीना रमज़ान शुरू हुआ. जुमे के दिन से रमज़ान की शुरुआत होने से इसकी अहमियत और भी बढ़ गई. लेकिन कोरोना के कारण तक़रीबन पूरी दुनिया में लॉकडाउन है. इसका असर रमज़ान के पहले दिन साफ़ दिखा. दुबई की एक मस्जिद के पास एक व्यक्ति नमाज़ पढ़ रहे हैं. कोरोना संकट से निपटने के लिए दुबई में कर्फ्यू लगा हुआ है.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कोरोना महामारी के बीच मुसलमानों के सबसे पवित्र माने जाने वाले मक्का के हरम शरीफ़ में भी सन्नाटा पसरा हुआ है. आम दिनों में रोज़ाना लाखों की संख्या में लोग आते हैं. रमज़ान में तो यहां एक साथ पाँच लाख से भी ज़्यादा लोग इफ़्तार करते हैं.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, रमज़ान इस्लामिक कैलेंडर के नौवें महीने में पड़ता है और माना जाता है कि इस महीने की आख़िरी की दस रातों में क़ुरान नाज़िल हुआ था. बोस्निया और हर्ज़ेगोविना के सारायेवो में मौजूद गाज़ी हुसरेव बे मस्जिद में मुसलमान समुदाय के ग्रैंड मुफ़्ती हुसैन कावाज़ोविक अकेले नमाज़ पढ़ते हुए.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, क्वालालुंपुर के राष्ट्रीय मस्जिद में सोशल डिस्टेंसिंग का ख़याल रखते हुए तरावीह(रमज़ान के दौरान पढ़ी जाने वाली ख़ास नमाज़) पढ़ी गई. देश के नागरिकों के लिए तरावीह की लाइव स्ट्रीमिंग की गई. कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए मलेशिया ने लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगाए हैं इस कारण यहां मस्जिदों में लोग नज़र नहीं आए.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कोरोना महामारी के कारण फ़लस्तीन के ग़ज़ा शहर में मस्जिद में इकट्ठा होने पर पाबंदी लगी हुई है. इस बीच एक फ़लस्तीनी शुक्रवार को मस्जिद में क़ुरान पढ़ते हुए.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारी सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के साथ येरुशलम की मस्जिद-ए-अक़्सा के सामने कुछ फ़लस्तीनी नमाज़ पढ़ने के लिए आए हैं.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कोरोना संकट के बीच रमज़ान को येरुशलम की मस्जिद-ए-अक़्सा में सन्नाटा पसरा हुआ है. ये मक्का के हरम शरीफ़ और मदीना की मस्जिद-ए-नबवी के बाद मुसलमानों के लिए तीसरा सबसे पवित्र स्थल है.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 24 अप्रैल को ली गई ये तस्वीर मिस्र की राजधानी क़ाहिरा में मौजूद बाब जुवैला इलाक़े की है. ये मीनारें और दीवारें मध्ययुगीन क़ाहिरा की निशानी हैं. रमज़ान के मौक़े पर यहां कुछ दुकानें तो सजी हैं लेकिन दुकानों पर लोग नहीं आ रहे हैं.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इंडोनीशिया के पूर्वी जावा प्रांत की एक मस्जिद में लोग मस्जिदों में इकट्ठा हुए और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए नमाज़ पढ़ी.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इंडोनीशिया के जकार्ता के ग्रेट इश्तिकलाल मस्जिद को कोरोना महामारी के मद्देनज़र बंद कर दिया गया है. इस तस्वीर में मस्जिद के दरवाज़े के बाहर एक व्यक्ति प्रार्थना करने पहुंचे हैं.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, तुर्की में कोरोना के कहर को रोकने के लिए चार दिनों का कर्फ्यू लगाया गया है. इस कारण देश भर में मस्जिद बंद कर दिए गए हैं जिनमें इस्तांबुल का अय्यूब सुल्तान मस्जिद बी शामिल है.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तुर्की के इंस्तांबुल में मौजूद कमलिका मस्जिद सुनसान नज़र आई. देश में सुरक्षात्मक क़दम के तौर पर लोगों के बड़ी संख्या में एक जगह जमा होने पर पाबंदी है.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, रमज़ान के दौरान मस्जिद बंद होने का ये नोटिस पहले इंग्लैंड के लीसेस्टर में मौजूद एक मस्जिद के बाहर लगाया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए ब्रिटेन ने 23 मार्च को लगाए गए प्रतिबंधों को आगे बढ़ाने का फ़ैसला किया है.
कोरोना, रमज़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के कराची की एक मस्जिद, जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए लोगों ने रमज़ान के पहले दिन जुमे की नमाज़ पढ़ी.