कोरोना से दहशत के बीच ये सामूहिक शादियां

दक्षिण कोरिया में आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह में दूल्हे और दुल्हन मास्क पहने नज़र आए.

कोरोना संक्रमण

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, शादी का दिन किसी की ज़िंदगीं के सबसे ख़ास दिनों में से एक होता है और इसे लेकर लोग न जाने कितने सपने सजाते हैं. शादी के लिए लिबास, मेकअप और गहनों की तैयारी करने में महीनों लग जाते हैं. मगर इन जैसे हज़ारों जोड़ों को शादी वाले दिन भी मास्क पहनना पड़ा. वजह: कोरोना वायरस के संक्रमण का डर.
कोरोना संक्रमण

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ये तस्वीरें दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल के पास बसे गेप्युजिआ-गुन शहर की हैं. यहां 'यूनिफ़िकेशन चर्च' ने पिछले हफ़्ते हज़ारों जोड़ों के लिए सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया. दक्षिण कोरिया में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 24 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और संक्रमण फैलने की दहशत इस विवाह समारोह में देखने को मिली.
कोरोना संक्रमण

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कोरोना वायरस के संक्रमण के डर से बहुत से जोड़ों ने ख़ूबसूरत शादी के कपड़ों के साथ मास्क पहनना ठीक समझा. ऐसी ही एक दुल्हन.
कोरोना संक्रमण

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दूल्हे और दुल्हनों के अलावा शादी में शामिल होने वाले मेहमान भी मास्क पहने नज़र आए.
कोरोना संक्रमण

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हालांकि इनकी तरह कुछ ऐसी भी दुल्हनें थीं जिन्होंने मास्क न पहनने का फ़ैसला किया.
कोरोना संक्रमण

इमेज स्रोत, WOOHAE CHO

इमेज कैप्शन, शादी से पहले सभी जोड़ों और मेहमानों का मेडिकल टेस्ट भी किया गया ताकि पता चल सके कि कहीं कोई कोरोना वायरस के संक्रमण का शिकार तो नहीं है.
कोरोना संक्रमण

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, चर्च ने शादी में शामिल होने आए सभी लोगों को मास्क दिए. कम से कम 30,000 मास्क बांटे गए. हालांकि हर किसी ने मास्क नहीं पहना.
कोरोना संक्रमण

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, यूनिफ़िकेश चर्च 1960 से ही ऐसी सामूहिक शादियों का आयोजन कराता आया है और कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में भी यह सिलसिला नहीं रुका.
कोरोना संक्रमण

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, इस समारोह में दुनिया के क़रीब 60 देशों के 6,000 जोड़े शादी के बंधन में बंधे.
कोरोना संक्रमण

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हालांकि चर्च ने चीन के किसी जोड़े या मेहमान को समारोह में आने की इजाज़त नहीं दी.