क्या ईरान की ये ख़ूबसूरत जगहें देखी हैं आपने

ईरान में सैन्य कमांडर क़ासिम सुलेमानी की मौत के बाद अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने धमकी दी थी कि ईरान की किसी भी जवाबी कार्रवाई पर अमरीका ईरान की सांस्कृतिक धरोहरों को निशाना बनाएगा. ईरान में ऐतिहासिक महत्व की कई जगहें हैं. इनमें 20 से ज़्यादा को यूनेस्को से विश्व धरोहर का दर्जा प्राप्त है.

नक़्श-ए जहां स्क्वायर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दुनिया में सबसे बड़े सिटी स्क्वेयर्स में से एक है, नक़्श-ए जहां स्क्वेयर. 17वीं शताब्दी में बनी ये जगह इसफ़हान शहर में स्थित है.
नक़्श-ए जहां स्क्वायर में बनी इमाम मस्जिद.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नक़्श-ए-जहां स्क्वेयर में बनी इमाम मस्जिद (1979 की क्रांति के बाद इसका नाम बदला गया था). इसे डिजाइन वाली सुंदर टाइल्स से सजाया गया है और इसे भी विश्व धरोहर का दर्जा हासिल है.
ईरान की राजधानी तेहरान में बना गुलिस्तान पैलेस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राजधानी तेहरान में बने गुलिस्तान पैलेस में शाही इमारतें बनी हैं जिनमें बहुत सुंदर कारीगरी से सजावट की गई है. यह 19वीं सदी में कजर वंश का आधिकारिक निवास था.
515 ई.पू. में परसेपोलीस हखामनी साम्राज्य की राजधानी थी.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 515 ई.पू. में परसेपोलीस हख़ामनी साम्राज्य की राजधानी थी. इसे 1979 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर का दर्जा दिया था.
इसमें 500 ई. पू. में हखामनी साम्राज्य के राजा दारा प्रथम को दिखाया गया है.

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, इसमें 500 ई. पू. में हख़ामनी साम्राज्य के राजा दारा प्रथम को दिखाया गया है. बेहुस्तान शिलालेख एक बड़ी चट्टान पर उभरी हुई नक्काशी है जिसमें कई भाषाओं में लिखा गया है. यह सुमेरियन लेखन को समझने के लिए अहम थी, जो लेखन की एक प्रारंभिक प्रणाली थी.
ईरान में प्राचीन अर्ज-ए बाम किला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दुनिया में सूखी हुई ईंट का सबसे पुराना निर्माण कार्य. प्राचीन अर्ज-ए बाम किला प्राचीन सिल्क रोड पूर्व-पश्चिम व्यापार मार्ग में स्थित था. 2003 में आए भूकंप में यह क्षतिग्रस्त हो गया था. इसमें अब पुनर्निर्माण कार्य चल रहा है.
आज़ादी टावर ईरान के केंद्र में स्थित है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आज़ादी टावर ईरान के केंद्र में स्थित है. इसे मूल रूप से ईरान के आख़िरी शाह मोहम्मद रेज़ा पहलवी ने शाही राज्य की नींव के 2,500वें वर्ष की याद में बनवाया था. 1979 की क्रांति में मोहम्मद रज़ा के शासन से हटने के बाद इसका नाम बदल दिया गया. लोग यहां इस्लामिक गणतंत्र का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठे होते हैं.
रुहोल्ला ख़ामेनेई का मक़बरा

इमेज स्रोत, Alamy

इमेज कैप्शन, रुहोल्ला ख़ुमैनी के मक़बरे में इस्लामिक गणतंत्र के संस्थापक आयतुल्लाह रुपहोल्ला ख़ुमैनी सहित उनके परिवार के सदस्यों और अन्य राजनीतिक शख़्सियतों की समाधियां हैं. यह आधुनिक ईरान में एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है.