युद्ध के साये में ऐसे जी रही हैं कुर्द औरतें

युद्ध कोई भी हो, कहीं भी हो, किसी भी परिस्थिति में हो, उसकी विभीषिका सबसे ज़्यादा औरतों को ही झेलने पड़ती है. युद्ध की विभीषिका झेलती, अपना घर छोड़कर बच्चों को लिए सुरक्षित ठिकाने तलाशती कुर्द औरतों की कहानी, इन तस्वीरों की नज़र से.