तस्वीरों में देखिए, यूरोप में बढ़ते तापमान से बचने के लिए लोग क्या कर रहे हैं

पूरे यूरोप में ज़ोरदार गर्मी पड़ रही है, लेकिन वहां लोगों ने इससे बचने के तरीक़े खोज लिए हैं.

एफ़िल टावर

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, सोमवार को फ्रांस में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा, जिससे माना जा रहा है कि जून में इस बार गर्मी के रिकॉर्ड टूट सकते हैं. मंगलवार को गर्मी के कारण कई लोग एफ़िल टावर के सामने फ़व्वारे के नीचे मौजमस्ती करते नज़र आए.
रोम

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, रोम में बढ़ते तापमान से बचने के लिए लोगों ने छातों का सहारा लिया.
फ्रेंच रिवेरिया

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, नीस शहर के फ्रेंच रिवेरिया में सोमवार को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहा.
लेक जिनेवा

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, स्विट्ज़रलैंड में गर्मी से बचने के लिए बच्चों ने लेक जिनेवा के ठंडे पानी का ख़ूब लुत्फ़ उठाया.
कोपनहेगन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, डेनमार्क की राजधानी कोपनहेगन में लोग कुछ इस तरह पानी में करतब करते नज़र आए.
रिम्स

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, फ्रांस के रिम्स में ये बच्चा इस नहर को पार करने के लिए नहीं, बल्कि नहाने के लिए कूद रहा है. जिसे एक तस्वीर में क़ैद कर लिया गया.
मैड्रिड

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, स्पेन की राजधानी मैड्रिड में बढ़ते तापमान से बचने के लिए ये बच्चे पानी के फ़व्वारों के नीचे जा पहुंचे. यहां उन्होंने ख़ूब खेल-कूद की और गर्मी से भी बच गए.
बर्लिन

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, जर्मनी की राजधानी बर्लिन के इस चिड़ियाघर में हाथी को गर्मी से बचाने के लिए नहाने में मदद करता उसका हेल्पर.
विएना नदी

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के ये लोग विएना की नदी में नांव की सवारी करने पहुंचे. इस दौरान उनके पास एक गमला था, जिसमें एक पेड़ लगा था.
लंदन

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, हालांकि लंदन में तापमान थोड़ा कम दिखा. कहा जा रहा है कि आंधी आने से लोगों को राहत मिली.