सेक्स के दलदल से बची लड़की की आपबीती

वीडियो कैप्शन, सेक्स के दलदल से बची लड़की की आपबीती

अमरीका की केटी तब ग्यारह साल की थीं जब उनके पिता ने सेक्स के लिए उन्हें पहली बार बेच दिया था.

सालों तक शोषण का शिकार होने के बाद केटी उससे बच निकलने में सफल रहीं. उन्होंने अपनी ये ख़ौफ़नाक कहानी हमसे साझा की है.

इस रिपोर्ट के कुछ अंश आपको विचलित कर सकते हैं.