तस्वीरों में: कहीं ख़ुशी तो कहीं ग़म से भरा रहा अफ़्रीका का ये सप्ताह

8 से 14 मार्च के बीच अफ़्रीका के इथियोपिया में हादसा हुआ तो कीनिया पर महोत्सव का रंग चढ़ा.

अफ़्रीका

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस हफ़्ते अफ़्रीका और अफ़्रीकी लोगों की इन तस्वीरों ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं. बुधवार को लेबनान की राजधानी त्रिपोली के शहीद स्क्वेयर पर महिलाओं ने पारंपरिक पोशाक का राष्ट्रीय दिवस मनाया. इस दौरान ये महिलाएं लेबनान के पारंपरिक परिधान में नज़र आईं.
अफ़्रीका

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अफ़्रीकी-ऑस्ट्रेलियाई म्यूज़िक ग्रुप ‘डिजिटल अफ़्रीका’ ने शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के एडिलेट में परफ़ॉर्म किया.
अफ़्रीका

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बुधवार को ही हुए 'मैजिकल कीनिया ओपेन' समारोह में पारंपरिक पोशाक ‘मसाई’ पहने हुए एक कीनियाई युवक.
दक्षिण सूडान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दक्षिण सूडान के डर्कियर में स्थित एक मवेशी कैंप की तस्वीर. शुक्रवार को इस कैंप में गायें एकत्रित होती हैं. गाय कई दक्षिण सूडानी समुदायों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि समृद्धि का प्रतीक और भोजन के स्रोत के रूप में देखा जाता है.
नाइजीरिया

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, बुधवार को नाइजीरिया के लागोस में एक इमारत ढह गई. हादसे में एक व्यक्ति को मलबे से बचा कर ले जाते बचावकर्मी.
कीनिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आगे निकलने की होड़: बुधवार को कीनिया की राजधानी नैरोबी में एक जिराफ़ के पीछे भागता दूसरा जिराफ़.
अल्जीरिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अल्जीरियाई राष्ट्रपति अब्देल अज़ीज़ बुटफ्लिका ने पांचवें कार्यकाल की मांग को वापस ले लिया है. लेकिन राजधानी अल्जीयर्स में ये प्रदर्शनकारी अल्जीरिया में तत्काल सत्ता परिवर्तन की मांग कर रहे हैं.
इथियोपिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इथियोपिया के बिश्फोटू में इथियोपियन एयरलाइंस का विमान ET302 दुर्घटना ग्रस्त हो गया. बुधवार को इस हादसे के घटनास्थल पर रोती महिला.
नाइजीरिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, नाइजीरिया के बेनिन शहर में विपक्ष के एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में पानी बांटता पुरुषों का एक समूह.
कीनिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कीनिया के नैरोबी में शनिवार को ‘अफ़्रीका नोव्यू महोत्सव’ में शिरकत करने आई एक महिला.