जब तक कश्मीर मसला नहीं सुलझता हमले होते रहेंगे- परवेज़ मुशर्रफ़

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ कहते हैं कि मुझे पता है कि यूएन में जो रेज़ोल्यूशन पास होते हैं वो किस तरीक़े से पास होते हैं. वो न्याय संगत नहीं होते हैं वो प्रभाव से प्रेरित होते हैं.

मुशर्रफ़ कहते हैं कि सबसे पहले कश्मीर समस्या को निपटाना चाहिए ताकि ये जो सारा सिलसिला चल रहा है ख़त्म हो. अगर हम ये ख़त्म नहीं करेंगे तो ये सिलसिला चलता रहेगा.

वो कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि ये जो आतंकी हमले हो रहे हैं ये बंद हो जाएंगे ये बल्कि और बढ़ जाएंगे. जब तक कश्मीर मसला सुलझता नहीं है इस तरह के हमले होते रहेंगे.

सुनिए परवेज़ मुशर्रफ़ का पूरा इंटरव्यू - उनसे बात की बीबीसी संवाददाता भूमिका राय ने.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)