पाकिस्तान: ग्वादर में बन रही सड़क का विरोध

वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान: ग्वादर में बन रही सड़क का विरोध

पाकिस्तान के बंदरगाह शहर ग्वादर पर बन रहे ईस्ट बे एक्सप्रेस वे को कई लोग आर्थिक विकास के इंजन की तरह देख रहे हैं लेकिन वहां का स्थानीय मछुआरा समुदाय इस एक्सप्रेसवे का विरोध कर रहा है.

ये एक्सप्रेसवे चीन पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर यानी सीपेक के तहत डिवेलप की जा रही तमाम परियोजनाओं में से एक है. देखिए ग्वादर से हमारी संवाददाता शुमायला जाफ़री की ये ख़ास रिपोर्ट.