इस चंद्रग्रहण को वुल्फ़ मून क्यों कहते हैं?
रविवार और सोमवार की दरमियानी रात पूर्ण चंद्र ग्रहण लगा. इसे सुपर ब्लड वुल्फ़ मून नाम दिया गया है क्योंकि इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा सामान्य से बड़ा और लाल रंग का नज़र आता है.
ये खगोलीय नज़ारा उत्तर, दक्षिण और मध्य अमरीका के साथ ही पश्चिमी यूरोप में भी देखा गया. हालांकि भारत में ये नज़र नहीं आया क्योंकि यहां उस वक़्त सुबह हो चुकी थी. इस रिपोर्ट में देखिए कि सुपरब्लड वुल्फ़ मून आख़िर होता क्या है और इसे इस नाम से क्यों बुलाते हैं.