जेल में ब्रिटिश ईरानी महिला नाज़नीन रैटक्लिफ़ की भूख हड़ताल
बात ईरानी मूल की एक ब्रितानी महिला की जो जासूसी के आरोप में तेहरान में क़ैद हैं. नाज़नीन ज़घारी रैटक्लिफ़ नाम की ये महिला अब भूख हड़ताल पर बैठ गई हैं.
वो बेहतर स्वास्थ्य सेवा की मांग कर रही हैं. उन्हें ईरान के ख़िलाफ़ जासूसी के आरोप में पांच साल की सज़ा मिली है लेकिन वो इन आरोपों से इनकार करती रही हैं. नाज़नीन के पति के मुताबिक़ उनकी जान को ख़तरा है और उन्हें अच्छे डॉक्टर को दिखाने की सख्त ज़रूरत है.