देखिए, ये तस्वीरें- आंखों को सुकून मिलेगा

लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता का ये 12वां साल है, जिसका मक़सद ब्रिटेन के गांव और शहर की प्राकृतिक खूबसूरती को दिखाना है.

स्कॉटलैंड, फ़ोटोग्राफ़ी, प्राकृतिक खूबसूरती

इमेज स्रोत, PETE ROWBOTTOM

इमेज कैप्शन, लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता का ये 12वां साल है, जिसका मकसद ब्रिटेन के गांव और शहर की प्राकृतिक खूबसूरती को दिखाना है. पेते रोबॉटम की इस तस्वीर ने सबकी नज़रों को आकर्षित किया. स्कॉटलैंड के पहाड़ी इलाके की यह तस्वीर फरवरी की सर्दी की एक सुबह ली गई है.
डर्बिशायर

इमेज स्रोत, JOHN FINNEY

इमेज कैप्शन, अडल्ट क्लासिक व्यू कैटेगरी के लिए जॉन फिन्ने की इस तस्वीर को चुना गया, जिसे डर्बीशायर में पहाड़ की एक ऊंची चोटी पर हिमपात के दौरान लिया गया है.
कॉर्नवॉल

इमेज स्रोत, MARIO D'ONOFRIO

इमेज कैप्शन, आकाशगंगा की इस खूबसूरत तस्वीर को मारियो डी-ऑनोफ्रिओ ने कॉर्नवॉल के सेंट माइकल पर्वत पर लिया. इस तस्वीर को अडल्ट क्लासिक व्यू कैटेगरी में दूसरा स्थान मिला.
फोर्थ नैनवेन, Porth Nanven, Cornwall, Photographer of the Year 2018

इमेज स्रोत, MICK BLAKEY

इमेज कैप्शन, अडल्ट लिविंग व्यू कैटेगरी में कॉर्नवॉल में ली गई इस तस्वीर को रखा गया. फोर्थ नैनवेन में माइक ब्लेकी की ली गई इस तस्वीर में एक मछुआरे की नाटकीय छवि को दिखाया गया है जो समुद्र की तेज़ और तूफ़ानी परिस्थितियों के सामने पूरी हिम्मत के साथ खड़ा हुआ है.
केयर्नगॉर्म्स

इमेज स्रोत, ROD IRELAND

इमेज कैप्शन, केयर्नगॉर्म्स के पर्वतीय इलाके की इस तस्वीर के लिए रॉड आयरलैंड को एडल्ट लिविंग व्यू कैटेगरी में दूसरा स्थान मिला.
दक्षिण लैंकशायर

इमेज स्रोत, BRIAN KERR

इमेज कैप्शन, दक्षिण लैंकशायर के लीडहिल्स में ली गई इस तस्वीर के लिए पहली बार ब्रेन केर को 'एडल्ट योर व्यू कैटेगरी' में चुना गया.
ईस्ट ससेक्स

इमेज स्रोत, RACHAEL TALIBART

इमेज कैप्शन, पूर्वी ससेक्स में लाइटहाउस की इस तस्वीर को ईस्ट ससेक्स में ली गई रेचल टेलिबर्ट की धुंध वाली इस तस्वीर को एडल्ट योर व्यू कैटेगरी में काफ़ी सराहना मिली.
ब्रिस्टल

इमेज स्रोत, ALEX WOLFE-WARMAN

इमेज कैप्शन, अलेक्स वोल्फे-वार्मन की ब्रिस्टल के घरों की इस तस्वीर को 'एडल्ट अर्बन व्यू कैटेगरी' के लिए चुना गया है.
नॉरफ़ॉल्क

इमेज स्रोत, ANDREW MIDGLEY

इमेज कैप्शन, एंड्रयू मिडग्ले की इस तस्वीर को दूसरा स्थान मिला है. इसे नॉरफ़ॉल्क में लिया गया है.
कॉर्नवॉल

इमेज स्रोत, JOSEF FITZGERALD-PATRICK

इमेज कैप्शन, इस साल यंग लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़र का ख़िताब जोसेफ़ फ़िट्जेराल्ड-पैट्रिक की माउंटेन बाइकर की उस तस्वीर को मिला जिसे कॉर्नवॉल के लैंड्स एंड में लिया गया है.