तस्वीरों में: यंग लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़र अपनी जीत पर क्यों हैं हैरान

लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी में नाम आने के बाद भी जोसेफ़ को विश्वास नहीं हुआ.

यंग लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़र

इमेज स्रोत, JOSEF FITZGERALD-PATRICK

इमेज कैप्शन, जोसेफ़ फ़िट्जगेराल्ड-पैट्रिक का नाम 2018 के यंग लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़र के विजेता के लिए चुना गया है. ये तस्वीर जोसेफ़ ने कॉर्नवॉल में ली है जहां उनके दोस्त सूर्यास्त के समय साईकिल चला रहे थे. उनकी इसी तस्वीर को लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़ी में जीत हासिल हुई है.
यंग लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़र

इमेज स्रोत, JOSEF FITZGERALD-PATRICK

इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़ी में डिप्लोमा करने वाले जोसेफ़ की कुछ और तस्वीरों को भी प्रतियोगिता में शॉर्टलिस्ट किया गया है. चुनी हुई तस्वीरों को जाने-माने पेशेवर फ़ोटोग्राफ़र के साथ एक ही किताब में प्रकाशित किया जायेगा.
यंग लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़र

इमेज स्रोत, JOSEF FITZGERALD-PATRICK

इमेज कैप्शन, अपना नाम यंग लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़र में देखकर जोसेफ़ हैरान हैं. वो बताते हैं कि वो एक अच्छी तस्वीर लेने के लिए 'एक्सपॉज़र ब्लेंड' का इस्तेमाल करते हैं.
यंग लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़र

इमेज स्रोत, JOSEF FITZGERALD-PATRICK

इमेज कैप्शन, जोसेफ़ बताते हैं कि उन्हें याद भी नहीं कि उन्होंने पहली तस्वीर कब ली थी. जोसेफ़ के पिता एक फ़ोटोग्राफ़र थे इसलिए उनके घर पर हमेशा से कई तरह के कैमरे थे और जोसेफ़ बचपन से ही इन पर अपना हाथ आज़माते रहे हैं.
यंग लैंडस्केप फ़ोटोग्राफ़र

इमेज स्रोत, JOSEF FITZGERALD-PATRICK

इमेज कैप्शन, 18 साल के जोसेफ़ बताते हैं कि वो अच्छे कैमरे और उसके उपकरणों को खरीदने के लिए हमेशा जेब खर्च और सेविंग का इस्तेमाल करते थे. हालांकि वो मानते हैं कि फ़ोटोग्राफ़ी की दुनिया में फ़ोन एक शानदार पहल है. अब फ़ोन में अच्छे कैमरे होते हैं जिनका इस्तेमाल अच्छी तस्वीरों के लिए किया जा सकता है.