तस्वीरों में देखिए पाकिस्तान के चुनावी रंग

पाकिस्तान में केंद्र और प्रांतीय असेंबली के लिए मतदान जारी है. इनमें केंद्र की 270 सीटों के लिए 11,676 उम्मीदवार मैदान में हैं.

मतदान केंद्र
इमेज कैप्शन, पाकिस्तानी चुनाव में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. कहीं मतदान की लंबी लाइनें हैं. तो क्वेटा में आत्मघाती हमला हुआ है जिसमें 31 लोग मारे गए हैं.
स्कूल
इमेज कैप्शन, यह तस्वीर कराची के बल्दिया स्कूल की है. बीबीसी उर्दू संवाददाता रियाज़ सोहैल के मुताबिक़, यहां कई मर्द और औरतों की शिकायत है कि उनके वोटों को स्वीकार नहीं किया गया.
हादिया और हबीबा
इमेज कैप्शन, हादिया और हबीबा पहली पर वोट डाल रही हैं.
यूरोपियन यूनियन के सदस्य
इमेज कैप्शन, इस मौक़े पर चुनावों की निगरानी के लिए यूरोपियन यूनियन ऑब्ज़र्वर के सदस्य भी आए हैं. उनका कहना है कि वह 27 जुलाई को अपनी रिपोर्ट जारी करेंगे.
बिलावल भुट्टो ज़रदारी

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के प्रमुख बिलावल भुट्टो ज़रदारी ने सिंध की लरकाना सीट से अपना वोट डाला है. वह लयारी से उम्मीदवार हैं.
महिलाएं
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में महिला मतदाताओं के लिए महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसी तरह का एक केंद्र कोटू इलाक़े के निचले दीर के एनए7 सीट का है, जहां महिलाएं मतदान के लिए इकट्ठा हुई हैं.
बच्चे
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में विभिन्न पार्टियों के समर्थक अपनी पार्टी के चिन्ह और झंडे भी ख़रीद रहे हैं.
लोग
इमेज कैप्शन, इसके अलावा मतदान के दौरान लोग चने चाट के भी मज़े ले रहे हैं.
मतदान केंद्र
इमेज कैप्शन, यह उत्तर पश्चिमी फ़्रंटियर के हाजी बांदा की एनए-29 सीट है जहां पर सांस्कृतिक कारणों से महिलाओं को वोट डालने नहीं दिया जाता था लेकिन वहां पहली बार किसी महिला ने वोट डाला है.
मतदान केंद्र
इमेज कैप्शन, विभिन्न पार्टियों ने अपने कैंप मतदान केंद्रों से पहले बनाए हैं.
मतदाता
इमेज कैप्शन, 19 साल के तंज़ील उर रहमान पहली बार वोट डाल रहे हैं और वह लोकतंत्र चाहते हैं.
इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Twitter

इमेज कैप्शन, पीटीआई के चेयरमैन इमरान ख़ान ने भी अपना वोट डाला है और उनकी इस तस्वीर को उनकी पार्टी के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है.
मतदान केंद्र
इमेज कैप्शन, ख़ैबर पख़्तूनख़्वां के इलाक़े लोअर दीर में मंसूराबाद इलाक़े में औरतों के लिए अलग मतदान केंद्र बनाया गया है और सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम हैं.
शहबाज़ शरीफ़
इमेज कैप्शन, पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के प्रमुख और पंजाब प्रांत के पूर्व मुख्यमंत्री शहबाज़ शरीफ़ ने भी अपना वोट डाला.
महिलाओं
इमेज कैप्शन, शहरी इलाक़ों में महिलाओं में मतदान के लिए ख़ासा जोश देखने को मिल रहा है.
मतदान केंद्र
इमेज कैप्शन, ट्राइबल इलाक़ों में भी महिलाएं वोट डालने में पीछे नहीं हैं.