विशेष अवसरों में ऐसे तैयार होती हैं रोहिंग्या लड़कियाँ और महिलाएँ

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के फोटोग्राफर क्लोडा किल्क्वाइन ने रोहिंग्या मुस्लिम औरतों और लड़कियों के विशेष अवसरों पर तैयार होने की तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है.

रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ये उनका पारंपरिक मेकअप है, जिसे वो विशेष अवसरों पर करती हैं
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इनके इस पारंपरिक मेकअप को ठनका कहते हैं
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इसे पेड़ के छाल को पीस कर तैयार किया जाता है
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ये हल्दी और चंदन की लड़कियों को भी पीस कर तैयार किया जाता है
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सजने-संवरने का उनका यह तरीका सदियों पुराना है
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, छाल और लकड़ियों को पीस कर तैयार किया गया लेप गाल और चेहरे पर लगाया जाता है
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ये लेप उन्हें धूप से बचाती है और ठंडक देती है
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चेहरे पर होने वाले मुंहासे को रोकने के लिए भी ये फायदेमंद होती है
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, पिछले साल अगस्त में म्यांमार से भाग कर क़रीब सात लाख रोहिंग्या मुसलमान बांग्लादेश पहुंचे थे
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, उनके देश में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच हुई हिंसा के बाद वे बांग्लादेश पहुंचे थे
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, महिलाओं का पारंपरिक तरीके से मेकअप करना यह दर्शाता है कि अब उनकी जिंदगी स्थिर हो रही है
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लेप में औषधीय गुण होते हैं
रोहिंग्या

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, लेप के ऊपर महिलाएं काजल और लिप्स्टिक भी लगाती हैं