नज़ारे कैलाश मानसरोवर यात्रा के

हाल के सालों में पश्चिमी नेपाल के हुमला से होते हुए कैलाश मानसरोवर जाने वाले पर्यटकों की तादाद बढ़ी है. ये सभी तस्वीरें कृष्णा अधिकारी ने ली हैं.

कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, हाल के सालों में पश्चिमी नेपाल के हुमला से होते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रा पर जाने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं की तादाद बढ़ी है.
कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, बीते साल ही बारह हज़ार से अधिक पर्यटक नेपाल के रास्ते कैलाश पर्वत तक गए. साल 2018 में अब तक छह हज़ार पर्यटक इस रास्ते से जा चुके हैं.
कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, ये ऊंचे पहाड़ी इलाक़े में है और यहां तक ट्रैक करके जाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है.
कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, हिंदू धर्म की मान्यता के मुताबिक भगवान शिव कैलाश मानसरोवर में ही निवास करते थे. ये समुद्र तल से 6638 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.
कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, कैलाश मानसरोवर का ज़िक्र कई पवित्र हिंदू ग्रंथों में हुआ है. यहां की झील के चक्कर काटना धार्मिक कार्य माना जाता है.
कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, नेपाल से जाने वाला रास्ता कैलाश तक पहुंचने के तीन रास्तों में से एक है.
कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, इस यात्रा पर भारतीय तीर्थयात्री जहां डेढ़ लाख रुपए तक ख़र्च करते हैं वहीं विदेशी सैलानियों का ख़र्ज 3500 डॉलर तक आता है.
कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, यहां आने का सबसे अनुकूल समय अप्रैल से जून के बीच है, हालांकि अक्टूबर के अंत तक यहां पर्यटक और तीर्थयात्री आते रहते हैं.
कैलाश मानसरोवार
इमेज कैप्शन, कई तीर्थयात्रियों का मानना है कि झील तक पहुंचने मात्र से ही मोक्ष प्राप्त हो जाता है. वो झील की परिक्रमा करने और यहां स्नान करने का इरादा करके आते हैं.
कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, अधिकतर पर्यटक भारतीय तीर्थयात्री होते हैं. वो पहले कांठमांडू से नेपालगंज पहुंचते हैं और फिर आगे बढ़ते हैं.
कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, नेपालगंज से 45 मिनट की उड़ान से वो हुमला के सिमीकोट पहुंचते हैं जहां से आगे का रास्ता हेलिकॉप्टर से तय किया जाता है.
कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, सिमीकोट से उन्हें सीमावर्ती शहर हिलसा ले जाया जाता है जहां से वाहन के ज़रिए तिब्बत के तकलाकोट ले जाया जाता है. कैलाश मानसरोवर की असली यात्रा यहीं से शुरू होती है.
कैलाश मानसरोवर
इमेज कैप्शन, एक सप्ताह की यादगार यात्रा के बाद वो तिब्बत के ताकलाकोट पहुंचते हैं और वापसी का सफ़र शुरू करते हैं.