ये ख़जाना किस चीज़ का है

पिछले हफ़्ते दुनिया भर से आईं चुनिंदा तस्वीरें ख़ास आपके लिए. ये तस्वीरें बताती हैं बीते हफ़्ते का हाल.

दुनिया, फुटबॉल विश्व कप, रूस, नेपाल, गे परेड, जंगल की आग

इमेज स्रोत, MATTHEW CHILDS/REUTERS

इमेज कैप्शन, ये दीवानगी तो फुटबॉल की है. रूस में चल रहे फुटबॉल विश्व कप में पनामा और ट्यूनीशिया के बीच मैच शुरू होने का इंतजार करतीं एक फुटबॉल फैन. इस मैच में ट्यूनीशिया ने पनामा को 2-1 से हरा दिया था.
दुनिया, फुटबॉल विश्व कप, रूस, नेपाल, गे परेड, जंगल की आग

इमेज स्रोत, NAVESH CHITRAKAR/REUTERS

इमेज कैप्शन, वैसे तो आजकल फुटबॉल की ख़ुमारी छाई हुई है लेकिन ये शख़्स नेपाल के ललितपुर में असर पंधरा त्योहार के मौके पर खुशी मना रहे हैं. इसे नेशनल पैडी डे भी कहते हैं. इस त्योहार से मानसून आने पर धान के खेतों में चावल की फसल की रोपाई शुरू होती है.
दुनिया, फुटबॉल विश्व कप, रूस, नेपाल, गे परेड, जंगल की आग

इमेज स्रोत, ANTHONY DEVLIN/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, ये कोई आग का गोला नहीं बल्कि इंग्लैंड के ग्रेट मैंचेस्टर में जंगल में लगी आग है. इस जंगल के पीछे चांद दिखाई दे रहा है. इस आग को बुझाने के लिए 100 फ़ायर फ़ाइटर की जरूरत पड़ी थी.
दुनिया, फुटबॉल विश्व कप, रूस, नेपाल, गे परेड, जंगल की आग

इमेज स्रोत, SIA KAMBOU/AFP

इमेज कैप्शन, आइवरी कोस्ट के आबेजान में मूसलाधार बारिश के चलते लोगों के घर टूट गए. इस तस्वीर में मौजूद लड़की अपने टूटे हुए घर को देख रही है. सरकार ने लोगों से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों को छोड़ने की अपील की थी.
दुनिया, फुटबॉल विश्व कप, रूस, नेपाल, गे परेड, जंगल की आग

इमेज स्रोत, ULISES RUIZ/AFP

इमेज कैप्शन, मेक्सिको में हर साल होने वाली गे परेड की एक झलक.
दुनिया, फुटबॉल विश्व कप, रूस, नेपाल, गे परेड, जंगल की आग

इमेज स्रोत, JANE BARLOW / PA

इमेज कैप्शन, फ़ोटोग्राफ़र जेन बारलो ने स्कॉटलैंड के समुद्री इलाके में मछली का शिकार करते बाज की तस्वीर क़ैद की है.
दुनिया, फुटबॉल विश्व कप, रूस, नेपाल, गे परेड, जंगल की आग

इमेज स्रोत, THOMAS MUKOYA/REUTERS

इमेज कैप्शन, केन्या के सेंट्रल नेरोबी में स्थित गिकोम्बा मार्केट में लगी आग के बाद का दृश्य. ये आग आधी रात में लगी थी और इसमें जानमाल का काफ़ी नुकसान हुआ. इसी हादसे में 15 लोग मारे गए और 70 घायल हो गए थे.
दुनिया, फुटबॉल विश्व कप, रूस, नेपाल, गे परेड, जंगल की आग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ये तो सॉफ्ट टॉय का ख़जाना लगता है. चीन के शानडूंग प्रांत के लिनी में स्थित एक फैक्ट्री में सॉफ्ट टॉय बनाए जा रहे हैं.
दुनिया, फुटबॉल विश्व कप, रूस, नेपाल, गे परेड, जंगल की आग

इमेज स्रोत, US NAVY/TIMOTHY SCHUMAKER VIA REUTERS

इमेज कैप्शन, हवा में करतब दिखाते जहाज. ओहियो के डेटन में वेक्ट्रन डेटन ऐयर शो के दौरान करतब दिखाती अमरीकी नेवी की फ्लाइट डेमोन्स्ट्रेशन स्क्वैड्रन, ब्लू एंजल्स.
दुनिया, फुटबॉल विश्व कप, रूस, नेपाल, गे परेड, जंगल की आग

इमेज स्रोत, CLODAGH KILCOYNE/REUTERS

इमेज कैप्शन, काश! मछली बन पानी की गहराइयों में उतर जाऊं. ये मनमोहक दृश्य आयरलैंड के गाल्वे में सॉल्टहिल बीच का है जहां गुनगुनी धूप में एक शख़्स समुद्र में उतरने को तैयार हैं.