दुनिया जहान: परमाणु हथियारों को नष्ट करेगा या अमरीका को सौंपेगा उत्तर कोरिया?

ऑडियो कैप्शन, किम जोंग उन क्या अपने परमाणु हथियार अमरीका को सौंप देंगे या उन्हें नष्ट करेंगे?

डोनल्ड ट्रंप और किम जोंग उन की तस्वीरों ने विश्व राजनीतिक पटल पर बेशक कुछ उम्मीदें पैदा की हैं. दोनों देशों के बीच तनाव का ग्राफ कुछ महीनों में ही नीचे आ गया है.

लेकिन सवाल ये है कि क्या इस मुलाक़ात ने अब तक उफान मार रही सभी आशंकाओं को भी ख़त्म कर दिया है?