जब दिल खोल कर मिले किम जोंग उन और मून जे-इन

साल 1953 में कोरियाई युद्ध के बाद ये पहला मौक़ा है, जब किसी उत्तर कोरियाई नेता ने दक्षिण कोरियाई ज़मीन पर पैर रखा.

किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, किम जोंग उन ने गेस्ट बुक में लिखा, "अब एक नए इतिहास की शुरुआत होती है- इतिहास के शुरुआती बिंदु पर और शांति के युग की."
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया ने संयुक्त घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किए. घोषणापत्र में कहा गया है कि कोरियाई प्रायद्वीप में अब कोई जंग नहीं होगी और इस तरह से शांति के एक नए युग की शुरुआत हो गई है.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, घोषणापत्र में यह कहा गया है कि दोनों देशों के बीच सभी तरह की दुश्मनी भरी कार्रवाई बंद की जाएंगी.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, घोषणापत्र में साफ़ तौर पर उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर रोक लगाने की बात नहीं की गई है लेकिन इसमें कहा गया है कि पूरे कोरियाई प्रायद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त किया जाएगा.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दोनों नेताओं की मुलाक़ात को लेकर माहौल भले ही संजीदा हो, लेकिन किम जोंग उन ने इस दौरान हल्का-फुल्का मज़ाक भी किया. किम जोंग उन ने कहा कि वो सम्मेलन के लिए उत्तर कोरिया के मशहूर ठंडे नूडल्स लाए हैं.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, किम जोंग काले रंग की मर्सिडीज़ लिमो में लंच के लिए निकले साथ में थे उनके 12 सुरक्षागार्ड.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मून ने किम से कहा, "मैं आपसे मिलकर खुश हूं." किम ने मून से कहा, "हमें जितनी बार संभव हो सके, उतनी बार मिलना चाहिए."
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दोनों देशों ने उत्तर कोरिया के गैसंग में एक साझा दफ़्तर खोलने का एलान किया. साथ ही घोषणा की गई कि दक्षिण कोरियाई नेता मून जे-इन इस साल के आख़िर में उत्तर कोरिया जाएंगे.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बीबीसी कोरियाई सेवा के मुताबिक दक्षिण कोरियाई लोग भी इस मुलाक़ात का जश्न मना रहे हैं और उत्तर कोरिया के ठंडे नूडल्स खा रहे हैं.