खाने के रंग-बिरंगे ज़ायके

पिंक लेडी फ़ूड फ़ोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता में इस साल कई श्रेणियों में बेहतरीन तस्वीरें चुनी गईं.

मंदिर में व्रत तोड़ते हुए श्रद्धालुओं की तस्वीर

इमेज स्रोत, NOOR AHMED GELAL

इमेज कैप्शन, 60 देशों से आई क़रीब 40 हज़ार एंट्री में से इस तस्वीर को सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया. एक हिंदू मंदिर में व्रत तोड़ते हुए श्रद्धालुओं की यह तस्वीर बांग्लादेश के नूर अहमद गिलाल ने अपने कैमरे में क़ैद की थी.
वाइन टैंक में गिरने की तस्वीर

इमेज स्रोत, Victor Pugatschew

इमेज कैप्शन, विक्टर पूगेच्यू ने शराब की यह तस्वीर ली है जिसमें वाइन टैंक में गिर रही है. उन्हें इसके लिए ओवरऑल वाइन फ़ोटोग्राफ़र ऑफ़ द ईयर का ख़िताब मिला है.
मछलियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने की तस्वीर

इमेज स्रोत, DEBDATTA CHAKRABORTY

इमेज कैप्शन, हार्वेस्ट कैटेगरी में देबदत्ता चक्रवर्ती ने जीत हासिल की. मछलियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाने की यह तस्वीर बंगाल की है.
लैवेंडर शहद को शहद के टूटे छत्ते के ऊपर गिराने की तस्वीर

इमेज स्रोत, ANIKO LUEFF TAKACS

इमेज कैप्शन, शहद की यह तस्वीर ली है अनिको लुएफ़ ने ली है. इसमें लैवेंडर शहद को शहद के टूटे छत्ते के ऊपर गिराया जा रहा है. अनिको एक नामी फ़ूड ब्लॉगर भी हैं.
गुलाब की तरह लगे सेबों की तस्वीर

इमेज स्रोत, MICHAEL MEISEN

इमेज कैप्शन, माइकल मेसन की यह तस्वीर एप्पल ए डे कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ रही. उन्होंने सेब के ज़रिए गुलाब के खिलने के पलों को कैमरे में क़ैद किया.
ओलिवर हॉज़र की तस्वीर

इमेज स्रोत, OLIVER HAUSER

इमेज कैप्शन, फ़ूड ऑफ़ द प्रेस कैटेगरी में पहले स्थान पर आने वाली यह तस्वीर ओलिवर हॉज़र ने ली है.
हरी सेम की तस्वीर

इमेज स्रोत, ANDY GRIMSHAW

इमेज कैप्शन, हरी सेम की इस तस्वीर के लिए एंडी ग्रिमशॉ को क्रीम ऑफ़ द क्रॉप कैटेगरी के लिए पहला इनाम मिला है.
डिश पेश करते शेफ़

इमेज स्रोत, TOM PARKER

इमेज कैप्शन, द फ़ूड एट द टेबल कैटेगरी के लिए इस तस्वीर को पहला पुरस्कार मिला है. यह तस्वीर टॉम पार्कर ने ली है. इसमें कोलम्बिया के एक होटल में शेफ़ अपनी डिश को पेश कर रहे हैं.
नाशपाती और पेस्ट्री की तस्वीर

इमेज स्रोत, LINDA TAYLOR

इमेज कैप्शन, नाशपाती और पेस्ट्री की इस बेहद ख़ूबसूरत तस्वीर के लिए लिंडा टेलर को इनाम मिला.
पाई बनाते शेफ़ की तस्वीर

इमेज स्रोत, JOHN CAREY

इमेज कैप्शन, अपने पाई रूम में पाई बनाते शेफ़ कैलम फ़्रैंकलिन की इस तस्वीर को फ़ूड इन एक्शन कैटेगरी में सम्मानित किया गया. ये तस्वीर जॉन कैरी ने ली.
पाएला बनाने की तस्वीर

इमेज स्रोत, DEREK SNEE

इमेज कैप्शन, ब्रिटिश फ़ूड फ़ेस्टिवल कैटेगरी में डेरेक स्नी की इस तस्वीर को सर्वश्रेष्ठ बताया गया है.
बांग्लादेश में नाव पर खाना बनाता व्यक्ति

इमेज स्रोत, PROBAL RASHID

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश में नाव पर खाना बनाते एक मछुआरे की इस तस्वीर को लिया प्रबल रशीद ने. इसे फ़ूड फ़ॉर लाइफ़ श्रेणी में जीत मिली.