चीन में क्या कर रहे हैं किम जोंग उन?

उन पलों की तस्वीरें जब गुपचुप तरीके से बुलेट प्रूफ ट्रेन से चीन पहुंचे उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन.

किम जोंग उन चीन में

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कुछ वक्त पहले ऐसी खबरें आईं थीं कि किम जोंग उन और अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की मई में मुलाकात होगी. ऐसे में इस मुलाकात से पहले किम का चीन आना कई मायनों में ख़ास है.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चीन यात्रा में किम जोंग उन के साथ उनकी पत्नी री सोल जू भी थीं. इस तस्वीर में दोनों देशों के प्रमुख अपनी पत्नियों के साथ. ये दौरा रविवार से बुधवार के बीच था.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, किम जोंग उन का ये चीनी दौरा आधिकारिक नहीं था, लेकिन जैसी तस्वीरें सामने आ रही हैं. उसे देखकर ये कहा जा सकता है कि दोनों देशों के प्रमुखों के बीच अहम मुद्दों पर संभवत: बात हुई होगी.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, दुनिया को किम जोंग उन के परिवार के बारे में ज़्यादा जानकारी आसानी से नहीं मिल पाती है. कहा ये भी जाता है कि किम जोंग उन अपनी पत्नी के साथ कम ही सार्वजनिक आयोजनों में दिखते हैं. लेकिन इस धारणा को धराशायी करते हुए ये तस्वीर जिसमें शी जिनपिंग किम जोंग उन की पत्नी से हाथ मिलाते दिख रहे हैं.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चीन को अक्सर उत्तर कोरिया से संबंधों को लेकर अमरीका की आलोचना झेलनी पड़ती है. लेकिन इन आलोचनाओं से बेफिक्र चीनी राष्ट्रपति और किम जोंग उन बीजिंग में मुलाकात के वक्त मुस्कुराते हुए कुछ यूं नज़र आए.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, किम जोंग उन आम तौर पर विदेश यात्राओं से गुरेज़ करते हैं. साल 2011 में सत्ता संभालने के बाद किम जोंग उन का ये पहला चीनी दौरा है.
किम जोंग उन और जिनपिंग की पत्नी

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, बाईं तरफ शी जिनपिंग की पत्नी पेंग और दाईं तरफ किम की पत्नी री सोल जू हैं.
चीन और उत्तर कोरिया

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चीन और उत्तर कोरिया के राष्ट्रप्रमुख अपनी अपनी पत्नियों के साथ. चीन की सरकारी समाचार सेवा शिन्हुआ के मुताबिक, किम और शी जिनपिंग के बीच कामयाब बातचीत हुई है.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ट्रंप और किम जोंग उन के बीच मुलाकात होनी है. इसी के मद्देनज़र विश्लेषकों ने कहा था कि डोनल्ड ट्रंप से मुलाक़ात से पहले उत्तर कोरिया और चीन के नेताओं में वार्ता हो सकती है.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, उत्तर कोरिया के शासक के दौरे के लिए बीजिंग में एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था.
चीन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, किम जोंग उन ने बीजिंग की चाइनीज़ अकेडमी ऑफ साइंसेंस का भी दौरा किया. ये तस्वीर उसी इनोवेशन एक्ज़ीविशन की है.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, किम जोंग उन अपनी पत्नी के साथ बीजिंग में अभिवादन स्वीकार करते हुए.
जिनपिंग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, शी जिनपिंग और किम जोंग उन के लिए ये दौरा कितना अहम था, इसका अंदाज़ा इस तस्वीर में आप पीछे खड़े चीनी जवानों से लगा सकते हैं.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, किम जोंग उन के दौरे के बाद ये तस्वीर उत्तर कोरिया की न्यूज़ एजेंसी कोरियन सेंट्रल एजेंसी ने रिलीज की है. हालांकि ये तस्वीर कब खींची गई है, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, ऐसी ही एक ये तस्वीर उत्तर कोरिया की समाचार एजेंसी की तरफ से रिलीज की गई है. अनुमान लगाया जा रहा है कि ये किम के चीनी दौरे की तस्वीर है.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चीन की स्थानीय मीडिया में एक ख़ास ट्रेन से किसी हाई प्रोफाइल व्यक्ति के चीन पहुंचने की रिपोर्ट्स के बाद किम जोंग उन के चीन आने के कयास लगाए गए थे.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चीन को अक्सर उत्तर कोरिया से संबंधों को लेकर अमरीका की आलोचना झेलनी पड़ती है. लेकिन इन आलोचनाओं से बेफिक्र चीनी राष्ट्रपति और किम जोंग उन बीजिंग में मुलाकात के वक्त मुस्कियाते हुए कुछ यूं नज़र आए.
किम जोंग उन

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हरे डिब्बों वाली ये रेलगाड़ी कोई साधारण गाड़ी नहीं है. इसमें ऐसे फ़ीचर हैं कि आप हैरान रह जाएंगे. कम जोंग उन इसी ट्रेन से चीन पहुंचे थे.