स्टीफ़न हॉकिंगः तस्वीरों में देखिए उनके जीवन का सफर

दुनिया के जाने माने वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है.

स्टीफ़न हॉकिंग
इमेज कैप्शन, स्टीफ़न हॉकिंग का जन्म 1942 में हुआ था. उन्होंने ऑक्सफोर्ड से फिजिक्स की पढ़ाई की थी.
स्टीफ़न हॉकिंग

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, 22 साल की उम्र में उन्हें मोटर न्यूरॉन डिसीज़ नाम की असाधारण बीमारी हुई. उनकी शादी जेन से हुई. दोनों के तीन बच्चे हुए.
स्टीफ़न हॉकिंग

इमेज स्रोत, PA

इमेज कैप्शन, वो व्हीलचेयर के सहारे चलते थे और वॉयस सिंथेसाइज़र के जरिए बात करते थें.
स्टीफ़न हॉकिंग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, हॉकिंग ने 1995 में अपनी एक नर्स ऐलेन मेसन से शादी कर ली. दोनों 11 साल तक साथ रहे, फिर तलाक हो गया.
स्टीफ़न हॉकिंग

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, स्टीफ़न हॉकिंग ने कहा था, "मुझे लगता है कि इंसानों का भविष्य खत्म हो जाएगा अगर वो अंतरिक्ष में अपने लिए जगह नहीं ढूंढेंगे."
स्टीफ़न हॉकिंग

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, स्टीफ़न हॉकिंग ने दुनिया के कई विश्वविद्यालयों में लेक्चर दिए. यह तस्वीर 2008 की है जब वो जॉर्ज वाशिंगटन विश्वविद्यालय गए थे.
स्टीफ़न हॉकिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विज्ञान और गणित के क्षेत्र में वो कई पुरस्कार जीते. 2009 में अमरीका के तत्कालीन राष्ट्रपति ने उन्हें सम्मानित किया था.
स्टीफ़न हॉकिंग

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 2014 में वो ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ से भी मिले थे.
स्टीफ़न हॉकिंग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, उनके जीवन पर 2014 में एक फिल्म बनाई गई थी, जिसका नाम है- द थ्योरी ऑफ एवरीथिंग.
स्टीफ़न हॉकिंग

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, स्टीफ़न हॉकिंग की मृत्यु के बाद, उनके बच्चों ने कहा कि उनकी विरासत "कई वर्षों तक जीवित रहेगी."