एक ऐसी झील जहां जम जाते हैं बुलबुले

अब्राहम झील जिसकी सतह पर दिखता है प्रकृति का बेहद खूबसूरत नज़ारा.

अब्राहम झील, कनाडा

इमेज स्रोत, Dan Kavanaugh - DKP

इमेज कैप्शन, कनाडा के पहाड़ों की तलहटी में अब्राहम झील है जो कीटने प्लेंस और नॉर्डेग के बीच करीब 300 किमी. तक फैली है. सर्दियों में इस झील के लिए सिर्फ एक ही सीधा रास्ता है जो डेविड थॉम्पसन हाइवे से होकर गुजरता है.
अब्राहम झील, कनाडा
इमेज कैप्शन, यहां जमा देने वाला तापमान, ठंडी हवाएं और ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों का खूबसूरत नज़ारे आपको इस जगह का कायल बना देंगे. लेकिन, इसकी एक और प्राकृतिक विशेषता है.
अब्राहम झील, कनाडा
इमेज कैप्शन, सर्दी के महीनों में अब्राहम झील के आसपास का तापमान बहुत ज्यादा गिर जाता है और हवाएं 48 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से चलती हैं. इससे झील की सतह पर जमने वाली बर्फ क्रिस्टल जैसी हो जाती है जिसके आर-पार दिखता है. फिर इसके नीचे दिखती है प्रकृति की असल खूबसूरती, जो हैं ​जमे हुए मिथेन गैस के बुलबुले.
अब्राहम झील, कनाडा
इमेज कैप्शन, दुनिया की किसी भी अन्य झील की तरह अब्राहम झील में भी मिथेन गैस निकलती है. लेकिन, सर्दियों में ये गैस एक बेहद शानदार नजारे में तब्दील हो जाती है. झील के तल में मौजूद बैक्टीरिया मृत कार्बनिक पदार्थ छोड़ते हैं, इनसे बड़ी मात्रा में मिथेन गैस निकलती है जिससे बुलबुले बनते हैं और ऊपर की तरफ आते हैं.
अब्राहम झील, कनाडा
इमेज कैप्शन, जब बुलबुले झील की सतह पर पहुंचते हैं तो ठंडे तापमान के संपर्क में आने से वो जम जाते हैं. इस तरह झील पर जमी बर्फ के नीचे बहुत सारे बुलबुले इकट्ठे हो जाते हैं. सतह पर जमी बर्फ पारदर्शी होने के कारण ये बुलबुले बर्फ के छोटे गोले या रोशनी के गोले जैसे नजर आते हैं.
अब्राहम झील, कनाडा
इमेज कैप्शन, इस खूबसूरत नजारे के पीछे एक खतरा भी छुपा है. अत्यधिक ज्वलनशील होने के अलावा मिथेन एक शक्तिशाली ग्रीनहाउस गैस भी है. कार्बन डाइऑक्साइड 100 सालों में जितनी गर्मी ग्रहण कर सकती है उसकी तुलना में मिथेन लगभग 25 गुना ज्यादा प्रभावी होती है. अगर मिथेन का स्तर बढ़ता गया तो पृथ्वी का संपूर्ण तापमान भी बढ़ेगा.
अब्राहम झील, कनाडा
इमेज कैप्शन, एक पीएचडी स्टूडेंट स्कॉट ज़ॉलकोस ताजे पानी में पर्माफ्रॉस्ट (मिट्टी और पत्थर की ऐसी सतह जिसके नीचे बर्फ जमी होती है) पिघलने के असर पर​ शोध कर रहे हैं. इसके पिघलने से पृथ्वी के वायुमंडल में मीथेन के स्तर में वृद्धि हो सकती है.
अब्राहम झील, कनाडा
इमेज कैप्शन, हालांकि, ​अब्राहम झील पर्माफ्रॉस्ट नहीं है लेकिन सतह के नीचे मीथेन के स्तर को मापने से यह समझने में मदद हो सकती है कि कैसे झीलें जलवायु परिवर्तन को प्रभावित करती हैं.
अब्राहम झील, कनाडा
इमेज कैप्शन, ज़ॉलकोस के लिए अब्राहम झील का शांत माहौल काम करने के लिए बेहतरीन है. विज्ञान के बारे में सबसे बेहतरीन बात यह है कि उसमें हमेशा नई चीजों के लिए दरवाजे खुले रहते हैं.
अब्राहम झील, कनाडा
इमेज कैप्शन, बर्फ पर आई दरारों से मीथेन वातावरण में घुल जाती है. लेकिन, यह पूरा नज़ारा हाथ से बनाई हुई कलाकृति जैसा लगता है.