लैब में जन्मे बंदर को आपने देखा!

इन तस्वीरों के ज़रिए बीते हफ्ते दुनिया की ऐसी घटनाओं के बारे में जानिए जिन पर दुनिया की नज़र गई.

रूस, क्राज़्नोयार्स्क शहर

इमेज स्रोत, ILYA NAYMUSHIN/REUTERS

इमेज कैप्शन, रूस में क्राज़्नोयार्स्क शहर के बाहर येन्सी नदी के पास माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान में जाती हुई एक कार का लॉन्ग एरियल व्यू.
फिलीपींस

इमेज स्रोत, ROMEO RANOCO/REUTERS

इमेज कैप्शन, फिलीपींस का सबसे सक्रिय ज्वालामुखी माउंट मायोन के विस्फोट के कारण वहां रह रहे आसपास के 40,000 लोग अपना घर छोड़ने को मज़बूर हैं. देश के 22 सक्रिय ज्वालामुखी पर निगरानी रखने वाले फिलीपींस इंस्टीट्यूट ऑफ वोल्कानोलॉजी और सिस्मोलॉजी का मानना है कि अभी विस्फोट होते रहेंगे.
डचेस ऑफ़ कैम्ब्रिज कैथरीन

इमेज स्रोत, HANNAH MCKAY/REUTERS

इमेज कैप्शन, दक्षिण लंदन के रॉ़यल बेथलम हॉस्पिटल में जच्चा-बच्चा विभाग में डचेस ऑफ़ कैम्ब्रिज कैथरीन ने दौरा किया. कैथरीन तीसरे बच्चे की मां बनने वाली हैं. ब्रिटेन के राजपरिवार के वारिसों की सूची में कैथरीन का नाम प्रिंस चार्ल्स, प्रिंस विलियम, प्रिंस जॉर्ज और राजकुमारी शॉरलट के बाद पांचवें नंबर है.
बांग्लादेश के मुस्लिम श्रद्धालु घर लौटते हुए.

इमेज स्रोत, ABIR ABDULLAH/EPA

इमेज कैप्शन, बांग्लादेश के ढ़ाका में 'बिस्वा इज्तेमा' की इबादत में शामिल होने के बाद तीसरे दिन घर लौटते मुस्लिम श्रद्धालु. हज के बाद 'बिस्वा इज्तेमा' को दुनिया भर में मुसलमानों का दूसरा सबसे बड़ा जमावड़ा माना जाता है.
बंदरों का क्लोन

इमेज स्रोत, CHINA DAILY VIA REUTERS

इमेज कैप्शन, जिस तकनीक से डॉली नाम की भेड़ को तैयार किया गया था उसी तकनीक से दो बंदरों का क्लोन (प्रतिरूप) बनाया गया है. लम्बी पूंछ वाले झोंग झोंग और हुआ हुआ नाम के दो लंगूरों का जन्म चीन की एक प्रयोगशाला में हुआ है. वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने एनिमल रिसर्च के लिए अंतरराष्ट्रीय दिशा-निर्देशों का सख़्ती से पालन किया है.
महिला मार्च की पहली वर्षगांठ

इमेज स्रोत, CHRIS J RATCLIFFE/GETTY IMAGES

इमेज कैप्शन, लंदन में महिला मार्च की पहली वर्षगांठ पर डाउनिंग स्ट्रीट के सामने इकट्ठे लोग. ये इवेंट यौन दुर्व्यवहार के खिलाफ़ होने वाले टाइम्स अप मूवमेंट से प्रेरित था.
कॉरेफॉ उत्सव

इमेज स्रोत, JAIME REINA/AFP

इमेज कैप्शन, स्पेन के पाल्मा डी मलोर्क में कॉरेफॉक उत्सव के दौरान हिस्सा लेते लोग. इस उत्सव की रात में भाग लेने वाले भूत-पिशाच की तरह तैयार हो कर गलियों में आग लेकर घूमते हैं.
एफआईएस अल्पाइन वर्ल्ड कप विमेंस जायंट स्लैलोम

इमेज स्रोत, TIZIANA FABI/AFP

इमेज कैप्शन, इतालवी आल्प्स के क्रोनप्लात्ज़ में इटली की फेडेरिका ब्रिगनोन एफआईएस अल्पाइन वर्ल्ड कप विमेंस जायंट स्लैलोम में शिरकत करते हुए. इस रेस में नोर्वे की रैग्नहिल्ड मॉविंकेल को पीछे छोड़ते हुए जर्मनी की विक्टोरिया रेबेन्सबर्ग सबसे आगे रहीं.
रॉबर्ट बर्न्स की तस्वीर

इमेज स्रोत, JANE BARLOW/PA

इमेज कैप्शन, एडिनबर्ग बर्न्स नाइट के मौके पर के प्रेस्टोफील्ड हाउस के सामने रॉबर्ट बर्न्स की तस्वीर का प्रोजेक्शन. स्कॉटलैंड के राष्ट्रीय कवि का जीवन पूरी दुनिया में 25 जनवरी के दिन मनाया जाता है.
इसराइल

इमेज स्रोत, MENAHEM KAHANA/AFP

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर इसराइल के राहत शहर कर ही. नेगेव रेगीस्तान के ऊपर पंछियों का एक झुंड अपने सफर पर निकला है. सूर्यास्त के समय आसमान में इस जगह हज़ारो पक्षियों को एक साथ देखा जा सकता है.