कहीं बर्फ़ के गोले तो कहीं आग के शोले

भारत से लेकर यूरोप तक ठंड का कहर है लेकिन ऑस्ट्रेलिया में गर्मी का हाल बुरा है.

ग्रीनवीच के नॉर्थ मेट्रो

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भारत से लेकर यूरोप तक ठंड का कहर है. ये तस्वीर ब्रिटेन के ग्रीनवीच के नॉर्थ मेट्रो की है.
तापमान माइनस 29 डिग्री सेल्सियस

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीका और कनाडा के कुछ हिस्सों में तापमान माइनस 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है.
सर्दी का कहर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ठंड और धुंध के कारण अमरीका में उड़ान सेवाओं पर असर पड़ा है.
न्यूयॉर्क शहर, 7 जनवरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमरीका के राष्ट्रीय मौसम सेवा के अनुसार न्यूयॉर्क का तापमान माइनस 13 डिग्री हो गया है. पूर्वी कनाडा में माइनस 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है.
सर्दी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कड़ाके की सर्दी और बर्फबारी के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त है. लोग घरों से केवल जरूरी कामकाज के लिए ही बाहर निकल रहे हैं. ठंड के कारण रेल और सड़क यातायात प्रभावित हो रहे हैं.
गिरता तापमान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर 7 जनवरी की है. तापमान के लगातार गिरावट के कारण समुद्र का पानी बर्फ में तब्दील हो गया है.
सिडनी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जहां एक तरफ ठंड का कहर है वहीं दुनिया के दूसरे हिस्से को भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया का सिडनी शहर आज कल बेहद गर्म हो चला है.
एशेज़ सिरीज़ का अंतिम टेस्ट मैच देखते दर्शक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लेकिन यूरोप और अमरीका के उलट ऑस्ट्रेलिया में गर्मी बरस रही है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पहुंचने पर सिडनी इंटरनेश्नल टेनिस टूर्नामेंट में खेल रहे खिलाड़ियों को गर्मी की वजह से सुबह 10 बजे कोर्ट से बाहर चले जाने के लिए कहना पड़ा.
सिडनी में बढ़ता तापमान

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, 79 साल के बाद वहां का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस के पार जा पहुंचा. शनिवार को सिडनी के कुछ इलाकों में आग लगने की घटनाएं हुई. इसलिए रविवार को सिडनी में आग जलाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया.
सिडनी के बोंदी तट

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, रविवार के तापमान ने सिडनीवासियों को साल 1939 के हालात याद दिलवा दिए. उस समय भी तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.
सिडनी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सिडनी में गर्म मौसम का आनंद लेते हुए.