मंदिर, जहां पूजे जाते हैं हज़ारों काले चूहे

बीबीसी हर हफ़्ते दुनिया भर से अपने पाठकों की भेजी तस्वीरें छापता है. ये तस्वीरें एक तयशुदा थीम पर होती हैं और इस बार की थीम है 'स्ट्रेंज बट ट्रू'.

ऋषभ मोदी की ली हुई तस्वीर

इमेज स्रोत, RISHABH MODI

इमेज कैप्शन, ऋषभ मोदी कहते हैं, "राजस्थान के देशनोक स्थित करणी माता का मंदिर भारत में एक अनूठे आकर्षण का केंद्र हो सकता है. यहां हजारों काले चूहों की पूजा होती है. यहां चूहों के प्रसाद के लिए चांदी की परात रखी गई है. श्रद्धालु आते हैं और अपने पूर्वजों को याद करते हैं. चूहों की इतनी तादाद होने पर भी और प्लेग की गंभीर स्थिति होने पर यह शहर इससे प्रभावित नहीं हुआ."
हवा में झूलने वाला नल

इमेज स्रोत, VANESSA SMART

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर वेनेसा स्मार्ट ने भेजी है. वे कहती हैं, "उन दिनों मैं स्पेन के मेनोर्सा में छुट्टियां बिता रही थी. वहीं मैंने हवा में झूलते इस नल को देखा. आप यकीनन इसे मुड़कर फिर से देखेंगे."
ग्राह्म एलेक्ज़ेंडर की ली हुई तस्वीर

इमेज स्रोत, GRAHAM ALEXANDER

इमेज कैप्शन, ग्राह्म एलेक्ज़ेंडर कहते हैं, "इसराइल के तेल अवीव में एक घोड़ा साइकल पर बैठे एक आदमी के पीछे चल रहा था. दिमाग में अपने काम की धुन में वह अकेले ही चले जा रहा था."
ग्राह्म एलेक्ज़ेंडर की ली हुई तस्वीर

इमेज स्रोत, GRAHAM ALEXANDER

इमेज कैप्शन, ग्राहम एलेक्ज़ेंडर कहते हैं, "लंदन के हाइड पार्क के वंडरलैंड में मैंने फादर क्रिसमस और ग्रीम रीपर की ये अजीब जोड़ी देखी."
मूगी करातश द्वारा ली गई तस्वीर

इमेज स्रोत, MUGE KARATAS

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर की कहानी बताते हुए मूगी करातश कहती हैं, "हम स्पेन के ज़ारागोज़ा घूम चुके थे. वहां रहने के दौरान हम ईसा मसीह की याद में हर साल निकलने वाले जुलूस में शामिल हुए. नए लोगों को पहली बार में यह थोड़ा कंफ्यूज़ कर सकता है क्योंकि ऐसा लग रहा है जैसे उनके अनुयायी उनकी तुलना कू क्लूज़ क्लान से कर रहे हैं, जबकि दोनों के बीच कोई संबंध ही नहीं है. यह थोड़ा अजीब लग सकता है लेकिन यह एक सच है."
शेन बार्कर द्वारा ली गई तस्वीर

इमेज स्रोत, SHANE BARKER

इमेज कैप्शन, शेन बार्कर कहते हैं, "जिराफ़ को आसानी से शहरों और कस्बों में नहीं देखा जाता. फिर भी मैं इस ‘अजीब से दिखने वाले सच’ पर विश्वास करना चाहूंगा. दीवार पर जिराफ़ की तरह की आकृति जरूर है लेकिन हम जिराफ़ को लगभग भूल चुके हैं."
डीन जैसेक द्वारा ली गई तस्वीर

इमेज स्रोत, DEAN JACEK

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर भेजने वाले डीन जैसेक कहते हैं, "फिलीपींस में मकाटी की गलियों में अकेले घूमते हुए मुझे ये कुतिया दिखाई दी, जो अपना दूध बिल्ली के दो बच्चों को पिला रही थी."
वर्जिनिया जॉन्स की ली हुई तस्वीर

इमेज स्रोत, VIRGINIA JONES

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर वर्जिनिया जोन्स ने भेजी है. वह कहती हैं, "मेरी खिड़की से आने वाली धूप के कारण इन मोमबत्तियां का हश्र अच्छा नहीं हुआ."
रोड पर चलती नाव

इमेज स्रोत, MIKE FINN

इमेज कैप्शन, फ्रांस के विल्लर्स-सुर-मेर में कुछ नावें रोड पर भी चलती हैं. यह तस्वीर माइक फिन ले ली है.
बैल से बचता इंसान

इमेज स्रोत, CHRISTINE PHILIPPOTEAUX

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर क्रिस्टीन ने भेजी है. वे कहती हैं, "ये फ़ोटो फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में छुट्टियां बिताने के दौरान ली गई थी. एक व्यक्ति पब्लिक के सामने करतब दिखाता हुआ. इस करतब में बैल कई बार उस शख़्स पर हमले की कोशिश करता है लेकिन वो आदमी हर बार खुद को बचा लेता है. ये देखने में काफ़ी प्रभावशाली था."