देखें, पूरी दुनिया के अज़ब-ग़ज़ब जुगाड़

BBC Innovators में वो तस्वीरें जो ‘जुगाड़’ का दिलचस्प नमूना हैं.

कुत्ता और गाड़ी

इमेज स्रोत, Doris Enders

इमेज कैप्शन, गोवा गईं डोरिस एंडर्स कहती हैं, “जब मैं बेकरी जाने के लिए एक घर के आगे से निकली तो एक कुत्ता मेरी ओर भौंकता हुआ आया. मैंने देखा कि उसके चलने के लिए एक यंत्र बना हुआ था ताकि वो घर की रखवाली कर सके. मुझे लगता है कि कोई उसे सचमुच बहुत प्यार करता है.”
टूटी कुर्सी

इमेज स्रोत, Gayathri Selvam

इमेज कैप्शन, गायत्री सेलवम का कहना है, “अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के नज़दीक यह तस्वीर ली गई थी. इस नायाब कुर्सी को काफ़ी लोग इस्तेमाल करते हैं. यह काफ़ी भीड़भाड़ वाली जगह है और लोग इसको ख़ूब देखते हैं.”
ड्रम

इमेज स्रोत, Thirunavukkarasu Viswanathan

इमेज कैप्शन, टी. विश्वनाथन का कहना है, “यह तस्वीर मैंने अपने हालिया भारत दौरे के दौरान ली थी. चेन्नई के नज़दीक अपने पैतृक गांव तक्कोलाम में मैं अपने परिवार से मिलने गया था और वहां मैंने स्थानीय मंदिर में एक ड्रम की तस्वीर देखी. आमतौर पर किसी व्यक्ति द्वारा बजाए जाने वाला यह ड्रम बिजली से बजता था. इससे मैं खासा प्रभावित हुआ और यह महंगा भी नहीं था.”
जुगाड़ू

इमेज स्रोत, sunil pareek

इमेज कैप्शन, भारत में खींची गई इस तस्वीर पर सुनील पारिक कहते हैं, “इस ‘जुगाड़ू’ में एक शख़्स ने अपनी मोटरसाइकिल में ट्रोली जोड़ ली थी और वह इसको अपने परिवार के घूमने के लिए इस्तेमाल करते थे.”
पराग

इमेज स्रोत, Robert Saunders

इमेज कैप्शन, रॉबर्ट सॉन्डर्स कहते हैं, “ग्वाडेलोप में वैनीला के पेड़ से पराग निकालना बड़ा कठिन काम है लेकिन इसके लिए टूथपिक का इस्तेमाल किया जाता है.”
विक्रेता

इमेज स्रोत, Siddhika Jatia

इमेज कैप्शन, सिद्धिका जाटिया का कहना है, “इस विक्रेता की तस्वीर मैंने वाराणसी में ली थी. इसने मुझे खासा प्रभावित किया क्योंकि वो शख़्स अपने सिर पर पूरी दुकान लेकर चल रहा था.”
गाय और पेट्रोल की बोतल

इमेज स्रोत, Doris Enders

इमेज कैप्शन, डोरिस एंडर्स कहते हैं, “ऐसे पेट्रोल स्टेशन आप गोवा के कई गावों में देख सकते हैं. ‘असली’ पेट्रोल पंप बहुत दूर होते हैं तो लोगों की सुविधा के लिए यह पेट्रोल ऐसे रखा रहता है. आपको पैसा देना हो तो ‘हेलो, हेलो’ कहना होता है और कोई भी आ जाएगा.”
झोपड़ी

इमेज स्रोत, Harvey Jones

इमेज कैप्शन, हार्वे जॉन्स बताते हैं कि डोरसेट के चेसिल तट की यह तस्वीर है. एक मछुआरे की यह झोपड़ी बेकार हो चुकीं सामग्री से बनी है. साथ ही इस पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है.
बोतल में मोबाइल फोन

इमेज स्रोत, Hannan Khamis

इमेज कैप्शन, पेरू के जंगलों में गर्मी में यह तस्वीर हन्नान खामिस ने ली थी. वह बताते हैं कि चढ़ाई के दौरान एक घर में वह रुके तो वहां उन्होंने मोबाइल फोन रखने के लिए जगह देखी जिसे बोतल से बनाया गया था.
टैंकर पर लगी बोतल

इमेज स्रोत, prerna jain

इमेज कैप्शन, दिल्ली में प्रेरणा जैन ने एक वाटर टैंकर को देखा था जिसके गिरते पानी को रोकने के लिए उस जगह पर एक सॉफ्ट ड्रिंक की बोतल लगाई गई थी. इसने उन्हें प्रभावित किया और उन्होंने इसकी तस्वीर ले ली.