देखिए, एक चुटकी तारीफ का महिलाओं पर जादुई असर

दक्षिण अमरीका की अलग-अलग संस्कृतियों की महिलाएं तारीफ़ों पर कैसी प्रतिक्रिया देती हैं. उनकी खिलखिलाहट के रंग किस तरह मुख़्तलिफ़ होते हैं. यह दर्ज किया है तुर्की के एक फोटोग्राफर मेहमत ग्यांजे ने अपनी तस्वीरों में!

ग्वाटेमाला की रहने वाली मातिल्दा

इमेज स्रोत, Mehmet Genç

इमेज कैप्शन, वह जनवरी 2015 था, जब वह मेक्सिको के सैन क्रिस्तोबल डि लास कैसस इलाक़े में एक महिला की तस्वीरें लेते हुए उसे कैमरे पर सहज महसूस कराने की कोशिश कर रहे थे. जब वह महिला तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं मुस्कुराई तो उन्होंने उस महिला की ख़ूबसूरती की तारीफ़ शुरू कर दी. इससे वह महिला मुस्कुरा उठी. अक्टूबर 2017 तक वह महिलाओं की उनकी प्रशंसा से ठीक पहले और बाद की तस्वीरें लेते रहे. इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि एक छोटी सी प्रशंसनीय बातचीत लोगों को किस तरह सकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकती है. ग्वाटेमाला की मातिल्दा का कहना था, "मेरे दांत नहीं हैं. प्लीज़ मुझे मत हंसाइए."
इक्वाडोर की मार्गरीटा

इमेज स्रोत, Mehmet Genç

इमेज कैप्शन, इक्वाडोर की मार्गरीटा ओतावलो शहर में फल बेच रही थीं. मेहमत ने उनसे कुछ फल ख़रीदे, पर वह नहीं मुस्कुराईं. फिर उन्होंने मार्गरीटा की तारीफ की तो एक नैसर्गिक मुस्कान उनके चेहरे पर खिल गई.
कोलंबिया की ज़रेक्किम

इमेज स्रोत, Mehmet Genç

इमेज कैप्शन, कोलंबिया के एक सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में रहती हैं ज़रेक्किम. वह सिर्फ अपनी मातृभाषा अर्हुआको में बात करती हैं. मेहमत ने उनसे उनकी भाषा में 'कितनी ख़ूबसूरत हैं आप' कहना सीखा और उनकी प्रतिक्रिया को कैमरे पर दर्ज कर लिया.
कोलंबिया की जूलियाना

इमेज स्रोत, Mehmet Genç

इमेज कैप्शन, कोलंबिया के काबो डिलावेला शहर में मेहमत की मुलाक़ात जूलियाना से हुई. यह बेहद सूखा क्षेत्र है, जहां बारिश नहीं होती. अपनी त्वचा को सूर्य के ताप से बचाने के लिए उन्होंने अपने चेहरे पर कुछ लगा रखा था. तारीफ़ पर वह भी मुस्कुरा उठीं.
ब्राज़ील के एमेजॉन जंगल में रहने वाली मेतो

इमेज स्रोत, Mehmet Genç

इमेज कैप्शन, मेतो मारुबो जनजाति से हैं और ब्राज़ील के एमेज़ॉन जंगल में रहती हैं. मेहमत ने उनकी भाषा में उनकी तारीफ़ की तो वह भी खिलखिला उठीं.
ब्राज़ील की मिम्बा

इमेज स्रोत, Mehmet Genç

इमेज कैप्शन, मिम्बा और उनकी बेटी माया भी मारुबो जनजाति से हैं. मिम्बा कैमरे से बहुत शरमा रही थीं और उनके घर के दूसरे दौरे पर ही मेहमत उन्हें तस्वीर के लिए मना पाए. लेकिन प्रशंसा सुनकर उनकी हिचक भी जाती रही.
ब्राज़ील की अल्तेना

इमेज स्रोत, Mehmet Genç

इमेज कैप्शन, ब्राज़ील की अल्तेना अतालिया दोनोर्ते में अपने घर के अहाते में बैठी थीं, जब मेहमत ने उनसे तस्वीर लेने की इजाज़त मांगी. मेहमत ने जब उनसे कहा कि वह बहुत ख़ूबसूरत हैं तो वह ज़ोर ज़ोर से हंसीं. उन्होंने ख़ूब सारी तस्वीरें खिंचवाईं.
अतालिया दोनोर्ते की कॉसमिता

इमेज स्रोत, Mehmet Genç

इमेज कैप्शन, अतालिया दोनोर्ते की कॉसमिता ने तारीफ़ किए जाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया से चौंका दिया. मेहमत कहते हैं, "मैंने किसी और महिला को ऐसी प्रतिक्रिया देते नहीं देखा."