लंदन के पहले एड्स वॉर्ड में जीवन

एड़स के मरीजों के जीवन पर गिडियन मेंडल ने भावनात्मक तस्वीरों का संग्रह किया.

पहला एड्स वार्ड

इमेज स्रोत, GIDEON MENDEL

इमेज कैप्शन, लंदन के मिडिलसेक्स हॉस्पिटल में 1987 में पहला एड्स वॉर्ड खोला गया था. इसका उद्घाटन वेल्स की राजकुमारी डायना ने किया था.
मां-बेटे

इमेज स्रोत, GIDEON MENDEL

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर मां-बेटे के रिश्ते को दर्शाती है. छह साल बाद गिडियन मेंडल ने यहां के चार मरीज़ों- जॉन, स्टीवन, इयान और आंद्रे पर एक डॉक्युमेंट्री बनाई. मेंडल ने इस दौरान उनके साथ कुछ वक्त बिताया. लेकिन मेंडल के प्रोजेक्ट यानी उन चारों मरीजों की तस्वीरें लेने के एक साल बाद ही उनकी मौत हो गई.
आंद्रे

इमेज स्रोत, GIDEON MENDEL

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में आंद्रे अपने पार्टनर के साथ बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एंटीरेट्रोवायरल दवा से पहले एक समय में यह हॉस्पिटल अक्सर युवा पुरुष मरीजों से भरा रहता था, जो अपनी दर्दनाक जिंदगी काट रहे होते थे.
हॉस्पिटल

इमेज स्रोत, GIDEON MENDEL

इमेज कैप्शन, हॉस्पिटल के हॉल में एक जोड़ा एक-दूसरे को गले लगा रहा है. मेंडल के प्रॉजेक्ट का लक्ष्य उन सभी भ्रांतियों का दूर करना था जो एचआईवी के लिए मीडिया द्वारा डरावना सच बना दी गई थी.
मरीज और परिवार

इमेज स्रोत, GIDEON MENDEL

इमेज कैप्शन, मरीज़ के आस-पास परिवार के लोगों का जमावड़ा - यह मरीज़ के प्रति रिश्तेदारों के लगाव को दिखाता है. मेंडल का मानना है कि उन्होंने वॉर्ड की सबसे अच्छी पिक्चर्स को कैद किया है. उनमें से एक जॉन और मिशेल की साथ में बिस्तर पर लेटने वाली तस्वीर हैं.
मरीज और नर्स

इमेज स्रोत, GIDEON MENDAL

इमेज कैप्शन, मरीज़ से बात करती हुई हॉस्पिटल की नर्स. मेंडल कहते हैं, "मैंने रिश्तों और उनके बीच प्यार को दिखाने की कोशिश की है."
स्टीवन

इमेज स्रोत, GIDEON MENDEL

इमेज कैप्शन, इस तस्वीर में सारा नाम की नर्स और उनके मरीज़ के बीच भावनात्मक लगाव नज़र आ रहा है. स्टीवन के वॉर्ड में रहने के दौरान दोनों (मेंडल और साराह) के बीच काफ़ी अच्छा रिश्ता बन गया था.
मरीज और नर्स

इमेज स्रोत, GIDEON MENDEL

इमेज कैप्शन, गिडियन मेंडल द्वारा वॉर्ड की तस्वीरें किताब के रूप में प्रकाशित की गई हैं. कुछ तस्वीरों का चयन लंदन की एक प्रदर्शनी के लिए किया गया जिन्हें 3 दिसंबर तक देखा जा सकता है.